‘खत्मे कुरान’ के मौके पर बच्चों को किया गया पुरस्कृत

‘खत्मे कुरान’ के मौके पर बच्चों को किया गया पुरस्कृत

Chhapra: दहियावां शिया कॉलोनी स्थित मदरसा इमामिया में खत्मे कुरान के अवसर पर कुरान शरीफ पढ़ने वाले बच्चे बच्चियों को ईनाम से नवाजा गया. सबसे कम उम्र (6) में कुरान पढ़ने वाली नई बाजार की आलिया बतूल और अफसा नकवी को भी इनाम से नवाजा गया और हौसला बढ़ाया गया.

यह आयोजन रमजान के महीने में हर वर्ष किया जाता है. इमामे जुमा शिया जामा मस्जिद के मौलाना मासूम रजा साहब ने कहा कि अपने बच्चों को हमेशा कुरान की तालीम देनी चाहिए. आज बढ़िया तरीके से कुरान पढ़ने वाले बच्चे बच्चियों को पुरस्कार दिया गया है. इराक़ से आए मौलाना शामिम नजफी साहब ने कहा कि इन्कलाब आज जो लाना है तो क़ुरआन पढ़ो, दोस्त दुश्मन को बनाना है तो क़ुरआन पढ़ो.

पुरस्कार पाने वाले में नूर फातिमा, सैयद मोहम्मद कासिम इमाम, तकसिन फातिमा, नाजिम इमाम, राबिया फातिमा, हाजी हुसैन, अली रिजवी, कशिफा फातिमा, वजिहा हैदर, आमिर इमाम, साहिब इमाम, समीर खान, अहमद इमाम शामिल है.

0Shares
Prev 1 of 235 Next
Prev 1 of 235 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें