Chhapra: ब्रजकिशोर किंडरगार्डन स्कूल में रविवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त प्राचार्य प्रो० केके द्विवेदी के द्वारा गणेश पूजन, दीप प्रज्जवलन एवं संस्थापक सचिव के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया. साथ ही बैलून उड़ाकर एवं मशाल दौड़ के साथ समारोह का विधिवत उद्घाटन किया गया.

आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य डॉ उषा सिन्हा ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक हिस्सा है जो समाज में समरसता लाता है. खेल से बच्चों के शारीरिक मानसिक विकास के साथ-साथ स्व अनुशासन गुण की वृद्धि होती है तथा वे अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर अभ्यास हेतु प्रेरित होते हैं. वहीं मुख्य अतिथि प्रो० के के द्विवेदी ने कहा कि खेल विद्या और बल दोनों का समन्वय है.

विशिष्ट अतिथि उषा श्रीवास्तव ने विजयी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि खेल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक दूसरे से जोड़ता है. खेल बच्चों के लिए उतना ही आवश्यक है जितना की पढ़ाई.

अध्यक्षीय भाषण में प्रो डॉ एच के वर्मा ने कहा कि शिक्षक एक मूर्तिकार की भांति है, जो बच्चों की खेल प्रतिभा को निखारकर उनका सर्वांगीण विकास करता है.

इस अवसर पर आउटडोर और इनडोर गेम के विभिन्न स्पर्धाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा 1 से 7 तक के छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार दिया गया. साथ ही सत्र 2018-19 में विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चैंपियनशिप का खिताब प्रिया कुमारी (7B), मोहम्मद शाहिद खान (6E) को प्रदान किया गया.

इस अवसर पर डॉ सुरेश कुमार सिंह, डॉ अशोक सिंह, सुश्री प्रियंका कुमारी, विद्यालय की निर्देशिका धर्मशिला श्रीवास्तव, शशि प्रभा सिन्हा, अभिभावक, शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे.

मंच संचालन विद्यालय के शिक्षक मनीष कुमार एवं शेषधर तथा धन्यवाद ज्ञापन सलाहकार मुरली मनोहर प्रसाद ने किया.

0Shares

Chhapra: बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में सारण के अर्पित कुमार मिश्रा ने टॉप किया है. खेदन प्रसाद उच्च विद्यालय शिल्हौड़ी मढ़ौरा के छात्र अर्पित कुमार मिश्रा ने 456 नंबर प्राप्त करके पूरे जिले में अपने माता पिता, शिक्षक और विद्यालय का नाम रौशन किया है.

ग्राम नेथुआ निवासी अनिल कुमार मिश्रा एवं निर्मला देवी के पुत्र अर्पित की भविष्य में IIT से इंजीनियरिंग करने और समाज के लिए कुछ करने की योजना है. अर्पित ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, बहन और शिक्षकों को दिया है.

इसे भी पढ़े: Bihar Board 10th Result: सावन राज भारती ने किया टॉप, हासिल किये 97.2 प्रतिशत अंक

वही 455 अंक अर्जित कर कुणाल कुमार सिंह जिला में दूसरे स्थान पर रहे. खुशबू खातून को 453 अंक मिले. वे तीसरे स्थान पर रही. जबकि 451 अंक अर्जित कर रोशन कुमार चौथे और 449 अंक हासिल कर राहुल कुमार सिंह पांचवे स्थान पर रहे.

इसे भी पढ़े: बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित, 80.73 प्रतिशत छात्र हुए पास

0Shares

Chhapra: शनिवार की दोपहर बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये. इस बार सारण से भी काफी बेहतर रिजल्ट आये हैं. जिले के 79% छात्र-छात्रा बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए जो पिछले मुकाबले काफी बेहतर है.

शहर के लोकमान्य हाई स्कूल में जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे उन्नयन सुपर-30 बैच के 10 से अधिक छात्र छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में 80% से ज्यादा अंक लाकर सारण जिले का नाम रौशन किया है. जिसमें सबसे ज्यादा लोकमान्य हाई स्कूल की रौशनी कुमारी को 434 अंक प्राप्त हुए हैं. इसके अलावें बी सेमिनरी के छात्र ज्ञान प्रकाश को 428 अंक मिले हैं.

सुपर-30 के इन बच्चों ने लाये 80 प्रतिशत से अधिक

Raushni -434, Gyan Praksh-428,Vishnu kumar-427, Manoj kumar- 424, Arman hussain-425, Rohit kumar Mahto -405, , Shubham kumar: 422, Ritika kumari 426, Ananya kumari 407, Sonal kumari-424

सारण उन्नयन योजना का असर, मैट्रिक में बेहतर रिजल्ट

दरअसल यह सब संभव हो पाया है सारण उन्नयन योजना और इकोवेशन ऐप के बदौलत. आपको बता दें कि इकोवेशन ऐप की मदद से सारण उन्नयन कार्यक्रम चलाया जाता है. जिसमें जिले के सभी सरकारी हाई स्कूलों में दसवीं के छात्रों को इस ऐप के माध्यम से डिजिटल क्लास रूम में पढ़ाया जाता है. सुपर 30 बैच में जिले भर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं को इस ऐप के माध्यम से पढ़ाया गया. बेहतरीन रिजल्ट आने के बाद जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिले के शिक्षकों छात्रों व इकोवेशन टीम को अपनी शुभकामनाएं दी.

बच्चों की सफलता पर डीपीओ अमरेंद्र गौर ने बताया कि उन्नयन सारण योजना शुरू होने के बाद जिलाधिकारी द्वारा जिले के सभी हाई स्कूलों से बेहतर पढ़ाई करने वाले बच्चों की लिस्ट मंगाई गई थी. इसके बाद उन बच्चों से 30 बच्चों को चुनकर लोकमान्य स्कूल में उन्नयन सुपर 30 बैच चलाकर उन्हें पढ़ाया गया. जिसमें इकोवेशन ऐप के माध्यम से स्कूल के शिक्षक नदीम अख्तर के द्वारा इन बच्चों को पढ़ाया जाता था. उन्होंने बताया कि जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन हमेशा इस स्कूल में पहुंचकर  बच्चों की पढ़ाई का जायजा लिया करते हैं.

आपको बता दें कि सारण में इस साल 81313 परीक्षार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी. जिसमें 64195 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के छोटे से प्रयास से जिले में स्कूली शिक्षा में बदलाव नजर आ रहा है. आने वाले दिनों में सारण में शिक्षा का स्तर का और भी बेहतर होने की उम्मीद है.

0Shares

Chhapra: लोकनायक जयप्रकाश नारायण प्रोद्यौगिकी संस्थान स्थित लोकसभा आम निर्वाचन-2019 के लिए बनाये गये ब्रजगृह का निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने शनिवार को निरीक्षण किया.

जिलाधिकारी ने वज्रगृह एवं मतगणना हाॅल में प्रकाश की समुचित व्यवस्था, आवश्यकतानुसार पंखे की व्यवस्था करते हुए उसे चालू हालत में रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कार्यपालक अभियंता विधुत यह प्रमाण पत्र देंगे कि वज्रगृह परिसर के अंदर तथा बाहर विधुत की वायरिंग मानक के अनुरुप है. विधुत खपत के अनुसार बढ़िया साईलेंट जेनेरेटर की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया ताकि निर्बाध गति से विधुत आपूर्ति करायी जा सके.

जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को वज्रगृह परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था कराने का निदेश दिया गया. जिलाधिकारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को निदेश दिया कि विधानसभावार अंकित मतदान केन्द्रों की संख्या को पूर्णरुपेण सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे ताकि कोई मतदान केन्द्र संख्या अंकित होने से छूट न जाय.

डाक मतपत्र की गणना हेतु 19 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र एवं 20 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए अलग-अलग एक-एक कमरे में सभी आवश्यक व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे. प्रौद्यौगिकी संस्थान परिसर के ग्राउण्ड फ्लोर तथा प्रथम तल पर पेयजल के लिए आर0ओ0 मशीन लगाने का निदेश दिया गया. पुनः पोलिंग के स्थिति में परिसर में ही अलग से दो कमरा आवंटित करने का भी निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया.

जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, उप विकास आयुक्त सूहर्ष भगत, अपर समाहर्ता अरुण कुमार, निदेशक, डी.आर.डी.ए., अनुमंडल पदाधिकारी सदर कार्यपालक अभियंता भवन, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: छपरा जंक्शन के रास्ते दिल्ली जाने वाली कई मुख्य ट्रेनें अब कुछ दिन के लिए छपरा बदले मोतिहारी होकर चलायी जायेंगी. दअरसल पूर्व मध्य रेल के कुढनी, गोरौल एवं भगवानपुर स्टेशनों पर विभिन्न तिथियों को प्री इंटरलॉकिंग एवं नन  इंटरलॉकिंग का कार्य होने के कारण रेलवे द्वारा कई ट्रेनों को निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन व शोर्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन के साथ पुनर्निर्धारित किया गया है.

ये ट्रेनें छ्परा के बदले मोतिहारी होकर जायेंगी दिल्ली

दरभंगा से चलकर छपरा होकर दिल्ली जाने वाली 12565 बिहार सम्पर्क क्रांति सुपरफास्ट को 7 अप्रैल से 17 अप्रैल तक छपरा-सिवान रूट के बदले  बापूधाम मोतिहारी- पनियहवा के रास्ते नयी दिल्ली को चलायी जायेगी.

इसके अलावें छपरा-सिवान के रास्ते न्यू जलपाईगुड़ी से चलकर नई दिल्ली जाने वाली 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस को  9, 13, एवं 16 अप्रैल को छपरा-सिवान के बदले मुजफ्फरपुर-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी.

साथ ही वापसी यात्रा में  12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस को 10 एवं 14 अप्रैल को छपरा- हाजीपुर-मुज्जफरपुर के बदले गोरखपुर-पनियहवा-मुज्जफरपुर रूट पर चलाया जायेगी.

19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर एक्सप्रेस को 15 अप्रैल के दिन मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा के स्थान पर मुजफ्फरपुर-पनियहवा-गोरखपुर रुट पर चलेगी. वहीं 13 अप्रैल को 19601 उदयपुर न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस को छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर के बदले गोरखपुर-पनियहवा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी.

साथ ही साथ 10 एवं 17 अप्रैल को 12407 न्यू जलपाई गुड़ी -अमृतसर एक्सप्रेस को मुज्जफरपुर-हाजीपुर-छपरा रूट के बदले मुजफ्फरपुर-पनियहवा-गोरखपुर के रस्ते चलायी जायेगी. 

0Shares

Chhapra: लोकसभा आम निर्वाचन-2019 के अवसर पर मतदान कर्मियों को दिये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का सारण एकेडमी, ब्राम्ह्ण स्कूल एवं बी. सेमीनरी स्कूल केन्द्र पर जाकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ उप विकास आयुक्त सुहर्ष भगत भी मौजूद थे.

जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मियां को आवश्यक निदेश दिया. उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान पीठासीन पदाधिकारी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है. अपने मतदान केन्द्र पर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान कराना उनका प्रमुख कर्तब्य एवं उतरदायित्व होता है. मतदान केन्द्र पर कार्यवाही को नियंत्रित करने के लिए कार्यपालक दण्डाधिकारी के रूप में संपूर्ण कानूनी शक्ति उन्हें प्रात होती है.

जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया कि पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम ईवीएम-वीवीपैट को सेट करने एवं उसे संचालित करने तथा मौक पोल कराने संबंधी सम्पूर्ण जानकारी हासिल कर लें ताकि मतदान केन्द्रां पर इससे संबंधित कोई तकनिकी परेशानी न हो.

जिलाधिकारी के द्वारा मतदान के एक दिन पूर्व, मतदान के दिन, ईवीएम-वीवीपैट की तैयारी, ईवीएम के संबंध में बरते जाने वाले एहतियात के बारे में भी जानकारी बताया गया. जिलाधिकारी ने कहा की निर्वाचन के सभी कार्य निष्पक्षता के साथ संपन्न कराया जाय. पोलिंग पार्टी के सदस्य टीम वर्क समझ कर कार्य सम्पादित करें. सभी ट्रेनरों को भी निदेश दिया गया कि सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मियों को स्वयं से ईवीएम-वीवीपैट को आपस में सम्बद्ध करायें और आस्वस्थ हो लें कि इनके द्वारा मतदान केन्द्र पर अब यह कार्य कर लिया जाएगा.

0Shares

Chhapra: लोकसभा आम निर्वाचन-2019 के अवसर स्वीप कार्ययोजना के तहत् जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा जिले के नगरीय क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता मोहर का प्रयोग करने का निदेश दिया है. नगर आयुक्त, नगर निगम छपरा एवं सभी कार्यपालक पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि अपने क्षेत्राधिकार के विभिन्न माॅल, स्वीट्स दुकान, किराना दुकान, मुख्य व्यवसायिक केन्द्रांे को चिन्हित कर जागरूकता मोहर उपलब्ध करायें एवं बिक्री रसीद में उक्त मोहर का प्रयोग सुनिश्चित करायें.

डाक अधीक्षक, सारण अपने क्षेत्राधिकारी में अवस्थित सभी छोटे बड़े डाकघरों में उक्त मोहर का प्रयोग मतदान दिवस से दो दिन पूर्व तक सुनिश्चित करेंगे. सिविल सर्जन, सारण सदर अस्पताल छपरा, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ओपीडी रसीद काटते समय उक्त जागरूकता मोहर का प्रयोग सुनिश्चित करेंगे.

जिलाधिकारी ने कहा है कि मतदाता जागरूक करना एक प्रभावी कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम की सफलता अभिरूची लेते हुए सभी संबंधित पदाधिकारी निर्धारित गतिविधि का प्रभावी संपादन करेंगे.

 

0Shares

शनिवार से हिंदू नववर्ष 2076 का आगमन हो जाएगा. इसको लेकर तमाम मंदिरों में लोग पूजा पाठ करके हिंदू नव वर्ष का मनाएंगे. इस दौरान शाम के समय सवा लाख मिट्टी के दीयों से छपरा शहर जगमगा उठेगा. इसको लेकर श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के सदस्यों ने बताया कि पूरे शहर में सवा लाख मिट्टी के दिए वितरित किए जा रहे हैं.

जिससे पूरा शहर हिन्दू नववर्ष के आगमन पर जगमग हो जाएगा. साथ ही पारंपरिक तरीके से हिंदू नव वर्ष का स्वागत किया जाएगा. समिति के सदस्यों ने बताया कि शहर के मुख्य सड़कों चौक चौराहों समेत कई मुहल्लों में दिए जलाए जाएंगे. इस दीपोत्सव कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग हिस्सा लेंगे. समिति के सदस्यों ने सभी शहरवासियों से अपने घर के बाहर 5 मिट्टी के दीए जलाने का आग्रह भी किया है.

0Shares

Chhapra: श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के तत्वावधान में आगामी 13 अप्रैल को शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी.

शोभा यात्रा की तैयारियों को लेकर समिति के कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में सियाराम सिंह ने बताया कि रामनवमी के अवसर पर प्रत्येक वर्ष निकलने वाले इस शोभा यात्रा के लिए सभी जरुरी तैयारी पूरी कर ली है. शोभा यात्रा में भगवान् राम की 14 फिट ऊँची प्रतिमा आकर्षण का केंद्र होगी. वही झांकियां भी शामिल रहेगी. 

उन्होंने बताया कि चैत्र शुक्ल प्रतिप्रदा नववर्ष के अवसर पर सवा लाख दिए जलाये जायेंगे.

यहाँ देखें VIDEO 

0Shares

Saran: सारण पुलिस ने ज़िले में कई महीनों जाली नोट छाप रहे गिरोह का पर्दाफाश किया है. यह गिरोह पिछले 3 महीने से जाली नोटों की छपाई कर रहा था. तीन तीन जगह पर हुई छापेमारी के बाद सारण पुलिस ने जाली नोट छापने वाले प्रिंटर मशीन, नोट पर चिपकाए जाने वाले तार के साथ कई अहम सामानों को बरामद किया.

1 करोड़ से अधिक के जाली नोट छापे

पुलिस के अनुसार इन नोटों को बड़ी मात्रा में यूपी, असम के बाज़ारों में खपाया जाता था. उन्होंने बताया कि 40 प्रतिशत की दर से इन नोटों को बाजार में भेजा जाता था. पिछले तीन महीने में अबतक 1 करोड़ से भी अधिक के नकली नोट छाप कर बाजार में भेजे गये है.

लोकसभा चुनावों में भी होना था इस्तेमाल

पुलिस ने बनियापुर, कोपा तथा रिविलगंज थाना क्षेत्रों के विभिन्न घरों में छापेमारी में 5.25 लाख के नकाली नोटों की बरामदगी की. जिसके बाद सारण एसपी ने बताया कि जाली नोटों का इस्तेमाल लोकसभा चुनाव में भी किया जा सकता था. हालांकि पुलिस द्वारा आगे की छानबीन की जा रही है.

जलजमाव से परेशान मुहल्लावासियों ने डीएम से लगाई गुहार

0Shares

Chhapra: शहर के साढ़ा ढ़ाला स्थित खेमाजी टोला में जलजमाव से परेशान मुहल्लावासियों ने जिलाधिकारी गुहार लगाई है. मुहल्लावासियों ने लिखित आवेदन में कहा है कि खानुआ नाला के जाम होने से नाले का पानी दूसरी तरफ बह रहा है. जिसके कारण खेमाजी टोला में नाले के पानी से जलजमाव की स्थिति उत्पन हो गयी है.

जलजमाव से स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मुहल्ले की स्थिति से अवगत कराते हुए मुहल्ला वासियों ने बताया है कि मुहल्ले में ना बिजली का पोल है और ना सड़क है. पीछे कुछ वर्षों से जलजमाव की स्थिति से परेशान है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सूचना कई बार जनप्रतिनिधियों को दी गयी है लेकिन इस परेशानी से निपटने के लिए कोई कदम नही उठाया गया है. गंदे नाले के पानी के जलजमाव से बीमारियों का खतरा बना हुआ है.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने जाली नोट छापने वाले गिरोह का उद्भेदन किया है. साथ ही 5 लाख 25 हज़ार रुपये के जाली नोट बरामद किये है. पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. साथ ही नोट छापने के लिए उपयोग में लाये जा रहे प्रिंटर को भी बरामद किया है.  

एसपी हरकिशोर राय ने नगर थाना में प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कोपा थानाक्षेत्र और बनियापुर थाना क्षेत्र के भखुरा भिट्ठी में छापेमारी कर पुलिस ने लगभग 5 लाख 25 हज़ार के जाली करेंसी नोट जब्त कर लिया है. साथ ही प्रिंटर और पेपर भी बरामद किये है, कुछ बिना कटे हुए नोट भी बरामद किये गए है. उन्होंने बताया कि इन नोटों को असम व बंगाल में 40 प्रतिशत दर पर खपाया जाता है. अब तक 1 करोड़ से भी अधिक के जाली नोट इन्होंने खपा दिया है. पिछले महीने से यह कारोबार चल रहा था.

 

सारण एसपी ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि इन जाली नोटों को लोकसभा चुनाव में भी खपाया जाना था. पुलिस इस मामले की आगे की कड़ी तलाशने में जुटी है. उन्होंने बताया कि जाली नोट छापने वाले गिरोह के सरगना समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

इनकी हुई है गिरफ्तारी 

इस छापेमारी में रिविलगंज थाना क्षेत्र निवासी धीरज कुमार, नीरज कुमार, महेंद्र कुमार और संतोष कुमार और बनियापुर थाना क्षेत्र के भखुराभिट्ठी गांव निवासी चंदन कुमार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चन्दन पहले में नकली नोट छापने के मामले में जेल जा चुका है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नीरज के घर से प्रिंटर, कागज, प्रिंटिंग इंक, टेप और पेन ड्राइव बरामद किया गया है.

छापेमारी में शामिल थी तीन थानों की पुलिस 

इस छापेमारी अभियान में बनियापुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार शाहजीपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार, कोपा के सुनील कुमार, एसआईटी के मिथिलेश कुमार, एसआईटी के प्रशांत कुमार, रजनीश, जितेंद्र, रमेश आदि शामिल थे.

यहाँ देखें VIDEO

0Shares