हाईकोर्ट के निर्णय पर सरकार पहल करे, अन्यथा पठन पाठन होगा ठप: समरेंद्र

हाईकोर्ट के निर्णय पर सरकार पहल करे, अन्यथा पठन पाठन होगा ठप: समरेंद्र

Chhapra: स्थानीय जिला स्कूल के परिसर में परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिला इकाई की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने की.

बैठक को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के प्रति राज्य सरकार की मंशा पूरी तरह से स्पष्ट हो चुकी है. जिस प्रदेश के नौनिहालों को नियोजित शिक्षक पूरी निष्ठा, समर्पण और त्याग के साथ पढ़ाने का कार्य करते हैं.

उन्हें न्यायालय में खड़ा कर बदनाम करने का कार्य प्रदेश के मुखिया द्वारा किया जा रहा है. इसलिए प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला इकाई ने भी पूरी तरह से जिले में शिक्षकों द्वारा शैक्षणिक कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है.

जिले के तमाम शिक्षक सभी गैर शैक्षणिक कार्यों से अभिलंब त्यागपत्र दे इसकी सभी शिक्षकों से अपील की.

श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार द्वारा वर्षों पूर्व प्रदेश में चार लाख पेड़ लगाए गए थे, लेकिन वह पानी के अभाव में सूख रहे है. शिक्षक रूपी पेड़ पानी के लिए तरस रहे हैं और वह ध्यान नहीं दे रहा है.

श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश स्तर पर हुई बैठक के अनुसार राज्य में चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की जाएगी. जिसकी शुरुआत सभी जिला मुख्यालयों से कर सरकार को आगाह किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि जून के अंत तक सरकार सकारात्मक पहल नहीं करती है तो जुलाई माह से विद्यालयों में तालाबंदी कर पठन- पाठन का बहिष्कार किया जाएगा.

श्री सिंह ने कहा कि सरकार के पास अभी समय है सरकार नियोजित शिक्षकों को हाईकोर्ट के निर्णय के तहत समान काम के लिए समान वेतन दे. साथ ही राज्य कर्मी का दर्जा भी देने का कार्य करें. अन्यथा अगले माह से शिक्षकों के रोष का सामना करना पड़ेगा.

बैठक में जिला सचिव संजय राय, प्रवक्ता संजय राय, विनोद राय, मुकेश कुमार, सतीश कुमार, सुमन कुमार कुशवाहा, राजू सिंह, अशोक यादव, सुनील सिंह, निजाम अहमद, स्वामीनाथ, अनुज राय, अभय सिंह सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.

A valid URL was not provided.
0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें