4 और 5 को छपरा से लखनऊ तक चलेगी उत्सर्ग एक्सप्रेस

4 और 5 को छपरा से लखनऊ तक चलेगी उत्सर्ग एक्सप्रेस

गोरखपुर: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु उत्तर रेलवे के लखनऊ-कानपुर खण्ड में 04 एवं 05 अगस्त,2018 को नान इण्टरलाॅक कार्य होने के कारण कुछ रेल गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन एवं कुछ गाड़ियाँ रि-शिड्यूल कर चलाई जायेंगी.

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि इंटरलाकिंग कार्य के चलते रेल गाड़ियों के परिचालन में बाधा उत्पन्न हो रही है. इस कारण से कुछ गाड़ियों को शार्ट टर्मिनेशन किया गया है.

इन गाड़ियों का हुआ शार्ट टर्मिनेशन

– छपरा से 04 अगस्त,2018 को चलने वाली 18191 छपरा-फर्रूखाबाद उत्सर्ग एक्सप्रेस की यात्रा लखनऊ जं0 पर समाप्त कर दी जायेगी. यह गाड़ी लखनऊ जं0 से फर्रूखाबाद के मध्य निरस्त रहेगी.

– फर्रूखाबाद से 05 अगस्त,2018 को चलने वाली 18192 फर्रूखाबाद-छपरा उत्सर्ग एक्सप्रेस लखनऊ जं0 से छपरा के लिये चलाई जायेगी. यह गाड़ी फर्रूखाबाद से लखनऊ जं0 के मध्य निरस्त रहेगी.

रि-शिड्यूलिंग

– लखनऊ जं0 से 05 अगस्त,2018 को चलने वाली 15205 लखनऊ जं0-जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस लखनऊ जं0 से रि-शिड्यूल कर 30 मिनट विलम्ब से चलाई जायेगी.

– लखनऊ से 05 अगस्त,2018 को चलने वाली 64255 लखनऊ जं0-कल्याणपुर मेमू गाड़ी लखनऊ जं0 से रि-शिड्यूल कर 30 मिनट विलम्ब से चलाई जायेगी.

– गोरखपुर से 05 अगस्त,2018 को चलने वाली 12511 गोरखपुर-त्रिवेन्द्रम राप्तीसागर एक्सप्रेस गोरखपुर से रि-शिड्यूल कर 90 मिनट विलम्ब से चलाई जायेगी.

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें