तीसरे चरण में नगरपालिका चौक से शुरू होगा डबल डेकर पुल का निर्माण, पढ़िये जानकारी

तीसरे चरण में नगरपालिका चौक से शुरू होगा डबल डेकर पुल का निर्माण, पढ़िये जानकारी

Chhapra: छपरा में बन रहे सूबे के पहले डबल डेकर पुल के निर्माण कार्य शहर में पुलिस लाइन से लेकर नगरपालिका चौक होते हुए दरोगा राय चौक तक डबल डेकर पुल का निर्माण शुरू है. तीसरे चरण में नगरपालिका चौक से पश्चिमी बस स्टैंड तक पाइलिंग का काम इसी हफ्ते शुरू हो जाएगा. नगरपालिका चौक के पास काम शुरू करने के लिए यहां से बस स्टैंड तक के विद्युत पोलों को सड़क किनारे से हटाकर कुछ दूर पर गाड़ा जाएगा.

    250 मकानों का होगा अधिग्रहण

    पुल निर्माण के लिए 250 मकान एवं दुकान अधिग्रहण किया जाना है. लोकसभा चुनाव को लेकर इसकी प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकी थी. अब चुनाव बीत चुके हैं. जल्द ही निर्माण कार्य में आ रहे हर समस्या का समाधान जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा. इसके लिए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन निर्माण कंपनी व पूल निगम को आश्वासन दिया है.
    170 पेड़ काटे जाएंगे

    आपको बता दें कि डबल डेकर पुल निर्माण के लिए छपरा में 170 पेड़ काटे जाएंगे. इसके लिए पर्यावरण मंत्रालय ने पेड़ काटने की अनुमति दी है. आपको बता दें कि इसके लिए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम 37 लाख रुपये मुआवजे का भुगतान करेगा. इसके तहत सड़क किनारे 170 विभिन्न प्रकार के छोटे-बड़े पेड़ काटे जाएंगे. एक-दो दिन में पेड़ों की कटाई शुरू हो जाएगी. जिसके बाद कंपनी पाइलिंग का काम शुरू कर देगी.

    तीसरे चरण में नगरपालिका चौक से शुरू होगा कार्य

    प्राप्त जानकारी के अनुसार दो चरणों में डेढ़ सौ पिल्लरों की पाइलिंग का काम पूरा हो गया है. हवाई अड्डे के सामने मुख्य सड़क से लेकर गांधी चौक तक डेढ़ सौ पिल्लरों के लिए पाइलिंग का कार्य पूरा हो गया है.

    बन्द होगी गांधी चौक से भिखारी चौक तक सड़क

    आपको बता दे कि डबल डेकर निर्माण कार्य में गांधी चौक से भिखारी चौक तक की सड़क कुछ दिन के लिए बंद किया जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन जल्द ही निर्णय ले सकता है. सड़क बंद होने के बाद निर्माण कार्य में तेजी आएगी. लेकिन इन इलाकों में नालों की निकासी की व्यवस्था बेहतर नहीं होने के कारण कंपनी के मजदूरों को काम करने में समस्या आ रही है. इस वजह से जल जमाव की समस्या भी उत्पन्न हो रही है.

    ऐसा बन रहा पुल

    आपको बता दें कि छपरा शहर में बन रहे डबल डेकर पुल के ऊपरी डेक की लंबाई 3520 मीटर होगी. वही निचले डेक की लंबाई 2500 मीटर होगी. साथ ही इस पुल को बनाने में 430 करोड़ खर्च होंगे. निर्माण के दौरान गांधी चौक तथा नगरपालिका चौक पर निचले डेक से क्रमश 300 मीटर का रैंक निकाला जाएगा. पहला रैंक गांधी चौक से रेवा रोड की ओर जाएगा. वहीं नगरपालिका चौक से निकलने वाला रैंक समाहरणालय की ओर जाएगा. प्रत्येक डेक की ऊंचाई 5.50 मीटर होगी. साथ ही कैरेज वे की चौड़ाई 7 मीटर होगी.

    0Shares
    A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें