Chhapra: शहर के चांदमारी रोड स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में शनिवार को छात्रों के लिए करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया. रोटरी क्लब ऑफ छपरा और सेंट्रल पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस करियर काउंसलिंग में 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को करियर के प्रति मार्गदर्शन दिया गया.

इस दौरान रोटरी क्लब के सदस्य डॉक्टर सुनील पोद्दार ने मुख्य कॉउंसेलर की भूमिका निभाते हुए छात्रों को उच्च शिक्षा से जुड़ी व उनके करियर से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें बताई. इस दौरान छात्रों को भविष्य को संवारने व आगे की उच्च शिक्षा को लेकर कई अहम बातें बताई गई. साथ ही साथ उन्हें भविष्य के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया गया.

कार्यक्रम के दौरान सीपीएस के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह ने कहा कि आज के दौर में बच्चों के लिए काउंसलिंग बेहद आवश्यक है क्योंकि काउंसलिंग बच्चों के भविष्य निर्धारण में बेहद अहम भूमिका अदा करता है. उन्होंने बताया कि कॉउंसलर बच्चों को जीवन मे आगे बढ़ने में उनका मार्ग प्रशस्त करते हैं साथ ही साथ मार्गदर्शन भी देते हैं. बच्चे जिस फील्ड में जाना चाहते हैं उनके बारे में जानकारियां दी जाती हैं ताकि आगे की राह आसान हो. उन्होंने बच्चों को कहा कि उन्हें अपने माँ बाप की बातों को समझना चाहिए.

 

इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ छपरा की अध्यक्ष आशा शरण, डॉ मृदुल शरण, डॉ शहजाद आलम, डॉ राकेश प्रसाद, रोटेरियन अमरेंद्र सिंह सहित अन्य सदस्यों ने भी बच्चों को करियर के प्रति मार्गदर्शित किया.
बाद में रोटेरियन व सीपीएस निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह ने रोटरी क्लब ऑफ छपरा के सोवेनियर ‘सरंयक’ का लोकार्पण किया.

कार्यक्रम में डॉ शहजाद आलम, सुरेश प्रसाद सिंह, प्राचार्य मुरारी सिंह, प्रबंधक विकास कुमार, पीआरओ अनीता श्रीवास्तव, अश्वनी कुमार परमार समेत कई शिक्षक उपस्थित थे. कार्यक्रम संचालन डॉ कन्हैया जी वर्मा ने किया.

0Shares

Chhapra: विकास के मार्ग को प्रशस्त करने के लिए बनाये गए सेतु पर इन दिनों जाम एक बड़ी समस्या साबित हो रही है. जिससे कही ना कही विकास बाधित हो रहा है.

रोजाना आने जाने वाले लोग तो परेशान हो रहे है साथ ही स्थानीय दियारा क्षेत्र के लोग भी जाम से उब गए है. पुल के बन जाने से खुश हुए लोग अब इसके हाल पर रो रहे है. हम बात कर रहे है सारण और भोजपुर जिले से जोड़ने वाले छपरा-आरा के बीच बने वीरकुंवर सिंह सेतु की.

पुल के निर्माण से इस क्षेत्र के लोगों में उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार जाने के लिए गाँधी सेतु पर लगने वाले जाम से निजाद मिलने की उम्मीद थी. कुछ दिन सब कुछ सही भी रहा पर जबसे इस पुल पर बड़े मालवाहक वाहनों के प्रवेश को शुरू किया गया है स्थिति बदल गयी है. इस मार्ग से पटना डेढ़ घंटे में पहुँचने वालों को अब 5-6 घंटे लग जा रहे है. सड़क के दोनों लेन में ट्रकों की लम्बी कतार के कारण दो पहिया वाहन भी मुश्किल से पास कर पा रहे है. वही आसपास के दियारा इलाके में रहने वालों को भी खासा परेशानी हो रही है.

इस पुल से गुजरने वाले बालू लदे ट्रकों की कई किलोमीटर तक लम्बी कतार लोगों को मार्ग बदलने या फिर जाम से कई घंटों जाम में जूझने पर मजबूर कर रही है.

इस समस्या पर सरकार, सारण और भोजपुर जिला प्रशासन को ध्यान देने की जरुरत है, ताकि आम लोगों को परेशानी ना हो. अगर समय रहते इस पुल पर लगने वाले जाम की समस्या का हल नहीं ढूंढा गया तो आने वाले समय में इसका भी हाल गाँधी सेतु जैसा होने से नहीं रोका जा सकता.

छपरा-आरा पुल के बनने के बाद उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार के कई जिलों के बीच दूर कम हो गई है. समय भी कम लगता है. लेकिन जाम की मौजूदा समस्या लोगों की परेशानियों को बढ़ा रहे है. समय रहते कारगर कदम की जरुरत है.

आपको बता दें की इस पुल का उद्घाटन पिछले साल 11 जून को हुआ था.  

File Photo

0Shares

Patna: सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा तिरहुत के आयुक्त एच आर श्रीनिवास का निर्वाचन विभाग सह मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के सचिव पद पर पदस्थापन के बाद सारण के आयुक्त को तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

सारण प्रमंडल के आयुक्त नर्मदेश्वर लाल तिरहुत प्रमंडल, मुज़फ्फरपुर के आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.

0Shares

Chhapra/Mashrak: मशरक थाना क्षेत्र के राजपट्टी गाँव समीप के बारात में जा रही मैजिक और बोलेरो की आमने सामने की टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गयी है. वही इस दुर्घटना में दर्जनों घायल है. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार एसएच 90 पर बोलेरो और मैजिक के आमने सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी. वही एक दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दुर्घटना में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए.

बोलेरो पर सवार लोग तरैया के चैनपुर गांव से गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर के गम्हरिया गांव जा रहे थे. जबकि दूसरा बरात मैजिक गाड़ी से गोपालगंज जिला के सिधवलिया गांव निवासी रामाशिष राम के घर से जा रही थी. घटना शुक्रवार की देर शाम की है.

दुर्घटना के बाद सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने ईलाज के लिए मशरक पीएचसी पहुँचाया. जहां अफरा-तफरी के माहौल में सभी को गंभीर हालत में छपरा रेफर कर दिया गया.

घायलों में तरैया चैनपुर गांव के राजन प्रसाद, रंजन कुमार, पंकज कुमार, विशाल कुमार, सिवान जिला के बरहरिया थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव निवासी सूरज कुमार, महेश राम, गोपालगंज के सिधवलिया गांव निवासी केदारनाथ महतो, रामदयाल राम, रामाशिष राम, योधा राम, मिन्टू कुमार, मदारपुर कटसागढ गांव के चन्द्रमा ठाकुर, मशरक मुकेश राम, हनुमानगंज गांव के जगन्नाथ प्रसाद शामिल हैं.

0Shares

Chhapra: नमामि गंगे व शहर में जल निकासी की व्यवस्था को सुदृढ़ करने वाली योजना को लागू करने के लिए जिला समाहरणालय कक्ष में शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी ने की. बैठक में नमामि गंगे की केन्द्रीय टीम के साथ जिलाधिकारी सुब्रत कुमार, डीडीसी रौशन कुशवाहा समेत निगम के आयुक्त, बुडको के अधिकारी, निर्माण कंपनी इरकॉन के अधिकारी, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना अधिकारी, शहरी विकास अभिकरण के कार्यपालक अभियंता समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

बैठक में सोनपुर में 32.34 करोड़ की लागत से कार्यान्वित नमामि गंगे परियोजना और अगले चरण के लिए प्रस्तावित 50 करोड़ की योजना जिसमें छपरा, दिघवारा और रिविलगंज को भी शामिल किया गया है, पर चर्चा के साथ ही शहर में जल निकासी की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए स्वीकृत सवा 200 करोड़ की योजना जैसे विभिन्न मुद्दों पर स्वीकृति बनी.

सांसद  राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि छपरा, सोनपुर एवं दिघवारा के शहरी क्षेत्र में जल निकासी व्यवस्था हेतु केंद्र सरकार के द्वारा 225 करोड़ की राशि की स्वीकृति मिली है. जिसमें छपरा शहर पर 192 करोड़ की राशि खर्च कर नगर को स्वच्छ बनाया जाएगा. इसमें 148 करोड़ की राशि घरों से अपशिष्ट जल निकासी पर एवं 44 करोड़ की राशि वर्षा के जल निकासी पर खर्च किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत छपरा शहर के 17 किलोमीटर का क्षेत्र कवर किया जायेगा. जिसमे 45 वार्ड शामिल होंगे. जिसमे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के द्वारा सीवरेज सिस्टम को व्यवस्थित किया जाएगा. इस व्यवस्था में शहरी अपशिष्ट जल को नीचले हिस्से में ले जाया जाएगा और पुनः 22 टैपिंग पॉइंट्स के माध्यम से अशुद्ध जल का ट्रीटमेंट कर घाघरा नदी में गिराया जायेगा. इस व्यवस्था को इनता सुदृढ़ बनाया जायेगा कि अगले 40 सालों तक कोई समस्या ना रहे.

उन्होंने कहा कि इरकॉन, पथ निर्माण विभाग, बुडको, एनएचएआई, नगर निगम जैसे कई स्टेक होल्डर है जो जल निकासी हेतु कार्य कर रहे हैं और सबको अपने-अपने योजनाएं हैं. अतः जरूरी है कि संगठित रूप से इस कार्य का निर्माण किया जाए. उन्होंने सभी को इंटीग्रेटिड कर एक नोडल पदाधिकारी नामित करने की मांग की. जिसपर जिलाधिकारी ने डीडीसी को नोडल पदाधिकारी बनाया और नगर आयुक्त नगर निगम को सहयोग करने का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी ने कहा कि उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में संयुक्त रुप से कार्य योजना बनाई जाए और इस पर सप्ताहिक बैठक कर प्रगति की समीक्षा की जाए.

बैठक में छपरा के विधायक डॉ सीएन गुप्ता, नगर निगम की उप मेयर अमितांजलि सोनी, जिला परिषद अध्यक्ष मीणा अरुण उपस्थित थी.

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के सांढा ओवरब्रिज पर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक चाय दुकान पर काम करता था. पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दुर्घटना के संबंध में बताया जाता है कि किसी अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मार दिया जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक उत्तर प्रदेश के बनकट्टा निवासी धर्मनाथ पटेल का पुत्र बली पटेल बताया जाता है.

वह लगभग 25 सालों से कचहरी स्टेशन के पास रहता था और एक चाय दुकान में काम कर अपना और अपने परिवार का गुजारा करता था. उसके मौत के बाद परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है. उसके परिवार में पत्नी और तीन छोटे बच्चे है. मृतक के शव को नगर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय की स्नातक 2013-16 अंतिम वर्ष की लंबित परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गयी. परीक्षा के लिए सारण प्रमंडल के तीनों जिलों में 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए है.

परीक्षा को कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में कराने के लिए विश्वविद्यालय ने तैयारी की है. विश्वविद्यालय ने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए गए है. साथ ही प्रशासन से परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने की मांग की गई है.

परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड के आलावे किसी भी प्रकार का कागज, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आदि ले जाने की अनुमति नही होगी. प्रवेश द्वार पर चेकिंग के बाद प्रवेश दिया जाएगा. वही छात्राओं के लिए पर्दा के अंदर चेकिंग की व्यवस्था की गई है.

इसे भी पढ़े: एडमिट कार्ड नही मिला, छात्रों ने कुलपति से लगाई गुहार, देर रात हुआ जारी

एडमिट कार्ड के लिए देर रात तक जमे रहे परीक्षार्थी
जयप्रकाश विश्वविद्यालय अपने कार्यशैली में सुधार के लाख प्रयास करे फिर भी कुछ न कुछ गलती हो ही जाती है. ऐसी एक लापरवाही तब सामने आई जब रामजयपाल महाविद्यालय के 2 दर्जन से अधिक छात्र एडमिट कार्ड ना मिलने की गुहार लेकर विश्वविद्यालय पहुंचे. छात्रों का कहना था कि परीक्षा फॉर्म भरने और चालान कटाने के बावजूद एडमिट कार्ड नही मिला.

महाविद्यालय प्रशासन रिकॉर्ड ना होने की बात कह रहा है. इस गंभीर मामले पर हस्तक्षेप करते हुए कुलपति डॉ हरिकेश सिंह ने कि छात्रहित मे फैसला लेते हुए उन सभी छात्रों को परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति दी साथ ही इस मामले की जांच कराने की बात कहते हुए इसे महाविद्यालय प्रशासन की घोर लापरवाही बताया. जिसके बात देर रात छात्रों को एडमिट कार्ड जारी किया गया.

0Shares

Chhapra: जिले में दूसरी बार पानी को लेकर हुए विवाद में एक की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. इसके पूर्व जहाँ बेटे ने पिता की पानी के लिए हत्या कर दी वही इस बार पानी के लिए चाचा ने भतीजी की हत्या कर दी है. हत्या का यह मामला गरखा थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव का है.

घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि महमदपुर की मोनी कुमारी मंगलवार की रात पानी पीने के लिए अपने चाचा के कमरे में गयी और वहाँ रखे लोटा से पानी पी लिया. इसी बीच उसके चाचा की नींद खुल गयी और मोनी को देख वह गुस्से में आ गया और उसे पीटने लगा. ज्यादा पिटाई के कारण मोनी की मृत्यु हो गई. घटना के बाद से अभियुक्त फरार है वही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

मृतक मोनी के दादा ने बताया कि मोनी के पिता पहले ही भाई की हत्या के आरोप में जेल में बंद है. वही उनके दूसरे पुत्र भी भतीजी की हत्या के आरोप में जेल जाएंगे. इससे उनका पूरा परिवार बिखर गया है.पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में गुरुवार से शुरू हो रही स्नातक की लंबित परीक्षा का एडमिट कार्ड नही मिलने से परेशान छात्र देर रात तक जेपीयू मे जमे रहे.

मामला रामजयपाल कॉलेज का है जहां के छात्रों के चालान कटने के बाद भी बुधवार को एडमिट कार्ड नही मिलने के बाद कुलपति से गुहार लगाई. कुलपति ने महाविद्यालय के प्राचार्य से जबाब तलब किया जिसमें प्राचार्य ने रिकॉर्ड ना होने की बात कही जबकि सभी छात्रों ने परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरकर चालान भी कटवाया है.

कुलपति डॉ हरिकेश सिंह ने महाविद्यालय को दोषी मानते हुए इसे घोर लापरवाही और उपेक्षापूर्ण कार्य बताया है. उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण, अनुशासनहीनता बताते हुए छात्रों की मदद करने की बात कही. कुलपति के हस्तक्षेप के बाद छात्रों को एडमिट कार्ड जारी करने की प्रक्रिया देर रात तक चली. इस दौरान कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक विश्वविद्यालय में मौजूद थे. जिसके बाद विश्वविद्यालय में मौजूद कुछ छात्रों को एडमिट कार्ड दिए गए. वही बाकी को कल उपलब्ध कराने की बात कही गयी.

0Shares

Chhapra: स्थानीय जगदम महाविद्यालय स्थित क्षत्रिय छात्र निवास में महाराणा प्रताप की जयंती को धूम धाम से मनाया गया. राजपूत करनी सेना द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सारण जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से जुटे सैकडों कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया.

इस अवसर पर अपने संबोधन में करनी सेना के प्रमंडलीय अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा महाराणा प्रताप की जयंती को राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए.

उन्होंने सरकार से शहर के नेवाजी टोला और विष्णुपुरा में महाराणा प्रताप और वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा स्थापित करने तथा 9 मई को स्वाभिमान दिवस के रूप में घोषित करने की मांग की.

इस मौके पर रमाकांत डब्लू, शैलेन्द्र सिंह, विशाल सिंह राठौर, अजित सिंह, धनञ्जय सिंह तोमर सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: विकास को अपनी पहली प्राथमिकता मानने वाले स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी का छपरा शहर की जल निकासी व सिवरेज ट्रिटमेंट प्लांट स्थापित करने के प्रयासों को मूर्तरूप देने की कवायद तेज हो गई है. इस संदर्भ में मंगलवार को सारण जिलाधिकारी के कार्यालय में बूडको व निगम के अधिकारियों के साथ डीडीसी रौशन कुशवाहा, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार ने बैठक की.

बैठक में एसडीओ सदर, बूडको के कार्यपालक अभियंता, निगम के अभियंता, पथ निर्माण विभाग के एक्सक्यूटिव इंजिनियर और परियोजना के कंसल्टेंट के साथ सारण सांसद रुडी के प्रतिनिधि ई॰ सत्येन्द्र कुमार सिंह उपस्थित थे.

शहर को जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिए जन निकासी व सिवरेज ट्रिटमेंट प्लांट वाली श्री रुडी द्वारा स्वीकृत कराये गये 200 करोड़ की योजना को कार्यरूप में लाने पर चर्चा हुई.श्री रुडी के निर्देशानुसार छपरा में स्थापित होने वाले 22 एमएलडी के सिवरेज ट्रिटमेंट प्लांट जो पूर्व में एक स्थान पर प्रस्तावित था उसे दो स्थानो पर स्थापित करने पर भी चर्चा हुई ताकि कभी किसी कारणवश एक प्लांट कार्य न करे तो दूसरे प्लांट से भी उसका काम लिया जा सके.

बैठक में सिवरेज ट्रिटमेंट प्लांट के संदर्भ में वूडको द्वारा अपना प्रतिवेदन दिखाया गया.बैठक में उपस्थित सदस्यों ने वूडकों के पदाधिकारियों से इसमें कुछ सुधार कर पुनः पेश करने के लिए कहा गया. इस संदर्भ में पुनः 10 मई को डीडीसी के कार्यालय में एक बैठक बुलाई गई है, जिसमें बुधवार को नमामि गंगे परियोजना की समीक्षा में आ रही केन्द्रीय टीम के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे.

विदित हो कि सांसद श्री रुडी ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से मिलकर इस दो सौ करोड़ की योजना को स्वीकृत कराया था. स्वीकृत योजना के तहत सारण में 150 करोड़ की लागत से इण्टरसेप्सन का निर्माण और 50 करोड़ की लागत से स्टॉर्म ड्रेनेज का निर्माण कराया जाना है. इन योजनाओं के पूरा होने के बाद छपरा को एक उच्च क्षमता का स्टार्म ड्रेनेज मिलेगा और जनता को जलजमाव से हमेशा के लिए मुक्ति मिल जायेगी.

इस संबंध में श्री रुडी ने कहा कि अब छपरा के लोगों को शीघ्र हीं एक प्रभावशाली ड्रेनेज मिलेगा साथ ही खनुआ नाला की भी चौड़ाई और गहराई को बढ़ाकर इसका उन्नयन किया जायेगा। परियोजना का कार्य एक वर्ष के अंदर शुरू हो जायेगा.

विदित हो कि शहर की यातायात व्यवस्था को जाममुक्त बनाने के लिए छपरा कचहरी से सांढ़ा ढाला तक ओवर ब्रिज का निर्माण कराया गया था.निर्माण के दौरान ओवरब्रिज के नीचे पहले से ही बने नाले से जल निकासी बंद हो गई थी.निर्माण कंपनी द्वारा नाले का निर्माण किया गया था पर गलत निर्माण के कारण शहर के निवासियों को काफी परेशानी हो रही थी. इसी परेशानी को देखते हुए स्थानीय सांसद श्री रुडी ने नये नाले के निर्माण की पहल की और केन्द्रीय सहयोग से 200 करोड़ की राशि इसके लिए स्वीकृत करा ली.

नाला निर्माण के इस कार्य के लिए सारण के डीडीसी. रोशन कुशवाहा को नोडल अधिकारी बनया गया. सांसद के प्रयास से अब नाला निर्माण के बाद छपरा में न तो बरसात में जल जमाव होगा और न ही प्रतिदिन की जल निकासी की परेशानी होगी.

0Shares

Chhapra: सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस डे के अवसर पर दलित बस्ती दहियावां टोला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

‘पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया’ शिक्षा केंद्र पर बच्चों के बीच इस साल का थीम दुनिया भर से यादगार मुस्कान
तथा पर्यावरण संरक्षण एवं स्वास्थ्य पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

छोटे-छोटे बच्चों ने पेंटिंग के माध्यम से बतलाया कि आने वाले समय में अगर हम अपने पर्यावरण की रक्षा नहीं करेंगे तो हमारा स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहेगा एवं धरती पर जीवन संभव नहीं होगा.

तत्पश्चात सभी बच्चों ने रेड क्रॉस की श्रृंखला बनाकर राष्ट्रीय एकता सद्भाव पर्यावरण संरक्षण एवं भेदभाव को मिटाकर आपसी एकता को बनाए रखने तथा संक्रामक बीमारियों भुखमरी गंदगी से लड़ने का संकल्प लिया.

इस अवसर पर मंटू कुमार यादव, प्रिंस कुमार, अरुण कुमार द्विवेदी, रचना पर्वत, क्षमा कुमारी आदि उपस्थित थे.

0Shares