Chhapra: सारण पुलिस ने छापेमारी करते हुए अवैध शराब की भठ्ठियों को ध्वस्त किया है.

भगवान बाजार और रिविलगंज थाना पुलिस के साथ एसआईटी की हुई संयुक्त कार्रवाई में तेलपा, जान टोला, ब्रह्मपुर, दिलीया रहीमपुर में छापेमारी करते हुए पुलिस ने 20 देशी शराब भठ्ठी को नष्ट करते हुए 5000 लीटर महुआ को नष्ट किया.

वही 20 लीटर देशी शराब जब्त करते हुए 2 मोटरसाइकिल भी जब्त किया है.

0Shares

Chhapra: 6 मई को रोट्रेक्ट सारण सिटी शहर के राम जयपाल महाविद्यालय में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन करेगा. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को फॉर्म भरना होगा.

रोट्रेक्ट सारणसिटी के अध्यक्ष निकुंज कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता 2 ग्रुप में होगी. प्रत्येक ग्रुप में प्रथम, द्वितीय, तृतीय के अलावा 12-12 सांत्वना पुरस्कार प्रतिभागियों को दिया जाएगा. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले जूनियर वर्ग का निबंधन शुल्क 50 रूपया तथा सीनियर वर्ग का 100 रूपया है.

उन्होंने बताया कि निर्धारित जगहों से निर्धारित शुल्क देकर फार्म प्राप्त किया जा सकता है.

इच्छुक प्रतिभागी इन जगहों से फॉर्म प्राप्त कर सकते है.
1. क्वांटम कंप्यूटर, हरिमोहन गली सलेमपुर

2. प्रिंस फोटो स्टेट, नगरपालिका चौक
3. ममता बुक स्टोर, साहेबगंज
4. फ्रेंड्स गिफ्ट कॉर्नर, हथुआ मार्केट
5. आदित्य डिजिटल स्टूडियो, राजेंद्र कॉलेज के बगल में
6. गोल्डन कम्युनिकेशन, श्याम चौक
7. विशाल शू, मौना चौक

0Shares

Chhapra: सूबे में दहेज़ लेने वाली शादियों में बाराती शराती, बैंड और ब्राह्मण के जाने पर जेल जाने के नियम के साथ अब बाल विवाह में भी शामिल होने वाले लोगो को भी जेल जाना पड़ेगा.

नाबालिग की शादी कराने, बाराती जाने, बैंड बाजा बजाने वाले को भी जेल की हवा खानी पड़ेगी.

सूबे में चल रहे इन दिनों शादी के सीजन देखते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग ने बाल विवाह को रोकने के लिए सरकार द्वारा बनाए गए गाइड लाइन को जारी कर इस पर सख्ती से रोक लगाने का आदेश दिया है.

राज्य सरकार द्वारा दहेज प्रथा, बाल विवाह को रोकने के लिए सख्त आदेश जारी किया है.हाल ही के दिनों में इसको लेकर बहुत तेजी से प्रचार प्रसार किया जा रहा था. लेकिन शादी का सीजन शुरू होते ही महिला एवं बाल विकास विभाग ने बाल विवाह को रोकने के लिए जिला प्रशासन के पास पत्र भेजा है.

जिसमें कहा गया है कि बाल-विवाह में शामिल बैंड बाजा और बारातियों को जेल की हवा खानी पड़ेगी. इतना ही नहीं, मंडप पर नाबालिगों के फेरे लगवाने के लिए मंत्र पढ़ने वाले पंडित को भी जेल जाना पड़ेगा.

वर-वधू दोनों पक्षों को पहले यह बताना होगा कि दोनों बालिग हैं. इसके बाद शादी से जुड़े व्यक्तियों को भी इसका ध्यान रखना होगा. ऐसा नहीं होने पर सभी जेल की हवा खानी पड़ेगी.

वहीं विभाग ने जिन मंदिरों में शादियां संपन्न कराई जाती है उस मंदिर, होटल, कैटरर, मैरिज गार्डन और विवाह भवनों के संचालकों को राज्य सरकार द्वारा बनाए गए गाइडलाइन महिला विकास निगम ने भेजा है.

0Shares

Chhapra: बाल श्रम एवं बाल अपराध उन्मूलन को लेकर आम जनमानस में जागरूकता के लिए सोमवार को सभी प्राथमिक मध्य उच्च एवं उच्चतर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकाली जाएगी.

रैली निकालने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर सिंह द्वारा पत्र निर्गत करते हुए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों एवं सभी स्तर के विद्यालय प्रधानाध्यापकों को इसकी सूचना दी गई है. जिसमें कहा गया है कि सभी विद्यालयों से आगामी 30 अप्रैल सोमवार को सुबह 6:30 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी.

बाल श्रम एवं बाल अपराध उन्मूलन के प्रति आम जनमानस में जागरूकता को लेकर प्रभात फेरी का आयोजन किया जा रहा है. प्रभात फेरी में में शामिल छात्र-छात्राओं द्वारा आम जनमानस में बाल श्रम एवं बच्चों पर हो रहे अत्याचार को रोकने की अपील की जाएगी. इसके लिए जिला स्तर से बैनर और पोस्टर को भी उपलब्ध कराया जा रहा है.

फ़ाइल फोटो

0Shares

Chhapra: सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत ब्रजकिशोर किंडर गार्टन स्कूल के बच्चों के द्वारा लोगों की जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया.

स्कूल की प्राचार्या उषा सिन्हा के नेतृत्व में बच्चों ने शहर के थाना चौक, दरोगा राय चौक और गाँधी चौक पर नाटक के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया.

इस नुक्कड़ नाटक का थीम ‘सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा था’. जिसमे बच्चों ने बाइक चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करने, हेलमेट लगाने आदि जानकारी के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का बेहतरीन प्रयास किया.

यहाँ देखे VIDEO 

 

 

इस दौरान सारण के एसपी हरकिशोर राय, एसडीपीओ अजय कुमार, डीटीओ जयप्रकाश नारायण, यातायात प्रभारी राजेश कुमार सिंह, स्कूल के शिक्षक अजित कुमार समेत कई लोग मौजूद थे. मौके पर मौजूद लोगों ने जागरूकता के लिए बच्चों के प्रयास की सराहना की.

0Shares

Chhapra: रोट्रेक्ट सारण सिटी के तत्वावधान में प्रभुनाथ नगर स्थित मानस बालगृह में खाद्य सामग्री का वितरण किया गया.

इस अवसर पर श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा रोट्रेक्ट सारण सिटी लगातार इन बच्चों के लिए कोई न कोई कार्यक्रम आयोजित करता हैं. क्लब के सदस्यों को इन बच्चों से विशेष लगाव हो गया हैं और बच्चें भी सभी को मान सम्मान देते हैं.
बालगृह में पौधा गमला सहित भेंट स्वरूप दिया गया हैं.

इस अवसर पर मानस बाल गृह के अधीक्षक अमित कुमार सिंह, सचिव सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, अगामी अध्यक्ष राजेश जायसवाल, प्रदीप कुमार, बाबु लाल, रोट्रेक्ट सारण सिटी के सचिव टुन्ना सिंह, महताब, मो खुर्शीद, अध्यक्ष निकुंज कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सुब्रत कुमार सेन सारण के नए जिलाधिकारी होंगे. राज्य सरकार ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दिया. श्री सेन भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2013 बैच के अधिकारी है. जिलाधिकारी के रूप में यह उनकी पहली पोस्टिंग है. वे ट्रेनिंग के दौरान छपरा रह चुके है. फिलहाल बिहार शरीफ के उपविकास आयुक्त के पद पर पदस्थापित थे.
http://gad.bih.nic.in/Documents/Transfers/TO-01-28-04-2018.pdf

आपको बता दें कि निवर्तमान जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद इसी महीने सेवानिवृत भी होने वाले है.  इसको लेकर जिले में जिलाधिकारी की पदस्थापना की गई है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना 1 मई से मान्य होगी.

0Shares

Chhapra: चिलचिलाती धूप और गर्मी में अगर बिजली ना हो तो लोगो का गुस्सा सातवें आसमान पर रहता है लेकिन सुचारू रूप से बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभाग द्वारा समय समय पर विधुत सेवा में कटौती कर व्यवस्था सुदृढ की जाती है.

इसी क्रम में एकमा ग्रिड से दी जाने वाली बिजली सप्लाई रविवार को चार घंटा तथा सोमवार को आठ घंटा बाधित रहेगी.

इन समय पर बाधित रहेगी विधुत आपूर्ति

विधुत आपूर्ति सेवा बाधित होने को लेकर एकमा ग्रिड उपकेन्द्र के सहायक कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि ग्रिड को विस्तार के लिए रविवार को सुबह 8 बजे से 12 बजे तथा सोमवार को सुबह 8 बजे से संध्या 6 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.

यहाँ बाधित रहेगी बिजली

बिजली बाधित रहने से एकमा नगर पंचायत, रसूलपुर, चंचौरा, परसा बाजार, हरपुर, दाउदपुर आदि गांव प्रभावित रहेगा. हालांकि कार्य पूरा हो जाने के बाद बिजली पर्याप्त मिलने की आशा जताई जा रही हैं.

यह है कारण

बताया जाता है कि एकमा ग्रिड से पहले 20 एमवीए से सप्लाई दिया जा रहा हैं. जिसे अतिरिक्त पचास एमवीए बढ़ाया जा रहा है साथ ही इसमें 132 केवीए का लाइन का भी निर्माण किया जाएगा. जिसको लेकर दो दिनों तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.

0Shares

Chhapra: शहर को जाम और अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए पुलिस प्रशासन ने अभियान की शुरुआत की है. पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने एक दिन पूर्व जिले के तमाम स्वयंसेवी संस्थानों, बैंकों आदि के प्रतिनिधियों के साथ जाम की समस्या से शहर को निजाद दिलाने के लिए बैठक की थी. शुक्रवार को पुलिस कप्तान खुद शहर के विभिन्न चौक चौराहों और बाज़ारों में पहुंचे. उन्होंने सड़क किनारे लगाये गए अतिक्रमण और दुकानदारों के द्वारा अपने दूकान के सामने निकाल कर रखे गए सामानों को हटाने का निर्देश दिया. साथ ही कुछ दुकानदारों को नोटिस और सड़कों पर पार्क किये गए वाहनों का चालान भी काटा गया.

पुलिस अधीक्षक के साथ एसडीपीओ अजय कुमार और डीटीओ जयप्रकाश नारायण भी मौजूद थे. इस दौरान पुलिस ने बगैर हेलमेट के दो पहिया चला रहे लोगों के चालान काटे, साथी ही नो इंट्री में गाड़ियों को चलाने पर फाइन किया गया. 

इसे भी पढ़े: ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार की पुलिस कप्तान ने की पहल, बैंकों, स्वयंसेवी संस्थानों के साथ की बैठक 

पुलिस के इस कार्रवाई से दुकान के बाहर निकाल कर सामान रखने वाले दुकानदारों में हडकंप मच गया और सभी सामानों को हटाते दिखे.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि शहर में अतिक्रमण और ट्रैफिक की समस्या को लेकर चलाये गए अभियान में ट्रैफिक पुलिस ने 39 वाहनों से 21 हजार 4 सौ रूपये का चालान काटा. वही जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा 80 वाहनों से 49 हज़ार जुर्माना वसूला गया. जबकि इस अभियान के तहत नगर निगम ने 115 दुकानदारों से 29 हज़ार 915 रुपये जुर्माना के रूप में वसूले. इस अभियान से सड़क पर अतिक्रमण करने और ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने वालों में हडकंप है.

वही दूसरी ओर सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर भी लोगों को जागरूक किया गया. पुलिस ने लोगों को हेमलेट पहनने, सीटबेल्ट लगाने तथा बाइक और 4 व्हीलर चलते हुए फोन से न बात करने की सलाह दी. इस कार्य में भारत स्काउट और गाइड सारण के कैडेटों ने जिला संगठन आयुक्त स्काउट आलोक रंजन के साथ थाना चौक से नगरपालिका चौक तक साथ दिया. 

0Shares

Chhapra :रोटरी सारण एवम रोट्रेक्ट सारण सिटी के संयुक्त तत्वावधान में मछली बाजार साढ़ा रोड में दन्त जांच शिविर लगाया गया.

शिविर का उद्घाटन करते हुए महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि गरीबों के लिए क्लब द्वारा निरंतर सेवा भाव से शिविर लगा कर कार्य किया जाता रहा हैं जो सराहनीय हैं. जिन गरीबों का इलाज पैसे के अभाव में नहीं हो पाता हैं उनका समुचित इलाज क्लब के माध्यम से हो रहा हैं ये बहुत बड़ी बात हैं. इस अवसर पर श्री सिग्रीवाल ने निःशुल्क दवा का वितरण भी किया.
नि:शुल्क दाँत जाँच शिविर के संयोजक सह रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया 122 रोगियों का नि:शुल्क जाँच किया गया हैं तथा उन्हें निःशुल्क दवा भी वितरण किया गया.

वहीं शिविर में डाॅक्टर रवि कुमार गुप्ता ने जाँचोपरान्त बताया कि दाँत की जांच नियमित रूप से आवश्यक है क्योंकि नियमित जांच नहीं कराने से मुँह का केन्सर होना लाजमी है. यदि आपका मुँह कम खुल रहा है या मुँह में छाले पड़े हुए बीस दिन से ज्यादा हो गया हो या मुँह में जलन की शिकायत हो या मुँह के अन्दर में सफेद या लाल परत बन जाता है तो तुरन्त दाँत के डाॅक्टर से सलाह लेना चाहिए इस तरह की बीमारी बीड़ी, तम्बाकू,सिगरेट,गुटका,कसैली आदि के सेवन से शीघ्रता से फैलती है. इस अवसर पर रोटरी सारण के सचिव सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, अगामी अध्यक्ष राजेश जायसवाल, माँझी विधान सभा के युवा समाजसेवी अमरजीत सिंह, डाॅक्टर सतीश चन्द्र, महेश कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष विकास कुमार, अजय कुमार,राकेश कुमार आदि ने सराहनीय सहयोग किया.

0Shares

पिछले दिनों हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा के प्रदर्शनकारी कला विभाग द्वारा महाराष्ट्र के ग़ालिब सभागार में भिखारी ठाकुर रंगमंडल की नाट्य प्रस्तुति ‘भिखारीनामा’ का आयोजन किया गया. जिसमें महान लोक नाट्य प्रयोक्ता भिखारी ठाकुर के जीवन एवं रंगमंच पर आधारित एक संगीतमय प्रस्तुति दी गयी. इस नाटक का लेखन, निर्देशन एवं अभिनय रंगकर्मी जैनेन्द्र दोस्त ने किया.

इस भिखारिनामा में भिखारी ठाकुर के नाच, संगीत, नृत्य, वस्त्र, मेकअप, वाद्य यंत्र एवं उनके नाटकों के अंश को एक मनोरंजन क्रम में दिखाया गया. जिसमें भिखारी ठाकुर के जन्म से लेकर उनके नाच पार्टी बनाने तक एवं बिदेसिया नाटक रचने तक की कहानी को इस नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया.

नाटक में जोकर बन कर अभिनेता ने दहेज पर जीएसटी लगने की बात कह कर दर्शकों को खूब गुदगुदाया. नाटक में जाति व्यवस्था पर भी करारा प्रहार किया गया. इतना ही नहीं विस्थापन की समस्या को गीतों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया.
नाटक के समापन पर प्रदर्शनकारी कला विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ओमप्रकाश भारती ने निर्देशक जैनेन्द्र दोस्त को सम्मानित करते हुए कहा कि भिखारी ठाकुर की प्रासंगिकता आज भी बरक़रार है. आज भिखारी ठाकुर जीवित होते तो देश में हो रहे अनेक घटनाओं पर अवश्य ही नाटक लिखते एवं करते.

नाट्य के निर्देशक जैनेन्द्र दोस्त बताया कि भिखारीनामा कई सालों के शोध कार्यों के बाद बना है. शोध कार्य न सिर्फ़ स्क्रिप्ट के स्तर पर हुआ है बल्कि एक नई रंगभाषा के सृजन का भी प्रयास इस नाटक में दिखा है. कई बार नाटक गाथा गायन की शैली में अभिनय की प्रचुरता की तरफ़ बढ़ता है तो कई बार एकल अभिनय के पुराने मानदंडों से अलग अभिनेता गीत-संगीत-नृत्य के साथ दर्शकों को अपने साथ कुछ दूर ले जा कर छोड़ देता है. अभिनेता मंच पर ही जब वस्त्र एवं वेश बदल कर विभिन्न भूमिकाओं में आता है तो वस्त्र और रूप बदलने की प्रक्रिया भी बृहद स्तर पर दर्शकों को नाटक से जोड़ती है. इस नाटक में पूर्वी, निर्गुण, दोहा, चौबोला सहित विभिन्न लोकगीतों को नाटकीय क्रम में शामिल किया गया है.

नाटक में संगीत संयोजन सरिता साज़ ने किया था. वहीं संगतकार के रूप में गौरीशंकर, सुनील राव, बृजनाथ, अश्विनी रोकड़े एवं जीवन मौजूद थे, फ़ोटो डॉक्यूमेंटेशन नरेश गौतम ने किया था. दर्शकों में बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के प्राध्यापक, छात्र, शोधार्थी कर्मचारी के अलावा विश्वविद्यालय के बाहर से भी लोग आए थे.

0Shares

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा द्वारा गुरुवार को शहर के हवाई अड्डा मैदान में शिविर लगाकर सुबह-सुबह टहलने वाले लगभग 250 व्यक्तियों का मधुमेह जांच किया गया. जिसमें लायन डॉक्टर उदय कुमार पाठक ने लोगों का मधुमेह जांच किया साथ ही चिकित्सक सलाह भी दी.

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन प्रहलाद कुमार सोनी ने कहा कि पूरे विश्व में मधुमेह की बीमारी महामारी की तरह फैल रही है और हमारे देश भारत में कुल जनसंख्या कि लगभग 30% लोग इस बीमारी से ग्रसित हो चुके हैं, इस बीमारी को जड़ से मिटाने के लिए लायंस इंटरनेशनल ने संपूर्ण विश्व के लायन सदस्यों को कार्य करने का आह्वान किया है और हम लायन सदस्य लगातार मधुमेह बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए प्रयत्नशील है .

इस अवसर पर लायन आशुतोष शर्मा, लायन राजेशनाथ प्रसाद, वि एन गुप्ता,अनिल कुमार सिंह , गणेश कुमार पाठक इत्यादि सक्रिय सदस्यों ने अपनी सहभागिता दी.

0Shares