Chhapra: वाराणसी मंडल के क्लास ‘ए’ स्टेशन छपरा जंक्शन परिसर में गंदगी फ़ैलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत प्लेटफार्म व जंक्शन के आप पास गंदगी फैला रहे यात्रियों से जुर्माना वसूला जा रहा है.

छपरा जंक्शन के RPF इंस्पेक्टर शहनवाज हुसैन ने बताया कि पिछले एक महीने में 272 लोगों को जंक्शन पर गंदगी फैलाते हुए पकड़ा है. जिसके बाद इन लोगों से जुर्माने के रूप में कुल 46हजार 275 रूपए वसूले गये हैं. उन्होंने बताया कि गुटखा और पान खाकर इधर उधर थूकने वालों पर भी कार्यवाई की जा रही है.

अभियान के बाद बदला है जंक्शन परिसर का स्वरुप 

RPF द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान से छपरा जंक्शन पर गंदगी फैलाना यात्रियों को भारी अपर रहा है. इस वजह से जंक्शन परिसर की सूरत भी थोड़ी बदली-बदली नज़र आ रही है. पहले के मुकाबले प्लेटफार्म पर गंदगी भी कम है. इसके अलावें यात्री भी गंदगी न फैलाने को लेकर जागरूक हो रहे हैं. जंक्शन पर साफ़ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके अलावें सफाई कर्मियों द्वारा रेलवे ट्रैक्स को भी साफ़ रखने की कोशिश की जा रही है.

watch video here:

0Shares

Chhapra/Patna: कबड्डी के सारण टीम के दो खिलाड़ियों का चयन बिहार जूनियर टीम में हुआ है. सारण के दो खिलाडी सौरभ और विकास बिहार के जूनियर टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए है.

अब ये जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम के ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा बनेंगे.

विगत दिनों खेले गए बिहार स्टेट जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप से सारण की टीम बाहर चुकी है. पटना में खेले गये नॉकआउट मुकाबले में खगड़िया ने सारण को हराकर इस टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इस तरह सारण का स्टेट चैंपियन बनने का सपना इस साल टूट गया. इस प्रतियोगिता की जोनल विजेता रही सारण को क्वाटर फाइनल में मुकाबले में खगड़िया ने 36-27 से हराया.

मुकाबले के बाद सारण के सौरभ कुमार सिंह को बेस्ट रेडर और विकास कुमार यादव को बेस्ट डिफेंडर का ख़िताब मिला था. 

 

0Shares

Chhapra: अपराधियों ने गुरुवार की सुबह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के उमधा फोर लेन के समीप एक प्रोपर्टी डीलर को बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. प्रोपर्टी डीलर को आनन फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार उमधा निवासी प्रॉपर्टी डीलर अवधेश सिंह की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दी. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के उमधा फोर लेन की बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायलवस्था में सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पुलिस हत्या के कारणों की जांच में जुटी है. पुलिस ने जमीनी विवाद में हत्या की आशंका व्यक्त की है.

यहाँ देखें विडियो:

https://www.facebook.com/chhapratoday/videos/1772322266156923/

0Shares

Chhapra: शहर में जल जमाव के लिए नगर आयुक्त द्वारा जिन दो सफाई जमादारों पर शो कॉज जारी किया गया था. नगर निगम से अब उनकी छुट्टी कर दी गई है. इन दोनों पर एक्शन लेते हुए मेयर प्रिया सिंह ने सफाई जमादार रमेश और उमाशंकर को निगम से हटा दिया.

गौरतलब है कि जल जमाव और साफ सफाई को गंभीरता से लेते हुए मेयर प्रिया सिंह द्वारा बुधवार को वार्ड इंस्पेक्टरों और सफाई जमादारों की मीटिंग बुलाई गयी. जिसमें विभिन्न वार्डों के इंस्पेक्टर और सफाई जमादार पहुंचे. इस बैठक में दो सफाई जमादार दो दिन पूर्व सूचना मिलने के बाद भी नहीं पहुंचे. जिसके बाद मेयर ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए दोनों जमादारों की नगर निगम से छुट्टी कर दी.

सफाई के लिए हुई विशेष बैठक 

इस बैठक में मेयर ने सफाई जमादारों और वार्ड इंस्पेक्टरों की क्लास ली. इसके अलावें सफाई को लेकर उन्हें कड़े शब्दों में निर्देश दिए. उन्होंने शहर में साफ़ सफाई को लेकर सफाई जमादारों को एक्टिव रहने का निर्देश दिया. साथ ही कहा की जिसके वार्ड में सफाई को लेकर अनियमितता पाई जायेगी. उसके खिलाफ कड़े एक्शन लिए जायेंगे.

आपको बता दें कि पिछले दिनों हुई बारिश के बाद पूरे शहर में जगह जगह जलजमाव और कीचड़ फ़ैल गया था. जबकि कई जगहों पर अभी भी जल जमाव की स्थिति बनी हुई है. सफाई जमादारों की लापरवाही के वजह से शहर में कई जगहों पर गंदगी फैली हुई है. बुधवार को सफाई पर हुई इस विशेष बैठक के बाद छपरा में साफ़ सफाई और जल जमाव को लेकर बदलाव होने की उम्मीद है.

 

बुधवार को हुई इस बैठक में मेयर प्रिया सिंह के साथ उप मेयर अमितान्जली सोनी, कनीय अभियंता एस के श्रीवास्तव, शसक्त स्थाई समिति के सदस्य राजेश नाथ के साथ अन्य वार्डों के इंस्पेक्टर व सफाई जमादार उपस्थित रहे.

0Shares

Chhapra:बुधवार को छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह ने महिलाओं के बीच मुफ्त गैस कनेक्शन का वितरण किया. उज्ज्वला योजना के तहत उन्होंने छपरा नगर निगम के वार्ड 43 में निःशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया. इस मौके पर वार्ड के लगभग 50 महिलाओं के बीच रसोई गैस का कनेक्शन दिया गया. जिसमें प्रभावती देवी, कमाता देवी, चन्द्रावती देवी कलावती देवी सहित चार दर्जन से अधिक गृहणियों के बीच फ्री गैस कनेक्शन बांटा गया. इस मौके पर मेयर पति मिंटू सिंह भी उपस्थित रहे.

रसोई गैस कनेक्शन मिलने के बाद महिलाओं में काफी ख़ुशी जाहिर की. उनका कहना था कि अब उन्हें मिट्टी के चूल्हे पर खाना नहीं बनाना पड़ेगा.

गौरतलब है कि उज्ज्वला योजना के तहत सारण में अबतक रिकॉर्ड 1.5 लाख से भी अधिक मुफ्त गैस कनेक्शन बांटे जा चुके हैं. बिहार में सबसे ज्यादा कनेक्शन सारण में ही अबतक बांटे गये हैं.

0Shares

Chhapra: नगर निकायों मे चल रही सात निश्चय योजना अन्तर्गत हर घर नल का जल, पक्की गली- नाली के साथ-साथ शौचालय निर्माण के कार्यों की प्रगति की जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समीक्षा की.

नगर निगम के सिटी मैनेजर के द्वारा बताया गया कि शहर के कुल 45 वार्डों मे से 25 वार्डों नल-जल का कार्य किया जा रहा है. जिसमे 1557 घरों में नल का कनेक्शन दे दिया गया है. पक्की नली-गली योजना का कार्य 5 वार्डों मे प्रारम्भ किया गया है जबकि 28 वार्ड ओडीएफ हो चुके है.

जिलाधिकारी के द्वारा इस माह के अंत तक शेष बचे सभी वार्डों को ओडीएफ कराने का निदेश देते हुए कहा गया कि पक्की नली-गली योजना मे तेजी लाये एवं सभी वार्डों मे कार्य प्रारम्भ कराये.

बैठक मे उपस्थित रिविलगंज, मढ़ौरा, दिघवारा, सोनपुर, परसा एवं एकमा बाजार नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारीयों को इस माह में नल-जल एवं पक्की नली-गली योजना के निर्धारित लक्ष्य के 50 प्रतिशत उपलब्धि हर हाल मे हासिल करने का निदेश दिया गया. सोनपुर नगर पंचायत को छोडकर शेष सभी नगर पंचायतों मे 50 प्रतिशत वार्डों को ओडीएफ कराने का निदेश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया.

बैठक में उप विकास आयुक्त रौशन कुशवाहा, निदेषक डी आर डी ए एवं सभी कार्यपालक पदाधिकारी तथा नगर निगम के नगर प्रबंधक उपस्थित थे.

0Shares

  • लोकसभा प्रभारी जगन्नाथ ठाकुर के नेतृत्व में बैठक
  • किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर रहे मौजूद

छपरा: विशेष संगठनात्मक कार्यों से भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की अध्यक्ष विजया रहाटकर 5 अगस्त को सारण का दौरा करेंगी. उनके आगमन की तैयारियों को लेकर बुधवार को सारण में स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी के छपरा स्थित सांसद कार्यालय में लोकसभा प्रभारी जगन्नाथ ठाकुर के नेतृत्व मे बैठक हुई. जिसमें किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह सेंगर, जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, वंशिधर तिवारी व जिला भाजपा के अन्य पदाधिकारियों समेत सांसद कार्यालय के प्रभारी कमलेश कुमार सिंह उपस्थित थे.

बैठक में महिला मोर्चा की अध्यक्ष के कार्यक्रमों को लेकर विचार मंथन किया गया. विदित हो कि 2014 में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनी विजया रहाटकर का सारण में यह पहला दौरा है.

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत की तैयारिया की जा रही है. विजया रहाटकर मुख्यतः महाराष्ट्र से जुड़ी है. औरंगाबाद से महापौर रही, तथा दो बार अखिल भारतीय महिला मोर्चा में महामंत्री के दायित्व पर कार्यरत रही.

0Shares

गोरखपुर: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु उत्तर रेलवे के लखनऊ-कानपुर खण्ड में 04 एवं 05 अगस्त,2018 को नान इण्टरलाॅक कार्य होने के कारण कुछ रेल गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन एवं कुछ गाड़ियाँ रि-शिड्यूल कर चलाई जायेंगी.

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि इंटरलाकिंग कार्य के चलते रेल गाड़ियों के परिचालन में बाधा उत्पन्न हो रही है. इस कारण से कुछ गाड़ियों को शार्ट टर्मिनेशन किया गया है.

इन गाड़ियों का हुआ शार्ट टर्मिनेशन

– छपरा से 04 अगस्त,2018 को चलने वाली 18191 छपरा-फर्रूखाबाद उत्सर्ग एक्सप्रेस की यात्रा लखनऊ जं0 पर समाप्त कर दी जायेगी. यह गाड़ी लखनऊ जं0 से फर्रूखाबाद के मध्य निरस्त रहेगी.

– फर्रूखाबाद से 05 अगस्त,2018 को चलने वाली 18192 फर्रूखाबाद-छपरा उत्सर्ग एक्सप्रेस लखनऊ जं0 से छपरा के लिये चलाई जायेगी. यह गाड़ी फर्रूखाबाद से लखनऊ जं0 के मध्य निरस्त रहेगी.

रि-शिड्यूलिंग

– लखनऊ जं0 से 05 अगस्त,2018 को चलने वाली 15205 लखनऊ जं0-जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस लखनऊ जं0 से रि-शिड्यूल कर 30 मिनट विलम्ब से चलाई जायेगी.

– लखनऊ से 05 अगस्त,2018 को चलने वाली 64255 लखनऊ जं0-कल्याणपुर मेमू गाड़ी लखनऊ जं0 से रि-शिड्यूल कर 30 मिनट विलम्ब से चलाई जायेगी.

– गोरखपुर से 05 अगस्त,2018 को चलने वाली 12511 गोरखपुर-त्रिवेन्द्रम राप्तीसागर एक्सप्रेस गोरखपुर से रि-शिड्यूल कर 90 मिनट विलम्ब से चलाई जायेगी.

0Shares

Chhapra: बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम मंगलवार को छपरा पहुंची. छपरा पहुंचने के बाद 2 सदस्य टीम ने मंगलवार की संध्या बालिका गृह का निरीक्षण किया. निरीक्षण करने के दौरान कई निर्देश दिए. बालिका गृह पहुंचते ही गेट पर CCTV कैमरा नहीं देख टीम के सदस्य भड़क उठे. उन्होंने कहा कि कैमरा बाहर भी जरूरी है. जिससे आने जाने वाले लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. बालिका गृह में लगे दो कैमरे में मात्र एक ही चलता देख संचालक को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द खराब कैमरा को बनवाएं और कैमरा की संख्या बढ़ाएं. बालिका गृह ने लगे पोस्टर और बैनर पर बिहार सरकार का लोगो नही रहने पर संचालिका को फटकार लगाई और कहा कि जब सरकार द्वारा फण्ड आता है तब उसका लोगो क्यों नही है.

छपरा टुडे डॉट कॉम से बात करते हुए सदस्या प्रेमा साह ने बताया कि बच्चियों की रहने की व्यवस्था से वह संतुष्ट नहीं है. उन्होंने कहा कि यह बच्चों की रहने लायक जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्हें 24 घंटे इसी गृह में रहना है, लेकिन यहां स्वच्छ हवा नहीं दे पा रहे है. बच्चों के लिए व्यवस्था बढ़िया होना चाहिए.

2 सदस्य टीम में शामिल विजय कुमार रौशन ने कहा कि आते ही हमने बाहर सीसीटीवी कैमरा लगवाने को कहा है. उन्होंने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि 18 जुलाई से एक बच्ची बालिका गृह से भागी है. जिसकी सूचना मुफ्फसिल थाना में कराई गई है. लेकिन पुलिस के अब तक क्या कर रही है, इस संबंध में हम पुलिस कप्तान और थाना प्रभारी से मिलकर बात करेंगे.

आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर में हुए कांड के बाद राज्य सरकार इस मामले पर गंभीर है जिसको लेकर टीम ने निरीक्षण किया है.

0Shares

Chhapra: मुजफ्फरपुर कांड के बाद बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम बिहार के सभी बाल गृहों का मुआयना कर रही है. इसी क्रम में टीम मंगलवार को छपरा पहुंची.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम ने निदेशालय के भूमिका पर सवाल खड़े किए. टीम के सदस्य विजय कुमार रोशन ने कहा कि मुजफ्फरपुर में कुछ गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए आयोग ने निदेशालय को पहले ही सूचित कर दिया था लेकिन निदेशालय ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की जिसके बाद यह मामला प्रकाश में आया.

आयोग की टीम में शामिल सदस्य प्रेमा शाह ने कहा कि आयोग के सदस्य छपरा बाल गृह, बालिका गृह, और दत्तक गृह का जायजा लेगी.8

0Shares

Chhapra: लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत स्वच्छ बिहार हेतु जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा हरी झण्ड़ी दिखाकर स्वच्छता रथों को समाहरणालय परिसर से रवाना किया गया.

ये रथ सारण जिला के सभी बीस प्रखण्ड़ो के चयनीत कुल 89 पंचायतों में आम जनों के बीच स्वच्छता का संदेश देंगे.

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जीवन में स्वच्छता का बड़ा महत्व है यह स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ मामला हैं. प्रत्येक व्यक्ति को अपनी आदत में स्वच्छता को शुमार करनी चाहिए. प्रत्येक व्यक्ति स्वच्छता पर ध्यान देगें तभी समाज और राज्य स्वस्थ रहेगा और प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगी.

0Shares

Chhapra: मंगलवार को ज़िला एनआईसी में राशन कार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर सारण ज़िले के सभी प्रखण्ड़, अनुमण्डल एवं जिला स्तर पर कुल 5213 राशन कार्ड बांटे गए.  इस मौके पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन में महिला लाभार्थियों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया.

ये राशन कार्ड लाभुकों के बीच राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत निर्गत नये राशन कार्ड एवं लक्षित जन वितरण प्रणाली के नयी अनुज्ञप्ति का वितरण कार्यक्रम के तहत बांटे गए.

इससे पूर्व 34 जिला आपूर्ति श्रृँखला प्रबंधन केन्द्रों के निर्माण कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना स्थित ‘संवाद’ कक्ष में सम्पन्न हुआ.

इस मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि जिला एनआईसी में विडियों कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री के सम्बोधन को लाभुकों को भी सुनवाने की व्यवस्था की गयी.

0Shares