Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के सांढा ओवरब्रिज पर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक चाय दुकान पर काम करता था. पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दुर्घटना के संबंध में बताया जाता है कि किसी अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मार दिया जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक उत्तर प्रदेश के बनकट्टा निवासी धर्मनाथ पटेल का पुत्र बली पटेल बताया जाता है.
वह लगभग 25 सालों से कचहरी स्टेशन के पास रहता था और एक चाय दुकान में काम कर अपना और अपने परिवार का गुजारा करता था. उसके मौत के बाद परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है. उसके परिवार में पत्नी और तीन छोटे बच्चे है. मृतक के शव को नगर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.