NERMC, AILRSA छपरा के द्वारा आक्रोश रैली निकाला गया

NERMC, AILRSA छपरा के द्वारा आक्रोश रैली निकाला गया

Chhapra: छपरा रेलवे स्टेशन से एन. पी. एस. तथा यू. पी. एस. के खिलाफ एफएएनपीएसआर तथा एनएमओपीएस द्वारा आक्रोश मार्च निकाला गया. जिसमें केंद्रीय कर्मचारियों ने भाग लिया।

दअरसल नेशनल मूवमेंट फ़ॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु , एन.ई.आर.एम.सी अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय ने आह्वान किया था कि सभी मुख्यालयों पर 26 सितम्बर को शाम 5 बजे आक्रोश मार्च निकाला जाएगा। उसी कड़ी में मार्च छपरा में भी दीपक कुमार तथा डॉ. दिनेश पाल के संयुक्त नेतृत्व में निकाला गया।

विदित हो कि देश को भी कर्मचारी एनपीएस या यूपीएस को पसंद नहीं करता है। यह सरकार द्वारा कर्मचारियों पर थोपा गया है, जो कर्मचारियों के लिए झुनझुना के समान है। आक्रोश मार्च में शामिल कर्मचारियों ने एक सुर में कहा कि हमें हूबहू पुरानी पेंशन योजना चाहिए, उसमें किसी प्रकार बदलाव मंजूर नहीं है। जब तक सरकार ओपीएस बहाल नहीं करेगी तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। जब नेतागण चार-चार पुरानी पेंशन प्राप्त कर सकते हैं तो फिर हम कर्मचारियों को एक ओपीएस देने में क्या दिक्कत है।

कर्मचारियों ने नारा लगाया कि जो पेंशन की बात करेगा वही देश पर राज करेगा। यानी कर्मचारी ओपीएस के लिए वोट की चोट करने की बात करते दिख रहे हैं। आक्रोश मार्च में उपर्युक्त के अलावे संगठन मंत्री प्यारे लाल, अभिनव गौरव, मुन्ना कुमार, मिथुन, शौहैल अंसारी, अभिषेक सिंह, आंनद कुमार, शशिभूषण, रत्नाकर, शुभम कुमार, अरुण कुमार, आदि शामिल थे।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें