वाराणसी 29 सितम्बर, 2024: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 09013/09014 उधना-छपरा-उधना त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन उधना से 5, 12, 19, 26 अक्टूबर तथा 2, 09, 16, 23 एवं 30 नवम्बर, 2024 दिन प्रत्येक शनिवार को तथा छपरा से 06, 13, 20, 27 अक्टूबर तथा 03, 10, 17, 24 नवम्बर एवं 1 दिसम्बर, 2024 दिन प्रत्येक रविवार को 9 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

09013 उधना-छपरा त्यौहार विशेष गाड़ी 05, 12, 19, 26 अक्टूबर तथा 02, 09, 16, 23 एवं 30 नवम्बर, 2024 दिन प्रत्येक शनिवार को उधना से 07.00 बजे प्रस्थान कर भरूच से 08.17 बजे, वडोदरा से 09.30 बजे, गोधरा से 11.32 बजे, रतलाम से 14.15 बजे, उज्जैन से 16.15 बजे, संत हिरदाराम नगर से 19.17 बजे, बीना से 22.20 बजे, सागर से 23.52 बजे, दूसरे दिन दमोह से 01.07 बजे, कटनी मुड़वारा से 03.15 बजे, सतना से 05.15 बजे, मानिकपुर से 07.00 बजे, प्रयागराज छिवकी से 09.05 बजे, मिर्जापुर से 10.10 बजे, वाराणसी जं. से 13.35 बजे, औंड़िहार से 14.25 बजे, गाजीपुर सिटी से 15.30 बजे तथा बलिया से 16.50 बजे छूटकर छपरा 19.30 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 09014 छपरा-उधना त्यौहार विशेष गाड़ी 06, 13, 20, 27 अक्टूबर तथा 03, 10, 17, 24 नवम्बर एवं 01 दिसम्बर, 2024 दिन प्रत्येक रविवार को छपरा से 22.30 बजे प्रस्थान कर बलिया से 23.50 बजे, दूसरे दिन गाजीपुर सिटी से 01.10 बजे, औंड़िहार से 02.15 बजे, वाराणसी जं. से 03.40 बजे, मिर्जापुर से 05.35 बजे, प्रयागराज छिवकी से 07.05 बजे, मानिकपुर से 09.10 बजे, सतना से 10.20 बजे, कटनी मुड़वारा से 12.55 बजे, दमोह से 14.27 बजे, सागर से 15.42 बजे, बीना से 17.50 बजे, संत हिरदाराम नगर से 20.22 बजे, उज्जैन से 23.00 बजे, तीसरे दिन रतलाम से 01.40 बजे, गोधरा से 04.15 बजे, वडोदरा से 06.00 बजे, भरूच से 06.46 बजे, तथा सूरत से 07.50 बजे छूटकर उधना 08.15 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 3, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के 2 तथा एस.एल.आर., डी. के 2 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत अंतरगर्त छपरा जंक्शन पर फूड स्टॉल और पेंट्री कार को किया गया चेक

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे पर ‘स्वच्छ भारत मिशन‘ की 10 वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता‘ थीम पर चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत आज 29 सितम्बर, 2024 को तेरहवें दिन मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजिनियर अभिषेक राय के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत अंतरगर्त छपरा जंक्शन पर फूड स्टॉल और ट्रेन नं. 12565 के पेंट्री को चेक किया गया, सभी वेंडर का मेडिकल चेक किया गया , वेंडरों को हेल्थ हाइजिन को लेकर हेल्थ एजुकेशन दिया गया और विक्रय हेतु रखें सामानों का एक्सपायरी चेक किया गया जिसमें कूड़ा कूड़ेदान में ही डालने के लिए बताया गया, जागरूक किया गया की गीला कचरा हरा रंग के डस्टबिन में डालें और सूखा कचरा ब्लू कलर के डस्टबिन में डालें तथा हजार्ड वेस्ट को येलो कलर के डस्टबिन में डालें. खाना पैक करते समय हाथ साफ सुथरे हो नाखून बड़े न हो और न ही गंदे हो , खाना हमेशा ढाका होना चाहिए और मक्खियां नहीं लगनी चाहिए।

0Shares

Chhapra: प्री-पेड स्मार्ट मीटर लगाने में बिहार देश के अग्रणी राज्यों में है। राज्य में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य सितंबर 2019 में शहरी क्षेत्रों में किया गया। राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी शुरुआत जनवरी 2023 से हुई। राज्य में अबतक कुल 50 लाख 23 हजार स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा चुके हैं, जिसमें शहरी क्षेत्रों में 17.47 लाख तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 32.76 लाख लगाये गए हैं। वर्ष 2025 तक सभी घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के लक्ष्य को ससमय पूरा करने के उद्देश्य से आज मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रमंडलीय आयुक्त एवं जिलाधिकारियों के साथ बैठक आहुत की गई।

ऊर्जा सचिव पंकज कुमार पाल द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूरा करने तथा इसको लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियों को दूर करने के संबंध में बिंदु वार जानकारी दी गई।

स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर भ्रांति:- यह भ्रांति फैलाई जा रही है कि यह मीटर तेज गति से चलता है एवं ऊर्जा खपत को बढ़ा देता है

स्मार्ट प्रीपेड मीटर की वास्तविकता एवं फायदे:-
(1) पुराने पोस्ट पेड मीटर के समतुल्य ही बिजली खपत दर्ज होती है। इसके लिये हजारों की संख्या में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के साथ साथ पुराने मीटर को टेस्ट मीटर के रूप में लगाकर इसका सत्यापन किया जा रहा है। आने वाले दिनों में सभी प्रखंडों/पंचायतों में टेस्ट मीटर लगाया जाने वाला है।

(2)रिचार्ज पर कुल तीन प्रतिशत का वित्तीय लाभ

(3) त्रुटि रहित एवं सहज विपत्रिकरण

(4)दैनिक ऊर्जा खपत /रिचार्ज बैलेंस की जानकारी कभी भी एवं कहीं से भी घर बैठे प्राप्त की जा सकती है

(5)बकाया राशि को आसान किश्तों में भुगतान की सुविधा

(6) 2000 रुपये से अधिक के अग्रिम जमा राशि पर ब्याज की सुविधा

(7) स्वीकृत भार(लोड) से अधिक भार के उपयोग पर छः महीने तक कोई भी दंडात्मक कार्रवाई नहीं होगी।

बताया गया कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर से संबंधित उपभोक्ताओं को होने वाली कुछ व्यवहारिक कठिनाइयों को दूर करने के लिये भी कंपनी द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। जब रिचार्ज बैलेंस समाप्त होने वाला रहता है तो इसकी पूर्व सूचना उपभोक्ताओं को मोबाइल पर लगातार दी जाती है। बैलेंस समाप्त हो जाने पर भी दो दिनों तक बिजली नहीं कटती है।

बकाये राशि से अधिक के भुगतान (पॉजिटिव बैलेंस) के उपरांत सामान्यतः 5 से 10 मिनट में बिजली बहाल हो जाती है। विशेष परिस्थिति में मुख्यतः नेटवर्क की समस्या के कारण बिजली बहाल होने में कुछ अधिक समय लगता है।

ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिये मीटर में ही पुश बटन का प्रावधान किया गया है एवं उपभोक्ताओं के लिये जहाँ नेटवर्क की समस्या अधिक पाई गई है वहाँ यह दूसरे विकल्प के रूप में उनके मीटर में ही उपलब्ध करा दिया गया है।

सभी जिलों को स्मार्ट प्रीपेड मीटर के साथ टेस्ट मीटर का अधिक से अधिक डेमोंस्ट्रेशन कराकर उपभोक्ताओं के मन मे व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने को कहा गया है। सभी सरकारी कार्यालयों में 30 नवंबर तक स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने में भी अपेक्षित सहयोग सुनिश्चित करने को कहा गया है।

0Shares

Chhapra: सोनपुर थानान्तर्गत लूट कांड का उद्भेदन करते हुए सारण पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। 

दिनांक-20.09.2024 को सोनपुर थानान्तर्गत यदुवंशी चौक के पास अज्ञात 3-4 अपराधकर्मियों द्वारा एक पिकअप चालक को बंधक बनाकर पिकअप एवं उसपर लोड एयरटेल कंपनी का टेलीकॉम मेटेरियल सहित लूट की घटना कारित की गयी थी । इस संबंध में चालक सुबोध कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर सोनपुर थाना कांड संख्या-776/24 धारा-111/309 (4) बी०एन०एस० के कांड दर्ज किया गया था।

वरीय पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में तकनिकी साक्ष्य एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर इस कांड का सफलता पूर्वक उदभेदन करते हुए इस घटना में संलिप्त 3 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया एवं पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधकर्मियों के द्वारा घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी है और इनके निशानदेही के आधार पर कांड में लूटे गए पिकअप तथा घटना कारित करने में उपयोग किए गए 1 बोलेरो गाड़ी एवं 1 टिआगो कार को बरामद किया गया।

कांड में लूटे गए पिकअप पर लोड एयरटेल टावर के सामानों की बरामदगी एवं शेष संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जा रही है।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का नाम 

1. सौरभ कुमार, पे०- संजीव सिंह, सा० धोबॉली, थाना-बिदुपुर, जिला-वैशाली। 2. सनोज चौधरी, पे०- स्व. देवेन्द्र चौधरी, सा०- मझौली पारा, थाना-बिदुपुर, जिला-वैशाली।

3. विशाल कुमार, पे०- मनोज सिंह, सा० उफरौल ककरहट्टा, थाना-बिदुपुर, जिला-वैशाली।

 

0Shares

Chhapra: एसपी सारण डॉ कुमार आशीष ने डोरीगंज में दियारा क्षेत्र में विशेष सर्च आपरेशन चलाया। 

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-27.09.24 को डोरीगंज थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई कि डोरीगंज थानान्तर्गत ग्राम- रायपुर बिंदगांवा एवं बलवन टोला में समय करीब 21:00 बजे पुरानी आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में फायरींग की घटना हुई है। जिसमें एक महिला के पेट में गोली का छर्रा लगने के कारण जख्मी हो गई है।

उक्त सूचना पर डोरीगंज थाना पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुँच कर घटना की जाँच की गई एवं जख्मी महिला रजनी कुमारी, पिता-जितेन्द्र राय, ग्राम-बलवन टोला, थाना-डोरीगंज, जिला-सारण को ईलाज हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया।

घटना स्थल के निरीक्षण के क्रम में कई खोखा एवं मिस फायर कारतूस बरामद किया गया है। इस संबंध में जख्मी रजनी कुमारी के फर्द ब्यान के आधार पर 1. भीखम राय, पिता भुवन राय 2. पप्पु राय, पिता सेठी राय दोनों साकिन बलवन टोला, 3. अमीर राय, पिता-किताब राय 4. गोपाल राय, पिता शिवप्रशन राय दोनों साकिन- रायपुर बिंदगांवा चारो थाना- डोरीगंज 5. मंटु राय, पिता जगु राय, साकिन- दहियावाँ, थाना नगर 6. धर्मेन्द्र राय, पिता- परशुराम राय 7. टुनटुन राय, पिता- विनोद राय 8. राहुल राय, पिता जगलाल राय, साकिन- चकिया, थाना डोरीगंज सभी जिला- सारण के विरूद्ध डोरीगंज थाना कांड सं0-241/24, दिनांक-28.09.24, धारा-191(2)/191(3)/190/109 बी०एन०एस० दर्ज की गई है। गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।  बलवन टोला और रायपुर बिन्दगामा दियारा क्षेत्रों में एसपी सारण के निर्देश पर एएसपी सदर -1 के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। भारी मात्रा में जिला बल के जवान द्वारा हरेक घर की तलाशी ली गई।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-25.09.24 को रिविलगंज थानान्तर्गत ई0आर0एस0एस0-112 को सूचना मिली कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा दो महिला गुलशन खातुन, पिता- मो0 बदरे आलम, साकिन- सिरिस्या, थाना- रिविलगंज, जिला- सारण और शायबा खातुन, पिता- शौकत अली, साकिन- टेकनिवास, थाना- रिविलगंज, जिला- सारण को चाकू मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया है। जिससे गुलशन खातुन की मृत्यु हो गयी।

इस संबंध में वादिनी शायबा खातुन उम्र करीब 18 वर्ष, पिता-शौकत अली, सा०-रामपुर सिरसिय, थाना-रिविलगंज, जिला-सारण के फर्दव्यान के आधार पर मो० हातिम (मृतिक के पति), पिता मन्टू मियाँ, सा० रौजा, थाना-मुफ्फसिल, जिला-सारण के विरूद्ध साजिश के तहत वादिनी की मौसी गुलशन खातुन पर चाकू से हमला कराकर हत्या व वादिनी को जख्मी कराने के आरोप में रिविलगंज थाना कांड संख्या-286/24, दिनांक-26.09.2024, धारा-126(2)/ 115(2)/ 118(1)/117(2)/109(1)/103(1)/352 बी०एन०एस० दर्ज किया गया है।

कांड के अनुसंधान के क्रम में इस घटना में एक छोटा मोबाइल बरामद किया गया है तथा संलिप्त अपराधकर्मी को चिन्हित कर लिया गया है व उसकी गिरफ्तारी हेतु निरंतर छापेमारी की जा रही है। वर्तमान में कांड के वादिनी पी०एम०सी०एच०, पटना में इलाजरत हैं।

जख्मी वादिनी अपने फर्दव्यान में मृतिका के पति पर हत्या करने हेतु पूर्व में धमकी देने की आरोप लगा रही है। कांड का अनुसंधान जारी है।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने खैरा थानार्न्तगत हत्या के कांड में दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि दिनांक-25.09.24 को खैरा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि रामपुर मठिया के पास एक महिला का शव लावारिस हालत में फेका हुआ है। इस संबंध में प्रियांशु कुमार, पिता-सुधीर कुमार सिंह, सा०- रामनगर चौखरा, थाना-कोपा, जिला-सारण के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी के नामजद दो अभियुक्त एवं अन्य अज्ञात के विरूद्ध वादी के माँ (मृतिका पिंकी देवी) की हत्या करने के आरोप में अंकित किया गया है।

कांड के अग्रतर अनुसंधान के क्रम में प्राथमिकी के नामजद दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है तथा इनकी निशानदेही पर खून लगा ईंट एवं अभियुक्तों के खून लगे वस्त्रों (हत्या के क्रम में पहने हुए) को जप्त कर लिया गया है। अन्य संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रतर अनुसंधान की जा रही है।

उपरोक्त दोनों अभियुक्तों द्वारा पूर्व में बनाये गये योजना के अनुसार अपनी सौतेली माँ के साथ पटना से छपरा जंक्शन उतर कर यहाँ से मिर्जापुर (मढ़ौरा) जाने के क्रम में ये तीनों खैरा बाजार में टेम्पू से उतरकर पैदल जाने लगी एवं रामपुर मठिया के पास सुनसान एरिया देखकर दोनों अभियुक्तों द्वारा अपनी सौतेली माँ को ईंट से कुचकर मार डाला गया एवं उसी के मोबाईल से पुलिस अधीक्षक के नंबर पर फोन पर गुमराह करने के लिए पिंकी देवी की भाषा में बोला गया कि उसकी मौत के जिम्मेवार उसके पति और बेटे होंगे।

 

0Shares

Chhapra:  लोकसभा और राज्यसभा के 31 सांसदों वाली संसदीय स्थायी समिति ‘जल संसाधन समिति’ के नये अध्यक्ष सारण सांसद राजीव प्रताप रुडी बने हैं। शुक्रवार को उन्होंने संसदीय सौंध स्थित समिति के कार्यालय में अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यभार संभाला।

कार्यभार संभालने से पूर्व, कार्यालय में विभाग के अपर सचिव सुमन अरोड़ा और निदेशक अजय सुद ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। श्री रुडी पहली बार उर्जा समिति के अध्यक्ष बने थे। इसके पहले भी सांसद वर्ष 2018 में जल संसाधन समिति की अध्यक्षता कर चुके है।

श्री रुडी पहली बार ऊर्जा समिति के अध्यक्ष बने थे। अब अपने संसदीय जीवन की छठी पारी में दूसरी बार जल संसाधन स्थायी समिति के अध्यक्ष बने है। विदित हो कि जल संसाधन समिति संसद की स्थायी समितियों में से एक है जिसके अन्तर्गत जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प के कार्य है।

श्री रुडी ने अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के पश्चात विभाग के सचिव व निदेशक के साथ बजट पर विमर्श किया। श्री रुडी ने बताया कि संबंधित मंत्रालय को मार्गदर्शन प्रदान करना समिति का मूल कार्य है।

मालूम हो कि समिति विभिन्न अनुदान मांगो पर विचार करने के साथ ही उस पर रिपोर्ट बनाती है। साथ ही समिति उन बिलों की भी जांच करती है जिनमें समिति को संदर्भित किया जाता है। समिति के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कई महत्वाकांक्षी योजनाएं आती है जिनका कार्यान्वयन और भविष्य की योजनाओं की प्लानिंग भी इसके द्वारा किया जाता है।

जल संसाधन विभाग के अंतर्गत 7 हजार करोड़ की योजना का कार्यान्वयन सारण क्षेत्र में चल रहा है। इससे न केवल किसानों को सिंचाई में मदद मिलेगी बल्कि नमामि गंगे योजना के तहत जल निकासी की योजना और बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के राहत और बचाव कार्यों में मदद मिलेगी।

0Shares

Chhapra: जिला प्रशासन ने सभी से अपील करते हुए बताया है कि  नेपाल में भारी वर्षापात के कारण गंडक नदी में #सारण जिला अंतर्गत 28-29 सितंबर को लगभग 4.3 लाख क्यूसेक वाटर डिस्चार्ज का अनुमान है।
इससे गंडक नदी के तटीय प्रखण्डों-पानापुर, तरैया, मकेर, परसा आदि के निचले हिस्से में पानी आने की संभावना है।
लोगों से अपील है कि सजग एवं सतर्क रहें। अपने मवेशियों को ऊँचे सुरक्षित स्थान पर रखें।
File Photo 
0Shares

Chhapra: छपरा रेलवे स्टेशन से एन. पी. एस. तथा यू. पी. एस. के खिलाफ एफएएनपीएसआर तथा एनएमओपीएस द्वारा आक्रोश मार्च निकाला गया. जिसमें केंद्रीय कर्मचारियों ने भाग लिया।

दअरसल नेशनल मूवमेंट फ़ॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु , एन.ई.आर.एम.सी अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय ने आह्वान किया था कि सभी मुख्यालयों पर 26 सितम्बर को शाम 5 बजे आक्रोश मार्च निकाला जाएगा। उसी कड़ी में मार्च छपरा में भी दीपक कुमार तथा डॉ. दिनेश पाल के संयुक्त नेतृत्व में निकाला गया।

विदित हो कि देश को भी कर्मचारी एनपीएस या यूपीएस को पसंद नहीं करता है। यह सरकार द्वारा कर्मचारियों पर थोपा गया है, जो कर्मचारियों के लिए झुनझुना के समान है। आक्रोश मार्च में शामिल कर्मचारियों ने एक सुर में कहा कि हमें हूबहू पुरानी पेंशन योजना चाहिए, उसमें किसी प्रकार बदलाव मंजूर नहीं है। जब तक सरकार ओपीएस बहाल नहीं करेगी तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। जब नेतागण चार-चार पुरानी पेंशन प्राप्त कर सकते हैं तो फिर हम कर्मचारियों को एक ओपीएस देने में क्या दिक्कत है।

कर्मचारियों ने नारा लगाया कि जो पेंशन की बात करेगा वही देश पर राज करेगा। यानी कर्मचारी ओपीएस के लिए वोट की चोट करने की बात करते दिख रहे हैं। आक्रोश मार्च में उपर्युक्त के अलावे संगठन मंत्री प्यारे लाल, अभिनव गौरव, मुन्ना कुमार, मिथुन, शौहैल अंसारी, अभिषेक सिंह, आंनद कुमार, शशिभूषण, रत्नाकर, शुभम कुमार, अरुण कुमार, आदि शामिल थे।

0Shares

Chhapra: आगामी विधानसभा से पूर्व मतदानकेन्द्रों के युक्तिकरण के लिये कार्रवाई की जा रही है। जिन मतदानकेन्द्रों पर 1500 से अधिक मतदाता हैं, वहाँ आयोग के निदेशानुसार नया मतदानकेन्द्र बनाया जा रहा है। इसके साथ ही जर्जर भवन में स्थित मतदानकेन्द्रों को निकटतम सरकारी भवन में स्थानांतरित किया जा रहा है। सभी चलंत मतदानकेन्द्रों को भी निकटतम सरकारी भवन में शिफ्ट किया जायेगा।

इन सभी मापदंडों के आधार पर सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर मतदानकेन्द्रों की ड्राफ्ट सूची तैयार की थी संशोधित ड्राफ्ट सूची में 10 नये मतदानकेन्द्र प्रस्तावित किये गये। लोकसभा आम निर्वाचन-2024 में सारण जिला में कुल 3029 मतदान केन्द्र थे।

विगत बैठक में सभी राजनीतिक दलों एवं जनप्रतिनिधियों से आपत्ति/सुझाव मांगे गये थे। सभी प्राप्त आपत्ति/सुझावों के आलोक में ईआरओ द्वारा स्थलीय जाँच कर अपनी अनुशंसा की गई।

इस प्रक्रिया के तहत आज जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सारण अमन समीर की अध्यक्षता में विधायक एवं सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहुत की गई।

सभी सदस्यों के साथ दिये गए आपत्तियों के आलोक में ईआरओ की अनुशंसा पर एक एक कर विधानसभावार चर्चा की गई। कुछ मामलों में फिर से जिला स्तरीय टीम से जाँच कराने की आवश्यकता बताई गई। इन मामलों में पुनः जाँच के उपरांत तैयार अंतिम सूची का प्रस्ताव भेजा जायेगा।

बैठक में विधायक तरैया, विधायक सोनपुर, विधायक छपरा, विधायक मांझी, विधायक मढ़ौरा, सांसद एवं अन्य विधायक के प्रतिनिधि, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उपनिर्वाचन पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: स्वच्छता ही सेवा -2024 के अंतर्गत स्वच्छता मार्च एवं श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वच्छता मार्च में राजेंद्र स्टेडियम से सारण समाहरणालय तक पैदल मार्च करते हुए लोगों से स्वच्छता के प्रति सजग रहने के लिए अपील किया गया ।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्वच्छ भारत मिशन के लोगो गांधी जी के चस्मा का स्वच्छता कर्मियों द्वारा मानव श्रृंखला के माध्यम से निर्माण किया गया। उप विकास आयुक्त, सदर एसडीओ, नगर आयुक्त एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ राजेंद्र स्टेडियम से मेन रोड तक श्रमदान किया गया ।

उसके बाद सभी समूह के साथ स्वच्छता पैदल मार्च समाहरणालय तक किया गया। समाहरणालय में स्वच्छता शपथ, हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

इस मौके पर उपविकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, डीआरडीए निदेशक, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की जिला टीम, डीआरडीए के सभी कर्मी , विभिन विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, स्वच्छता कर्मी आदि मौजूद रहे।

0Shares