महराजगंजः जर्मनी की रहने वाली ‘स्‍वीटी’ को वहां पढ़ाई करने गए रिंकू से प्‍यार हो गया. स्‍वीटी ने सात फेरे लेकर सात जन्‍मों तक साथ जीने-मरने की कसमें खाई और फिर दुल्‍हा-दुल्‍हन वापस जर्मनी लौट गए. मामला यूपी के महराजगंज फरेंदा क्षेत्र के सिधवारी गांव का है.

यूपी के महाराजगंज के फरेंदा क्षेत्र के सिधवारी गांव के रहने वाले गणेश चौधरी फौज में रहे हैं. वे परिवार के साथ चेन्नई में ही रहते थे. सेवानिवृत्त होने के बाद वे पैतृक गांव सिधवारी आ गए. दसवीं में पढ़ने वाला उनका बेटा रिंकू चौधरी स्‍कॉलरशिप पर पढ़ाई करने जर्मनी चला गया. वहां पर पढ़ाई के दौरान ही रिंकू और स्‍वीटी को एक-दूसरे से प्‍यार हो गया. उसके बाद दोनों एक ही कंपनी में जॉब करने लगे. वक्त गुजरा और गुजरते वक्त के साथ दोनों का प्यार गहरा होता चला गया. आखिरकार रिंकू और स्वीटी ने शादी करने का फैसला कर लिया.A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: जिले में जल संकट को देखते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन में समाहरणालय सभागार में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान डीएम ने कहा कि नल जल योजना के अंतर्गत सभी बचे वार्डों में 15 जून तक हर हाल में बोरिंग करा दिया जाए. इस संबंध में जिला पंचायती राज पदाधिकारी को प्रतिदिन की प्रगति प्रतिवेदन तैयार करने को कहा गया है.

जिलाधिकारी द्वारा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिया गया और जून माह तक इसे समाप्त करने की बात कही गई.

प्रतिदिन 10 बोरिंग

उन्होंने कहा कि नल जल योजना के तहत प्रतिदिन 10 बोरिंग कराई जाए. वार्ड स्तर पर सचिव का चयन कर वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति का खाता खुलवाया जाए और राशि स्थानांतरित की जाए. इसके साथ ही साथ पाइप बिछाने का भी कार्य किया जाए.

उन्होंने कहा कि अक्टूबर माह से नाली गली योजना प्रारंभ कर दी जाए. 2020 के फरवरी माह तक सभी योजनाओं को पूर्ण कर लिया जाना है. साथ ही बिजली के सभी कनीय अभियंताओं को घूम घूम कर कनेक्शन देने का निर्देश दिया गया और कहा गया कि बिजली कनेक्शन के कारण नल जल योजना बाधित नहीं होनी चाहिए.

जिलाधिकारी द्वारा 15 अगस्त तक सभी पंचायत सरकारी भवन को क्रियाशील करने और वहां आरटीपीएस काउंटर खोलने एवं कार्यपालक सहायक से कार्य लेने का निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी BDO अपने यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था करें अब समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जाएगी.

जिलाधिकारी ने नगर निकायों में प्लास्टिक बैन कराने का निर्देश दिया है.

0Shares

Chhapra: शहर के नगरपालिका चौक के समीप बुलेट सवार युवक ने जाम में फंसी एक स्कॉर्पियो चालक को चाकू मार दिया. जिससे स्कॉर्पियो चालक संदीप घायल हो गया. घटना को अंजाम देकर बुलेट सवार युवक वहां से फरार हो गये.

साइड लेने को लेकर हुआ विवाद
मिली जानकरी के छपरा स्टेशन रोड से आ रही स्कॉर्पियो से एक बुलेट पर सवार तीन युवक ओवरटेक करना चाह रहे थे. इस दौरान स्कॉर्पियो ड्राइवर ने साइड नहीं दिया. जिससे युवक नाराज हो गए. जिससे स्कॉर्पियो चालक से उन लोगों के बीच विवाद हो गया. हालाँकि इसी बीच स्कॉर्पियो चालक गाड़ी लेकर आगे निकल गया.

नगर पालिका चौक पर मारा चाकू
जिसके बाद नगरपालिका चौक के समीप जाम होने की वजह से स्कॉर्पियो जाम में फंस गया. वहीं बुलेट सवार युवक गाड़ी का पीछा करते हुए नगरपालिका चौक पहुंचे. इस दौरान युवकों ने गाड़ी का सीसा फोड़ दिया. जब गाड़ी में बैठे लोग नीचे उतरे तो युवकों ने ड्राइवर पर चाकू से हमला कर दिया.

इस हमले में स्कॉर्पियो ड्राइवर संदीप बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें पेट और बांह पर चाकू लगा था. घायल ने बताया कि उसने एसपी कार्यालय की तरफ भागकर अपनी जान बचाई. घटना के बाद नगर थाने की पुलिस ने घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया. छोटा बरहमपुर निवासी संदीप ने बताया कि वह गाड़ि का काम कराने जा रहे थे. इसी बीच बुलेट सवार युवकों से ओवरटेक करने को लेकर विवाद हो गया.

तीन युवकों पर नामजद प्राथमिकी
नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में स्कॉर्पियो चालक संदीप ने तीन युवकों के खिलाफ नामजद एफआई आर दर्ज कराया है. जिसमें मासूमगंज मोहल्ले के निवासी प्रशांत, अनूप यादव और विकास यादव के खिलाफ नामजद एफ आई आर दर्ज किया गया है.

0Shares

Chhapra: तरैया के राजद विधायक मुद्रिका प्रसाद यादव सोमवार को सारण पुलिस कप्तान हर किशोर राय की जनता दरबार में पहुंचे. एसपी से मिलकर विधायक ने पिटाई और जानलेवा हमले के प्रयास के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. उन्होने कहा कि इस मामले में दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हे सज़ा दी जाए.

बताते चलें कि लोकसभा चुनाव के दौरान इसुआपुर के सतासी में भाजपा कार्यकर्ताओं और राजद विधायक के बीच हिंसक झड़प हुई थी. जिसमें राजद विधायक मुद्रिका प्रसाद यादव को भाजपा कार्यकर्ताओं ने बंधक बना लिया था, बंधक बनाकर उनके साथ बदसलूकी भी हुई थी. भाजपा समर्थकों और विधायक के अंगरक्षक के बीच हुई बकझक में पिस्टल से गोली चल गई थी. जिसमें जिला परिषद सदस्य के देवर प्रमोद सिंह जख्मी हो गए थे. इस मामले में दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. विधायक द्वारा 13 लोगों को नामजद किया गया था वही विपक्ष द्वारा 10 लोगों को नामजद किया गया था.

इस मामले में गिरफ्तारी को लेकर तरैया विधायक मुद्रिका प्रसाद यादव और मढ़ौरा विधायक जितेंद्र राय एसपी के जनता दरबार पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई.A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया गया.

सारण जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस भवन में पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह समेत कांग्रेस के नेता गण उपस्थित थे.

A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: छपरा में बन रहे सूबे के पहले डबल डेकर पुल के निर्माण कार्य शहर में पुलिस लाइन से लेकर नगरपालिका चौक होते हुए दरोगा राय चौक तक डबल डेकर पुल का निर्माण शुरू है. तीसरे चरण में नगरपालिका चौक से पश्चिमी बस स्टैंड तक पाइलिंग का काम इसी हफ्ते शुरू हो जाएगा. नगरपालिका चौक के पास काम शुरू करने के लिए यहां से बस स्टैंड तक के विद्युत पोलों को सड़क किनारे से हटाकर कुछ दूर पर गाड़ा जाएगा.

    250 मकानों का होगा अधिग्रहण

    पुल निर्माण के लिए 250 मकान एवं दुकान अधिग्रहण किया जाना है. लोकसभा चुनाव को लेकर इसकी प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकी थी. अब चुनाव बीत चुके हैं. जल्द ही निर्माण कार्य में आ रहे हर समस्या का समाधान जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा. इसके लिए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन निर्माण कंपनी व पूल निगम को आश्वासन दिया है.
    170 पेड़ काटे जाएंगे

    आपको बता दें कि डबल डेकर पुल निर्माण के लिए छपरा में 170 पेड़ काटे जाएंगे. इसके लिए पर्यावरण मंत्रालय ने पेड़ काटने की अनुमति दी है. आपको बता दें कि इसके लिए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम 37 लाख रुपये मुआवजे का भुगतान करेगा. इसके तहत सड़क किनारे 170 विभिन्न प्रकार के छोटे-बड़े पेड़ काटे जाएंगे. एक-दो दिन में पेड़ों की कटाई शुरू हो जाएगी. जिसके बाद कंपनी पाइलिंग का काम शुरू कर देगी.

    तीसरे चरण में नगरपालिका चौक से शुरू होगा कार्य

    प्राप्त जानकारी के अनुसार दो चरणों में डेढ़ सौ पिल्लरों की पाइलिंग का काम पूरा हो गया है. हवाई अड्डे के सामने मुख्य सड़क से लेकर गांधी चौक तक डेढ़ सौ पिल्लरों के लिए पाइलिंग का कार्य पूरा हो गया है.

    बन्द होगी गांधी चौक से भिखारी चौक तक सड़क

    आपको बता दे कि डबल डेकर निर्माण कार्य में गांधी चौक से भिखारी चौक तक की सड़क कुछ दिन के लिए बंद किया जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन जल्द ही निर्णय ले सकता है. सड़क बंद होने के बाद निर्माण कार्य में तेजी आएगी. लेकिन इन इलाकों में नालों की निकासी की व्यवस्था बेहतर नहीं होने के कारण कंपनी के मजदूरों को काम करने में समस्या आ रही है. इस वजह से जल जमाव की समस्या भी उत्पन्न हो रही है.

    ऐसा बन रहा पुल

    आपको बता दें कि छपरा शहर में बन रहे डबल डेकर पुल के ऊपरी डेक की लंबाई 3520 मीटर होगी. वही निचले डेक की लंबाई 2500 मीटर होगी. साथ ही इस पुल को बनाने में 430 करोड़ खर्च होंगे. निर्माण के दौरान गांधी चौक तथा नगरपालिका चौक पर निचले डेक से क्रमश 300 मीटर का रैंक निकाला जाएगा. पहला रैंक गांधी चौक से रेवा रोड की ओर जाएगा. वहीं नगरपालिका चौक से निकलने वाला रैंक समाहरणालय की ओर जाएगा. प्रत्येक डेक की ऊंचाई 5.50 मीटर होगी. साथ ही कैरेज वे की चौड़ाई 7 मीटर होगी.

    0Shares

Chhapra: स्थानीय जिला स्कूल के परिसर में परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिला इकाई की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने की.

बैठक को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के प्रति राज्य सरकार की मंशा पूरी तरह से स्पष्ट हो चुकी है. जिस प्रदेश के नौनिहालों को नियोजित शिक्षक पूरी निष्ठा, समर्पण और त्याग के साथ पढ़ाने का कार्य करते हैं.

उन्हें न्यायालय में खड़ा कर बदनाम करने का कार्य प्रदेश के मुखिया द्वारा किया जा रहा है. इसलिए प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला इकाई ने भी पूरी तरह से जिले में शिक्षकों द्वारा शैक्षणिक कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है.

जिले के तमाम शिक्षक सभी गैर शैक्षणिक कार्यों से अभिलंब त्यागपत्र दे इसकी सभी शिक्षकों से अपील की.

श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार द्वारा वर्षों पूर्व प्रदेश में चार लाख पेड़ लगाए गए थे, लेकिन वह पानी के अभाव में सूख रहे है. शिक्षक रूपी पेड़ पानी के लिए तरस रहे हैं और वह ध्यान नहीं दे रहा है.

श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश स्तर पर हुई बैठक के अनुसार राज्य में चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की जाएगी. जिसकी शुरुआत सभी जिला मुख्यालयों से कर सरकार को आगाह किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि जून के अंत तक सरकार सकारात्मक पहल नहीं करती है तो जुलाई माह से विद्यालयों में तालाबंदी कर पठन- पाठन का बहिष्कार किया जाएगा.

श्री सिंह ने कहा कि सरकार के पास अभी समय है सरकार नियोजित शिक्षकों को हाईकोर्ट के निर्णय के तहत समान काम के लिए समान वेतन दे. साथ ही राज्य कर्मी का दर्जा भी देने का कार्य करें. अन्यथा अगले माह से शिक्षकों के रोष का सामना करना पड़ेगा.

बैठक में जिला सचिव संजय राय, प्रवक्ता संजय राय, विनोद राय, मुकेश कुमार, सतीश कुमार, सुमन कुमार कुशवाहा, राजू सिंह, अशोक यादव, सुनील सिंह, निजाम अहमद, स्वामीनाथ, अनुज राय, अभय सिंह सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: रोटरी सारण द्वारा नि:शुल्क मधुमेह एवम रक्तचाप जाँच शिविर का आयोजन शहर के राजेन्द्र सरोवर परिसर में किया गया. रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष सह नि:शुल्क मधुमेह एवम रक्तचाप जाँच शिविर के संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया शिविर में 56 रोगीयों को नि:शुल्क मधुमेह एवम रक्तचाप की जाँच डाॅक्टर मदन प्रसाद ने किया.

जाँचोपरान्त रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि उच्च रक्तचाप वाले मरीज को नमक का सेवन वर्जित है. सभी बीमारियों में सुबह की सैर राम बाण दवा है. दिल के मरीज को तेल एवम घी तथा मक्खन छोड़ देना चाहिए तथा मदिरा का त्याग कर ही स्वास्थ रहा जा सकता है.

किडनी के मरीज को धनिया और पुदीने का रस समय-समय पर लेते रहना चाहिए ये किडनी की सफाई का काम करते है. सबसे जरूरी है डाॅक्टर के परामर्श के अनुसार दवा समय पर लेना जरूरी है.

डाॅक्टर मदन प्रसाद ने बताया कि कई मरीज ऐसे मिलें हैं जिन्हें जाँचोपरान्त पता चला की उन्हें मधुमेह तथा उच्च रक्तचाप की बीमारी हैं, यदि आज वो जाँच नहीं करवाते तो उन्हें बीमारी की वजह से काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता, समय रहते उन्हें पता चला गया,जिससे उनका समुचित इलाज संभव है.

इस अवसर पर रोटरी सारण के अध्यक्ष राजेश जायसवाल, सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी, संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, देव कुमार सिंह आदि ने शिविर में सहयोग किया.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है. कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह ने बताया कि 28 मई को जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रांगण में चतुर्थ दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा. जिसके मद्देनज़र तैयारियां चल रही है.

इस समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे. दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि कुलाधिपति सह बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन के लिए आगमन की तैयारी तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे.

कुलपति ने कहा कि ये समारोह छात्र छात्राओं के लिए है. वो समारोह में शामिल हो और वक्ताओं की बातों से लाभान्वित हों.


यहाँ देखें Exclusive Report

0Shares
murder

Garkha: ज़िले के गरखा थाना क्षेत्र के फ़तनपुर गांव में एक खेत में पानी पटाने को लेकर हुए विवाद में दो भाइयों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी. मृतक 24 अमरेश कुमार सिंह है.

मिली जानकरी के अनुसार अमरेश अपने खेत मे मोटर से पानी पटा रहे थे. तभी पास के ही अभिषेक और अभिनाश नाम के युवकों द्वारा बिजली की सप्लाई बाधित कर दी जा रही थी. इस पर अमरेश से उन युवकों के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद युवकों ने अमरेश के ऊपर चाकू और पेचकस से हमला कर दिया.

इस हमले में अमरेश बुरी तरह जख्मी हो गए. आसपास के लोगों की मदद से उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों ने फतनपुर गांव निवासी हरिंदर राय के दोनों पुत्रो अभिषेक और अभिनाश पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. हत्या के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.

0Shares

Chhapra: लोकसभा चुनाव निर्वाचन एवं 12 मई को महाराजगंज लोक सभा निर्वाचन के उपरांत इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में ईवीएम लाने के समय संकीर्ण में रास्ते में बेहतर तरीके से यातायात नियंत्रण एवं 23 मई मतगणना के काफी भीड़ में भी इंजीनियरिंग कॉलेज एवं आसपास के शहरी क्षेत्रों में कुशल यातायात नियंत्रण करने के लिए सारण जिलाबल के पु अ नि एवं यातायात प्रभारी राजेश कुमार सिंह को DIG द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा.

पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार कहा गया है कि सफल यातायात नियंत्रण के लिए राजेश कुमार सिंह के मनोबल को बढ़ाएं रखने हेतु उन्हें 3500 रुपये नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा. वहीं सिपाही संदीप कुमार और सिपाही आदित्य कुमार को 15-15 सौ रुपए की नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगी.A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: नगरा थाना क्षेत्र के नगरा-जलालपुर रोड कोठी पर हुए सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि जलालपुर रोड पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पैदल जा रही महिलाओं को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. तीनों महिलाएं बुजुर्ग हैं.

इसे भी पढ़ें: SARAN सीट पर किस प्रत्याशी को मिले कितने VOTE, यहाँ देखें

मिली जानकारी के अनुसार नगरा के अवराकोठी में बेटी की शादी के बाद रीता देवी, रामपति देवी और बेदामो देवी पैदल चौठारी करके लौट रही थीं. तभी जलालपुर रोड पर तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उन्हें रौंद दिया. जिससे तीनों महिलाए गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में उन्हें सदर अस्पताल पहुँचाया. जहाँ चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.  

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.     


0Shares