Chhapra: दीपावली से पहले रविवार को शहर के कचहरी स्टेशन स्थित दुर्गा मंदिर में 700 से अधिक दीप जलाकर देश के लिए शहीद सैनिकों को नमन किया गया. दीप जलाने का यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लिओ क्लब के सदस्यों द्वारा किया गया था. इस दौरान क्लब के सदस्यों ने मंदिर परिसर में 700 से अधिक मिट्टी के दिये जलाकर वीर जवानों को नमन किया.
इस मौके पर मन्दिर को दियों से खूबसूरती से सजाया गया था. इन दियों से निकलते लव से मंदिर जगमग नजर आ रहा था. इस कार्यक्रम के बाद क्लब के अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव ने बताया कि दीपावली से पहले एक दीपक शहीदों के नाम कार्यक्रम के तहत आज मंदिर परिसर को मिट्टी के दियों से सजाया गया है. आज उन वीर सैनिकों को याद किया गया है जो देश के लिए लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हो गये.
इस पूरे कार्यक्रम के दौरान मौके दर्जनों की संख्या में लियो क्लब के सदस्य उपस्थित थे.