Chhapra: रोट्रेक्ट सारण सिटी ने विनायक पैलेस में रविवार को जज्बा कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसका उद्देश्य आनें वाले लीडर को प्रशिक्षित करना हैं.
कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य अतिथि पीडीजी डाॅ राकेश प्रसाद मंडल 3250 के कार्यकारी मंडलाध्यक्ष विशिष्ट अतिथि डीजीई गोपाल खेमका, मंडल सचिव एन संजीव ठाकुर, सहायक मंडलाध्यक्ष न्यू जनरेशन पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल, रोट्रेक्ट मंडलाध्यक्ष अनमोल सिंघल, रोट्रेक्ट मंडलाध्यक्ष इलेक्ट राहुल राजगढ़िया ने दीप प्रज्जवलित कर किया.
मुख्य अतिथि पीडीजी डाॅ राकेश प्रसाद ने अपने सम्बोधन में कहा हमेशा अपना बेस्ट देने की कोशिश करें, रोटरी साक्षरता मिशन द्वारा दिए गए टीच के पाँचों क्षेत्र पर अपना कार्य करें,अधिक से अधिक विद्यालयों को हैप्पी स्कुल में परिवर्तित करें.
विशिष्ट अतिथि डीजीई गोपाल खेमका ने अपने सम्बोधन में कहा मंडल 3250 का सहयोग हमेशा आपको मिलेगा आप समाज सेवा के क्षेत्र में अव्वल कार्य करें आप युवा हैं आप कुछ भी कर गुजरने का जज्बा रखतें हैं,मैं हमेशा आपके साथ हूँ.
विशिष्ट अतिथि सहायक मंडलाध्यक्ष पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने बिहार और झारखंड से आए अध्यक्षों तथा सचिवों को प्रशिक्षण देते हुए कहा जिस प्रकार गाड़ी दो पहियों के अभाव में नहीं चल सकतीं हैं उसी प्रकार इन दोनों पहियों अध्यक्ष व सचिव के बिना क्लब कार्य नहीं कर सकतें अतः अध्यक्ष और सचिव में पति पत्नी के जैसा सम्बन्ध होना चाहिए. सदस्यों को प्रशिक्षित करतें हुए कहा किसी भी संस्था को चलाने के लिए सदस्यों का सबसे बड़ा योगदान होता हैं.
विशिष्ट अतिथि मंडल सचिव इलेक्ट संजीव ठाकुर ने नए सदस्यों को कैसे आकर्षित करें तथा सदस्यों को बनाए रखनें पर प्रकाश डाला.
रोट्रेक्ट मंडलाध्यक्ष अनमोल सिंघल ने जज्बा के सफल आयोजन के लिए रोट्रेक्ट सारण सिटी को साधुवाद दिया.
रोट्रेक्ट मंडलाध्क्ष इलेक्ट राहुल राजगढ़िया ने अपने सत्र का विजन को सबके सामने रखा और कहा मेरा सपना हैं मंडल 3250 में 2000 दो हजार से उपर रोट्रेक्टर बनें इसके लिए सभी क्लबों को प्रेरित किया.
इस अवसर पर पीडीजी बिन्दु सिंह ने अपनें सम्बोधन में कहा रोट्रेक्ट के साथ रोटेरियन काम करें जिससे रोट्रेक्टरों का हौसला बढ़ेगा.
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधान्शु कुमार कश्यप ने किया, संचालन निकुन्ज कुमार तथा अभिषेक श्रीवास्तव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सचिव टुन्ना कुमार सिंह ने किया.
इस अवसर पर रोटरी सारण के अध्यक्ष राजेश जायसवाल, इनर व्हील सारण की अध्यक्ष अनु जायसवाल,लिपिका प्रित, निकुन्ज भजोरिया, शुभान्गनी, शुभम, मौशिका सिंह, सदा शिवम, प्रकृति, आयुश, शाश्वत तथा बिहार झारखंड के सैकड़ो रोट्रेक्टर उपस्थित हुए.
-
छपरा के सोनू साह की हुई प्रधानमंत्री से बातचीत, सुनाई आप बीती। 17 दिनों तक सुरंग में फंसे थे सोनू।
-
छपरा के सोनू साह की हुई प्रधानमंत्री से बातचीत, सुनाई आप बीती। 17 दिनों तक सुरंग में फंसे थे सोनू।
-
पौराणिक क्षेत्र रिविलगंज को श्रीराम सर्किट से जोड़ने की उठी मांग
-
अभिनेत्री #अक्षरा सिंह ने प्रशांत किशोर के जनसुराज अभियान की सदस्यता ग्रहण की
-
उमानाथ मंदिर में देव दिवाली का हुआ आयोजन #DevDiwali #KartikPurnima
-
गोदना सेमरिया मेला, रिविलगंज
-
#गोदना-#सेमरिया मेला पौराणिक, धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत का संगम
-
#गोदना-#सेमरिया मेला पौराणिक, धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत का संगम
-
गोदना सेमरिया मेला का मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने किया उद्घाटन
-
World Cup Final