Chhapra (H.K.Verma): Ignorance and negligence of safe traffic rules while driving on roads have been taking lives of innocent lives in the district.

According to an estimate about 305 persons have lost their lives in 425 road accidents during 2018. The observance of road safety weeks has not been effective in minimising such accidents. The worst victims have been the bikers who have full freedom to ignore the traffic rules. Many of the senior citizens have left walking in the morning hours due to rash driving of two wheelers.

 

The district administration has identified some black spots on National and state highways of the district which are more prone to road accidents. The public is given some tips regarding safe driving at such places but even then more number of accidents has been recorded.

Jai Prakash Narayan, DTO (District Transport Officer) has claimed organized campaign against the offenders followed by imposing fine on the defaulters. When contacted some people on the condition of anonymity alleged that the motto behind such campaign has not been to reduce the offences but to collect more revenue for the department.

The DTO has also claimed that during Road Safety Weeks people are oriented to follow safe traffic rules also. He has assigned the under mentioned violations of the rules causing road accidents. They are: driving the vehicles at high speed than the speed prescribed, driving by youths below the age of 18 years and without valid Licence, Use of Cell phones while driving, not using seat belt while driving 4 wheelers and helmets while biking, driving in wrong lanes, not using indicator and ignoring the indicators used by others etc.

 

Saran SP Har Kishore Rai has also accepted that negligence of traffic rules and driving with high speed are the major reasons behind the road accidents but he considers Cell Phone use during driving as more dangerous. About 8 black spots have been identified and the people have been cautioned to drive safely at such places, informed the SP.

However, common people feel that some more stern steps are needed to prevent road accidents like complete ban to use Cell phone with earphone connectivity, wrong side overtaking and many more.

0Shares

Chhapra: हाल ही में ट्रेनों से कंबल और चादर के गायब होने तथा खरीद बिक्री की खबर सामने आने के बाद रेल प्रशासन सजग दिख रहा है. इस मामले के तूल पकड़ने के बाद रेलवे हरकत में है और लगातार इस मामले में कई जगह छापेमारी की जा रही है. जिससे कि इस मामले में संलिप्त लोगो को गिरफ्तार किया जा सकें.

मंगलवार को छपरा जंक्शन पर विजलेंस की टीम द्वारा अचानक सुपर फास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों में छापेमारी की गई. अचानक हुई इस छापेमारी से सभी हक्के बक्के थे. इससे पहले की लोग और कर्मचारी कुछ समझ पाते तबतक विजलेंस टीम ने करीब आधा दर्जन ट्रेन में छापेमारी कर ली.

इस दौरान उन्होंने एक बेडरोल कर्मचारी को भी हिरासत में ले लिया. पकड़े गए कर्मचारी को विजिलेंस की टीम अपने साथ लेकर गोरखपुर चली गई.

बताया जाता है कि ट्रेनों के एसी कोच में यात्रियों को दी जाने वाली कंबल, बेड रोल आदि की चोरी होने की शिकायत रेल प्रशासन को लगातार मिल रही थी, जिसके मद्देनजर विजिलेंस टीम ने छापेमारी की.

छापेमारी के दौरान बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन के एसी कोच के बेड रौल  लगाने वाले कर्मचारी को पकड़ लिया. इसके अलावा वैशाली सुपरफास्ट, डाउन स्वतंत्रता सेनानी और कई अन्य ट्रेनों में भी इसकी जांच की गई.

0Shares

Chhapra: मंगलवार को सारण समाहरणालय परिसर में आम मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपीएटी का परीक्षण देने के लिए मॉडल मतदान केंद्र का उद्घाटन किया गया. इसका उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह सारण ज़िलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने ईवीएम मशीन पर मॉक पोल कर किया. यह मततदान केंद्र प्रतिदिन सुबह 10:30 से शाम 5:00 बजे तक चालू रहेगा. इस मतदान केंद्र पर कोई व्यक्ति आकर मॉक मतदान दे सकता है.


लोग ईवीएम वीवीपीएटी के माध्यम से मतदान कर वोटिंग प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से समझ सकते है. वीवीपीएटी यानी की वोटर वेरीफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल, यह प्रिंटर मशीन है. जिससे ईवीएम से जोड़ा गया है. इसके माध्यम से मतदाता यह सुनिश्चित कर सकता है कि उसका मत आखिर सही में किसको गया है. इस मशीन के ज़रिए मत देने के बाद 7 सेकंड तक मतदाता को एक पर्ची दिखाई देती है. जिस पर उस पार्टी या उम्मीदवार का नाम दिखाई देता है. इस से यह सुनिश्चित हो जाता है कि मतदाता ने किसी वोट दिया है.

इस दौरान जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार महतो भी मॉक पोल करने पहुंचे. उन्होंने बताया कि इस वीवीपीएटी तकनीक के जरिए लोगों में ईवीएम मशीन के प्रति मिथक सारे मिथक दूर होंगे. इस अवसर पर अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी भूमि सुधार उप समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी रोशन अली, अवर निर्वाचन पदाधिकारी कपिल शर्मा समेत कई मतदाता उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: अपनी मांगों को लेकर बैंक कर्मचारी दो दिनों के हड़ताल पर है. मंगलवार और बुधवार दोनों दिन बैंक के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे.बैंक हड़ताल के कारण मंगलवार को ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

आॅल इंडिया बैंक इम्पलाई एसोसिएशन और बीईएफआई के आह्वान पर आयोजित इस हड़ताल में बैंक कर्मचारी शामिल रहे. हड़ताली बैंक कर्मचारियों का कहना है कि केन्द्र सरकार की जन विरोधी नीति, प्रतिगामी बैकिंग सुधार एवं उपायों, निजीकरण, विलय, ऋणों की वसूली न करने, बैंकों में स्थायी कार्यो की जगह आउट सोर्सिंग को बढ़ावा देने, सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों को सुदृढ करने सहित कर्मियों की कमी से जूझ रहे बैंकों में कर्मियों की भर्ती की मांग शामिल है.

मांगों को लेकर छपरा जिला स्थित सभी बैंकों की शाखाएं पूर्णरूप से बंद रहीं. इस हड़ताल का एसबीआई एवं निजी बैंक के कर्मचारियों ने पूर्णतः समर्थन किया.

सभी बैकों के मुख्य द्वार पर बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने अपने मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व बीपीबीए जिला कमिटी के संयोजक मनोज कुमार सिंह, एस एन पाठक ने किया.।

0Shares

Chhapra: बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वाहन पर चल रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल के 35वें दिन सारण जिले के सभी परियोजना की सेविका और सहायिकाओं ने अपनी 15 सूत्री मांगों के समर्थन में जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर नगरपालिका चौक पर चक्का जाम किया.

सेविका सहायिका का कहना था कि सरकार द्वारा वार्ता के लिए बुलाकर भी कोई साकारात्मक पहल नही करने से काफी नाराज है. सेविका सहायिकाओं ने घंटो सड़क जमकर नगर पालिका चौक पर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए. इस दौरान शहर की कई सड़कों पर जाम लगा रहा.

इस प्रदर्शन में अध्यक्ष पुष्पा मिश्रा, हेमंती देवी, सुमन सिंह, श्वेता सिंह, कंचन कुमारी, किरण देवी, उषा देवी, सुनीता श्रीवास्तव, बबीता कुमारी, तबस्सुम सहित हजारों की संख्या में सेविका सहायिकाओं ने भाग लिया.

0Shares

Chhapra: राजद कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को शहर के नगर पालिका चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुतला दहन किया.

राजद जिला अध्यक्ष जिलानी मोबिन ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा कल लोक संवाद के द्वारा महागठबंधन के नेताओं पर अभद्र टिप्पणी करने के विरोध पर आज राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता द्वारा मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया है.

उन्होंने कहा कि 2019 मे जनता नीतीश कुमार को सबक सिखाऐगी. इस अवसर पर रालोसपा के जिला अध्यक्ष डा अशोक कुशवाहा, गुलाम मोनुदीन रिजवी, जिला महासचिव आसिफ खान, राजद प्रवक्ता हरेलाल, प्रवक्ता राधे राय, श्याम राय, अनील, तारिक अनवर अन्य लोग भी मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने शहर के वार्ड-15 में ज्ञानी साह चौक के समीप विधायक कोष से निर्मित सड़क का उद्घाटन किया.

इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि मैं सिर्फ काम करने पर विश्वास रखता हूं और सतत तरीके से कर भी रहा हूं. जिससे सीधे तौर पर जनमानस को लाभ होगा. सरकार की जो भी योजना है उसका लगातार मे क्रियान्वयन कर रहा हूं. आनेवाले कुछ दिनों में लगभग हर आवश्यक सड़क जो मेरे क्षेत्र में निर्माण के रूप में अतिआवश्यक है, उसको मैं प्राथमिकता के तौर पर पूरा कर रहा हूं.

ज्ञात हो कि वर्षों से यह सड़क खराब थी जिससे स्थानीय लोगों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ता था. लेकिन इस सड़क के निर्माण से स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है. इस दौरान वार्ड कमिश्नर विष्णु गुप्ता, राजेश फैशन, जीतु सिंह, अमरेन्द्र कुमार, पी के सिंह, जयचंद प्रसाद, राजेश कुमार समेत स्थानीय लोग उपस्थित थें.

0Shares

छपरा: शहर में मौना मिश्र टोली में होने वाले जलजमाव पर जब सालों से जनप्रतिनिधियों की नज़र नहीं पड़ी तो स्थानीय लोगों ने लाखों का चंदा इकट्ठा कर 800 फिट तक जर्जर नाले की मरम्मती करा ली. लोगों ने 3.5 लाख का चंदा इकठ्ठा कर नाले की मरम्मती करायी है.

स्थानीय लोगो ने बताया कि वार्ड नंबर 35 के मौना मिश्र टोली में काफी सालों से नाला जर्जर स्थिति में था. जिससे पानी की निकासी नहीं होती थी. नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 35 में रहने वाले स्थानीय लोग काफी दिनों से इस इलाके में नाले का पानी सड़क पर बहने से परेशान थे. आलम यह था कि लोगों को इस गली में चलना मुश्किल हो गया था.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मुहल्ले में बना नाला काफी सालों से जर्जर स्थिति में था. कई बार लोगों ने इसकी शिकायत वार्ड पार्षद से भी की. लेकिन इसके बावजूद जलजमाव की समस्या खत्म नहीं हुई. यही नहीं इस वार्ड के अन्य नाले भी काफी जर्जर हैं. साथ ही नालों के जर्जर होने साथ ही नियमित सफाई नहीं होने से वार्ड 35 के कई इलाकों के सड़कों पर पानी लगा हुआ है. लोग कह रहे कि किसके जनप्रतिनिधि ने उनकी समस्याओं का निष्पादन नहीं किया.

800 फिट नाले की हुई मरम्मती

लोगों ने मज़दूर लगाकर ना सिर्फ नाले की सफाई ही करायी. बल्कि लगभग 800 फिट तक इस नाले की सीमेंट और बालू लगाकर मरम्मती भी करायी. पिछले 15 दिनों से इस मुहल्ले में मजदूरों द्वारा नाले की मरम्मती का कार्य किया जा रहा है. लोगों के इस पहल के बाद इस इलाके में जलजमाव की समस्या दूर हो गयी है. साथ ही साथ पहले से यह काफी साफ सुथरा भी नज़र आ रहा है.

40 से अधिक परिवारों ने दिया चंदा
शहर के मौना मिश्र टोली के 40 से अधिक परिवारों ने चंदा देकर नाले के मरम्मती का कार्य कराया है. जिसमें लोगों ने अधिकतम 10 हज़ार रुपये चंदे स्वरूप दिया. इसमें स्थानीय निवासी सन्दीप श्रीवास्तव, रामलखन सिंह, दीनानाथ साह, धनेश्वर साह समेत 40 से अधिक लोगों ने जलजमाव की समस्या से इस इलाके को निजात दिलाने के लिए चंदा दिया है.

लोगों की इस पहल के बाद वार्ड 35 के पार्षद प्राण कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि इस इलाके में नाले के पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है. उन्होंने खुद का बचाव करते हुए कहा कि निगम द्वारा बार बार इसके मरम्मती की बात कही जा रही थी. लेकिन आज तक इसकी मरम्मती नहीं करायी गयी.

0Shares

Chhapra: पूर्व मध्य रेलवे के भगवानपुर-गोरौल स्टेशनों के मध्य 10 जनवरी को दिन के 11.50 बजे से शाम के 6 बजकर 20 मिनट तक ट्रैफिक एवं पावर ब्लाक लिए जाने के की वजह से गाड़ियों को रि-शिड्यूल व नियंत्रित करके चलाया जायेगा.

इसके तहत 10 जनवरी को रि-शिड्यूल ही गाड़ियों की सूची: 

15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस 10 जनवरी को 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी. वहीं 18182 छपरा-टाटा एक्सप्रेस 210 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी.

इसके अलावें 10 जनवरी के दिन कुछ गाड़ियों को नियंत्रित कर चलाया जाएगा. जो इस प्रकार हैं:

14604 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस 245 मिनट मार्ग में नियंत्रित कर चलाई जायेगी. 12554 नई दिल्ली-बरौनी एक्सप्रेस 255 मिनट मार्ग में नियंत्रित कर चलाई जायेगी. साथ ही 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस 230 मिनट मार्ग में नियंत्रित कर चलाई जायेगी और 14018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस 75 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

0Shares

Chhapra: जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार महत़ो ने सोमवार को पटना में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रंशात किशोर से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने जदयू के खास रणनीति पर बातचीत की. बातचीत के मुद्दों पर जदयू नेेता ने बताया कि प्रंशात किशोर से बहुत लंबी बात हुई.

जिसमें उन्होंने बताया कि जदयू समता मूलक समाज की राजनीति करती हैं. हमलोगों का कहना है कि यूवा शक्ति को राजनीति मे लाना होगा. इस पर हम विशेष महत्व दे रहे है.

ऐसा कर जदयू को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इस मौके जिला के राजनीतिक कार्यों पर भी काफी चर्चा की गई. इस मुद्दे पर मंटू सिंह और संतोष कुमार महतो ने कहा कि जिला मे थोड़ा कायकताओं पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव औऱ विधानसभा चुनाव में जदयू औऱ एन डी ऐ की जीत सुनिश्चित करने के लिए तैयारी के साथ पुरा ताकत लगाने की जरुरत है.

0Shares

Chhapra: हवाई जहाज में कभी सफर किया होगा आपने. जिस तरह प्लेन में यात्रा से पहले आपको सुरक्षा जांच के लिए एयरपोर्ट पर लगभग 1 घंटे पहले चेक इन करना पड़ता है. ठीक उसी तरह अब रेलवे भी कुछ ऐसा ही करने जा रहा है. रेलवे की सुरक्षा को लेकर ऐसी योजना बना रहा है. जिसके तहत रेल यात्रियों को ट्रेन के खुलने के समय से 20 मिनट पहले रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर सुरक्षा जांच कराना होगा.

शुरुआत में यह योजना देशभर के 202 स्टेशनों पर लागू होनी है. इसके अलावें रेलवे स्टेशनों को सील किया जाना है. जिसमें स्टेशनों के ओपनिंग पॉइंट की पड़ताल की जाएगी. साथ ही कुछ स्टेशनों पर स्थाई दीवारों के माध्यम से अन्य रास्ते बंद किये जायेंगे. जिससे यात्री सिर्फ प्रवेश द्वार से ही स्टेशन परिसर में प्रवेश कर सकेंगे.

रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक अरुण कुमार के अनुसार उच्च तकनीक वाले इस सुरक्षा योजना को इलाहाबाद स्टेशन और कर्नाटक हुबली रेलवे स्टेशन पर लागू किया गया है. आने वाले दिनों में देशभर के 202 स्टेशनों पर इस व्यवस्था को लागू करने के लिए खाका तैयार किया जा रहा है.

0Shares

Chhapra ( H.K.Verma):  The word handicapped is considered unfortunate for any person and has been replaced by a more appropriate word ‘divyang’ in recent days. But the nature has been favourable to such persons in providing additional qualities in such people. This has been proved in some of the girls admitted in Kasturba Gandhi Vidyalaya located under Parsa block of Saran district. This school has 25 seats reserved for the admission of visually challenged girls. The school has managed Braille equipment for imparting instructions to such ‘Divyang’ students.

           Neha and Chhoti, resident of Prabhu Nath Nagar Mohalla of Chhapra, are students of this school reading in class 2. Both of them are well known for their excellence in the art of singing without any effect for being visually challenged. The school has managed musical instruments for them, but they are not getting proper training due to non appointment of a Music Faculty.

          Harsha (9), a student of class 3rd of this school and resident of village Pirouta under Baniapur block of the district, is daughter of Shobha Devi and Umesh Singh. Umesh runs a grocery shop in the village. It is Nature which has made discrimination with Harsha because the other sister of the twins Vandana is normal with her eye sight. Although, visually challenged Harsha has been blessed with melodious singing caliber. She attracted the attention of the people during a program organized for the ‘Divyang’ in Sonepur fair in 2018.

       Sanju(14), another student of this school, reads in class 8 and is a resident of  village Pirganj under Dighwara block of the district. Out of the three offsprings of Sita Devi and Truck driver Shyam Babu Rai, the nature has played this cruel joke with her. She has been not only blessed with the art of singing but also with knitting, Bouquet making and other arts.

      Appreciating the merits of the above girls,  the BEO (Block Education Officer), Parsa block Diwakar Singh  said “ Proper training to these students would provide reforms in their arts”. On the other hand, Block ‘Pramukh’ Sabita Devi has assured to take this matter with officials to arrange part time Music Faculty in this school for the excellence of these visually challenged girls.

0Shares