Chhapra: सीबीएसई द्वारा आयोजित 12 वीं की परीक्षा में सारण के छात्र- छत्राओं ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. छपरा के अवन्ति क्लासेज के छात्र छात्राओं ने इस परीक्षा में अपना परचम लहराया है. विज्ञान संकाय में अवंती क्लासेज की छात्रा आस्था नारायण ने 91.4% अंक लाकर संस्था का नाम रौशन किया है. आस्था को केमेस्ट्री में 95 अंक, इंग्लिश में 90 अंक मिले है. वही संस्था के छात्र अजीत कुमार ने 74.8% अंक अर्जित किये हैं.

 

आराध्या

इसके अलावा मोहम्मद वसीम को 72.2% ,सृष्टि स्वधा को 76% साथ ही मोहम्मद जुनैद को 60.8%, अंक संस्था के सभी छात्र पास कर चुके हैं.

वर्षा

वहीं बायोलॉजी में आराध्या वर्मा ने 89% अंक हासिल किया है. आराध्या को फिजिक्स में 95, केमिस्ट्री में 93 और बायोलॉजी में 95 अंक अर्जित हुए हैं. इसके अलावा हीना प्रवीण को 71%, वर्षा रानी को 81% प्रतीक कुमार को 80%, कुमारी ज्योति को 74% व सना प्रवीण को 78% अंक मिले है. छात्रों की इस सफलता पर संस्थान के प्रबन्धक ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं.

0Shares

Chhapra: सीबीएसई का 12वीं का परीक्षाफल गुरुवार को प्रकाशित हुआ. जिसमें सीपीएस के छात्र छात्राओं ने सफलता का परचम लहराया है. विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान पीयूष सिन्हा ने 94% अंक लाकर के हासिल किया. वहीं दूसरा स्थान सजल श्रीवास्तव ने 93. 4 अंक लाकर के हासिल किया. तीसरा स्थान रितेश कुमार ने 93% लाकर जगह बनाई.

इसे भी पढ़े: CBSE 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित, 499 नंबर लाकर हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने किया टॉप

कॉमर्स संकाय में प्रथम स्थान पंकज कुमार ने 93% अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया, तो मनजीत कुमार ने 90% अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे तो वहीं मुस्कान रंजन 88% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही. करीब आधे दर्जन विद्यार्थियों ने 90% से ज्यादा अंक हासिल किए. तो 80% से ज्यादा अंक लाने वाले हैं. छात्रों की संख्या 30 के पार रही.

विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह ने समस्त छात्र-छात्राओं को एवं शिक्षकों को धन्यवाद दिया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की. विद्यार्थियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर के शुभकामना दी. अवसर पर प्राचार्य मुरारी सिंह, प्रबंधक विकाश सिंह, उप प्राचार्य एफ बी सिंह ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

 

0Shares

Chhapra: मतदाता जागरूकता के लिए साइकिल रैली को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार

सेन एवम सामान्य प्रेक्षक डा० पी० अशोक बाबू के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया.

इसे भी पढ़े: CBSE 12 वीं परीक्षा में छपरा के शारदा क्लासेज के छात्रों का बेहतरीन प्रदर्शन, सजल को मिले 93.4 % अंक

 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान के दिन मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग निश्चित रूप से करनी चाहिए. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें. जिला प्रशासन के द्वारा सुगम एवं सहज मतदान हेतु सभी आवश्यक तैयारी
की गयी है और मतदान को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराया जाएगा. चुनाव एक राष्ट्रीय पर्व है इसमे सभी की सहभागिता जरूरी है.

इस अवसर पर अपर सामहर्ता भरतभूषण प्रसाद, उपविकास
आयुक्त सुहर्ष भगत, अनुमण्डल पदाधिकारी, लोकेश मिश्र, जिला स्तरीय पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या मे स्वीप गतिविधि से जुड़े लोग उपस्थित थे.

मुख्यालय स्तर पर साइकिल रैली का प्रारंभ सुबह 7 बजे थाना चौक छपरा से हुआ जो कटहरीबाग, ट्रांसपोर्ट रोड होते हुए मौना चौक, म्युनिसिपल चौक, दरोगा राय चौक होते हुए राजेन्द्र स्टेडियम तक गयी जहाँ रैली का समापन हुआ. रैली मे भाग लेने वाले प्रतिभागी मतदाता जागरूकता संबंधी स्लोगन वाला तख्ती लिए हुए थे.

A valid URL was not provided.

0Shares

छपरा: गुरुवार की दोपहर सीबीएसई ने 12वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए. जिसमें सारण के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है. छपरा के भरत मिलाप चौक स्थित शारदा क्लासेज के कई बच्चों ने शानदार अंक लाकर सारण जिले का नाम रौशन किया है. 12 वीं परीक्षा में शारदा क्लासेज के छात्र सजल श्रीवास्तव को 93.4 अंक प्राप्त हुए हैं. वहीं सजल को मैथ में 97 अंक मिले हैं. साथ ही साथ फिजिक्स में 91 तथा केमिस्ट्री में 95% अंक हासिल हुए हैं.

शरदा क्लासेस की छात्रा अदिति को 12वीं की परीक्षा में 89.6% अंक हासिल हुए हैं. वहीं अदिति को केमिस्ट्री में सबसे अधिक 95% अंक मिले हैं. इसके अलावा संस्थान की छात्रा दृष्टि प्रिया को फिजिक्स में 93, केमिस्ट्री में 89 तथा मैथ में 95 प्रतिशत अंक मिले हैं.

छात्रों ने अपनी इस सफलता का श्रेय मां पिता औऱ शिक्षकों को दिया. वहीं छात्रों की इस सफलता पर शारदा क्लासेज के निदेशक बसुमित्र सिंह व सिद्धार्थ सिंह ने 12 वीं में बेहतर करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी. साथ ही साथ इनके बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं भी दी. साथ ही साथ इस मौके पर एक दुसरे को मिठाई खिला कर बधाई दी.

0Shares

Chhapra: उच्च न्यायालय द्वारा छपरा के शहरी क्षेत्र के जमीन की रजिस्ट्री लगी रोके को हटा दिया है. आदेश के बाद शहरी क्षेत्र के लोगों को राहत मिली है. उच्च न्यायालय ने आदेश दिया है कि आवेदक द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज को 15 दिन के अंदर पंजीकृत करें. जिला अवर निबंधन संजय कुमार ने बताया कि उच्च न्यायालय का आदेश आया है. इस विषय पर जिलाधिकारी से बात करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बताते चलें कि राज्य सरकार ने गंगा तट वाली भूमि को टोपो लैंड घोषित कर इसकी रजिस्ट्री और इसके दाखिल खारिज पर पूरी तरीके से रोक लगा दी थी. जिसमें शहरी क्षेत्र के मौना चौक से लेकर काशी बाजार की भूमि असर्वेक्षित बता कर इसकी रजिस्ट्री पर रोक लगा दी गई थी.

0Shares

Chhapra: मजदूर दिवस के अवसर पर रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी के तत्वावधान में थाना चौक पर रिक्साचालक, ठेलाचालक तथा प्रतिदिन मजदूरी कर जीविका चलाने वाले मजदूरों बीच एक सौ ठंडी पानी की बोतल का वितरण मुख्य अतिथि पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल संस्थापक अध्यक्ष रोटरी सारण ने वितरण किया. रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा श्रम से ही मिलती शक्ति श्रम से होता विकास.

श्रमिक हित के रखवाले करते सभी प्रयास

उन्नत  हो जीवन धारा रहा यही प्रयास
श्रम कल्याण की चली हैं आंधी दे उनमें उल्लास
श्रमेव जयते

श्रम के बिना किसी भी व्यक्ति का कोई मोल नहीं होता हैं. आपकी कड़ी मेहनत और आपके समर्पण ने राष्ट्र बनाने में मदद की है. आइए आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर श्रम का जश्न मनाएं, जिन्होंने इस महान भूमि का निर्माण किया और साथ ही ये भी प्रण करें की अब किसी के भी श्रम एवं श्रमिक का अपमान नहीं करेंगे. इस अवसर पर रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी के अध्यक्ष सुधान्शु कुमार कश्यप, सचिव टुन्ना सिंह,आगामी अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उपस्थित थें.

0Shares

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश के आलोक में लोक सभा आम निर्वाचन-2019 के अवसर पर 20-सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के मतदान कर्मियों को परिवहन सुविधा के तहत् रिंग बस सेवा उपलब्ध करायी जाएगी. यह सेवा दिनांक 04-05-2019 को जिला मुख्यालय छपरा से विधान सभा क्षेत्र के नोडल प्रखण्डों तक जाने के लिए अप/डाउन की व्यवस्था के रूप में दी जाएगी. रिंग बस सेवा का रूट निर्धारित कर दिया गया है.

अमनौर विधान सभा क्षेत्र के नोडल प्रखण्ड अमनौर तक जाने के लिए दिनांक 04-05-2019 को 7ः30 बजे से 11ः30 बजे पूर्वाह्न तक दरोगा राय चौक से बसे खुलेंगी तथा साढ़ा ढ़ाला, मढौरा होते हुए एच.आर.कॉलेज अमनौर तक जाएँगी तथा उसी रूट से वापस आएँगी. परसा विधान सभा क्षेत्र के नोडल प्रखण्ड परसा के लिए 04-05-2019 को दरोगा राय चौक से बसे 7ः30 बजे से 11ः30 बजे पूर्वाह्न तक खुलेंगी तथा साढ़ा ढ़ाला, नेवाजी टोला चौक, सोनहो होते हुए पी0एन0 कॉलेज परसा एवं प्रखण्ड परिसर स्थित स्टेडियम तक जाएँगी एवं पुनः उसी रूट से वापस आएँगी.

मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के नोडल प्रखण्ड मढ़ौरा के लिए 04-05-2019 को दरोगा राय चौक से 7ः30 से 11ः30 पूर्वाह्न तक बसे खुलेगी. जो साढ़ा ढ़ाला होते हुए राजकीय पॉलिटेक्निक मढ़ौरा तक जायेगी एवं पूनः उसी रूट से वापस आएँगी. गड़खा विधान सभा क्षेत्र के नोडल प्रखण्ड गड़खा के लिए दरोगा राय चौक से बसे 7ः30 बजे से 11ः30 बजे तक खुलेगी तथा साढ़ा ढ़ाला से नवाजी टोला चौक होते हुए जे0 एम0 उच्च विद्यालय रायपुरा, अमनौर तक जाएँगी एवं पुनः उसी रूट से वापस आएँगी. सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के नोडल प्रखण्ड सोनपुर के लिए भिखारी चौक से दिनांक 04-05-2019 को 7ः30 बजे से 11ः00 बजे पूर्वाह्न तक बस खुलेगी जो दिघवारा होते हुए पूर्वोत्तर रेलवे महाविद्यालय सोनपुर तक जाएँगी और पुनः उसी रूट से वापस आएँगी.

जिलाधिकारी के द्वारा आदेशित किया गया है कि सभी बसें अपने रूट में लगातार आती जाती रहेंगी एवं रास्ते में मिलने वाले निर्वाचन कार्य से सम्बधित कर्मी को बस में बैठाएँगें तथा रूट मे पड़ने वाले गंतव्य के निकटतम स्थान पर उतार देंगें.

0Shares

Chhapra: छपरा जंक्शन परिसर स्थित रेलवे कॉलोनी में बने रेल क्वाटर में रह रहे लोगों के लिए रेलवे कॉलोनी में एक पार्क का निर्माण कराया जाएगा. जो हरा भरा होगा और बेहद आकर्षित होगा. DRM वी के पंजियार ने यह जानकारी दी.

मंगलवार को वे छपरा जंक्शन का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान वो रेल कर्मचारियों के परिजन से मिलने रेलवे कॉलोनी पहुंचे. कॉलोनी के लोगों से उनसे शिकायत की और कहा कि कॉलोनी में साफ-सफाई नहीं होती है. असामाजिक तत्व रात में बैठ कर शराब पीते हैं. लोगों की समस्या सुन डीआरएम ने तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया. साथ ही साथ कॉलोनी में साफ सफाई करने का भी निर्देश दिया.

जंक्शन पर बढ़ेंगी सुविधाएं

उन्होंने कहा कि यहां सफाई भी ठीक-ठाक है. कुछ कुछ कमियां है. उस पर कार्रवाई होगी. एक क्लास ए स्टेशन होने के नाते जो भी सुविधाएं होनी चाहिए लगभग सुविधा यहां मौजूद है. बहुत सारे कार्य अभी चल रहे हैं. छपरा यार्ड में रेक मेंटेनेंस की सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी. इसके अलावा यार्ड में नई रेलवे लाइन बिछाई जाएंगी. ताकि गाड़ियों के रखरखाव में कोई दिक्कत ना हो. 

छपरा जंक्शन पर लगेगा ATM:
छपरा जंक्शन पर बहुत जल्द एटीएम मशीन की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी. इसके लिए रेलवे ने पहले से ही टेंडर निकाला था. लेकिन इस पर किसी बैंक में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. क्लासे ए स्टेशन होने के नाते अन्य बड़े स्टेशनों जैसे छपरा जंक्शन पर एटीएम सुविधा नहीं होने से कभी कभी लोगों को कैश की समस्या होती थी.एटीएम लगने से यात्रियों को थोड़ी सहूलियत मिलेगी. रेलवे अधिकारी बैंक अधिकारियों से मिलकर इस पर आगे काम करेंगे और जल्द से जल्द छपरा जंक्शन पर एटीएम लगाने का कार्य किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: मंगलवार को छपरा जंक्शन का लगभग 3 घंटे निरीक्षण करने के बाद वाराणसी मण्डल के डीआरएम वी के पंजियार ने मीडिया को ब्रीफ करते हुए कहा कि जंक्शन पर उत्तरी दिशा में द्वितीय प्रवेश द्वार बनाने का कार्य जल्द शुरू करने का निर्देश दिया गया है. चुनाव के बाद काम शुरू हो जाएगा.

2 प्लेटफार्म, 4 रेल लाइन, ऐसी लॉन्ज का होगा निर्माण

जंक्शन के उत्तरी दिशा मे निर्मित होने वाले इस प्रवेश द्वार में सारी सुविधाएं होंगी. यहां दो प्लेटफार्म बनेंगे. व चार रेलवे लाइनें बिछाई जायेंगी. इस प्रवेश द्वार को मंडुआडीह रेलवे स्टेशन के तर्ज पर बनाया जाएगा. जिसमें कई सारी आधुनिक सुविधाएं होंगी. यह एसी लॉन्ज से लैस होगा. छपरा जंक्शन का द्वितीय प्रवेश द्वार देखने लायक होगा. इसके तहत एक आइलैंड प्लेटफार्म का निर्माण होगा. वही एक होम प्लेटफॉर्म बनाया जाएगा.

0Shares

Chhapra: JEE MAIN का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस बार की परीक्षा में  छपरा के राजेंद्र सरोवर स्थित अवंती क्लासेज के बच्चों ने इस परीक्षा में परचम लहराते हुए संस्थान का नाम रौशन किया है.

योगेश राज

अवंती क्लासेज के छात्र योगेश राज को 98.4 परसेंटाइल व देश में 18211 रैंक मिला है. वहीं आयुष भास्कर को 98.3 परसेंटाइल अर्जित हुए हैं. आयुष को देशभर में 19110 रैंक मिला है. इसी तरह दिव्यारा श्रीवास्तव को 95.71 परसेंटाइल व 48110 रैंक अर्जित हुए है. वहीं आस्था को 87.8 परसेंटाइल अंक अर्जित हुए है. आस्था को देश भर में 68711 वां रैंक मिला है.

आयुष भास्कर
आयुष राज

अब ये सभी 27 मई को जेईई एडवांस की परीक्षा देंगे.छात्रों की सफलता पर संस्थान के प्रबंधक ने उन्हें शुभकामनाएं दी.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय सांसद कार्यालय में गोपालगंज के सांसद जनक राम ने प्रेस वार्ता कर महागठबंधन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में मोदी सरकार में दलितों का जीवन स्तर सुधरा है. दलित बस्तियों में लोगों में महागठबंधन ने भ्रम फैला रखा है कि संविधान खतरे में है. जब हम लोगों के बीच पहुंच रहे हैं तो लोग मोदी जी को वोट करने की बात कह रहे हैं.

उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें कोई भी मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बन सकता है. जाति से कोई मतलब नहीं है. 65 सालों में जिन दलित बस्तियों में बिजली नहीं पहुंची थी मोदी सरकार ने 5 सालों में हर घर में बिजली पहुंचाया है और बच्चों के लिए स्कूल में पढ़ाई की सुविधा बहाल की है. समाज का जो वर्ग घर और रोटी से वंचित था मोदी सरकार ने उन्हें सम्मान देने का काम किया है.

उन्होंने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि महागठबंधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने से रोकने के लिए चुनाव लड़ रहा है. वही एनडीए सरकार बनाने के लिए चुनाव लड़ रहा है. पिछली बार बिहार में 31 सीटें मिली थी. इस बार कुछ एक को छोड़कर सारी सीटें भाजपा जीतने में कामयाब होगी.

तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव पार्टी पर कब्जा जमा चुके हैं और बड़े भाई को किनारे कर दिया है. पिछले दिनों राहुल गांधी की सभा साझा करने में भी तेजस्वी यादव कतराते दिखे थे. भाजपा के उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी पर उन्होंने कहा कि वह किसी पद के लिए ललाहित नहीं है. उन्होंने सभी पदों को सुशोभित किया है.

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी छपरा में करेंगे रोड शो, गृहमंत्री राजनाथ सिंह की सभा तरैया में

पांचवे चरण में 6 मई को सारण में मतदान होना है. जिसको लेकर सभी पार्टियां अपना जोर लगा चुकी है. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी छपरा में रोड शो करेंगे और एनडीए के प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी के पक्ष में वोट मांगेंगे. रोड शो छपरा हवाई अड्डे से शुरू होकर शहर के मौना चौक, नगरपालिका चौक, भगवान बाजार होते हुए रिवीलगंज तक जाएगा. तरैया में गृह मंत्री राजनाथ सिंह चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के नवनियुक्त मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार ने आज छपरा जँ रेलवे स्टेशन का व्यापक निरीक्षण किया .

मंगलवार की सुबह लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस से छपरा जंक्शन पहुँचकर मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार ने सर्वप्रथम छपरा जं स्टेशन के प्लेटफार्मों, विभिन्न स्टालों, साधारण यात्री हाल एवं उसके शौचालयों का निरीक्षण किया और संबंधित को दिशा निर्देश दिए. इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक गार्ड एवं ड्राइवर क्रू लाबी, गार्ड एवं लोको पायलट रनिंग रूम का गहन निरीक्षण किया और साफ-सफाई एवं रख-रखाव के संबंध में संबंधित को निर्देश दिया. उन्होंने रनिंग रूम के कमरों का निरीक्षण करते हुए उसकी रसोईघर का भी व्यापक निरीक्षण किया और कुकिंग प्लेटफार्म बदलने और रसोईघर में सफाई की व्यवस्था पुख्ता करने का निर्देश दिया.

इसके बाद उन्होंने स्टेशन पर स्थित महिला एवं पुरुष यात्री प्रतीक्षालय, अनरारक्षित टिकट काउंटर, सर्कुलेटिंग एरिया , स्टेशन कार्यालय, पैदल उपरिगामी पुल, कंप्यूटरिकृत यात्री आरक्षण केंद्र, विभिन्न स्टालों,वाटर बूथ , सर्कुलेटिंग एरियामें स्थित कार पार्किंग एवं साइकिल स्टैंड का निरीक्षण करते हुए आवासीय रेलवे कॉलोनी पहुँचे.

आवासीय रेलवे कॉलोनी के निरीक्षण के साथ ही उन्होंने रेल आवासों में रह रहे रेल कर्मचारी के परिजनों से बात की और उनकी समस्याओं का संज्ञान लिया तथा सम्बन्धित को पानी और ड्रेनेज सुधार हेतु निर्देश दिया.

इसके उपरांत  मंडल रेल प्रबंधक छपरा रेलवे स्टेशन के पैदल उपरिगामी पुल का निरीक्षण करते हुए दूसरे छोर पर पहुंचे वहां उन्होंने नवनिर्मित वाशिंग पीट एवं निर्माणाधीन सेकेण्ड इंट्री के वर्क ले आउट का अध्ययन किया और लम्बित कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया . उन्होंने भीषण गर्मी में यात्रियों की सुविधा हेतु अबाध वाटर सप्लाई जारी रखने एवं स्टेशन पर व्यापक साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया.

इस अवसर पर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक(इंफ़्रा) प्रवीण कुमार, उप मुख्य सिगनल एवं टेलीकॉम इंजीनियर ए. के.वर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आर.सी.श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर 2 प्रवीण कुमार पाठक, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयंबक तिवारी,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(O&F) अरविंद कुमार, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(C&W) बी.पी.सिंह समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं निरीक्षक उपस्थित थे .

 

0Shares