Chhapra: बिहार प्रदेश युवा जनता दल (यू) के महासचिव पद पर जदयू नेता विशाल सिंह राठौर को मनोनीत किया गया है. प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा ने पत्र जारी कर इस बात की जानकारी दी है.
प्रदेश अध्यक्ष ने उनके कार्यकुशलता एवं पार्टी के प्रति कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए महासचिव के लिए मनोनीत किया है. उनके महासचिव मनोनीत होने पर जिला के कार्यकर्ताओं में हर्ष है.
अपने मनोनय पर जदयू नेता विशाल सिंह राठौर ने कहा कि पार्टी ने जो दायित्व दिया है उसे निष्ठापूर्वक निर्वहन करूंगा. साथ ही साथ पार्टी के सभी कार्यों को जमीनी स्तर तक पहुंचाने का काम करेंगे.
उन्होंने बताया कि उनके नाम की अनुशंसा पूर्व मंत्री मिथिलेश सिंह, सुवर्ण आयोग के छोटू सिंह, वरीय नेता अजय सिंह, विधायक कविता सिंह, छत्तीसगढ़ प्रभारी रविन्द्र सिंह ने की थी. सभी ने बधाई दी है.