Chhapra: बीती रात शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के शिशु पार्क के समीप हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार दिल्ली नंबर की कार को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. वही गाड़ी में मौजूद दो लोग घायल हो गए.

मृतक व्यक्ति वार्ड 20 के पार्षद योगेंद्र भगत का भाई हरेंद्र भगत बताए जा रहे हैं. परिजन ने बताया कि हरेंद्र भगत रात में किसी संबंधी के यहां से लौट रहे थे. इसी दौरान रात को डाकबंगला रोड पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. इस हादसे में उनकी मौत हो गई. वहीं दो अन्य घायल बताये जा रहे हैं.

घटना को लेकर भगवान बाजार थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात वाहन से टक्कर हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

0Shares

Chhapra: शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छत्रधारी बाजार मुहल्ले के निवासी अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय के पुत्र तथा बक्सर में एसएफसी में एजीएम के पद पर कार्यरत सुब्रत किशोर पांडेय बक्सर से छपरा आने के क्रम में गायब हो गये. अब तक उनका सुराग पुलिस को नहीं मिल सका है. सुब्रत किशोर पांडेय के पिता संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि उनका पुत्र 6 जुलाई को बक्सर से छपरा आने के लिए चले थे. इसकी जानकारी उन्होंने मोबाइल पर परिजनों को दी थी, लेकिन 9 जुलाई तक जब वह घर नहीं पहुंचे तो, इस संबंध में परिजनों के द्वारा बक्सर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी.

परिजनों का कहना है कि जब वह बक्सर से चले थे तो, उनके पास दो मोबाइल और 10 हजार रुपये भी था. इस घटना को लेकर परिजन काफी चिंतित वह परेशान है. संतोष पांडेय ने बताया कि उनका पुत्र सुब्रत किशोर पांडेय ने बताया था कि वह बक्सर से सङक मार्ग से बलिया जायेंगे और बलिया से ट्रेन से छपरा पहुंचेगे. उसका दोनों मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा है. इस वजह से परिजनों को तरह तरह की चिंता सता रही है.

0Shares

Chhapra: बजट 2019-20 में पूर्वोत्तर रेलवे पर चल रही कई परिजनों के लिए निधि का आवंटन किया गया है. जिसमें विभिन्न परियोजनाएं शामिल हैं. इसके तहत छपरा-बलिया रेलवे लाइन दोहरीकरण को लेकर 65 किलोमीटर रेलवे लाइन बिछाने के लिए 100 करोड़ का आवंटन हुआ है. छपरा वाराणसी के बीच दोहरीकरण को लेकर गाजीपुर सिटी-औड़िहार के बीच 40 किलोमीटर दोहरीकरण के लिए 60 करोड़. वही बलिया-गाजीपुर के बीच 65 किलोमीटर दोहरीकरण के लिए 91 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं.

इसी तरह पूर्वोत्तर रेलवे में विभिन्न रेल खंडों पर नई रेलवे लाइन निर्माण के लिए 226. 30 करोड़, आमान परिवर्तन के लिए 255.10 करोड़, दोहरी लाइन के लिए 902 करोड़, संरक्षा कार्य, आरओबी, अंडर ब्रिज कार्य के लिए 176.63 करोड़, रेल पथ नवीनीकरण के लिए 457 करोड़, कर्मचारी कल्याण के लिए 41.24 करोड़ और यात्री सुविधाओं के लिए 187.5 करोड़ आवंटित किए गए हैं.

रेलवे द्वारा आवंटन किए जाने से परियोजनाओं का कार्य जल्द पूरा होने की उम्मीद है वहीं यात्री सुविधाओं में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है. उक्त जानकारी मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी.

0Shares

Chhapra: छपरा के रहने वाले IAS मनीष रंजन ने अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया द्वारा आयोजित परीक्षा में 104.4 फीसदी अंक लाकर नया कीर्तिमान हासिल किया है. मनीष रांची कैडर के IAS अधिकारी हैं. महमूद चौक निवासी राजबल्लभ प्रसाद सिंह मनीष ने ऐसा करके सारण का नाम विश्व स्तर पर रौशन किया है. वो नगरा प्रखंड के कटेशर गांव के मूल निवासी हैं. IAS मनीष अमेरिका में मास्टर कोर्स करने के लिए गए हैं. जिसमें यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से इन्फ्रेटल स्टैटिक्स कोर्स में उन्होंने 135 नंबर की परीक्षा में कुल 141 अंक अर्जित किए.


आईएएस एसोसिएशन ने ट्वीट करके दी बधाई

आईएएस एसोसिएशन ने ट्वीट करके मनीष रंजन को बधाई दी है. एसोसिएशन ने लिखा है कि कुछ अधिकारी उम्मीद से आगे जाकर प्रदर्शन करते हैं. जबकि कुछ असंभव को संभव कर दिखाते हैं. मनीष ने भी असंभव को संभव कर दिखाया है.

छपरा के युवाओं के मदद के लिए हमेशा तैयार

अपनी सफलता पर मनीष ने कहा कि छपरा मेरी जन्मभूमि है. मैं छपरा की मिट्टी का ऋणी हूं. यहां के युवाओं को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि जिंदगी में हमेशा सकारात्मक दृष्टिकोण रखकर किसी भी मुसीबत का डटकर मुकाबला करना चाहिए. सपने हमेशा बड़े देखने चाहिए और सपने देखने से ही सपने साकार होते हैं. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा छपरा के यूथ जेनरेशन की मदद के लिए तैयार रहूंगा. यहां के युवाओं की जिंदगी संवारने में मुझे बहुत खुशी होगी.

2002 बैच के IAS हैं मनीष, देशभर में आया था चौथा रैंक

मनीष रंजन 2002 बैच के IAS अधिकारी हैं. उन्होंने पूरे देश भर में चौथा रैंक हासिल किया था.उन्हें भारत सरकार ने अमेरिका में मास्टर्स इन पब्लिक एसोसिएशनअफेयर्स की पढ़ाई करने के लिए भेजा है. जिसके फाइनल एग्जामिनेशन उम्मीद से कहीं ऊपर उठकर प्रदर्शन करके इतिहास रच दिया है.

कई जिलों में दे चुके हैं सेवा

इससे पहले मनीष हजारीबाग, पाकुर, देवघाट, गढ़वा, खुन्ति, और लतेहर के जिलाअधिकारी रह चुके हैं. उन्होंने इन जिलों में काफी कार्य किया है. साथी साथ वो हेल्थ, एजुकेशन, लेबर और इंडस्ट्री डिपार्टमेंट में भी डायरेक्टर पद पर रह चुके हैं. आईएस मनीष रंजन ने कई किताबें भी लिखी हैं. जिसमें मुख्य रुप से मैनेजमेंट, एपिट्यूड टेस्ट के साथ-साथ बिहार और झारखंड से जुड़ी कई किताबें उन्होंने लिखी हैं.

शूरू से हैं पढ़ाई में तेज

नेतरहाट से 10 वीं, पटना कॉलेज से 12वीं, डीयू से ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने देश के सबसे बेहतरीन संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट आफ रूरल मैनेजमेंट, गुजरात से 1998 में पीजी की. फिर कुछ सालों बाद IAS की परीक्षा पास की. मनीष शुरू से पढ़ाई में काफी तेज तर्रार रहे हैं. छपरा के हैं उनके एक मित्र अतुल कुमार ने बताया कि उनकी सफलता पर यहां भी खुशी का माहौल है. बचपन से ही वह पढ़ने में काफी तेज और सकारात्मक रहे. शुरू से ही उन्हें प्रशासनिक सेवा में जाने का इरादा था और लोगों की सेवा करना उनका शौक था जिस पर वह खड़े होते हैं.

0Shares

Chhapra: फर्जी रूप से रेल टिकट काटने वाले दलालों के खिलाफ रेलवे द्वारा चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन थंडर’ के मद्देनजर छपरा जंक्शन RPF को एक और बड़ी सफलता मिली है. RPF ने सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर बाजार में स्थित प्रसाद कम्यूनिकेशन में छापेमारी कर फर्जी टिकट काटने वाले दलाल को धर दबोचा. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम सुमित कुमार है. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से 105 ई टिकट पुलिस नर किए गए हैं. जिसका मूल्य एक लाख 70 हज़ार रुपये बताया जा रहा. पुलिस ने उसके पास से लैपटॉप, प्रिंटर, 5 मोबाइल फोन भी जप्त कर लिया.

छपरा जंक्शन के आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध कुमार राय ने बताया कि पुलिस लगातार इस पर नजर रख रही थी. लगभग 1 महीने से इसकी रेकी की जा रही थी. जिसके बाद रसूलपुर बाजार से इसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार व्यक्ति सालों से फर्जी टिकट काटने का कार्य करता था. इस अभियान में आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध राय के साथ ऐसा ही अनिल कुमार प्रिया रंजन सिंह मर्याद सिंह समेत आधा दर्जन आरपीएफ कर्मी मौजूद थे.

आपको बता दें कि इससे पहले भी रेलवे द्वारा लगातार टिकट के दलालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. सारण जिले से अब तक कई टिकट के दलाल गिरफ्तार किए जा चुके हैं.आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध कुमार राय ने बताया कि आगे भी ऐसे अभियान चलते रहेंगे.

0Shares

नई दिल्ली: PUBG एक खतरनाक गेम बन गया है, जिसने अब तक कई जान ले ली है. अब इस गेम से हरियाणा के एक लड़के की सुसाइड की खबर आई है. हरियाणा के जींद की शिवपुरी कॉलोनी में शनिवार रात एक एएसआई के 17 साल बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले एक साल से ज़्यादातर समय मोबाइल के साथ ही बिताता था. एक महीने पहले ही परिजनों को पता चला कि वह मोबाइल पर पबजी गेम खेलता है. उन्होंने बताया कि परिजनों ने कई बार उससे मोबाइल गेम खेलने के लिए मना भी किया लेकिन वह नहीं माना. तरसेम रात को 12-12 बजे तक गेम खेलता रहता था.

0Shares

Chhapra: शहर में व्यवसायियों की तमाम समस्याओं के मद्देनजर सारण के पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय की पहल पर मंगलवार को व्यवसायियों और पुलिस प्रशासन के बीच बैठक हुई.

बैठक में व्यवसायियों ने अपने विचार व्यक्त किए और व्यवसायियों को आने वाली समस्याओं से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया.

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पश्चिमोत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के महासचिव पवन कुमार अग्रवाल ने बताया कि व्यवसायियों की तमाम समस्याओं को लेकर पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक की गई. जिसमें नो एंट्री के समय को 10:00 बजे रात से लेकर 6:00 बजे सुबह से बढ़ाकर 9:00 बजे सुबह तक करने की मांग की गई. वहीं व्यवसायियों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए पुलिस प्रशासन से मांग की गई.

दूसरी ओर पुलिस प्रशासन ने व्यवसायियों से शहर में अतिक्रमण रोकने में सहायता करने की अपील की. व्यवसायियों से कहा गया कि वे अपनी दुकानों के बाहर सामान निकाल कर ना बेंचे, जिससे सड़क जाम आदि की समस्या उत्पन्न ना हो. वही व्यवसायियों से कैश ट्रांजैक्शन कम करने और इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से पैसे की लेनदेन करने की अपील की गई.

इस बैठक में पश्चिमोत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद, उपाध्यक्ष मदन मोहन माहेश्वरी, महासचिव पवन कुमार अग्रवाल, व्यवसाई मदन मोहन सिंह, पारस गुप्ता, सत्य नारायण प्रसाद गुप्ता, औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष अभिषेक कुमार समेत शहर के व्यवसाई, डीएसपी मुख्यालय, डीएसपी ट्रैफिक, टाउन इंस्पेक्टर उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: राज्य सरकार ने मंगलवार को सूबे के 8 IAS अधिकारियों के तबादले किये है.

सारण के उप विकास आयुक्त सुहर्ष भगत का तबादला हो गया है. उनकी जगह अब आदित्य प्रकाश जिले के नए उप विकास आयुक्त होंगे.

आदित्य प्रकाश फिलहाल उप विकास आयुक्त पटना के पद पर कार्यरत हैं.

सुहर्ष भगत का तबादला पटना के डीडीसी के पद पर हुआ है.

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: सारण समाहरणालय में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा 23 चौकीदारों/दफ़ादारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. जिसमें 13 (चौकीदार सेवानिवृत्त के पश्चात नामित आश्रित) है. वही 10 दफ़ादार चौकीदार/दफादार के आश्रित हैं.

नवनियुक्त चौकीदार / दफादार को नियुक्ति पत्र देते समय जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी इमानदारी से कार्य करें. शराब बंदी लागू होने के पश्चात आप की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है. शराब बंदी को सफल बनाने में आपका सहयोग करना है.

क्षेत्र हर तरह की गतिविधियों और सूचना को थाना एवं अंचल को निश्चित रूप से देना है. आप लोगों की भी संलिप्तता गलत कार्य में नहीं होगी. जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी की नियुक्ति प्रारंभिक को 2 वर्ष के लिए अस्थायी है.

आपको बता दें चौकीदार/दफादार के नामों की नियोजन के संबंध में आज इसका नियोजन चयन समिति की बैठक के निर्णय के आलोक में जिला अधिकारी द्वारा आश्रितों को नियुक्ति पत्र दिया गया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: सारण के नए जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया. वे इससे पहले सुपौल में पदस्थापित थे. अजय कुमार सिंह छपरा से पूर्व सुपौल, वैशाली, कटिहार और मुंगेर जिलों में अपनी सेवा दे चुके हैं.

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि बच्चों को गुणवक्तापूर्ण शिक्षा मिले यह पहली प्राथमिकता होगी. साथ ही शिक्षकों की हर समस्या पर गंभीरता से विचार किया जाएगा. शिक्षकों को ससमय वेतन आदि का भुगतान हो इसकी पूरी कोशिश की जाएगी. वही उन्नयन बिहार योजना को बेहतर ढंग से सारण जिले में लागू करने की हर सम्भव कोशिश की जाएगी.

इस अवसर पर प्रमंडलीय शिक्षक संघ के सचिव चंद्रमा सिंह, वरिष्ठ प्रमंडलीय सदस्य जटी विश्वनाथ मिश्र, परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के सचिव संजय राय, जिला प्रवक्ता संजय अभय सिंह, सूर्य देव कुमार यादव, निजा मोहम्मद, हवलदार माझी, राजू सिंह समेत शिक्षक और डीपीओ अमरेंद्र कुमार गौड़ सहित कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे.

0Shares

Chhapra: छपरा-वाराणसी रेल खण्ड पर गौतम स्थान हॉल्ट और मांझी स्टेशन के बीच मझनपुरा रेलवे ढाला पर रेल लाइन पर बालू लदा ट्रक फंस गया.जिसकी वजह से रेल आवागमन बाधित हो गया. छपरा से वाराणसी चलने वाली इण्टरसिटी एक्सप्रेस लगभग ढाई घंटे तक खड़ी रही.

ट्रक के ट्रैक पर फसने की सूचना मिलने के बाद रेलवे के अधिकारियों ने जेसीबी मंगाकर ट्रक को ट्रैक पर से हटाया जिसके बाद ट्रेन रवाना हुई. लगभग दो घंटे से बाधित परिचालन को पुनः बहाल किया गया.

देखिये विडियो … 

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: एक तरफ जहाँ जिला प्रशासन द्वारा डेंगू और चिकनगुनिया के प्रति प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है वही दूसरी ओर प्रशासनिक लापरवाही के कारण इस बीमारी को खुला आमंत्रण दिया जा रहा है जिससे कि हजारों लोग ग्रसित हो सकते है.

शहर के बीचों बीच मौना सांढा रोड पर स्थित खनुआ नाला और उसके बगल में कचड़े का अंबार इस बीमारी को खुलेआम दावत दी रहा है. प्रशासनिक बदइंतजामी के प्रत्यक्ष उदाहरणों में से एक इस सड़क पर पूरे दिन सुअरों की महफ़िल जमी रहती है. जिससे यहाँ रहने वाले लोगो मे महामारी का डर समा गया है.

मौना चौक से सांढा ढाला जाने वाली इस सड़क के बीच मे यह मात्र एक जगह है जहां खनुआ नाला खुला है. साथ ही साथ इसके आगे भी जगह खाली है. खाली स्थान देखकर धीरे धीरे सामान ढोने वाले वाहनों ने यहाँ अपना अड्डा बना लिया और बाकी बची कसर नगर निगम के सफाई कर्मियों ने यहाँ कचड़ा इकट्ठा करने की जगह बनाकर पूरी कर दी. घनी आबादी में सुमार मौना मुहल्ला सहित कई अन्य मुहल्लों में जाने वाले इस रास्ते के मुड़ाने पर कचड़े और सुअर के कारण यह पूरी जगह लथपथ है. ऊपर से बारिश के कारण अब यह जगह पैदल चलने लायक भी नही बची है.

पूरे दिन सुअरों के जमावड़े से यहाँ रहने वाली हजारों की आबादी को अब संक्रमण का डर सताने लगा है. लगातार हो रही बारिश, सड़क पर फैले कचड़े और पूरे दिन उन कचरों पर बैठें सुअरों से डेंगू और चिकनगुनिया जैसे बीमारी पांव पसारने वाली है. अगर समय रहते इन पर ध्यान नही दिया गया तो यहाँ जल्द ही महामारी फैल सकती है.

0Shares