• मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन
  • तैयारियों ने जुटे नेता व कार्यकर्ता

Chhapra: युवा राजनीति की दिशा और दशा का निर्धारक होता है. युवा वर्ग ही क्रांति का अग्रदूत और विकास का साथी बनता है. अनुभव बुजुर्गो के पास होता है तो जोश युवाओ के पास मिलता है. युवा ही देश की तरक्की का सारथी होता है. इसलिए युवाओ की टोली हमेशा अच्छाई के साथ और बुराई के खिलाफ खड़ी मिलती है. उक्त बातें सारण जिला जदयू अध्यक्ष अलताफ आलम राजू ने कहीं.

श्री राजू ने बताया कि सम्पूर्ण क्रांति और पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रदेश युवा जदयू द्वारा पटना के बापू सभागार में युवा संकल्प सम्मेलन का आयोजन 5 जून को किया जा रहा है. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू नीतीश कुमार करेंगे. सारण जिला का इतिहास गवाह है कि पटना में आयोजित होने वाले कार्यक्रमो में चार चांद लगाने का काम जिला के निवासियों ने किया है. युवा संकल्प सम्मेलन में भी सारण जिला के युवा साथियो की उपस्थिति सर्वाधिक होगी और इसकी तैयारी जोरशोर से की जा रही है.

उन्होने बताया कि सम्मेलन की सफलता को सुनिश्चित करने के लिए सारण जिला जदयू ने अपनी तैयारियों को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है.
सम्मेलन में जदयू संसदीय दल के नेता रामचंद्र प्रसाद सिंह और राज्यसभा सांसद सह प्रदेशाध्यक्ष जदयू बिहार मुख्य अतिथि होंगे.

0Shares

  • दलित बस्ती के लोगों को भी किया गया जागरुक
  • बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी

Chhapra: स्वच्छ भारत इंटर्नशिप के तहत दलित बस्ती के लोगों को जागरुक करने हेतु जगदम कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवको ने निकाली प्रभातफेरी. राष्ट्रीय सेवा योजना जगदम कॉलेज इकाई छपरा के द्वारा स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2018 के तहत अपने गोद लिए गए गांव दलित बस्ती उत्तरी दहियावां टोला मे स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक किया.

स्वयंसेवक प्रिंस कुमार के नेतृत्व में 5:00 बजे सुबह में प्रभात फेरी निकाली गई. प्रभात फेरी दलित बस्ती से शुरू होकर बस्ती के विभिन्न मोहल्लों से होते हुए, राजेंद्र सरोवर, नंदन पथ, योगीनीय कोठी, सारण एकेडमी ढाला से होते हुए पुण: दलित बस्ती में जाकर संपन्न हुई. प्रभात फेरी एनएसएस स्वयंसेवकों एवं बच्चे हाथों में तख्ती लिये हुए थे. जिसपर विभिन्न नारे जैसे “स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, “शौचालय का निर्माण घर का सम्मान” आदि लिखे हुए थे.

इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवकों में मकेशर पंडित, रौशनी रोशन, सन्नी सुमन, रचना पर्वत, नितु कुमारी आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.

0Shares

Chhapra: मंडल कारा में शनिवार की अहले सुबह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के नेतृत्व में छापेमारी की गई. छापेमारी इतनी गोपनीय तरीके से की गई कि किसी को भी कानों-कान इसकी भनक नहीं लग पाई.

छापामारी के दौरान जेल के अंदर से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान मिले हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 2 घंटे तक चली इस छापेमारी में जेल के अंदर से काफी संख्या में मोबाइल की बरामदगी की गई है.

बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सुबह 4:00 बजे ही छपरा मंडल कारा पहुंचकर छापेमारी शुरू कर दी थी.

जेल के अंदर छापेमारी के दौरान 13 फोन, दो पेन ड्राइव, एक चाकू और गांजा बरामद किया गया है.

बताते चलें कि विगत दिनों एक अखबार में जेल के अंदर से अपराधिक गतिविधियों के संचालित होने की खबर प्रकाशित की गई थी. जिसके बाद यह करवाई की गई है.

छापेमारी में सदर एसडीओ चेतनारायण राय, एसडीपीओ सदर अजय कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष राजीव नयन, मुफस्सिल थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह समेत पुलिस कर्मी शामिल थे.

 

0Shares

  • छपरा जंक्शन और छपरा के दैनिक यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेल राज्य मंत्री से मिले विधायक 
  • छपरा से पटना इंटरसिटी चलाने की मांग की 
  • आनंद विहार से गोरखपुर तक चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस को छपरा तक विस्तारित करने की मांग 

Chhapra: विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा से नई दिल्ली में उनके कार्यालय में मुलाकात की. इस दौरान विधायक डॉ गुप्ता ने छपरा जंक्शन और छपरा के दैनिक यात्रियों की सुविधाओं के लिए विभिन्न मांगों का एक ज्ञापन रेल राज्यमंत्री को सौपा.

ज्ञापन में विधायक ने छपरा से पटना के बीच प्रातः 7 बजे इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन करने जिससे दैनिक यात्रियों को लाभ हो. आनंद विहार से गोरखपुर तक चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस को छपरा तक विस्तारित करने. छपरा से बेंगलूर तक नई ट्रेन का परिचालन शुरू करने की मांग की. साथ ही स्वंत्रता सेनानी सुपर फास्ट ट्रेन के साथ-साथ अन्य ट्रेनों का कोटा छपरा कराने के संबंध में मांग की, ताकि मेडिकल इलाज हेतु दिल्ली जानेवाले रोगियों को आसानीपूर्वक टिकट मिल सके. ज्ञात हो कि ये कोटा छपरा से हटाकर सोनपुर कर दिया गया है.

विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने बताया कि रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा से प्रत्येक बिंदु पर लंबी चर्चा हुई. इसके बाद मंत्री ने सभी मांगों को मानते हुए तत्काल अधिकारियों को प्रत्येक मांगों को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया है. इसके बाद रेल राज्य मंत्री ने विधायक डॉ गुप्ता से ये सुविधाएं बहुत जल्दी बहाल कर देने की बात कही. इस पर हर्ष व्यक्त करते हुए विधायक डॉ गुप्ता ने रेलमंत्री को साधुवाद दिया है.

0Shares

लगभग दो घंटे के खोजबीन के बाद मिला शव

दोस्तों के साथ राजेन्द्र सरोवर गया था साहेब

सीओ ने 4 लाख की सहायता राशि

Chhapra: नगर थाना स्थित राजेन्द्र सरोवर में शुक्रवार की संध्या नहाते समय एक 12 वर्षीय युवक की डूबकर मौत हो गयी. मृतक इमली मुहल्ला निवासी मेंहदी ईमाम का पुत्र साहेब अलाम बताया जाता है. ईद से पहले मौत की खबर मिलते ही घर मे कोहराम मच गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार साहेब आलम घर से यह कहकर निकाला कि वो अपने दोस्तों के साथ ईद के लिए बाजार कपड़ा खरीदने जा रहा है. दोस्तों के साथ साहेब आलम राजेन्द्र सरोवर नहाने पहुंचा. सभी दोस्त नहा रहे थे तभी साहेब का चप्पल सरोवर की गहराई की ओर जाने लगा. चप्पल को बचाने में अपनी जान गवां बैठा.

राजेन्द्र सरोवर में डूबने की ख़बर मिलते ही गोताखोर अशोक कुमार अपने बचाव दल के साथ पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 2 घंटे में शव को खोज निकाला.

वहीं घटना स्थल पर पहुंचे सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि नहाने के क्रम में छप्पल को बचाने में लड़का डूब गया. सहायता राशि के रूप में 4 लाख रुपया तत्काल दिया जा रहा है.

0Shares

  • 3 जून को टोला सेवक और तालीमी मरकज़ की समस्या को सुनेंगे डीपीओ
  • 5 जून को साक्षरता केंद्रों पर लगाये जायेंगे पौधें

Chhapra : जिले में चल रही साक्षरता कार्यक्रमों की कमान अब जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता अमरेंद्र कुमार गौड़ संभालेंगे. शिक्षा विभाग के साक्षरता शाखा का पदभार लेने के साथ ही डीपीओ ने सभी प्रखंड स्तरीय केआरपी की आवश्यक बैठक करते हुए साक्षरता कार्यक्रमों में तेजी लाने का निर्देश दिया.

डीपीओ अमरेंद्र कुमार गोंड ने जिला स्कूल परिसर में आयोजित बैठक में कहा कि साक्षरता विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री महादलित, अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत कार्यरत टोला सेवक एवं तालिमी मरकज अपने दायित्व का निर्वहन करें. विद्यालय में नामांकित करवाए गए बच्चों को ट्यूशन देने के साथ-साथ वह असाक्षर महिलाओं को भी साक्षर करने का कार्य करें.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार साक्षरता के विकास को लेकर सक्रिय है और सारण जिला इस कार्य में पहले पायदान पर होगा.

1 जून से साक्षरता विभाग की कमान संभालने के साथ ही डीपीओ ने निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम के संचालन में किसी तरह की लापरवाही किसी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

समय पर मिलेगा टोला सेवक को वेतन

उन्होंने कहा कि टोला सेवक, तालिमी मरकज को समय पर वेतन मिले इसके लिए वह प्रयास करेंगे, बशर्ते कि उन्हें शत प्रतिशत अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा.

3 जून को डीपीओ सुनेंगे टोला सेवक की बकाया वेतन समस्या

उन्होंने कहा कि जिले में कार्यरत सभी टोला सेवक तालिमी मरकज अपने वेतन संबंधी बकाया समस्या को लेकर आगामी 3 जून उपस्थित होकर अपनी समस्याओं को रखें. जिससे कि जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का निदान किया जा सके.

डीपीओ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि साक्षरता के क्षेत्र में सारण जिला पहले पायदान पर होगा और इसके लिए और पूरी तरह से समर्पित हैं.

साक्षरता केंद्रों पर मनेगा पर्यावरण दिवस

वही बैठक को संबोधित करते हुए एसआरजी यशवंत कुमार सिंह ने कहा कि आगामी 5 जून को पर्यावरण दिवस मनाया जाएगा. इस अवसर पर सभी टोला सेवक एवं तालिमी मरकज द्वारा अपने अपने विद्यालय एवं साक्षरता केंद्रों पर पर्यावरण संतुलन को लेकर पौधा लगाया जाएगा. जिससे समाज में पर्यावरण को लेकर एक सकारात्मक संदेश पहुंचेगा.

बैठक में इसुआपुर केआरपी संतोष कुमार, गरखा के केआरपी अमित कुमार, एकमा केआरपी सुलेखा कुमारी, मांझी केआरपी मुकेश कुमार, जय राम प्रसाद बबीता कुमारी, आशा किरण सिन्हा, नवल किशोर ठाकुर, सावित्री कुमारी, संजय भारती, शामिल थे.

0Shares

  • सोनपुर से माया नगरी तक का सफर

(कबीर की रिपोर्ट)
जो सफर की शुरुआत करते हैं, वो मंज़िल को पार करते हैं…
एकबार चलने का होंसला तो रखो, मुसाफिरों का तो रस्ते भी इंतज़ार करते हैं…

ईरादें मजबूत हो और हौसला बुलंद हो तब इंसान को अपने सपने को साकार करने से कोई रोक नही सकता. छोटे शहर से लेकर माया नगरी तक का सफर तय करना और अपनी पहचान बनाना आसान नही होता लेकिन सारण के इस युवा ने कर दिखाया है कि शहर भले ही छोटा हो लेकिन सपना कभी छोटा नही होता.

सारण के सोनपुर चिड़िया बाज़ार का रहने वाले कुन्दन आज माया नगरी मे अपनी पहचान बना चुका है. अक्सर आप प्रसिद्ध सिरियलों मे इस युवा के अभिनय को देखते और सराहते होंगे लेकिन शायद वो आपके ही जिले का है ये आपको पता नही होगा. थिएटर से अपनी शुरुआत करने वाले इस युवा ने सोनी चैनल पर आने वाले क्राइम पेट्रोल मे जैसे प्रसिद्ध सिरियल मे काम कर चुके है.

कुन्दन बताते है कि सोनपुर के मैक्सवेल स्कूल से उन्होने दसवीं पास की. फिर उन्होने स्नातक की पढ़ाई जयप्रकाश विश्वविद्यालय से पूरी की. स्नातक के बाद उन्होने छत्तीसगढ़ की ओर कूच किया. छत्तीसगढ़ मे उन्होने निर्णय लिया कि अपने सपने को साकार करने के लिए मुझे थिएटर से जुड़ जाना चाहिए.

थिएटर से जुडने के बाद कुन्दन ने कभी पुछे मूड के नही देखा. लगातार आने अभिनय का लोहा मानवते हुये 2015 मे मुंबई सिफ्ट हुये. अशोका सिरियल उनकी पहली सिरियल थी. फिर स्टार प्लस पर आने वाले सिरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, स्टार भारत पर ‘सावधान इंडिया’ और सोनी पर ‘क्राइम पेट्रोल’, अभिनेत्री नीतू चंद्रा के प्रॉडक्शन मे बनी फिल्म मे काम किया और फिर कई शॉर्ट फिल्म और डोकुमेंटरी मे काम कर रहे है.

कुन्दन बताते है कि माया नगरी मे आने के बाद भी मै अपने जिले व शहर को नही भुला हूँ. हर वर्ष छठ पुजा मे सोनपुर पाने घर छठ पुजा मे आता हूँ. मै माता-पिता के साथ साथ अपने अब तक इस सफर मे सहयोगी रहे सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ.

0Shares

सारण में 2054 नवजातों को किया गया है चिन्हित
सारण के लिए 3810 वायल टीके मंगाए गए है
तीन डोज में लगाए जाएंगे टीके

Chhapra: 1 जून से सारण सहित राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में निमोनिया से बचाव के लिए न्यूमोकोकल वैक्सीन निशुल्क लगाई जाएगी.

इसके लिए सारण जिले में कुल 2054 नवजात बच्चों को चिन्हित किया गया है. जिन्हें टीका लगाया जाएगा. इसके लिए ज़िले के अस्पतालों में कुल 3810 वायल टीके मंगाए गए हैं.

सारण जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ जयश्री ने बताया कि यह टीका जानलेवा बीमारी से बचाएगा. साथ ही इसका कोई विपरीत प्रभाव नहीं होगा. उन्होंने बताया कि ज़िले के सरकारी अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर 1 जून से निःशुल्क टीकाकरण किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि बाजार में एक डोज की कीमत 3 से4 हज़ार रुपये की है. लेकिन सरकारी अस्पताल में यह मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी.

तीन डोज में लगेंगे टीके:

न्यूमोकोकल वायरस से बचाव के लिए यह टीका बच्चों को तीन डोज में लगाया जाएगा. पहला टीका डेढ़ माह पर, उसके बाद साढ़े तीन पर तथा तीसरा टीका नव माह पर लगाया जाएगा.

बताते चलें कि भारत सरकार के सहयोग से प्रदेश में पहली बार यह टिका नियमित टीकाकरण अभियान में शामिल किया जा रहा है. राज्य के लगभग 30हज़ार नवजातों को शुक्रवार से टीका लगाने का काम शुरू होगा.

0Shares

Chhapra: छपरा कचहरी स्टेशन के समीप स्थित फ्लाई ओवर पर लगे लाइट एक बार फिर से जगमगाने लगे है. इसको लेकर लगातार सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा मांग की जा रही थी. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निदेश के आलोक में बिजली व्यवस्था को सुचारू कर दिया गया है.

स्थानीय लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गत दिनों जिलाधिकारी से मिलकर ब्रिज पर लाइट के ना जलने की समस्या से अवगत केकराया गया था. जिसे लेकर जिलाधिकारी ने बिजली विभाग एवं डूडा को निदेश दिया गया था. जिसके बाद बुधवार को कार्य संपन्न हुआ है.

आपको बता दें कि पूर्व में ब्रिज पर लाइट लगाने की व्यवस्था इरकॉन के पास थी. जिलाधिकारी ने निदेश दिया है कि आगे इसमे कोई त्रुटि आती है तो उसे शीघ्र दूर किया जाये ताकि रात्रि में फ्लाई ओवर पर प्रकाश की व्यवस्था बनी रहे.

ब्रिज पर लाइट के पुनः जलने के बाद सामाजिक कार्यकर्त्ता कुमार भार्गव ने ख़ुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि इस समस्या से ब्रिज से गुजरने वाले लोगों को दिक्कत होती थी. कई बार स्थानीय विधायक और पदाधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया था. जिसके बाद अब लाइट जलने लगी है. लोगो को इससे आने जाने में सहूलियत होगी.

0Shares

Chhapra: युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा स्लम बस्ती उत्तरी दहियावां टोला में निःशुल्क शिक्षा केंद्र पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया के बच्चों एवं अभिभावकों के बीच पेरेंट्स मीटिंग का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर अतिथि के रुप में रामकृष्ण मिशन आश्रम छपरा के सचिव स्वामी अति देवानंद महाराज ने बच्चों एवं अभिभावकों को अध्यात्म के ज्ञान से अवगत कराया एवं बच्चों को स्वामी विवेकानंद के मार्गों पर चलकर देश के सच्चे सिपाही बनने को प्रेरित किया. इस अवसर पर स्वामी जी ने बच्चों के बीच एक एक पुस्तक भेंट की

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंटू कुमार यादव ने कहा कि पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया कोई योजना नहीं बल्कि एक क्रांति है यह ऐसा प्रयास है जो मनुष्य को मनुष्य से जोड़ता है. इस अवसर पर फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के सदस्यों में प्रिंस कुमार, विवेक कुमार, सोनाली सिन्हा , रचना पर्वत, सनी सुमन, रोशनी कुमारी ,शर्मिष्ठा सिन्हा आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: डोरीगंज के चिरांद स्थित बंगाली बाबा घाट पर जयेष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर गंगा महाआरती का आयोजन किया गया. चिरांद विकास परिषद् की ओर से आयोजित कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए संत गांगेय जी ने आरती देखने आये लोगो से गंगा मैया की वर्तमान स्थिति को देखने, सोचने का आह्वान किया. उन्होंने गंगा का सम्मान करने वाले लोगो से गंगा में गंदगी ना फेकने का आह्वान किया.

उन्होंने कहा कि गंगा मैया को आरती से ज्यादा चिकित्सा की जरूरत है. गंगा मैया तीन देवताओ का दर्शन कराती है. बृह्मा, शिव और विष्णु का आशीर्वाद गंगा में स्नान के साथ मिलता है. जहाँ जल है वही जीवन है. जो नदियों के जल को बांधता है वह असुर कहलाता है. नदियों का संबंध उसके जल प्रवाह से होता है.

घाटों से नदियों का कोई संबंध नही है लेकिन हम घाटों की चक्कर मे पड़े है. गंगा को लेकर शत प्रतिशत घोटाला हुआ है. नदियों में प्रवाह नही हुआ तो आखिर पैसा कहा लगा.

भगीरथ की पांच पीढ़ी गंगा को लाने के लिए मिट गयी और वर्तमान में इसके नाम पर घोटाला हो गया. अगर गंगा नही संभाली गयी तो यह चीन में चली जायेगी.

गंगा पर परियोजना बने लेकिन उसमें प्रवाह हो, नांद हो, तभी उसका संरक्षण होगा. आज गंगा नहाने लायक नही है. कभी डाक से गंगा का पानी मो तुगलक के पास जाता था. कभी गंगा पवित्र्तता के लिए जानी जाती थी आज वह नहाने लायक नही है.

उन्होंने धर्मांतरण को रोकने की जरूरत जताई. नागालैंड, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश में जाकर हिन्दू धर्म का प्रचार हम नही कर रहे है. गंगा की दयनीय स्थिति पर विचार हो तब जाकर गंगा की पूजा करें.

पूर्व विधायक ज्ञान चंद्र मांझी ने चिरांद के लिए मंत्री से मुक्ति धाम की मांग की. वही एमएलसी से सड़क की मांग की. घाट, लाइट की मांग, पर्यटन स्थल बनाने, पर्यटन विभाग से गंगा आरती करने, पर्यटन भवन निर्माण, पहुंच पथ आदि की मांग की.

विधान पार्षद ई सच्चिदानंद राय ने रामायण सर्किट में अहिल्या मुक्ति स्थान रिविलगंज को शामिल करने की मांग की. वही जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो हरिकेश सिंह ने कहा कि सारण की आध्यात्मिक और राजनीतिक परिपथ को जोड़कर विकास का आधार रखी जा सकती है. इनके लिए सबो को प्रयास करने की जरूरत है. चिरांद में शोध संस्थान की मांग महेश शर्मा से करने की बात कही.

इस अवसर पर परिषद् के संरक्षक श्री श्री 108 नागा बाबा, अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, रामदयाल शर्मा, राकेश कुमार सिंह, जयराम सिंह, कृष्णकांत ओझा, श्रीराम तिवारी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

इसके बाद काशी से आचार्य राजेश कौशिक के नेतृत्व में आए 27 बटुको ने गंगा महाआरती की. मां गंगा के किनारे हर हर महादेव शंभु काशी विश्वनाथ गंगे… का सुर और महाआरती का अलौकिक दृश्य श्रद्धालुओं को अद्भुत अहसास करा रही थी. भारी संख्या में श्रद्धालु महा आरती को देखने पहुंचे थे

गंगा महाआरती के आयोजन का इस साल 11 वर्ष पूरे होने पर इसे भव्य से भव्यतम रूप देने की कोशिश चिरांद विकास परिषद् ने की थी.

0Shares

Chhapra: मुख्य मंत्री अल्पसंख्यक ऋण योजना को लेकर दिए जाने वाले आवेदन जमा करने की तिथि को 30 जून तक बढ़ा दिया गया है.

जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष अल्ताफ़ आलम राजू द्वारा रमज़ान और धूप के कारण ऋण के लिए दिए जाने वाले आवेदन की तिथि में विस्तार करने की मांग मंत्री खुर्शीद आलम से की थी.

जिसके उपरांत आवेदन जमा करने की तिथि में विस्तार करते हुए अब 30 जून तक आवेदन जमा किया जा सकता है. इस कार्य को लेकर जिलाध्यक्ष ने मंत्री खुर्शीद आलम का धन्यवाद दिया है.

0Shares