Chhapra: अमनौर थानाक्षेत्र के पुरैना पोखरा से अपराध की योजना बनाते हुए पांच अपराधियों को पुलिस ने आग्नेयास्त्र और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से अमनौर और तरैया थानाक्षेत्र से चोरी की 6 बाइक भी बरामद की गई है.
एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पप्पू राय बनियापुर थानाक्षेत्र से 2013 में तथा मढ़ौरा थाना से 2017 में मोटरसाइकिल चोरी के मामले में जेल जा चुका है. जबकि सिपाही राय सहजीतपुर थाना क्षेत्र से 2017 में बाइक चोरी में जेल जा चुका है.
उन्होंने बताया कि इस कांड के गैंग के अन्य सदस्यों के गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है.
इनकी हुई है गिरफ्तारी
पुलिस ने इस मामले में मुहर्रम अली, सिपाही राय, मुन्ना कुमार, पप्पू राय और अभिषेक तिवारी को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अमनौर थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, तरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार समेत पुलिस बल शामिल थे.