Chhapra: रमजान के मौके पर जिले में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है. बड़ी संख्या में हर वर्ग के लोग शामिल हो रहे हैं. इसी क्रम में दारुल उलूम रिजविया की जानिब रजा नौजवान कमिटी बड़ा तेलपा द्वारा दावते इफ्तार का आयोजन किया गया.

जिसमें बड़ी संख्या में हिंदू और मुस्लिम भाइयों ने भाग लिया. सैकड़ों की संख्या में लोग दावते इफ्तार में शामिल हुए. इस अवसर पर मौलाना रजीबुल कादरी, सैयद मोहम्मद जमालुद्दीन, गुलाम मुस्तफा सहित नौजवान कमेटी के सदस्यों ने मिलकर इस दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया.

0Shares

Chhapra: छपरा-सोनपुर रेलखंड पर सोनपुर- परमानन्दपुर और नयागांव स्टेशनों के बीच समपार संख्या 8-सी लिमिटेड हाइट सब-वे निर्माण को लेकर आगामी 4 जून को सुबह 9:10 से दोपहर 15: 10 बजे तक कई ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा. इसके कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं.

4 जून को ये ट्रेनें रद्द:

75221 सोनपुर छपरा डेमू
75202 छपरा सोनपुर डेमू
12529 पाटलिपुत्र लखनऊ एक्प्रेस
12530 लखनऊ पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
3 जून को आनंद-विहार से खुलने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस
5 जून को सीतामढ़ी से खुलने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस

बिहार सम्पर्क का मार्ग परिवर्तित 

4 तारीख को 12565 दरभंगा नई दिल्ली बिहार सम्पर्क क्रांति का परिचालन छपरा के बजाय मुज्जफरपुर-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते होगा.

कई ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट

55022 सिवान समस्तीपुर पैसेंजर का आंशिक समापन छपरा में किया जाएगा. एवम यही से यह 55021 बनकर सिवान के लिये खुलेगी.

11124 ग्वालियर बरौनी मेल छपरा तक ही आएगी. यह गाड़ी यहीं से 11123 बरौनी ग्वालियर बनकर खुलेगी.

55008 गोरखपुर पाटलिपुत्र पैसेंजर का आंशिक समापन छपरा में होगा. यहीं से यह गाड़ी 55007 बनकर गोरखपुर के लिए खुलेगी.

इसके अलावें 16 ट्रेनों को 3 और 4 जून को पुनर्निर्धारित करके चलाया जाएगा.

0Shares

Chhapra: विश्व हिंदू परिषद एवम बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने रविवार को शहर के नगर निगम चौक पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका. कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर दमनकारी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए ममता बनर्जी का विरोध जताया.

विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री धनंजय कुमार ने बताया कि पश्चिम बंगाल में जिस प्रकार जय श्री राम बोलने पर हिंदुओं पर कार्रवाई की जा रही है. वैसे में ऐसा प्रतीत होता है कि वहां की मुख्यमंत्री हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है. जिसका विरोध जताते हुए उनका पुतला फूंका गया है.

उन्होंने कहा अगर बंगाल को बांग्लादेश बनाने की साजिश को नाकाम किया जाएगा. इसके विरोध में चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा.

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अश्विनी कुमार गुप्ता, राहुल मेहता, राजू सिंह समेत कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: दहियावां शिया कॉलोनी स्थित मदरसा इमामिया में खत्मे कुरान के अवसर पर कुरान शरीफ पढ़ने वाले बच्चे बच्चियों को ईनाम से नवाजा गया. सबसे कम उम्र (6) में कुरान पढ़ने वाली नई बाजार की आलिया बतूल और अफसा नकवी को भी इनाम से नवाजा गया और हौसला बढ़ाया गया.

यह आयोजन रमजान के महीने में हर वर्ष किया जाता है. इमामे जुमा शिया जामा मस्जिद के मौलाना मासूम रजा साहब ने कहा कि अपने बच्चों को हमेशा कुरान की तालीम देनी चाहिए. आज बढ़िया तरीके से कुरान पढ़ने वाले बच्चे बच्चियों को पुरस्कार दिया गया है. इराक़ से आए मौलाना शामिम नजफी साहब ने कहा कि इन्कलाब आज जो लाना है तो क़ुरआन पढ़ो, दोस्त दुश्मन को बनाना है तो क़ुरआन पढ़ो.

पुरस्कार पाने वाले में नूर फातिमा, सैयद मोहम्मद कासिम इमाम, तकसिन फातिमा, नाजिम इमाम, राबिया फातिमा, हाजी हुसैन, अली रिजवी, कशिफा फातिमा, वजिहा हैदर, आमिर इमाम, साहिब इमाम, समीर खान, अहमद इमाम शामिल है.

0Shares

Patna: नीतीश कुमार अपनी मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रहे हैं. रविवार को नीतीश अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे.

बिहार से दो मंत्री दिनेश चंद्र यादव और ललन सिंह सांसद चुने जाने के बाद इस्तीफ़ा दे चुके हैं. आपको बता दें कि पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले जनता दल यूनाईटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने साफ कहा कि वे भाजपा के साथ हैं लेकिन मंत्रिमंडल में सांकेतिक रूप से शामिल होने के औपचारिक न्योते को स्वीकार करने के प्रस्ताव पर उनकी पार्टी के लोगों ने अपनी सहमति नहीं दी.

नीतीश इस बात को लेकर ख़फा दिखे कि अकाली दल, जिसके दो संसद हैं, उसे और पासवान जिनके छह संसद हैं, की पार्टी का भी एक-एक कैबिनेट मंत्री बनाया गया जबकि उनकी पार्टी जेडीयू के 16 सांसद हैं और उसके लिए भी इतनी ही जगह मंत्रिमंडल में रखी गई.

0Shares

Chhapra: लोकसभा चुनाव के सफल सम्पन्न होने के बाद जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिले के तमाम मीडियाकर्मियों को शुभकामनाएं दी है.

जिलाधिकारी ने शनिवार को समाहरणालय सभागार में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते कहा कि जिले में चुनाव के सफल सम्पन्न होने में समाज के सभी वर्ग का सराहनीय योगदान रहा है.

उन्होंने खासकर मीडियाकर्मियों को बेहतर समाचार संकलन और प्रकाशन के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों के सहयोग से चुनाव सफल सम्पन्न हुआ है.

इस भी पढ़ें: लीची की मिठास के साथ कार्यकर्ताओं से सांसद ने की मुलाकात

इस भी पढ़ें: ChhapraToday.com अब WhatsApp पर भी, SUBSCRIBE करें

इस अवसर पर जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश, उप निर्वाचन पदाधिकारी रोशन अली, डीआईओ श्रीभगवान सिंह समेत जिले के तमाम पत्रकार मौजूद थे.

0Shares

Chhapra:पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने लोकसभा चुनाव के बाद पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण किया है. 19 पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण किया गया है. जिसमें दरियापुर थाना का थाना अध्यक्ष संजीव कुमार को बनाया है. वही पुलिस केंद्र में कार्यरत कई पुलिसकर्मियों को नए जगह पदस्थापित किया गया है.

जिनकी सूची इस प्रकार है
नाम – वर्तमान पदस्थापन – नये पदस्थापन
अरुण कुमार-नगर थाना-मुफस्सिल थाना
सुनील कुमार श्रीवास्तव-मुफस्सिल थाना-नगर थाना
संजीव कुमार-चुनाव कोषांग-थानाध्यक्ष, दरियापुर
नंदजी सिंह-कोर्ट सुरक्षा-भगवान बाजार थाना
सत्येंद्र सिंह-अभियोजन कार्यालय-नगर थाना
मुकेश कुमार झा-पुलिस केंद्र-पुलिस कार्यालय
सुधीर कुमार-पुलिस केंद्र-सोनपुर थाना
मनोज कुमार देव-पुलिस केंद्र-भगवान बाजार थाना
ओम प्रकाश यादव-पुलिस केंद्र-नगरा ओ पी
राजेश चौधरी-पुलिस केंद्र-नगर थाना
उपेंद्र शर्मा-पुलिस केंद्र-दिघवारा थाना
सुजीत कुमार-पुलिस केंद्र-भगवान बाजार थाना
ज्योति कुमारी-पुलिस केंद्र-नगर थाना
भोलाराम-पुलिस केंद्र-कौर्ट सुरक्षा
अखिलेश्वर राम-पुलिस केंद्र-परसा थाना
विजय कुमार भाई-पुलिस केंद्र-पहलेजा ओपी
अरुण रविदास-पुलिस केंद्र-तरैया थाना
विनय कुमार सिंह-पुलिस केंद्र-पहलेजा ओपी
निगम कुमार शर्मा-पुलिस केंद्र-मानवाधिकार कार्यालय

0Shares

Chhapra: विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर छपरा सदर अस्पताल परिसर से जागरूकता रैली निकाली गई. जागरूकता रैली को सिविल सर्जन डॉक्टर माधवेश्वर झा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जागरूकता रैली में छपरा एएनएम स्कूल की छात्राओं ने भी हिस्सा लिया.

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने कहा कि तंबाकू के कारण होली होने वाली बीमारियों के इलाज पर सबसे अधिक लोगों को खर्च करना पड़ रहा है. जिसके कारण परिवार तथा सामाजिक एवं देश के विकास पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. तंबाकू का सेवन बंद करने से न केवल परिवार का भला होगा बल्कि समाज व देश का भी सर्वांगीण विकास होगा.

वहीं जागरूकता रैली डाक बंगला रोड होते हुये मौलाना मजहरूल हक चौक, थाना चौक, नगरपालिका चौक, राजेंद्र सरोवर, बस स्टैंड, दरोगा राय चौक होते हुए पुनः अस्पताल पहुंची. इस अवसर पर प्रभारी उपाधीक्षक डॉ दीपक कुमार, एनसीडी ऑफिसर डॉ अमरेंद्र कुमार सिन्हा, डॉ हरीश चंद्र प्रसाद, अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद, लेखा प्रबंधक बंटी कुमार, संतोष कुमार, विजय प्रसाद समेत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी व पदाधिकारी उपस्थित थे.A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों के दिन अब बदलने वाले है. विद्यालय में पढ़ने वाली सुरक्षा को ध्यान में रखकर विभाग ने कस्तूरबा विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरा लगाने और यहाँ रहने वाले छात्राओं तथा शिक्षकों की उपस्थिति का तरीका भी बदलकर अब बायोमैट्रिक करने जा रही है.

जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की के छात्राओं एवं कर्मियों की अब हाजरी बायोमेट्रिक सिस्टम से बनेंगी. सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी. जिसकी तैयारी शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है.

इस संबंध में राज्य परियोजना निदेशक ने पत्र भेजा है. जिसमें कहा गया है कि कस्तूरबा विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ ही कर्मियों की बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम से बने.

इसके लिए अच्छी गुणवत्ता व उच्च क्षमता वाले बायोमेट्रिक टाइम अटेंडेंस उपकरण लगवाने को कहा गया है. इस पर आने वाली खर्च का भुगतान विद्यालय संचालन, पीटीए मद से करने को कहा गया हैं. कस्तूरबा में छात्राओं को इसलिए ई हाजिरी लगाई जा रही है. संचालक छात्राओं की संख्या कम होने पर उनकी उपस्थिति दर्ज कर देते हैं.

छात्राओं की सुरक्षा को लगेंगे सीसीटीवी

वही कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के सुरक्षा के लिए सीसी कैमरा लगेगी. विद्यालय के बाहरी परिसर एवं मुख्य गेट के पास सीसी कैमरा लगाया जाएगा. ताकि विद्यालय के आस -पास धूम रहे मनचलों पर नजर रखा जा सके.

इस संबंध में राज्य परियोजना निदेशक ने शिक्षा विभाग के सर्वशिक्षा अभियान संभाग को पत्र भेजकर कहा है कि छात्रावास एवं छात्राओं की सुरक्षा प्रबंधन की अहम जवाबदेही विद्यालय प्रशासन की है. कस्तूरबा में सीसीटीवी कैमरा ऐसे लगना चाहिए ताकि छात्रावास में हर-आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा सके.

इसके साथ यह भी ध्यान रखने को कहा गया है कि गोपनीयता को ध्यान रखकर किसी भी स्थिति में अंदर सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया जाए. सीसीटीवी कैमरे का संचालन रात -दिन जारी रहेगा. जिसकी मॉनीटिरिग विद्यालय के वोर्डेन के कार्यालय में होगी. कस्तूरबा में लगने वाले कैमरे की व्यवस्था की जिम्मेवारी क्रय समिति को दी गई है. इस पर आने वाले खर्च का भुगतान कस्तूरबा विद्यालय के पीटीए, स्कूल संचालन मद से किया जाएगा.

शिक्षा विभाग ने भेजे पत्र में डीपीओ एसएसए को निर्देश दिया है कि कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं एवं महिलाओं के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शाम के समय पुरुषों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए. इतना ही नहीं अभिभावकों से मुलाकात का समय भी निर्धारित करने को कहा गया है.

0Shares

Chhapra: रमजानुल मुबारक का अलविदा जुमा (जुमातुलविदा) का नमाज़ शुक्रवार को अदा की गयी. रमज़ान के जुमा की तो खास अहमियत होती ही है लेकिन अलविदा जुमा को छोटी ईद मानी जाती है.

रमजान के महीने में जुमा के दिन की फजीलत और बरकत खास बताई गई है. इस दिन की शुरूआत भी आम दिनों की तरह ही होती है लेकिन दोपहर खास होती है. मस्जिदों में अजान होने से पहले ही लोग पहुंचना शुरू कर देते है. हाफिज और इमाम इस मौके पर खास तकरीर किया करते हैं. फिर अलविदा जुमा की नमाज़ पढ़ी जाती है.A valid URL was not provided.

 

0Shares

Chhapra: अमनौर थानाक्षेत्र के पुरैना पोखरा से अपराध की योजना बनाते हुए पांच अपराधियों को पुलिस ने आग्नेयास्त्र और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से अमनौर और तरैया थानाक्षेत्र से चोरी की 6 बाइक भी बरामद की गई है.

एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पप्पू राय बनियापुर थानाक्षेत्र से 2013 में तथा मढ़ौरा थाना से 2017 में मोटरसाइकिल चोरी के मामले में जेल जा चुका है. जबकि सिपाही राय सहजीतपुर थाना क्षेत्र से 2017 में बाइक चोरी में जेल जा चुका है.

उन्होंने बताया कि इस कांड के गैंग के अन्य सदस्यों के गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है.

इनकी हुई है गिरफ्तारी
पुलिस ने इस मामले में मुहर्रम अली, सिपाही राय, मुन्ना कुमार, पप्पू राय और अभिषेक तिवारी को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अमनौर थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, तरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार समेत पुलिस बल शामिल थे.

0Shares

Chhapra: स्नातक सत्र 2015-18 व सत्र 2016-19 प्रथम वर्ष की परीक्षा में अनुत्तीर्ण व प्रोमोटेड छात्र-छात्राओं की स्पेशल परीक्षा चार जून से जयप्रकाश विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में आयोजित की जायेगी.


परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. प्रथम पाली सुबह 9:30 से 12:30 तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जायेगी. ऑनर्स विषयों की परीक्षा चार से 12 जून तक होगी. वहीं सब्सिडियरी व जेनरल विषयों की परीक्षा 13 जून से 24 जून के बीच होगी. जेपीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि ऑनर्स विषयों की परीक्षा के लिए कुल छह ग्रुप निर्धारित किये गये हैं.

0Shares