Chhapra: दीपावली से पहले रविवार को शहर के कचहरी स्टेशन स्थित दुर्गा मंदिर में 700 से अधिक दीप जलाकर देश के लिए शहीद सैनिकों को नमन किया गया. दीप जलाने का यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लिओ क्लब के सदस्यों द्वारा किया गया था. इस दौरान क्लब के सदस्यों ने मंदिर परिसर में 700 से अधिक मिट्टी के दिये जलाकर वीर जवानों को नमन किया.

इस मौके पर मन्दिर को दियों  से खूबसूरती से सजाया गया था. इन दियों से निकलते लव से मंदिर जगमग नजर आ रहा था. इस कार्यक्रम के बाद क्लब के अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव ने बताया कि दीपावली से पहले एक दीपक शहीदों के नाम कार्यक्रम के तहत आज मंदिर परिसर को मिट्टी के दियों से सजाया गया है. आज उन वीर सैनिकों को याद किया गया है जो देश के लिए लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हो गये.

इस पूरे कार्यक्रम के दौरान मौके दर्जनों की संख्या में लियो क्लब के सदस्य उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: धनतेरस पर शहर के सभी दुकान सज चुके हैं. इस धनतेरस पर मुख्य रूप से शहर का सर्राफा बाजार साहेबगंज, सुनारपट्टी एवं गुदरी बाजार में खासी चहल-पहल है. धनतेरस में भगवान गणेश, माता लक्ष्मी और कुबेर महाराज को प्रसन्न करने के लिए सभी अपनी ओर से तैयारी में जुटे हैं. जिससे कि उनके घर सुख समृद्धि का वास हो. धनतेरस को लेकर इस वर्ष दुकानदारों द्वारा ग्राहकों के लिए खरीदारी पर निश्चित उपहार तथा कई तरह के अन्य ईनामों की घोषणा की गई है, जिससे कि खरीददार उनके पास आए और खरीददारी कर सकें.

धनतेरस में महालक्ष्मी, भगवान गणेश और कुबेर महाराज की पूजा को लेकर भी तैयारियां हैं. हालांकि इस पूजा को लेकर समय निर्धारित है. जिस समय में सभी पूजा करेंगे. धनतेरस पर होने वाली पूजा को लेकर छपरा टुडे से बातचीत के क्रम में पंडित द्वारिका नाथ तिवारी ने बताया कि धनतेरस पर सभी माता लक्ष्मी, भगवान गणेश और कुबेर महाराज की पूजा करते हैं. पूजा के लिए एक निश्चित समय होता है, जिसके अनुसार वह पूजन विधि समपन्न करते है.

धनतेरस पर इस लग्न में करें पूजा

श्री तिवारी ने बताया कि इस बार धन त्रयोदशी का आरंभ 4 नवंबर की मध्य रात्रि से हो जाएगा. मध्यरात्रि में एक बजकर 24 मिनट से प्रारंभ होकर अगले दिन 5 नवंबर को 11 बजकर 45 मिनट तक इसका संयोग है. धनतेरस पर सोमवार को राहुकाल सुबह 7: 30 बजे से लेकर 9 बजे तक है. लेकिन वृषभ लग्न में कुबेर और मां लक्ष्मी की पूजा श्रेष्ठ मानी जाती है.वही वृषभ लग्न संध्या 7: 15 से 9 : 15 बजे तक है.

यह है खरीददारी का शुभ मुहूर्त

उन्होंने बताया कि जिस प्रकार पूजन के लिए समय निर्धारित है, ठीक उसी प्रकार खरीददारी को लेकर भी एक निश्चित समय है. उस समय के अंतराल में खरीददारी करने पर निश्चित तौर से सुख समृद्धि और धन, धान्य में वृद्धि होती है. सोमवार की संध्या 7 बजकर 15 मिनट से 9 बजकर 15 मिनट तक शुभ मुहूर्त में सोना चांदी की खरीददारी की जा सकती है.

इसके अलावे भी अन्य सामानों की खरीददारी को लेकर अलग अलग समय निर्धारित है जिस लग्न में खरीददारी कर सकते है. जिसके लिए ब्राह्मण से खरीददारी की जाने वाली सामानों के लग्न समय की जानकारी ली जा सकती है.

0Shares

Chhapra: दीपावली के अवसर पर घरों को दीया और बिजली से चलने वाले बत्तियों से सजाने के बाद सभी आतिशबाजी का आनंद उठाना पसंद करते है. इस बार लगी पाबंदी के मद्देनजर रात्रि 8 से 10 बजे तक ही आतिशबाजी की जा सकेगी.

रात्रि 10 बजे के बाद पटाखे ना फोड़े जाए इसकी जिम्मवारी सभी थाना प्रभारी को दी गयी है. इसके साथ ही पटाखा दुकान खुले स्थान पर हो तथा पतली गली में नही हो इसका ध्यान रखने के निर्देश दिए गए है. इसके साथ ही पटाखा भण्डारण का जगह भी भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में नहीं होना चाहिए.

वैसे पटाखे जिसे प्रतिबंधित कर दिया गया है उसे नहीं छोड़ा जाना चाहिए. इस संबंध में फायरव्रिगेड को भी जरूरी निर्देश दिया गया. दिवाली सुरक्षित और शांत वातावरण में मनाने के लिए प्रशासन ने तैयारियां की है.

0Shares

Chhapra: दीपावली, लक्ष्मी पूजा और लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में विधि-व्यवस्था को लेकर बैठक की गयी. बैठक में पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के साथ-साथ जिलास्तरीय पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि छठ पूजा के महत्व को देखते हुए सभी छठ घाटों का निरीक्षण कर जो घाट खतरनाक हो गये हैं उसकी सूचना स्थानीय लोगों को पहले ही दे दी जाय. इस संबंध में माइकिगं भी करा कर पोस्टर या फ्लैक्स लगा दिया जाय. वैसे घाट जहाँ छठ किया जाना है वहाँ वैरिकेटिंग कराकर लाल झण्डे़ का निशान लगाने और नाव एवं गोताखोरों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि गोताखोरों का नाम और मोबाइल नम्बर पहले ही प्राप्त कर लिया जाय.

घाटों पर पूजा समितियों से वार्ता कर पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था करायी जाय. वैसें घाट जहाँ बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित होती है वहाँ पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगायी जाय. वहाँ के लिए एस डी आर एफ की टीम व्यवस्था भी करायी जा रही है.

जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि 11 नवम्बर के दोपहर के बाद नदी में नावों का परिचालन बंद करा दिया जाय.

छठ घाटों पर आतिशबाजी पर रहेगी रोक

छठ घाटों पर आतिशबाजी पूर्णतः प्रतिबंधित रखा जायेगा. जिलाधिकारी ने कहा कि वैसे तलाब जो ज्यादे गहरे है अगर वहाँ छठ पूजा की जानी है तो वहा भी वैरिकेटिंग करायी जाय. कालीपूजा के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि थाना स्तर पर शांति समितियों की बैठक कर लिया जाय एवं काली पूजा के लिए स्थापित किये जाने वाले मूर्ति हेतु अनुज्ञप्ति दिया जाय तथा मूर्ति के विसर्जन का मार्ग तथा समय निर्धारित कर दिया जाय. इन अवसर पर डीजे पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. केवल लाउडस्पीकर का उपयोग किया जाय.

पर्व त्योहार के अवसर पर किये जाने वाले पटाखाबाजी के संदर्भ में जिलाधिकारी ने कहा कि पटाखाबाजी रात्रि के 10 बजे के बाद नहीं किया जाय इसे सभी थाना प्रभारी सुनिश्चित करायें. पटाखा दुकान खुले स्थान पर हो पतली गली में नही हो इसका ध्यान रखा जाए. साथ ही पटाखा भण्डारण का जगह भी भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में नहीं होना चाहिए. वैसे पटाखे जिसे प्रतिबंधित कर दिया गया है उसे नहीं छोड़ा जाना चाहिए. इस संबंध में फायरव्रिगेड को भी जरूरी निर्देश दिया गया.

0Shares

योगगुरु स्वामी रामदेव अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. बाबा रामदेव ने उनके जैसे कुंआरों को सम्मानित करने की मांग की है. इसके साथ ही रामदेव ने कहना है कि दो से ज्यादा संतान पैदा करने वालों को वोटिंग का अधिकार नहीं होना चाहिए.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाबा रामदेव ने कहा, ‘इस देश में जो मेरी तरह शादी न करे, उनका विशेष सम्मान होना चाहिए. अगर कोई शादी करे तो उसे दो से ज्यादा बच्चे पैदा नहीं करने चाहिए. ऐसा करने वालों से वोटिंग का अधिकार छीन लेना चाहिए.’

हरिद्वार में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामदेव ने मज़ाकिया लहजे में कहा, ‘पुराने जमाने में जनसंख्या कम थी, तो वेदों में तो 10-10 संतानें पैदा करने तक कहा गया है. अब जिसके सामर्थ्य हो, कर लेना. 1-2 उनमें से हमें दे देना. अब तो वैसे ही 125 करोड़ से ज्यादा देश की आबादी है.’

0Shares

Chhapra: रोटरी क्लब के मंडल 3250 का कार्यकारी मंडलाध्यक्ष डॉ राकेश प्रसाद को बनाया गया है. उन्हें सत्र 2018-19 के कार्यकारी मंडल अध्यक्ष बनाया गया है. उन्होंने वर्तमान अध्यक्ष डॉ कुमार प्रसाद सिन्हा की जगह ली है. जो पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे हैं एवं इलाज हेतु दिल्ली में हैं.

डॉ राकेश प्रसाद रोटरी मंडल 3250 का 2012-13 में सफलतापूर्वक नेतृत्व प्रदान कर चुके हैं एवं वर्तमान में 2018-19 में मंडल के उपमंडलाध्यक्ष पद पर है. डॉ राकेश जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर जन्तु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष भी हैं.

रोटरी क्लब द्वारा आयोजित दिवाली मिलन समारोह में अध्यक्ष डॉ दीप्ति सहाय, डॉ एच के वर्मा, पूर्व अध्यक्ष राकेश गुप्ता, सुशील शर्मा, अमरेश मिश्रा, डॉ शहजाद आलम, वीणा शरण, डॉ वीके सिंहा, करुणा सिंहा, अमरेंद्र सिंह, सचिव पुनीत, श्याम बिहारी अग्रवाल, अजय कुमार, पंकज कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra:  शहर के दहियावां टोला स्थित दिल्ली पारामेडिकल इंस्टिट्यूट ने विभिन्न पारा मेडिकल कोर्सों में नामांकन के लिए शुल्क घटा दिया है. संस्था के निदेशक राजशेखर सिंह ने बताया कि त्योहारों को देखते हुए पारामेडिकल के विभिन्न कोर्सों में नामांकन की फीस घटा फी गयी है. इससे आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को भी मदद मिलेगी. उन्होंने बताया की पहले की अपेक्षा यह शुल्क अब कम लिया जायेगा.

गौरतलब है कि बीते कुछ सालों में पारा मेडिकल के क्षेत्र में भी काफी अवसर बढ़े हैं. शहर के दिल्ली पारा मेडिकल संस्था  में छात्र 10वीं या 12 वीं के बाद विभिन्न पारा मेडिकल कोर्सो में नामाकंन करा सकते हैं. इसके तहत छात्रों को लैब तकनीशियन, एक्स रे, सहायक नर्स, ग्रामीण चिकित्सक आदि की ट्रेनिंग दी जाती है. जिसके बाद छात्र किसी भी अस्पताल में अपना भविष्य बना सकते हैं.

0Shares

Chhapra: 15 दिसम्बर तक जिला को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) कर दिया जाएगा. उक्त बातें जिला समन्वय समिति की बैठक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के कही. उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी एवं कर्मी जो इस मिशन से जुड़े हैं जरूरी कार्य करायें एवं सक्रिय सहयोग करे.

जिलाधिकारी ने टास्क दिया कि सोमवार से तीन दिन के लिए एक बार पुनः गड्ढा खोदो अभियान चलाकर लक्ष्य को हासिल किया जाय. अक्टूबर माह की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस माह में 39619 इन्ट्री करायी गयी है जो पूर्व के माह में सर्वाधिक है.

बैठक में 19 नवम्बर को विश्व शौचालय दिवस के अवसर इसुआपुर, रिविलगंज, दिघवारा सहित पांच प्रखण्डो को ओडीएफ कराने हेतु वहा प्रखंण्ड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया.

मुख्यमंत्री सात निश्चय की योजनाओं में नल का जल एवं पक्की नली-गली की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी के द्वारा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 की सभी योजनाएं 30 नवम्बर तक पूर्ण कराये एवं वर्ष 2018-19 के लिए चयनित 1374 योजनाओ हेतु अगले 10 दिन में वार्ड प्रबधन एवं क्रियान्वयन समिति का गठन कर उनका खाता खुलवायें. बैठक मे बताया गया कि 912 समिति का गठन कर लिया गया है और इसमे 536 का खाता खोलां जा चूका है.

जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निदेश दिया कि जो योजनाएँ पूर्ण हैं उनका 15 नवम्बर से आडिट करायें एवं इसमें सभी पंचायत सचिव से सहयोग ले. जो पंचायत सचिव आडिट कराने हेतु रेकार्ड लेकर नहीं आते है उनका वेतन बन्द करे. सभी प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि वे संबंधित रेकार्ड को तैयार करायें. जिसका ऑडिट होना है.

जिलाधिकारी के द्वारा जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि प्रत्येक पंचायत कि पूर्ण किसी पाँच योजना की जाँच अभियन्ताओं की टीम गठित कर करायें. योजनाएँ हर हाल मे चलनी चाहिए. जिलाधिकारी ने कहा कि योजना के प्र्रारम्भ में ही योजना सम्बंधी बोर्ड लगायी जाय जिसपर योजना का नाम राशि आदि अंकित रहे. जहाँ योजनाएँ पूर्ण है वहाँ बिजली का कनेक्शन देने का निदेश कार्यपालक अभियन्ता विधुत को दिया गया.

बैठक में उपविकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, अनुमंण्डल पदाधिकारी, डीसीएलआर, सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी , सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित थें. जानकारी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी ने दी.

0Shares

Chhapra: पीडब्लूडी के छपरा-मढ़ौरा पथ का निर्माण कराने वाली एजेंसी मेसर्स राजा कंस्ट्रक्षन को राज्य सरकार द्वारा निलंबित कर दिया गया है. इस पथ के निर्माण में की गई धांधली के उजागर होने के बाद उक्त एजेंसी को निलंबित किया गया है. सड़क को विकास की पहली सीढ़ी मानने वाले क्षेत्रीय विकास के प्रति सजग स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी ने इस संदर्भ में कहा कि विकास कार्यां में अनियमितता से जनता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. इसीलिए मेरा अन्य निर्माण कार्य में लगी एजेंसियों और अधिकारियों से कहना है कि वे जनहित की योजनाओं को फलीभूत करने में अपना सहयोग दें ताकि उसका उचित व त्वरित लाभ आमजन को मिल सके.

विदित हो कि उक्त पथ के निर्माण के संदर्भ में स्थानीय जनता ने सांसद से शिकायत की थी. साथ ही इस विषय को स्थानीय मीडियाकर्मियों ने भी उठाया था। इसके पश्चात श्री रुडी ने स्वयं जाकर इस पथ का निरीक्षण भी किया. अपने निरीक्षण में श्री रुडी ने पाया कि इस पथ का निर्माण, पथ निर्माण के मापदण्डों के अनुरूप नहीं हुआ है.

इसके बाद सांसद ने विभाग को इस संदर्भ में पत्र के माध्यम से अवगत कराया व राज्य के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव व विभाग के प्रधान सचिव अमृतलाल मीणा से मुलाकात कर उनका ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराया था. सांसद की शिकायत पर प्रधान सचिव ने एक टीम गठित कर जाँच के लिए मढ़ौरा भेजा था.

पथ निर्माण विभाग की टीम ने जाँचोपरान्त अपनी रिपोर्ट में कार्य में कोई अनियमितता नहीं पाये जाने की बात कही और संवेदक को क्लीन चिट दे दिया था. इसके बाद सांसद ने पुनः पुख्ता प्रमाण के साथ पथ निर्माण विभाग को पत्र लिखा जिसके बाद विभाग द्वारा दुबारा जाँच कराई गई. दुबारा हुई जाँच के दौरान निर्माण कार्य में व्यापक रूप से अनियमितता का खुलासा हुआ. इस संदर्भ में एजेंसी से कारण भी पूछा गया जिसका संतोषजनक जवाब न दे पाने के कारण उसे निलंबित कर दिया गया है. एजेंसी ने जो जवाब दिया वह बिहार सरकार और एजेंसी के बीच हुए एकरारनामे के विपरीत था. एकरारनामे के अनुसार, सरकार ने पीक्यूसी निर्माण को घटिया पाया. संवेदक ने उसे छिपाने के उद्देश्य से उसपर कालीकरण करा दिया था. पर, सांसद की भ्रष्टाचार के खिलाफ पैनी नजर से यह छिप न सका और उसपर कार्रवाई हुई.

उन्होंने कहा कि सारण की जनता को सरकारी योजनाओं का गुणवत्तापूर्ण लाभ दिलाने में यह कार्रवाई मील का पत्थर साबित होगी. अब स्थानीय विकास से जुड़े तमाम ठेकेदार और एजेंसियो के बीच यह संदेश गया है कि उन्हें सारण जिले में काम की गुणवत्ता पर कहीं कोई समझौता नहीं किया जायेगा और किसी भी निर्माण की क्वालिटी में कमी नही आने दी जायेगी. बताया जाता है कि उक्त संवेदक गया के किसी विधायक से संबंधित है और अपने रसूख के कारण इस प्रकार के अनियमिततापूर्ण कार्य कराते रहे हैं. इस संदर्भ में बातचीत के दौरान श्री रुडी ने कहा कि सरकार सड़क निर्माण के लिए करोड़ों की राशि देती है लेकिन कुछ लोगों की मिलीभगत से सरकारी राशि का गोलमाल कर लिया जाता है. लिहाजा घटिया सड़क निर्माण के कारण निर्माण के साथ ही यह टूटने लगती है. सही तरीके से सड़क का निर्माण नहीं करने वाले लोगों के कारण हीं सरकार की योजनाओं का सही लाभ जनता को नहीं मिल पाता है.

इसी बाबत भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश सिंह ने बताया कि सांसद राजीव प्रताप रुडी दशकों से सारण का नेतृत्व करते रहे है और यहाँ के लोगों की समस्या से वाकिफ है. छोटे से छोटे और बड़े से बड़े कार्यो और योजनाओं में भ्रष्टाचार न हो, इसका ख्याल रखते है. सारण के तमाम विकास कार्य में किसी न किसी रूप में सांसद का सहयोग या उनकी पहल शामिल होती है. उन्होंने कहा कि सांसद की इसी सजगता और तत्परता का परिणाम है कि प्रदेश में सारण, सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में अव्वल है और जिले ने भ्रष्टाचारमुक्त विकास का नया आयाम स्थापित किया है.

0Shares

Chhapra: इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की छपरा शाखा द्वारा अग्नि पीड़ित को मदद की गयी. सोसाइटी के द्वारा पूण्य बहादुर जिसका घर आग लगने से जल गया था की जरुरत के सामान देकर मदद की गयी.

उन्होंने संकट की घड़ी में रेड क्रॉस से मदद के लिए आवेदन दिया था. यूथ इंडियन रेड क्रॉस सोसाईटी शाखा सारण के सचिव अमन राज और उपाध्यक्ष प्रणव के द्वारा उसके घर जाकर स्थिति की जानकारी लेने के बाद उन्हें रेड क्रॉस सोसाईटी द्वारा निम्नलिखित वस्तुएं दी गयी.

इस कार्यक्रम में रेड क्रॉस के सदस्य डॉ सुरेश सिंह, जीतेन्द्र कुमार उपस्थित थे. जानकारी रेड क्रॉस की सचिव जीनत मसीह ने दी.

0Shares

Chhapra (Surabhit Dutt): अपनी माटी से दूर देश-विदेशों में रहने वालों के लिए त्योहार साल में एक बार घर आने का मौका देते है, और जब बात छठ पूजा जैसे त्योहार की हो तो हर कोई अपने घर आना ही चाहता है. अपनी मिट्टी से जुड़ना चाहता है. परिवार के साथ छठ महापर्व को मनाना चाहता है.

नौकरी के सिलसिले में अपने घर से मीलों दूर रहने वाले कुछ लोगों को तो त्योहारों में आने का मौका मिल जाता पर कुछ वैसे भी होते है जिनकी मजबूरियां, परेशानियां होती है. त्योहार पर जो घर चले जाते है वे तो अपनों के साथ ख़ुशी से सेलिब्रेट करते है, पर जो नहीं जा पाते उनके मन मस्तिष्क में घर ना जाने की कसक रह जाती है. त्योहार ठीक से संपन्न हो इसकी चिंता सताती है. कुछ इसी मनोस्थिति को अपनी गीत और वीडियो के माध्यम से लोगों तक पहुँचाने का प्रयास किया है छपरा शहर के अभिषेक अरुण और उनके बड़े भाई आकाश अरुण ने.

वीडियो की शुरुआत माँ और बेटे के बीच मोबाइल पर संवाद से होती है. माँ बेटे को बार-बार फोन कर यह सुनिश्चित करना चाहती है कि वह छठ में घर आ रहा है या नहीं. नौकरी, काम और आर्थिक परेशानी से छठ पूजा में घर न जा पाने की मनस्थिति को वीडियो के माध्यम से बखूबी दिखलाया गया है.

वीडियो में अभिषेक अरुण की आवाज़ में छठ गीत ‘हमरो के घरे पहुँचाई द..’ शुरू होती है. वीडियो में दो दोस्त छठ पर घर जाने की बातें करते दीखते है. घर जाने की ललक और फिर पैसे के कमी से ना जाने और अपने दोस्त के माध्यम से छठ पूजा के सामान घर भेजवाने का दृश्य भावुक करता है. बेटे द्वारा माँ को कहना ‘चिंता मत कर, सब हो जाई’ परिवार की आर्थिक स्थिति सही ना होने के बावजूद छठ पूजा करने, उसकी तैयारी और पूजा में असीम विश्वास को दर्शाता है.

गाने के बोल में अंगना, दुअरवा, संघतिया, डेउढी आदि शब्द घर आंगन से जोड़ते है. वीडियो में ठेठ भोजपुरी संवाद भी काफी प्रभावित कर रहा है जिसे लोग पसंद कर रहे है. 

वीडियो में दिखने वाले दोनों कलाकार छपरा के ही दो युवा कलाकार पंकज कृपा और प्रदीप पांडेय है. इस गीत को लिखा, गाया और वीडियो का निर्देशन अभिषेक अरुण ने किया है. कहानी आकाश अरुण की है. गीत संगीत में पारंपरिक और आधुनिकता का मिश्रण दीखता है. संगीत निर्देशन बनारस के पिता पुत्र के जोड़ी, अजय त्रिपाठी और अप्रतिम त्रिपाठी ने की है. वही साउंड रिकार्डिस्ट हैं अजय तिवारी है. दृश्यों को कैमरे में उतारने का काम किया है शक्ति डॉस ने. फ्रेमज़ोमेनिया के बैनर तले बने इस गाने को ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है. अबतक हजारों लोगों ने इस वीडियो को देखा है और सराहना की है.

इस वीडियो के निर्देशक, गायक अभिषेक अरुण ने छपरा टुडे डॉट कॉम से खास बातचीत में बताया कि इस प्रोजेक्ट के माध्यम से लोगों को उनकी मिट्टी, त्योहार और अपनों से जोड़ने की कोशिश की है. वीडियो का निर्माण टीम के सदस्यों ने अपने जेब खर्च से किया है. अभिषेक बताते है कि अगर ठान लिया जाए तो छोटे शहर के लोग भी महानगर के लोगों के जैसे प्रोजेक्ट्स बखूबी पूरा कर सकते है.  वीडियो को बनाने में सुशांत सिंह, आकाश कपूर, राहुल, आदि की सराहनीय भूमिका रही है. सिने कलाकार अखिलेंद्र मिश्र, पशुपति नाथ अरुण, धीरज मिश्र, रितेश सिंह, सुशील कुमार, अश्विनी शुक्ल, लोक गायिका देवी को अभिषेक अरुण ने विशेष धन्यवाद दिया है.  

इस वीडियो को आप भी जरुर देखें, अच्छा लगेगा.

अंत में यही कि ‘ए गो माई बिया छठ बरतिया, ओकरो बा असरा तोहार, हमरो के घरे पहुँचाई द होई माई किरिपा तोहार’……

आप भी देखियें VIDEO (साभार:  Framezomania Official)

0Shares

छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडलांतर्गत छपरा जंक्शन से गार्ड मेल/एक्स० के पद से सेवानिवृत्त होने वाले ए एच अंसारी का भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया. छपरा जंक्शन पर आयोजित विदाई समारोह में श्री अंसारी को ‘रेल पुरुष सम्मान- 2018’ से सम्मानित किया गया. इन्हें उत्कृष्ट रेल सेवा एवं उत्कृष्ट लेखन के लिए यह सम्मान दिया गया है. श्री अंसारी रेल सेवा आयोग, मुजफ्फरपुर से चयनोपरांत छपरा जं० रेलवे स्टेशन पर गार्ड/माल के पद पर पदस्थापित थे. वर्तमान में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वाराणसी मंडल के मंडल अध्यक्ष हैं.

ए एच अंसारी मेल गार्ड के साथ साथ एक मशहूर शायर भी हैं. इन्होने ये देश के कई राज्यों में अखिल भारतीय मुशायरों/कवि सम्मेलनों में भाग लिया है. इन्होने दर्जनों साहित्यिक सम्मान प्राप्त हैं और इनके द्वारा लिखी गयी कई पुस्तकें प्रकाशित भी हुई हैं. सेवानिवृत होने के बाद साथ कर्मचारियों ने श्री अंसारी को सुखद एवं स्वस्थ्य जीवन की कामना की.

विदाई समारोह के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल तथा ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे के समस्तीपुर एवं सोनपुर मंडलों के अधिकाधिक संख्या में गार्ड शामिल हुए. इस अवसर पर छपरा जंक्शन के सभी विभागों के रेलकर्मी , पर्यवेक्षक एवं अधिकारी सम्मिलित हुए.
कार्यक्रम की अध्यक्षता ए एम सिंह और संचालन कन्हैया कुमार गार्ड ने किया. इस अवसर पर सिनियर डी एम ओ ए के यादव, स्टेशन निदेशक अरविंद पाण्डेय, स्टेशन प्रबंधक एस के राठौर , डी एम सिंह, दुखन राम आदि उपस्थित रहे.

‘ऐनुल’ बरौलवी ने रेल सेवा के अपने अनुभवों को अपने शेर से ही बयां किया

” मालगाड़ी से अभीतक का सफ़र तन्हा रहा
जो रहा , जैसा रहा ,
यारों मगर अच्छा रहा
धूप हो , बारिश हो या जाड़े का मौसम हो कभी
हर समय गाड़ी के पहिए की तरह चलता रहा”
.

0Shares