छपरा: शहर के थियोसोफिकल सभागार में रविवार को भूतपूर्व सैनिकों की सभा आयोजित की गई. जिसमें भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए कार्य करने वाले संगठन वेटरन्स इंडिया के जिला इकाई का गठन किया गया. आम सभा में भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए कार्य करने साथ ही समाज के लोगों के बीच देश भक्ति का जज्बा पैदा करने के लिए कार्य करने का निर्णय लिया गया.

संस्था द्वारा स्कूल- कॉलेजों में जाकर छात्रों को काउंसलिंग कर देश सेवा के प्रति जागृति पैदा करके उन्हें सेना में जॉब करने के लिए मोटिवेट करने का भी निर्णय लिया गया. इसके अलावा सैनिक विश्रामगृह, सैनिक कैंटीन एवं आधुनिक सुविधाओं से लैस हेल्थ सेंटर बनाने की मांग की गई.

सभा में निर्णय हुआ कि सैनिक विश्राम गृह, हेल्थ सेंटर व सैनिक कैंटीन को एक साथ जिला कल्याण बोर्ड में शिफ्ट करने के लिए पत्राचार किया जाएगा. वेटरन्स इंडिया के जिला इकाई में

सर्वसम्मति जय कांत सिंह को अध्यक्ष, महासचिव अमृत प्रियदर्शी, सचिव आलोक कुमार सिंह, उपाध्यक्ष पंकज कुमार, सुभाष कुमार सिंह व कोषाध्यक्ष राजेश रंजन सिंह निर्वाचित किए गए. इस मौके पर इस मौके पर अमलेश तिवारी, सुभाष कुमार सिंह, सुधीर कुमार सिंह, धनेश पांडे, नवीन कुमार, सौरभ रावत, सुदीप श्रीवास्तव, हरेंद्र सिंह, संतोष कुमार तिवारी व कई पूर्व सैनिक मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: मकर संक्रांति पर पतंगबाजी की परंपरा वर्षो से चली आ रही है. बच्चे बूढ़े जवान हर वर्ग के लोग इस खास दिन पतंगबाजी में अपने अनुभवों को साझा करने के साथ साथ जमकर इसका आनंद लेते है.


विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी बाजारों में माझा और पतंगों की खास दुकाने सजी है. जहाँ इस बार छोटा भीम, डोरीमोन, मोटू पतलू के साथ मोदी और राहुल पतंग ने भी कब्ज़ा जमाया है.

छोटे बच्चे जहाँ कार्टून की तरफ आकर्षित है वही युवा ज्यादातर मोदी की पतंग को पसंद कर रहे है. बाजारों में चाइनीज धागों ने पूरी तरह पांव पसार लिया है.


हालांकि अचानक हुए मौसम में बदलाव के कारण पतंगबाजों को थोड़ी निराशा हो रही है बावजूद इसके उनकी तैयारियां जोरों पर है.

0Shares

Chhapra: सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर में विद्वत परिषद की गोष्ठी एवम् पूर्व छात्र गोष्ठी का एक साथ आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति हरिकेश सिंह तथा मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचारक राम कुमार तथा विशिष्ट अतिथि लोक शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव नकुल कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्जवलित कर किया.

सरस्वती वन्दना के पश्चात् बहनों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. उसके बाद अतिथियों का सम्मान किया गया. पूर्व छात्र परिषद का परिचय विभाग निरीक्षक मिथिलेश सिंह ने रखा. विद्वत परिषद का परिचय विद्वत परिषद के क्षेत्रीय प्रमुख राम दयाल शर्मा ने दिया.

उन्होंने विद्वत परिषद की स्थापना के औचित्य को बताते हुये कहा की शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले समाज के उन सभी लोगो को एक मंच पर लाकर भारत की शिक्षा कैसी हो इस पर चिंतन करने अपना विचार रखने और फिर उसके क्रियान्वयन करने के लिये प्रकाशकों लेखकों परीक्षा समितियों को और सरकार को लिखना.

उन्होंने कहा कि आज स्वामी विवेकानन्द की जयंती है इसलिये उनके विचारो में शिक्षा का क्या स्वरूप है. इसकी चर्चा करते हुये कहा कि स्वामी जी के अनुसार मनुष्य की अंतर्निहित पूर्णता को अभिव्यक्त करना ही शिक्षा है. शिक्षा विविध जानकारियो का ढेर नही है, जो हमारे मस्तिष्क में ठुस ठुस कर भर दी जाती है और जो आत्मसात हुये बिना आजन्म गड़बड़ मचाया करती है. हमें उन विचारों की अनुभूति कर लेनी है, जो मनुष्य निर्माण जीवन निर्माण और चरित्र निर्माण में सहायक हो. उन्होंने कहा कि स्वामी जी के अनुसार विज्ञानं स्मृधि का मूल मन्त्र है और धर्म चरित्र निर्माण का मूलाधार है. बिना धार्मिक हुये मनुष्य में मानवीय संवेदना शुद्ध और सर्व हितकारी आचरण नही हो पाती.

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक और छात्र समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

छ्परा: छ्परा नगर निगम आयुक्त अजय सिन्हा के निर्देश पर नगर निगम क्षेत्र के सभी करदाताओं को संपत्ति कर, मकान टैक्स व दुकान टैक्स का भुगतान जल्द से जल्द करने को कहा गया है. ऐसे लोग जिन्होंने वित्तीय वर्ष 2018-19 में मकान, दुुुकान व सम्पत्ति टैक्स नहीं जमा किया है. उनके लिए छपरा नगर निगम ने 31 मार्च 2019 तक का समय दिया है. कर दाताओं की सुविधा के लिए छपरा नगर निगम कार्यालय में 28 जनवरी से कर संग्रह कैंप का आयोजन किया जाएगा. जिसमें दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक टैक्स जमा किया जा सकेगा.

टैक्स नहीं जमा करने पर होगी यह कार्यवाई

वहीं 31 मार्च 2019 के बाद संपत्ति व अन्य कर भुगतान करने पर प्रत्येक माह 1.5 प्रतिशत की दर से दंड अधिरोपित करने का प्रावधान है. इसके बाद भी अगर कोई संपत्ति कर व दुकान कर की राशि जमा नहीं करता है तो वैसे लोगों को चिन्हित कर नगर पालिका अधिनियम 2014 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी. इसके तहत वैसे लोगों को नगर पालिका की सेवाओं को बंद किया जाएगा. जिसमें पानी का कनेक्शन काटना आदि सेवाओं को रोक दिया जाएगा. इसके अलावें नगर निगम लोगों के बैंक खाता और अन्य आर्थिक सम्पत्ति प्रपत्र की कुर्की भी कर सकता है. इसके अलावें निगम द्वारा उस व्यक्ति की चल संपत्ति और उसकी बिक्री भी की जा सकती है. साथ ही जो दुकानदार टैक्स नहीं जमा करेंगे तो उनके दुकानों में निगम द्वारा तालाबंदी भी की जाएगी.

छ्परा से 4.30 करोड़ कर वसूलने का लक्ष्यगौरतलब है कि छपरा नगर निगम ने अपने राजस्व बढ़ाने के लिए कर संग्रह पर जोर देना शुरू कर दिया है. . प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर विकास एवमं आवास विभाग ने छपरा नगर निगम को वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए 4 करोड़ 30 लाख रूपए कर इकट्ठा करने का निर्देश दिया है. जिसमें नगर निगम ने मात्र 37% कर इकट्ठा किया है. 

साथ ही साथ नगर निगम ने कहा है कि जिन गृह स्वामियों के संपत्ति कर का निर्धारण पूर्व में नहीं हुआ है. वह अविलम्ब संपत्ति कर का निर्धारण स्व कर निर्धारण प्रक्रिया के अंतर्गत कर अपना भुगतान करना सुनिश्चित करें. वही कर भुगतान करने में असफल स्वामियों के विरुद्ध स्व कर निर्धारण घोषणा के तहत आवासीय संपत्ति पर 2000 रुपया धनद एवं अन्य संपत्तियों पर 5000 रुपया दंड लगाया जाएगा.

 

 

0Shares

Chhapra: स्वामी विवेकानंद की 156 वीं जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं सहित रामकृष्ण मिशन आश्रम में धूमधाम से मनाई गई. रामकृष्ण मिशन आश्रम में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सचिव स्वामी अतिदेवानंद जी महाराज ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओ के साथ-साथ हम सबके प्रेरणाश्रोत हैं. स्वामी जी जीव सेवा में ही शिव की सेवा की बात कही थी, इंसान जब समाज की सेवा करता है तो उस माध्यम से भगवान की सेवा भी हो जाती है. वर्तमान परिवेश में स्वामी विवेकानंद के जीवन से हम सबों को सीख लेनी चाहिए. उनके विचारों को आत्मसात करना चाहिए.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अन्य वक्ताओं ने कहा कि स्वामी जी का सम्पूर्ण जीवन युवाओं के लिए अनुकरणीय है. आज युवाओं को उनके पदचिन्हों पर चल कर जीवन मे आगे बढ़ने की आवश्यकता है. स्वामी जी युवाओं को आह्वान किया था कि जब तक लक्ष्य की प्राप्त न हो तब तक रुको मत. इस वाक्य को अपनाते हुए आज युवा अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रयासरत हैं.

कार्यक्रम में जेपीविवि राजनीतिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ लालबाबू यादव, डॉ एच के वर्मा , एडीएम अरुण कुमार सहित अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: छ्परा जंक्शन पर 100 फीट तिरंगे को लगाने की तैयारी शुरू हो गयी है. इस तिरंगे को छपरा जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में फहराया जाएगा. इसके लिए फाउंडेशन का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है.  तिरंगे को फहराने के लिए 10 फीट नीव खोदकर पिल्लर तैयार किया जा रहा है. यह कार्य पूरा होने के बाद यहां देश की आन बान और शान, राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जाएगा.

आपको बता दें कि इस स्थान पर पहले फव्वारा हुआ करता था. लेकिन बाद में सीमेंट से ढक दिया गया था. अब उसी स्थान को खोद कर तिरंगे के लिए पिल्लर तैयार किया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 जनवरी को छपरा जंक्शन परिसर में 100 फीट का राष्ट्रध्वज फहराया जाएगा. जो दूर से ही लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेगा.

गौरतलब है कि रेलवे द्वारा सभी क्लास ए स्टेशनों पर 100 फीट का राष्ट्रध्वज फहराया जा रहा है. इसी क्रम में बिहार में भी कई स्टेशनों पर अब तक राष्ट्रध्वज फहराया जा चुका है.

0Shares

Chhapra: आयुक्त नर्मदेश्वर लाल के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में तकनिकी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में पुल निर्माण निगम के प्रोजेक्ट अभियंता को 15 जनवरी से शहर में बनने वाले डबल डेकर का निर्माण कार्य प्रारंभ करने का निदेश दिया गया.

समीक्षा के क्रम में अभियंता द्वारा बताया गया कि डबल डेकर का डिजाईन आज हीं प्राप्त हो जाएगा एवं अन्य सभी बाधाएॅ दूर कर लीं गयी है. उनके द्वारा बताया गया कि शहर के भिखारी चौक से निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा और प्रथम चरण में पुलिस लाईन तक कवर किया जाएगा.

आयुक्त के द्वारा सारण नहर अंचल, छपरा के अधीक्षण अभियंता को निदेष दिया गया कि छपरा स्थित गंड़क कॉलोनी मे अवैध रुप से रह रहे लोगों को हटाया जाय एवं यह सुनिष्चित किया जाय कि कोई बाहरी व्यक्ति उस कॉलोनी में अवैध रुप से नहीं रहे. गंडक कॉलोनी के लिए आवंटित जमीन का सर्वे कराया जाय एवं नये चाहरदिवारी निर्माण के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जाय. इस संबंध में जिलाधिकारी सारण को भी पत्र लिखने
का निदेश दिया गया.

राष्ट्रीय उच्च पथ 19 के अधीक्षण अभियंता के द्वारा बताया गया कि माँझी पुल से ब्रहम्पुर तक कुल 14 कि0 मी0 की दूरी में दो आर.ओ.बी का निर्माण किया जाना है जो सेमरिया एवं कौरुधौरु के पास स्थित है. दोनों के लिए निविदा के माध्यम से एजेंसी का चयन कर लिया गया है. केवल भू-अर्जन की समस्या है. इसमे 3 जी स्टीमेट तैयार कर लिया गया है. आयुक्त के द्वारा इन कार्यो को भी शीघ्र निष्पादित करते हुए आर.ओ.बी. के लिए कार्य शुरु कराने का निदेश दिया गया.

आयुक्त के द्वारा शेष सभी योजनाओं को मार्च तक पुरा करा
लेने का निदेष दिया गया. अधीक्षण अभियंता भवन के द्वारा बताया गया कि गोपालगंज में बन रहे पोलिटेक्निक कॉलेज को पूर्ण करा लिया गया है एवं सिवान के पोलिटेक्निक कॉलेज को फरवरी माह में पूर्ण करालिया जाएगा.

0Shares

Chhapra: थाना चौक से योगिनिया कोठी होते हुए छपरा कचहरी स्टेशन तक का सड़क 11 करोड़ 53 लाख 42 हजार अनुमानित लागत के पथ निर्माण की स्वीकृति पथ निर्माण विभाग से प्राप्त हो गयी है. इसमें सांढ़ा ढाला ब्रिज से लेकर दुर्गा मंदिर तक 14 मीटर चौड़ा लगभग फोर लेन सड़क बनेगा तथा इसके आगे भी थाना चौक तक दो लेन सड़क बनेगा.

इसके साथ ही पथ के दोनो तरफ चेकर टाईल्स सहित नाला का निर्माण किया जायेगा तथा पथ अन्तर्गत दो गोलम्बरों को पूर्णतया विकसित किया जायेगा.

साथ ही लगभग 1 कि0मी0 नाले के ऊपर की जमीन का उपयोग फुटकर विक्रेताओं के लिये किया जायेगा. इसके अतिरिक्त पूरे पथ पर रोड मार्किंग के साथ रौशनी की पूर्ण व्यवस्था रहेगा.

जिला पदाधिकारी द्वारा मई माह में जिला में पदभार ग्रहण करने के बाद ही इस महत्वपूर्ण परन्तु जर्जर सड़क पर उनकी नजर पड़ी एवं अविलम्ब उन्होंने विभाग से इस संबंध में पत्राचार किया. इसी क्रम में प्रधान सचिव, पथ निर्माण विभाग, बिहार सरकार द्वारा मई महीने में इस जिले में समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी के अनुरोध पर उक्त पथ निर्माण हेतु स्थलीय निरीक्षण किया गया था तथा साधु शरण, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमण्डल, छपरा द्वारा व्यक्तिगत रूचि दिखाते हुए छपरा नगर निगम से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर मुख्यालय में कैम्प कर उक्त पथ निर्माण हेतु प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त की गयी.

लगभग एक माह के अन्दर निविदा की सारी प्रक्रियाओं को पूरी कर पथ निर्माण का कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा. उक्त पथ निर्माण से शहर की सुन्दरता में तो चार चाँद लगेगा ही साथ ही उक्त मार्ग पर से आये दिन होने वाले जाम से भी मुक्ति मिलेगी एवं यातायात सुगम होगा.

इसके साथ ही जिला पदाधिकारी के निदेश के आलोक में थाना चौक से कटहरी बाग तक पथ निर्माण हेतु कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमण्डल, छपरा द्वारा मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता से स्वीकृत करा कर संभाव्यता प्रतिवेदन विभाग को दिया गया है। यह लगभग आठ करोड़ का प्रोजेक्ट है. जिसमें मुख्यालय स्तर पर कार्रवाई चल रही है. उक्त पथ निर्माण में भी नाले एवं उसके ऊपर फुटपाथ की सुविधा आम जनों को उपलब्ध करायी जायेगी. उम्मीद है कि अगले छः माह में इस पथ का निर्माण भी पूर्ण हो जायेगा.

उक्त दोनों पथों के निर्माण हो जाने से एक ओर जहां शहर की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी वहीं दूसरी ओर फुटपाथ विक्रेताओं को भी काफी सहूलियत होगी, जिससे शहर और व्यवस्थित होगा। साथ ही नाला बन जाने से शहर के बीचों बीच जल जमाव की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी.

0Shares

Chhapra: शहर के श्यामचक चौक के करीब एनएच 19 पर शनिवार सुबह सड़क हादसे में कई लोग घायल हो गए. सीवान से आ रही बस अनियंत्रित होकर सडक किनारे एक घर में जा घुसी जिससे बस में बैठे आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. घायलों का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंच बस को हटाया और सड़क पर यातायात को सुचारू करवाया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना करीब 6 बजे हुई जब सीवान से पटना जा रही शर्मा ट्रांसपोर्ट की बस अनियंत्रित होकर सड़क के दाहिने ओर मथुरा साह के घर में जा घुसी. जिससे दुकान की दीवाल को क्षति पहुंची है. वही इस दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक बस यात्री घायल हो गए. घायलों में सभी यात्री सीवान के है.

घायलों में सिवान के आंदर निवासी रमेश चौधरी, गया घाट निवासी सलमान, सकला देवी, एमएच नगर सिवान की शाहजहां खातून, बेबी खातून, हसनपुरा सिवान की मुशर्रफ परवीन, आंदर सिवान की गीता देवी, एमएच नगर निवासी नेहा कुमारी, एमच नगर के नवीन कुमार घायल हैं.

पुलिस ने मौके पर पहुंच बस को हटाया और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. बताया जा रहा है कि बस की स्टेयरिंग फेल होने से हादसा हुआ है. पुलिस जाँच में जुटी है.  

0Shares

Chhapra: बिहार बोर्ड के इंटर प्रायोगिक परीक्षा 2019 के एडमिट कार्ड 12 जनवरी से विभिन्न स्कूलों व महाविद्यालयों में वितरित किए जाएंगे. आपको बता दें कि आगामी 15 जनवरी से बिहार बोर्ड की 12वीं के प्रैक्टिकल की परीक्षा शुरू होगी. जो  25 जनवरी तक चलेगी.

इसको लेकर बोर्ड ने कुछ दिन पहले ही ऑनलाइन एडमिट कार्ड को अपनी वेबसाइट biharboard.onile.gov.in पर अपलोड कर दिया था. जिसे संबंधित स्कूलों और महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों को डाउनलोड करने का निर्देश दिया गया था. इसके बाद अब 12 जनवरी से विभिन्न प्लस टू स्कूलों और महाविद्यालयों में एडमिट कार्ड का छात्रों के बीच वितरण किया जाएगा.

इसके अलावें बिहार बोर्ड ने छात्रों के लिए हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया है. ताकि छात्रों को कोई परेशानी न हो. हेल्पलाइन नम्बर इस प्रकार हैं: 0612-2232249, 2227587 और 2227588.

0Shares

Chhapra: युवा दिवस से एक दिन पूर्व स्कूलों में छात्रों को देश निर्माण में भागीदारी पर उनके विचार रखने का सुनहरा अवसर मिला. इसके तहत शहर के युवाओं की टोली फंकी फ्रेमर्स द्वारा कुछ विद्यालयों में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस दौरान गर्ल्स स्कूल और सारण एकेडमी स्कूल के छात्र छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.

इस प्रतियोगिता का परिणाम युवा दिवस (12 जनवरी) के मौके पर घोषित किया जाएगा. साथ ही छात्रों के मनोबल को बढ़ाने के लिए चयनित छात्रों को पुरस्कृत भी किया जाएगा. प्रतियोगिता को सफल बनाने में सनी और नेहा,प्रसन्न व अन्य सदस्य मौजूद मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: कुम्भ मेले को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने विशेष छ्परा जंक्शन से होकर गुजरने वाली विशेष एक्सप्रेस ट्रेन (05595/96) चलाने का ऐलान किया है. रेलवे नया फैसला कुंभ मेले को देखते हुए अन्य ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए लिया है.

यह गाड़ी सहरसा से मुजफ्फरपुर, सोनपुर छपरा होते हुए सिवान के रास्ते प्रयागराज के नजदीकी स्टेशन झूसी को जाएगी. क्या मेला स्पेशल ट्रेन 14 जनवरी से 3 फरवरी तक चलाई जाएगी. इन दौरान यह ट्रेन अलग अलग दिन छह फेरों में चलायी जाएगी. यह ट्रेन 14 जनवरी 20, 3 फरवरी, 9, 18, और 3 मार्च को सहरसा से खुलेगी.

कुंभ मेला जाने के लिए छपरा में यह गाड़ी रात के 7:55 में छ्परा पहुंचेगी और 8 बजकर 05 मिनट पर प्रस्थान करेगी. यह विशेष गाड़ी यह ट्रेन छपरा से झूसी का सफर 9 घंटे में तय करेगी. विशेष ट्रेन चलाये जाने से जिससे कुंभ मेला जाने वालों के लिए सुविधा मिलेगी और भीड़ भाड़ से भी छुटकारा मिकेगा. यह ट्रेन छ्परा सिवान के रास्ते बनारस होते हुए झूसी पहुंचेगी.

उसी तरह झूसी स्टेशन 15 जनवरी को दोपहर के 2:00 बजे प्रस्थान कर वाराणसी सिवान होते हुए रात के 11:45 में छ्परा पहुंचेगी. इस तरह यह गाड़ी 21 जनवरी, 4 फरवरी, 10 फरवरी, 19 फरवरी और 4 मार्च को चलाई जाएगी. इस गाड़ी में सभी डब्बे जनरल होंगे. जिसमें दो एसएलआर कोच और 16 जीएस कोच होंगे. ट्रेन में कुल 18 डब्बे होंगे.

0Shares