Chhapra: गुरुवार की जिले के सैकड़ों आंगनबाड़ी सेविकाओं ने शहर के नगर पालिका चौक पर धरना दिया. जिससे नगरपालिका चौक पूरी तरह से जाम हो गया. इस दौरान लम्बे समय तक भीषण जाम लगा रहा. साथ ही साथ स्कूली बस भी जाम में फंसे रहे. आंगनबाड़ी सेविकाओं के प्रदर्शन की वजह से आम लोगों को भी आने जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि इस दौरान धरना स्थल पर महिला पुलिस बल भी मौजूद रही.

गौरतलब है कि अपनी विभिन्न  मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने यह धरना दिया था.  

0Shares

जलालपुर: जिले के जलालपुर प्रखंड में गुरुवार को जदयू द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पूर्व मंत्री गौतम सिंह, विधायक हेमनारायण साह, जदयू जिला अध्य्क्ष अल्ताफ़ आलम राजू के साथ जदयू नेता सन्तोष महतो ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया.

इस दौरान संतोष महतो ने सभी प्रखंड पंचायत औऱ बूथ स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओ से मतदाताओं से जुड़ने को कहा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा जो विकास बिहार में हुआ है. वह लोगों को समझना जरूरी है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में चंद्रभूषण पंडित, मुरारी सिंह, कामेश्वर सिंह सिंह आदि ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया. 

0Shares

Chhapra: जेपीयू ने स्नातक पार्ट 2 के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा कर 12 जनवरी कर दी है. इसके तहत अब स्नातक 2015-18 और 2016-19 सत्र के छात्र 12 जनवरी तक पार्ट 2 के परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. गुरुवार को परीक्षा फॉर्म भरने का अंतिम तिथि थी. जिसके बाद कई छात्र परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित हो गए थे.

परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाये जाने से छात्र ने राहत की सांस ली है. गुरुवार की शाम जेपीयू नई नोटिफिकेशन जारी कर परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाए जाने की सूचना दी.

0Shares

Chhapra: सारण में बढ़ते ठंड के प्रकोप को देखते हुए ज़िले के सभी स्कूलों (5वीं कक्षा तक) को 9 बजे से चलाने का निर्देश दिया गया है. सारण जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिले के सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों को 9:00 बजे के बाद से शुरू करने कक निर्देश दिया गया है.

इसके लिए ज़िला प्रशासन ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि जिले के सभी निजी व सरकारी विद्यालय पांचवी कक्षा तक 9:00 बजे के बाद ही शुरू किए जाएंगे. गौरतलब है कि कुछ दिनों से जिले में ठंड बढ़ी है जिससे आम को जनजीवन प्रभावित हुआ है.

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र में प्लास्टिक के प्रतिबन्ध को सफल बनाने के लिए छपरा नगर निगम पूरा प्रयास कर रहा है. गुरुवार को नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह के नेतृत्व में प्लास्टिक के इस्तेमाल न करने को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी. 

रैली के जरिये मेयर के साथ डिप्टी मेयर अमितांजली सोनी, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य, विभिन्न वार्ड पार्षद व नगर निगम के दर्जनो कर्मियों ने शहर में लोगों को जागरूक किया. इस दौरान नगर निगम से लेकर थाना चौक होते हुए साहेबगंज, सरकारी बाजार, मौना चौक के तरफ के दुकानदारों को पॉलीथिन के कैरी बैग न इस्तेमाल करने को लेकर जागरूक किया गया.

इस अवसर पर मेयर प्रिया सिंह व डिप्टी मेयर अमितांजली सोनी खुद दुकानदारों को जानकारी दे रहीं थी. इस दौरान निगम कर्मियों ने लोगों और दुकानदारों को प्लास्टिक से होने वाले नुक्सान की भी जानकारी दी गयी. मेयर ने दुकानदारों से कहा कि 23 तारिख से प्लास्टिक के इस्तेमाल पर जुर्माना लगाया जाना है. उन्होंने दुकानदारों इसका अभी से उपयोग बन्द कर दें. जिसपर दुकानदारों ने भी प्लास्टिक के इस्तेमाल न करने की बात कही. इस दौरान दुकानदारों से कपड़ो के थैलों को इस्तेमाल करने की सलाह दी गयी.।

गौरतलब है कि आगामी 23 दिसम्बर से छपरा नगर निगम क्षेत्र के साथ पूरे बिहार में प्लास्टिक के भण्डारण क्रय और विक्रय तथा किसी भी प्रकार के उपयोग पर पूरी तरह रोक लगा दी जाएगी. बैन को सफल बनाने के लिए छपरा नगर निगम भी पूरी तरह तैयार है. इसके लिए लगातार हर रोज छपरावासियों को जागरूक किया जा रहा है. 23 से प्लास्टिक के इस्तेमाल पर 2 से 5 हज़ार तक का जुर्माना लगाया जाएगा.

0Shares

Chhapra: छपरा में बिछाई जा रही पानी की पाइप लाइन लोगों के लिए समस्या का कारण बना गया है. शहर के सभी वार्डों में पाइन लाइन तो तेजी से बिछाया जा रहा है. लेकिन इससे शहर के सड़कों को भी काफी नुक्सान हो रहा है. पाइप बिछाने के लिए सड़कों से लेकर गलियों में भी बड़े बड़े गड्ढे कोड़ दिए गए हैं. हालांकि समस्या यह है कि पाइप बिछाने के बाद बचे हुए मलबों को वैसेही सड़क पर छोड़ दिया जा रहा है. जिससे लोगों का सड़कों पर चलना तक मुश्किल हो गया है.

अभी हाल ही में शहर के नयी बाजार से गुजरने वाली निचली सड़क पर काम चल रहा है. जहाँ सड़क के टूटे टुकड़े व मलबे वैसे के वैसे ही पड़े हुए हैं.आलम यह है कि पहले इस रास्ते से चार पहिया वाहन आसानी से आते जाते थे. लेकिन पाइप बिछाने के बाद इधर से 4 पहिया वाहनों के आने जाने में भी बहुत समस्या हो रही है. यही नहीं शहर के गुदरी में भी यही हाल है. जहां अन्नपूर्णा स्थान स्थान से लेकर गुदरी बाजार की ओर जाने वाली सड़क भी पाइप बिछाने के दौरान टूट गयी है. यहां भी सड़क एक मलबे में तब्दील हो गया है.

लोगों का कहना है कि पाइप लाइन बिछाने में घरों से नालों की निकासी को भी बंद कर दिया गया है. सड़कें भी खराब हो गयी. गौरतलब है कि जलापूर्ति विभाग द्वारा शहर में महीनों से पाइप बिछाने का कार्य किया जा रहा है. जिसमें सड़के खोदी तो जा रही हैं. लेकिन उन्हें फिर से मरम्मत नहीं किया जा रहा. लोगों का कहना है कि सरकार सड़क बनाने से पहले पाइप ही बिछा लेती. लेकिन ऐसे बनी बनाई सड़कों को तोड़कर पाइप बिछाने से लोगों की परेशानी बढ़ी है.

0Shares

Chhapra: भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का पुतला फूंक कर राफेल डील को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया है.

जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने बताया कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी राष्ट्रीय स्तर पर किसी भी मुद्दे पर झूठ बोल कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे है.
https://youtu.be/s5c2s9ArxMc/

राफेल विमानों के खरीद पर तथ्यहीन, बेबुनियाद और अतार्किक प्रश्न खड़ा कर देश को गुमराह कर रहे है. इसके लिए उन्हें जनता से माफी मांगनी चाहिए.

इस अवसर पर पूर्व विधायक जनक सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक सिंह, रामदयाल शर्मा, जिला महामंत्री धर्मेंद्र सिंह, प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान, रंजन यादव, कुमार भार्गव, जयप्रकाश वर्मा समेत भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

 

0Shares

Chhapra: सरकारी निर्देशो के अनुसार अगले वर्ष 1 अप्रैल से सभी तरह के वाहनों पर हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य है. नम्बर प्लेट लगाने को लेकर सभी वाहन मालिक जागरूक भी दिख रहे है लेकिन इस काम का जिम्मा लेने वाली कंपनी की लापरवाही और गैरजिम्मेदारी से वाहन मालिकों के लिए यह नम्बर प्लेट लगाना जी का जंजाल बन गया है.

शहर में वाहनों की खरीद बिक्री के बाद हो रहे रजिस्ट्रेशन के आधार पर प्रत्येक दिन एक हजार के करीब वाहन मालिक हाई सिक्युरिटी नम्बर प्लेट के लिए पंजीयन कराते है. आवंटित कंपनी का कार्य इतना धीमा है कि नम्बर प्लेट बनने का मैसेज उन्हें तीन से चार महीनों के बाद मिल रहा है. हालांकि बात इतने पर ही नही सिमट रही है. कंपनी के द्वारा मैसेज भेज कर नम्बर प्लेट लेने का भले ही सूचना दे दी जाती है लेकिन बस स्टैंड के समीप बने छपरा क्लब मार्किट स्थित नम्बर प्लेट वितरण स्टॉल पर कर्मियों के गैर जिम्मेदारी और कुव्यवस्था के कारण वाहन मालिकों को नम्बर प्लेट तक नही मिल रहा. कई दिनों तक लगातार नम्बर प्लेट के लिए चक्कर लगाने के बाद भी प्लेट का न मिलना वाहन मालिकों की व्यथा को दर्शाता है.

।

नम्बर प्लेट के लिए मशरख, बनियापुर, पानापुर, अमनौर सहित कई दूर दराज क्षेत्रों से आये लोगों का कहना है कि सरकार ने हाई सिक्युरिटी नम्बर प्लेट लगाने के लिए कह दिया है लेकिन लोगों में जागरूकता के बाद भी कंपनी की लापरवाही से नम्बर प्लेट लगाना मुश्किल है. उनका कहना है कि एक माह पहले मैसेज आया था तब से अब तक लगातार आने के बाद भी नम्बर प्लेट नही मिला. कुव्यवस्था और गैर जिम्मेवारी से लोग अपने से नम्बर प्लेट खोजते है. जिससे नम्बर प्लेट नही मिल पाता है.

वही मशरख से आये मिंटू कुमार का कहना है कि कई दिन के प्रयास के बावजूद एक नम्बर प्लेट मिला है. जबकि दूसरे के लिए कंप्लेन करने के बाद भी अब तक दूसरा नम्बर प्लेट नही मिला पाया. दोनों नम्बर प्लेट नही मिलने के कारण उनकी गाड़ी पर नम्बर नही लग पा रहा है.

बताते चले कि इसी वर्ष जुलाई 2018 तक सभी वाहनों पर अनिवार्य रूप से हाई सिक्युरिटी नम्बर प्लेट लगाने का निर्देश जारी किया गया था. साथ ही हाई सिक्युरिटी नम्बर प्लेट नही लगाने वाले को कड़े कानून के तहत जुर्माना और जेल जाने तक की कार्रवाई की बात कही गयी थी.हालांकि इसमें राहत देते हुए सरकार ने इसे अगले वर्ष 1 अप्रैल से लागू करने का निर्देश जारी किया गया है.

0Shares

Chhapra: सूचना एवम प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन(शहरी) के तहत मंगलवार को शहर के न्यू एएनडी पब्लिक स्कूल में परिचर्चा व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों के बीच स्वच्छता को लेकर जागरूक किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह और डिप्टी मेयर अमितांजली सोनी ने किया.

बच्चों को संबोधित करते हुए मेयर प्रिया सिंह ने कहा कि छपरा शहर को स्वच्छ के लिए लोगों को जागरूक होना पड़ेगा. यदि शहर को स्वच्छ बनाना है तो शहर के नागरिकों को ही इसके लिए आगे आना होगा. उन्होंने स्कूली बच्चों से अपने आसपास सफाई रखने और लोगों को गन्दगी ना फैलाने देने के लिए आग्रह किया.

साथ ही साथ डिप्टी मेयर अमितांजली सोनी ने भी स्कूली बच्चों से स्वच्छता को लेकर जागरूकता किया. इस दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को उपहार स्वरूप डस्टबिन दिया गया. साथ ही साथ बच्चों ने स्वच्छता के ऊपर कई पेंटिंग्स भी बनाई थी. जिसे देख मेयर और डिप्टी मेयर ने बच्चों की तारीफ भी की.

कार्यक्रम के दौरान न्यू एएनडी पब्लिक स्कूल के सैकड़ों छात्र एवं छात्रा एक शिक्षक- शिक्षिका भी मौजूद रहे.

0Shares

Chhapra: छपरा जंक्शन और छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस अभियान के विभिन्न ट्रेनों में यात्रा कर रहे लोगों के टिकट की जांच की गई. इस दौरान लगभग 70 यात्री बे टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए. साथ ही साथ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर भी घूमने वाले लोगों की जांच की गयी. जिसमे कई लोगों को बिना प्लेटफार्म टिकट के प्लेटफॉर्म पर घूमते हुए पकड़ा गया.

छपरा जंक्शन के चीफ टीटीई आरएन साह ने बताया कि वाराणसी मंडल के सीनियर डीसीएम आरसी श्रीवास्तव के नेतृत्व में छपरा जंक्शन और छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया था. जिसमें लगभग 70 लोगों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया है. टिकट चेकिंग के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले लोगों में अफरा तफरी मच गई. उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी लोगों को रेलवे मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा के समक्ष पेश किया जाएगा. जहां इन्हें फाइन किया जाएगा. जो लोग जुर्माना नहीं देंगे उन्हें जेल भेजा जाएगा.।

0Shares

Chhapra: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को सदर अस्पताल के ओपीडी में आशा कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. जिससे ओपीडीमें स्वास्थ्य सेवा बाधित हो गया. अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं द्वारा पिछले 18 दिनों से जिलेभर में लगातार हड़ताल किया जा रहा है. इस दौरान मंगलवार को दर्जनों आशा कार्यकर्ताओं ने सदर अस्पताल ओपीडी गेट के समक्ष बैठकर धरना दिया. इस दौरान उन्होंने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के विरोध में भी नारे लगाए.

आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार उनकी मांगों को नहीं सुन रही है. साथ ही साथ उन्होंने बताया कि प्रोत्साहन राशि के रूप में उन्हें बहुत ही कम पैसे मिलते हैं. सरकार इसे बढ़ाकर कम से कम ₹18000 प्रति महीना करे. आशा कार्यकर्ताओं की हड़ताल से सदर अस्पताल के ओपीडी पहुंचे दूर-देहात के मरीजों को भी वापस लौटना पड़ा.

0Shares

Chhapra: लोक कलाकार भिखारी ठाकुर की 131वी जयंती जिले में धूमधाम से मनाई गयी. शहर से लेकर उनके पैतृक गांव सदर प्रखंड स्थित कुतुबपुर दिया के कोटवा पट्टी रामपुर में भी भिखारी ठाकुर जयंती समारोह का आयोजन किया गया.

मंगलवार को पहले शहर के पूर्वी छोर पर स्थित प्रवेश द्वार पर स्थापित भिखारी ठाकुर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया.

इस मौके पर जिला प्रशासन के प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल, पुलिस उपमहानिरीक्षक, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, जिला परिषद अध्यक्ष मीणा अरुण, छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया देवी सहित जिले के सभी गणमान्य व्यक्तियों ने भिखारी ठाकुर कि प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया.

भिखारी ठाकुर भोजपुरी के शेक्सपियर भी कहे जाते हैं, समाज में पुनर्जागरण को लेकर उनके योगदान, समाज में फैली कुरीतियां को मिटाने के लिए उनके द्वारा गीत-संगीत, नाटक के माध्यम से किए गए कार्यों के साथ भोजपुरी को आयाम देने के लिए जाना जाता है.

विश्व पटल पर भोजपुरी भाषा के विकास में भिखारी ठाकुर का अहम योगदान रहा है.

उनकी कृति बेटी बेचवा, बिदेसिया, गबरघिचोर नाटक के मंचन से आज भी समाज को एक नई दिशा मिलती है. समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए उन्होंने जीवन पर्यंत मेहनत की, जिससे इस समाज का उत्थान हो सके.

जिला प्रशासन द्वारा उनके पैतृक गांव में भी माल्यार्पण एवं संध्या समय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

जिसमें भिखारी ठाकुर के साथ उनकी मंडली में शामिल कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राज्य एवं देश स्तर पर भिखारी ठाकुर की कृतियों को जन-जन तक पहुंचाने वाले विभिन्न दलों द्वारा भी अपना सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.

0Shares