जिला पदाधिकारी के द्वारा लोक शिकायत के 09 मामलों की सुनवाई करते हुए किया गया समाधान

बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम- 2015 का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता; सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, संवेदनशील तथा सक्रिय रहेंः जिला पदाधिकारी

Chhapra: सारण जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा आज कार्यालय कक्ष से बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के तहत द्वितीय अपील में शिकायतों की सुनवाई की गई और शिकायत का निवारण किया गया।

जिला पदाधिकारी के द्वारा लोक शिकायत के कुल 09 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें 01 मामले में अंतिम रूप से आदेश पारित किया गया तथा शेष 08 मामले में पूर्ण प्रतिवेदन के साथ अगली तिथि पर लोक प्राधिकार को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी अमन समीर ने कहा कि लोक शिकायतों का ससमय तथा गुणवत्तापूर्ण निवारण अत्यावश्यक है। लोक प्राधिकारों को तत्परता प्रदर्शित करनी होगी। उन्होंने कहा कि बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, संवेदनशील तथा सक्रिय रहें।

0Shares

बनियापुर थानान्तर्गत ग्राम करही से कुल- 130 लीटर देशी शराब जप्त कर 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।

इसी क्रम में  शुक्रवार को बनियापुर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई ग्राम- करही स्थित विश्वकर्मा चौधरी के मकान में अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है। उक्त सूचना के आधार पर बनियापुर पुलिस टीम द्वारा छापेमारी कर कुल- 130 लीटर देशी शराब, 02 गैस चुल्हा, 02 सिलेन्डर, 02 स्टील का ड्रम एवं 02 तस्ला बरामद किया साथ ही 1. कन्हैया राय, पिता- लाल बिहारी राय, साकिन- रामपुर मठिया, थाना- एकमा, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में बनियापुर थाना कांड संख्या- 408/24, दिनांक- 06.09.2024, धारा- 30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि0 दर्ज कर कांड में संलिप्त शराब तस्करों/ कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

 जप्त/बरामद सामानों की विवरणी

1. देशी शराब:- 130 लीटर 2. गैस चुल्हा-02 3. गैस सिलेन्डर-02 4. स्टील का ड्रम-02 एवं 5. तस्ला-02

0Shares

सरकारी विद्यालयों को सुविधायुक्त बनाने के लिये आधारभूत संरचनाओं का प्राथमिकता से होगा निर्माण: जिलाधिकारी

अतिरिक्त वर्गकक्ष निर्माण,शौचालय निर्माण एवं मरम्मती, शुद्ध पेयजल (बोरिंग) से संबंधित योजनाओं का क्रियान्वयन कर जनवरी 2025 तक करें पूर्ण

सभी कार्यों को स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन 1 एवं 2, भवन प्रमंडल, लोकस्वास्थ्य प्रमंडल तथा बिहार शिक्षा परियोजना के माध्यम से क्रियान्वित कराया जायेगा

Chhapra: राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्राथमिकता के आधार पर सभी सरकारी विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने हेतु लगातार कार्य किया जा रहा है। इस उद्देश्य से सारण जिला के विद्यालयों में अतिरिक्त वर्गकक्ष निर्माण, शौचालयों का निर्माण एवं मरम्मती, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के लिये लगभग 2500 योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

इन योजनाओं का कार्य तेजी से पूरा हो इसके लिये विभिन्न तकनीकी विभागों के सहयोग से इनका क्रियान्वयन कराया जायेगा। भवन प्रमण्डल, एलएईओ-1 एवं 2, पीएचईडी तथा बिहार शिक्षा परियोजना के बीच योजनाओं का बंटवारा कर क्रियान्वित कराया जा रहा है।

जिलाधिकारी अमन समीर ने शुक्रवार को शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों एवं संबंधित तकनीकी विभाग के अभियंताओं के साथ बैठक किया। बताया गया कि पेयजलापूर्ति से संबंधित सभी 476 योजनाओं का क्रियान्वयन पीएचईडी द्वारा किया जाना है। कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को एक सप्ताह के अन्तर्गत सभी योजनाओं की निविदा प्रकाशित कराकर क्रियान्वित कराने को कहा गया।

अतिरिक्त वर्गकक्ष निर्माण एवं नये शौचालय निर्माण की योजनाओं का क्रियान्वयन भवन प्रमण्डल एवं एलएईओ 1 एवं 2 द्वारा कराया जायेगा। शौचालय मरम्मती की योजनाओं का क्रियान्वयन बिहार शिक्षा परियोजना के माध्यम से कराया जायेगा।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित कार्यकारी विभागों के कार्यपालक अभियंताओं को एक सप्ताह के अंतर्गत सभी योजनाओं की निविदा प्रकाशित कराकर त्वरित अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया। सभी योजनाओं का कार्य 31 जनवरी 2025 तक पूरा करने का स्पष्ट रूप से लक्ष्य निर्धारित किया गया।

बैठक में परिक्ष्यमान सहायक समाहर्त्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन/एलएईओ/पीएचईडी एवं बिहार शिक्षा परियोजना के अभियंता उपस्थित थे।

0Shares

सियालदह-गोरखपुर-सियालदह विशेष गाड़ी का संचलन सियालदह से 17 फेरों के लिए बढ़ाया गया

Chhapra : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 03131/03132 सियालदह-गोरखपुर-सियालदह विशेष गाड़ी का संचलन सियालदह से 05, 07, 12, 14, 19, 21, 26, 28 अक्टूबर तथा 02, 04, 09, 11, 16, 18, 23, 25 एवं 30 नवम्बर, 2024 को तथा गोरखपुर से 06, 08, 13, 15, 20, 22, 27, 29 अक्टूबर, 03, 05, 10, 12, 17, 19, 24, 26 तथा 01 दिसम्बर, 2024 को 17 फेरों के लिए किया जायेगा।

गाड़ी सं-03131 सियालदह-गोरखपुर विशेष गाड़ी सियालदह से 18.15 बजे प्रस्थान कर बर्धमान से 20.05 बजे, दुर्गापुर से 20.57 बजे, आसनसोल से 21.35 बजे, चितरंजन से 22.05 बजे, मधुपुर से 22.42 बजे, जसीडीह से 23.17 बजे, झाझा से 23.55 बजे, दूसरे दिन किऊल से 00.52 बजे, मोकामा से 01.27 बजे, बख्तियारपुर से 02.00 बजे, पटना से 03.35 बजे, पाटलिपुत्र से 04.10 बजे, छपरा से 06.30 बजे, सीवान से 07.15 बजे तथा देवरिया सदर से 08.22 बजे छूटकर गोरखपुर 10.10 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में गाड़ी सं-03132 गोरखपुर-सियालदह विशेष गाड़ी गोरखपुर से 11.30 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 13.25 बजे, सीवान से 14.40 बजे, छपरा से 16.05 बजे, पाटलिपुत्र से 19.25 बजे, पटना से 20.05 बजे, बख्तियारपुर से 20.55 बजे, मोकामा से 21.38 बजे, किऊल से 22.12 बजे, झाझा से 23.55 बजे, दूसरे दिन जसीडीह से 00.30 बजे, मधुपुर से 01.00 बजे, चितरंजन से 01.42 बजे, आसनसोल से 02.27 बजे, दुर्गापुर से 03.07 बजे तथा बर्धमान से 04.12 बजे छूटकर सियालदह 06.25 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 16 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

Chhapra: शिक्षक दिवस के मौके पर लियो क्लब छपरा टाउन के सदस्यो के द्वारा भारत के पहले उपराष्ट्रपति और भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर फूल अर्पित करते हुए शिक्षक दिवस मनाया गया।

शिक्षक दिवस के मौके पर लियो क्लब छपरा टाउन के सदस्यो के द्वारा एबीसी ट्यूटोरियल के विजय सम्राट, गाइड लाइन केमेस्ट्री क्लासेज के विकास गुप्ता, मयंक जयसवाल, शैलेश तिवारी,अमरेश कुमार, रोहन कुमार, सन्नी पठान, चंदन सिंह, अमित सिंह शिक्षक को सम्मानित किया गया।

उक्त मौके पर लियो अध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि  शिक्षक ही वे मार्गदर्शक होते हैं, जो हमें सही दिशा दिखाते हैं। हमारे ज्ञान को बढ़ाने का काम करते हैं। शिक्षक समाज की रीढ़ होते हैं। वे हमारे जीवन के पहले गुरु होते हैं, जो हमें केवल पाठ्यक्रम का ज्ञान ही नहीं, बल्कि जीवन की सच्ची शिक्षा भी देते हैं। वे हमें सही और गलत का अंतर सिखाते हैं। वह हमें प्रेरित करते हैं। हमारे सपनों को पूरा करने के लिए मार्गदर्शन करते हैं। उनका समर्पण और मेहनत ही हमारे भविष्य की नींव है।

उक्त मौके पर लियो चेयरपर्सन गोविंद सोनी, लियो राहुल राज, लियो खुशबू कुमारी थे उपस्थित।

0Shares

छपरा में रेलवे की कार्यवाई, फर्जी टिकट के साथ चार गिरफ्तार

Chhapra:  मंडल रेल प्रबन्धक विनीत कुमार श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक शेख रहमान के निर्देश के नेतृत्व में टिकट जालसाजों पर अंकुश लगाने हेतु सक्रियता बढ़ाते हुए मुख्य वाणिज्य निरीक्षकों एवं टिकट जांच कर्मचरियों पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया । इसी क्रम में आज दिनांक 04.09.2024 को छपरा मुख्य टिकट निरीक्षक /छपरा (आईसीपी), अन्य टिकट जाँच सदस्यों के द्वारा ट्रेन संख्या 19046 छपरा-सूरत ताप्तिगंगा एक्सप्रेस में 04 व्यक्तियो को विरूपित टिकट के साथ पकड़ा गया तथा पकड़े गये सभी व्यक्तियो के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुये रेलवे सुरक्षा बल को सुपुर्द कर दिया गया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के नेतृत्व में वाराणसी मंडल में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है जिसमे मंडल के छपरा, बलिया, मऊ, वाराणसी एवं बनारस इत्यादि स्टेशनों के टिकट जांच परीक्षक तथा स्लीपर, (आईसीपी), एवं रेड की टीमों को विशेष रूप से लगाया गया है । रेलवे सुरक्षा बल टीमों द्वारा भी स्टेशन एवं टिकट काउंटरों पर लगे क्लोज सर्किट कैमरों के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है तथा संधिग्द्ध यात्रियों से पूछ-ताछ की जाती है ।

उक्त फर्जी निरुपित UTS टिकट की वाणिज्य विभाग द्वारा की गयी जाँच में पाया गया कि में इसमें फेर बदल किया गया है जिसके आधार पर मण्डल के वाणिज्य विभाग द्वारा इस तरह के मामलों को पकड़ने हेतु स्पेशल ड्राइव चलायी जा रही है।

0Shares

जिलाधिकारी द्वारा अल्ट्रासाउंड हेतु 7 केन्द्रों का किया गया नवीनीकरण, 4 नये केन्द्रों को दी गई स्वीकृति

नियमों का अनुपालन नहीं करने वाले केन्द्रों का नहीं होगा नवीनीकरण

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में PC & PNDT ( प्री कॉन्सेप्शन एंड प्री-नेटल डायग्नोस्टिक टेक्निक) एक्ट के तहत जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आहुत की गई।

बैठक में नये अल्ट्रासाउंड केन्द्रों के संचालन एवं पूर्व से संचालित केन्द्रों के नवीनीकरण हेतु कुल 19 आवेदनों पर विचार किया गया। सभी आवेदक एवं केंद्र से सम्बद्ध रेडियोलॉजिस्ट से एक एक कर आवश्यक जानकारी ली गई। सभी तरह से उपयुक्त पाये गये आवेदनों एवं साक्षात्कार के उपरांत 4 नये केन्द्र तथा 7 केन्द्रों के नवीनीकरण की स्वीकृति प्रदान की गई।

नये डायग्नोस्टिक केंद्र के रूप में रामकृष्णा स्कैन सेंटर मालखाना चौक छपरा, श्रीराम अल्ट्रासाउंड सेंटर मढ़ौरा, माँ डायग्नोस्टिक सेंटर सोनपुर एवं दि हरिओम अल्ट्रासाउंड सोनपुर को स्वीकृति दी गई। पूर्व से संचालित तारा अल्ट्रासाउंड छपरा, सुरक्षा डायग्नोस्टिक्स छपरा, कुमार हेल्थकेयर रिसर्च सेंटर छपरा, नारायणी अल्ट्रासाउंड सेंटर छपरा, संजीवनी अल्ट्रासाउंड स्कैन सेंटर छपरा, वैशाली अल्ट्रासाउंड छपरा एवं श्रीराम एम० आर० आई० स्कैन सेंटर भगवान बाजार को स्वीकृति दी गई। कुछ आवेदनों को रेडियोलॉजिस्ट के अनुपस्थित रहने के कारण लंबित रखा गया तथा प्रावधानों के तहत अनुपयुक्त पाये गये आवेदनों को अस्वीकृत कर दिया गया।

बैठक में सिविल सर्जन, वरीय उपसमाहर्त्ता निपुण कुमारी सहित समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: नए भारतीय कानून के अंतर्गत न्याय देने वाला देश का पहला जिला सारण बना है। छपरा व्यवहार न्यायालय ने तीन लोगों की जघन्य हत्याकांड में स्पीडी ट्रायल चलाकर रिकॉर्ड समय में पीड़ित को न्याय देते हुए दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। साथ ही 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। 

न्यायालय ने सारण जिले के रसुलपुर थाना क्षेत्र के धानाडीह गांव में 17 जुलाई कोे तारकेश्वर सिंह उर्फ झाबर के मकान के छत पर तीन लोगों के हत्या कांड में फैसला सुनाया है। जिसमें धारदार हथियार से मारकर पिता और उनके दो पुत्रियों की नृशंस हत्या कर दी गई थी।

इस सम्बंध में रसुलपुर थाना ने कांड सं0-133/24 दिं0-17.07.2024 में धारा-103(1) / 109(1) /329(4) /3(5) बी0एन0एस0 दर्ज कर पुलिस ने त्वरित गति से अनुसंधान एवं कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्त सुधांशु कुमार उर्फ़ रौशन और अंकित कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था। साथ ही साथ अभियुक्तों के विरूद्ध माननीय न्यायालय से पुलिस ने स्पीड ट्रायल का अनुरोध भी किया था जिसे न्यायालय ने स्वीकार कर लिया। पुलिस ने 14 दिनों में ही आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में आरोप-पत्र समर्पित कर दिया था।

यह था मामला:  सारण में पिता और दो पुत्रियों की हत्या, माँ गंभीर रूप से घायल

न्यायालय द्वारा इस कांड मे स्पीडी ट्रायल प्रारंभ करते हुए सुनवाई की गई थी और दोनो आरोपी सुधांशु कुमार उर्फ़ रौशन और अंकित कुमार को धारा-103(1)/ 109(1)/ 329(4) बी0एन0एस0 के तहत दोषी करार दिया था। 

नए कानून के तहत, प्राथमिकी (FIR) से लेकर फ़ैसले तक को समय सीमा में बांधा गया है. इन कानूनों के तहत दंड की जगह न्याय को ज़्यादा प्राथमिकता दी गई है.

नए कानून, भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, और भारतीय साक्ष्य अधिनियम हैं. ये कानून 1 जुलाई, 2024 से लागू हुए हैं.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर ने आज राज्यकर संयुक्त आयुक्त कार्यालय के कार्यों की समीक्षा की।

सारण जिला में राज्यकर के दो अंचल स्थित हैं, सारण अंचल एक एवं दो। दोनों अंचल को राज्यकर संयुक्त आयुक्त द्वारा हेड किया जाता है।

समीक्षा के क्रम में बताया गया कि अंचल एक में लगभग 7600 तथा अंचल दो में लगभग 7400 दुकान/प्रतिष्ठान जीएसटी के तहत निबंधित हैं। अंचल एक के लिये 240 करोड़ तथा अंचल दो के लिये 108 करोड़ रूपये का वार्षिक लक्ष्य निर्धारित है।

नियमानुसार सभी जीएसटी निबंधित दुकानों/प्रतिष्ठानों को दुकान/प्रतिष्ठान के बाहर जीएसटी नंबर प्रदर्शित करना अनिवार्य है। प्रदर्शन नहीं करने वाले दुकानों/प्रतिष्ठानों के विरुद्ध 50 हजार रूपये फाइन का प्रावधान है।

एक महीने के अंतराल के बाद सभी जीएसटी निबंधित दुकानों/प्रतिष्ठानों की जाँच कर बाहर में जीएसटी निबंधन संख्या प्रदर्शित नहीं करने वालों के विरूद्ध पेनाल्टी लगाने का निदेश दिया।

0Shares

इसुआपुर: इसुआपुर महावीरी झंडा मेले के दौरान बड़ा हादसा हो गया जिसमे दर्जनों लोग घायल हो गए. आनन फानन में घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उनका उपचार किया गया.

इस संबंध में बताया जा रहा है कि इसुआपुर में महावीरी झंडा मेले में बाबा लाल दास के मठिया की समीप बने पुरसौली के अखाड़ा स्टेज पर डांसर काजल राज का प्रोग्राम था. जिसे देखने की लिए हजारों की भीड़ जुटी थी.

लोग डांसर को देखने के लिए व्याकुल थे. इस दौरान लोग आसपास को छतों, के साथ पेड़ों पर भी चढ़े थे. इस बीच सैकड़ो लोग पास में बने करकट के छत पर भी चढ़ गए. इसी बीच अधिक आदमियों के चढ़ने से छत गिर गया. जिसमे कई लोग उसकी चपेट में आकर घायल हो गए.

घायलों की संख्या दर्जनों में है जिन्हे हाथ और पैर में गंभीर चोटे लगी है. जिनको इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस के द्वारा त्वरित अनुसंधान करने और न्यायालय में आरोप-पत्र समर्पित करने के सार्थक पहल से रसूलपुर के तिहरे हत्याकांड में घटना के 48वें दिन दोनों आरोपियों को न्यायालय द्वारा दोषी करार दिया गया है। न्यायालय के द्वारा दोनों आरोपियों को 5 सितम्बर को सजा सुनाई जाएगी।
इस संबंध में सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि सारण जिले के रसुलपुर थानान्तर्गत धानाडीह गांव में गत 17 जुलाई 2024 कोे ग्रामीण तारकेश्वर सिंह उर्फ झाबर सिंह के मकान के छत पर 3 लोगो को किसी धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दिया गया था।
इस सम्बंध में रसुलपुर थाना कांड सं0-133/24, दिं0-17.07.2024 धारा-103(1)/109(1)/329(4)/3(5) बी0एन0एस0 दर्ज कर उनके निर्देशानुसार त्वरित अनुसंधान एवं कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्त सुधांशु कुमार उर्फ़ रौशन, पिता- संतोष राम और अंकित कुमार, पिता- सुनील राम दोनों सा०- रसूलपुर, थाना- रसूलपुर, जिला- सारण को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। साथ ही इस घटना से सम्बंधित अन्य बिन्दुओं पर अनुसंधान त्वरित गति से पूर्ण करते हुए 14 दिन में अभियुक्तों के विरूद्ध  न्यायालय में आरोप-पत्र समर्पित कर दिया गया था।

न्यायालय ने 13 अगस्त 2024 को इस कांड मे स्पीडी ट्रायल प्रारंभ करते हुए 22वें दिन आज दोनो आरोप-पत्रित अभियुक्तों सुधांशु कुमार उर्फ़ रौशन, पिता- संतोष राम और अंकित कुमार, पिता- सुनील राम दोनों सा०- रसूलपुर, थाना- रसूलपुर, जिला- सारण को धारा-103(1)/ 109(1)/329(4) बी0एन0एस0 के तहत दोषी करार दिया गया है। न्यायालय द्वारा 5 सितम्बर 2024 को दोपहर 12 बजे इस कांड मे दोष सिद्ध अभियुक्तों को सजा सुनाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि सारण पुलिस द्वारा पुलिस महानिदेशक बिहार के छह मूलमंत्र समय, सार्थक, संवेदनशील, शक्ति, सत्यनिष्ठा एवं स्पीडी ट्रॉयल का अनुपालन करते हुए त्वरित अनुसंधान एवं अन्य कार्रवाईयों को पूर्ण किया गया ताकि पीड़ितों को त्वरित न्याय मिल सके।
एसपी डॉ. कुमार आशीष के नेतृत्व में इस मामले में SIT में डॉ राकेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक(मुख्यालय), सारण, राजकुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2, सारण, रंजित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एसपी ऑफिस, सारण, पु0नि0 राकेश कुमार सिंह, प्रभारी अभियोजन कोषांग, पुलिस कार्या0, सारण,  पु0नि0 विरेन्द्र सिंह, अंचल पुलिस निरीक्षक, एकमा, रत्ना राभा, फॉरेंसिक विशेषज्ञ, सारण, पु0अ0नि0 प्रभात कुमार, थानाध्यक्ष, रसुलपुर थाना, पु0अ0नि0 रविन्द्र कुमार, अनुसंधानकर्ता, रसुलपुर थाना शामिल थें।
इस संबंध में लोक अभियोजक सुरेन्द्र नाथ सिंह बेजोड़ ने कहा कि नए कानून के तहत यह पहला मामला है जिसमें आरोपियों को सजा मिली है। पुलिस द्वारा त्वरित अनुसंधान कर आरोप पत्र समर्पित करने के बाद अधिवक्ताओं के प्रयास से इस कांड के आरोपितों को न्यायालय ने दोषी करार दिया है। न्यायालय द्वारा 5 सितंबर को सजा सुनाई जाएगी।   
0Shares

वाराणसी, 01 सितम्बर, 2024: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी दशहरा, दीपावली एवं छठ त्यौहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्व से चलायी जा रही 07651/07652 जालना-छपरा-जालना साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन अवधि का विस्तार 25 दिसम्बर, 2024 तक जालना से प्रत्येक बुधवार को तथा 27 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से निम्नवत् किया जायेगा ।

07651 जालना-छपरा साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी 25 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक बुधवार को जालना से 23.35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन औरंगाबाद से 00.20 बजे, मनमाड से 04.20 बजे, भुसावल से 06.40 बजे, खंडवा से 08.55 बजे, हरदा से 10.02 बजे, इटारसी से 12.10 बजे, पिपरिया से 13.02 बजे, गाडरवारा से 13.27 बजे, नरसिंहपुर से 14.00 बजे, जबलपुर से 15.40 बजे, कटनी से 17.00 बजे, मैहर से 17.42 बजे, सतना से 18.25 बजे, मानिकपुर से 20.10 बजे, प्रयागराज जंक्शन से 22.40 बजे, ज्ञानपुर रोड से 23.50 बजे, तीसरे दिन बनारस से 00.55 बजे, वाराणसी जंक्शन से 01.20 बजे, औंड़िहार से 02.02 बजे, गाजीपुर सिटी से 02.50 बजे, बलिया से 03.45 बजे तथा सहतवार से 04.05 बजे छूटकर छपरा 05.30 बजे पहुँचेगी।

07652 छपरा-जालना साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी 27 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से 22.15 बजे प्रस्थान कर सहतवार से 23.00 बजे, बलिया से 23.25 बजे, दूसरे दिन गाजीपुर सिटी से 00.25 बजे, औंड़िहार से 01.00 बजे, वाराणसी जंक्शन से 02.30 बजे, बनारस से 02.45 बजे, ज्ञानपुर रोड से 03.37 बजे, प्रयागराज जंक्शन से 05.25 बजे, मानिकपुर से 07.37 बजे, सतना से 08.35 बजे, मैहर से 09.00 बजे, कटनी से 09.47 बजे, जबलपुर से 11.10 बजे, नरसिंहपुर से 12.12 बजे, गाडरवारा से 12.40 बजे, पिपरिया से 13.07 बजे, इटारसी से 14.30 बजे, हरदा से 15.22 बजे, खंडवा से 17.37 बजे, भुसावल से 19.25 बजे, मनमाड से 22.00 बजे तथा तीसरे दिन औरंगाबाद से 01.05 बजे छूटकर जालना 04.00 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 08, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जाएंगे।

0Shares