Garkha: ज़िले के गरखा थाना क्षेत्र के फ़तनपुर गांव में एक खेत में पानी पटाने को लेकर हुए विवाद में दो भाइयों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी. मृतक 24 अमरेश कुमार सिंह है.
मिली जानकरी के अनुसार अमरेश अपने खेत मे मोटर से पानी पटा रहे थे. तभी पास के ही अभिषेक और अभिनाश नाम के युवकों द्वारा बिजली की सप्लाई बाधित कर दी जा रही थी. इस पर अमरेश से उन युवकों के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद युवकों ने अमरेश के ऊपर चाकू और पेचकस से हमला कर दिया.
इस हमले में अमरेश बुरी तरह जख्मी हो गए. आसपास के लोगों की मदद से उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों ने फतनपुर गांव निवासी हरिंदर राय के दोनों पुत्रो अभिषेक और अभिनाश पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. हत्या के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.