Patna: बिहार में विधान परिषद की सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव 26 अप्रैल को होगा. सोमवार को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार बिहार की 11 सीटों के लिए चुनाव होगा.
चुनाव की अधिसूचना 9 अप्रैल को जारी की जाएगी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 16 अप्रैल है. जबकि नामांकन पत्रों की जांच 17 अप्रैल को की जाएगी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 11 अप्रैल होगी. वही मतदान 26 अप्रैल को होगा. मतगणना इसी दिन शाम को 5 बजे होगी. दो मई तक चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित 11 सदस्यों का कार्यालय 6 मई को खत्म हो रहा है.