Chhapra: दीपावली के अवसर पर घरों को दीया और बिजली से चलने वाले बत्तियों से सजाने के बाद सभी आतिशबाजी का आनंद उठाना पसंद करते है. इस बार लगी पाबंदी के मद्देनजर रात्रि 8 से 10 बजे तक ही आतिशबाजी की जा सकेगी.
रात्रि 10 बजे के बाद पटाखे ना फोड़े जाए इसकी जिम्मवारी सभी थाना प्रभारी को दी गयी है. इसके साथ ही पटाखा दुकान खुले स्थान पर हो तथा पतली गली में नही हो इसका ध्यान रखने के निर्देश दिए गए है. इसके साथ ही पटाखा भण्डारण का जगह भी भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में नहीं होना चाहिए.
वैसे पटाखे जिसे प्रतिबंधित कर दिया गया है उसे नहीं छोड़ा जाना चाहिए. इस संबंध में फायरव्रिगेड को भी जरूरी निर्देश दिया गया. दिवाली सुरक्षित और शांत वातावरण में मनाने के लिए प्रशासन ने तैयारियां की है.