Chhapra: ज्वेलर्स के राष्ट्रीय संगठन इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के सारण जिला इकाई के अध्यक्ष के रूप में श्री प्रकाश आर्नामेंट्स के ओनर वरुण प्रकाश, सचिव प्रकाश अलंकार के ओनर ओम प्रकाश गुप्ता और कोषाध्यक्ष पृथ्वी चंद ज्वेलर्स के ओनर राजेश नाथ प्रसाद का नाम चयन किया गया है.

मनोनीत अध्यक्ष वरुण प्रकाश ने कहा कि इस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पृथ्वीराज कोठारी है, वही महासचिव सुरेंद्र मेहता है, बिहार के अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा है. उन्होंने बताया कि 12 सितंबर को छपरा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नाम की घोषणा की जाएगी.

 

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में इंडिया बुलियन के पदाधिकारी गण एवं ट्रेनर्स द्वारा गोदरेज, एम. सी. एक्स, जिया, एक ट्रेनिंग प्रोग्राम ‘प्राइस रिस्क मैनेजमेंट थ्रू ऑप्शन’ कराई जाएगी.

इस कार्यक्रम के दौरान कुछ ज्वेलर्स व्यवसायियों को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड की घोषणा भी की जाएगी. साथ ही साथ इस कार्यक्रम के दौरान बड़े शहरों की तर्ज पर बच्चों द्वारा ज्वेलरी फैशन शो, नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी.

उन्होंने बताया कि सारण के सारे सोना चांदी के व्यवसाई इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. इस तरीके का कार्यक्रम छपरा में पहली बार हो रहा है. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे होंगे. वहीं जिला प्रशासन के पदाधिकारी का विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे.

0Shares

Chhapra: बिजली विभाग की लापरवाही सामने आयी है. प्रशासन के निर्देश के बाद भी शट डाउन करने में लापरवाही दिखाई. मुहर्रम जुलूस में शामिल लोग हाई टेंशन तार के संपर्क में आगये. बड़ा हादसा होने से टल गया. इस हादसे में दो व्यक्ति झुलस गया.

घटना भगवान बाजार थाना क्षेत्र के जेल रोड की है. जहाँ से सुबह (मंगलवार) पाँच बजे शिव बाजार का जुलूस निकल रहा था, तभी छपरा बाल रिमांड होम के सामने लगभग 10 फिट की ऊँचाई से गुजर रहे विद्युत प्रवाहित ग्यारह हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार के संपर्क में ध्वनि विस्तारक लाऊड स्पीकर आ गया. थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी मच गई. तार के संपर्क में आते ही पिकअप का ड्राइवर को जोरदार झटका लगा और वह तड़पने लगा.

ड्राइवर के साथ मौजूद शिव बाजार निवासी मोहम्मद मुस्तफा ने जब ड्राइवर को तड़पते देख तेजी से उसके पास पहुँचा और उसे तार गाड़ी से दूर धक्का दे दिया लेकिन खुद विद्युत प्रवाहित लाऊड स्पीकर के संपर्क में आने से बुरी तरह से झुलस गया. जुलूस में शामिल लोगों ने तार को अलग किया और दोनो घायलों को सदर अस्पताल पहुँचाया. जहाँ दोनो का इलाज किया जा रहा है और चिकित्सक राकेश प्रसाद की माने तो दोनो खतरे से बाहर हैं.

0Shares

Chhapra: जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के कचनार गांव में एक सीआरपीएफ हवलदार/मंत्रालयिक के पैतृक घर में चोरों ने लाखों के सामान की चोरी कर ली. घटना 6 सितंबर की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार पटना में कार्यरत CRPF कॉन्स्टेबल गोविंद ओझा के घर से चोरों ने लाखों की संपत्ति चुरा ली. इसको लेकर कॉन्स्टेबल द्वारा सारण एसपी को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है. कुछ ही दिनों बाद सीआरपीएफ जवान की शादी होने वाली थी घर में लाखों के गहने पड़े हुए थे चोरों ने गहने भी चुरा लिए.

सीआरपीएफ जवान ने सारण एसपी को पत्र लिखते हुुुए कहा है कि 7 सितंबर की सुबह मोहल्ले के किसी व्यक्ति ने फोन कर जानकारी दी कि चोरों द्वारा दरवाजा काटकर के घर का सारा सामान चुरा लिया गया. है उसके बाद उन्होंने इसकी सूचना रिवीलगंज थाना को दी. परंतु 5 घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

कॉन्स्टेबल ने लिखा है कि उसके माता की तबीयत खराब है. मां की लीवर खराब है इस वजह से इलाज के लिए वह ड्यूटी स्थल पर ही उसके साथ रहती हैं. कांस्टेबल ने अपनी व्यथा बताते हुए लिखा है कि उसकी शादी ने लिए 3 लाख का जेवर खरीद कर घर में रखा था जिसे चोरों ने चुरा लिया. इस पर कॉन्स्टेबल ने चोरों पर कार्रवाई करने तथा चोरी के सामानों की बरामदगी के लिए एसपी से दरख्वास्त की है.

0Shares

Chhapra: सारण में बढ़ती मॉब लिंचिंग की घटना के मद्देनजर पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने सारण समाहरणालय परिसर से दो जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाई. यह जागरूकता वाहन जिले के प्रखण्डों एवं मोहल्लों में जाकर लोगों को जागरूक करेगा. हाल ही में हुए कई मामलों के बाद सारण पुलिस ने ऐसा कदम उठाया है.

एसपी हर किशोर राय ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर शरारती तत्वों द्वारा बेवजह राह चलते बाहरी व्यक्ति, मानसिक रूप से विक्षिप्त पुरुष या वृद्ध महिला के बारे में बिना किसी सबूत के किसी चीज का चोर बताकर अफवाह फैला दिया जा रहा है, इस अफवाह पर भीड़ इकट्ठे होकर निर्दोष लोगों को गंभीर रूप से मारपीट कर दे रही है. जो कानून की दृष्टि से अपराध है.

उन्होंने कहा कि इस मामले में भीड़ में शामिल सभी लोगों पर एफ आई आर दर्ज करके सख्त कार्रवाई की जाएगी. अपराधी के साथ भी मारपीट नहीं की जा सकती है, उससे मारपीट करना भी अपराध है.

सारण वासियों से अपील करते हुए पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने कहा कि अगर भीड़ में किसी व्यक्ति की पिटाई हो रही है, तो उसे बचाएं और पुलिस को सौंप दें.

 

0Shares

Chhapra: शहर के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर में क्रिकेट खेलने जा रहे युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. जिससे वह घायल हो गया.

इसे भी पढ़ें: ‘आधार एक प्रयास’ के तहत 12वीं की निःशुल्क तैयारी करेंगे छात्र, सारण एसपी ने किया उदघाट्न

आनन फानन में उसे सदर अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे खतरे से बाहर बताया है. घायल युवक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पूर्वी रौजा मोहल्ला निवासी सुरेश सिंह का 19 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार है.

इसे भी पढ़ें: मुहर्रम को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर शहर में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च.

घायक युवक ने बताया कि वह रविवार को क्रिकेट खेलने जयप्रकाश विश्वविद्यालय के मैदान में जा रहा था. इसी क्रम में बाइक सवार तीन अपराधियों ने मोबाइल लूटने के दौरान गोली मारकर उसे जख्मी कर दिया. गोली उसके बाए जांघ में लगी है.

इसे भी पढ़ें: ऑर्बिटर ने विक्रम लैंडर को खोजा, खींची थर्मल इमेज, अभी नहीं हो सका है कोई संपर्क

गोली की आवाज़ सुनकर लोग मौके पर जुटे और उसे सदर अस्पताल पहुंचाया जहाँ उसका इलाज चल रहा है.

0Shares

Chhapra: मुहर्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस कप्तान हर किशोर राय के नेतृत्व में रविवार को शहर में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया गया.

इसे भी पढ़ें: ‘आधार एक प्रयास’ के तहत 12वीं की निःशुल्क तैयारी करेंगे छात्र, सारण एसपी ने किया उदघाट्न

फ्लैग मार्च की शुरुआत राजेंद्र कॉलेजिएट से हुई. जो शहर के विभिन्न चौक चौराहा से गुजरा. फ्लैग मार्च में सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें: Chandrayaan2 के लैंडर विक्रम का लोकेशन मिला, ऑर्बिटर से मिली तस्वीरों से पता चला, लैंडर से अभी कोई संपर्क नही हुआ है.

बताते चलें कि मुहर्रम को लेकर मंगलवार को शहर में मातमी जुलूस निकाला जाएगा. जो दहियावां स्थित छोटे इमामबाड़े से शुरू होकर मोहम्मद चौक, पंकज सिनेमा रोड, थाना चौक, साहेबगंज सोनारपट्टी होते हुए बुटंबाड़ी कब्रिस्तान पहुंचेगा.


0Shares

Chhapra: ‘आधार एक प्रयास’ कार्यक्रम का सारण एसपी हरकिशोर राय ने सारण एकेडमी स्थित डी एम आई कैम्प्स में उदघाट्न किया. इस कार्यक्रम के मदद से ऐसे छात्रों को निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी जो 12वीं बिहार बोर्ड की तैयारी कर रहे हैं.

इस मौके पर व्यवसायी वरुण प्रकाश, जगदम कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ केके दिवेदी, डीएमआई के निदेशक साहिल मिश्रा, डीपीएमआई के निदेशक राजशेखर सिंह मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें: ट्रकों से वसूली के आरोप में ASI समेत 5 पुलिसकर्मी गिरफ्तार, 4 निलंबित

निःशुल्क शिक्षा एक बेहतरीन प्रयास: एसपी 

इस अवसर पर सारण एसपी हर किशोर राय ने कहा कि छात्रों को निःशुल्क शिक्षा देने के लिए डीएमआई ने यह एक बेहतरीन प्रयास किया है. उन्होंने इसकी सराहना करते हुए कहा कि इससे आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे छात्रों को पढ़ाई करने में मदद मिलेगी व आसानी से पढ़ाई कर सकेंगे.

वही प्रतिष्ठित व्यवसायी वरुण प्रकाश ने कहा कि शहर के सभी कोचिंग संस्थान को छात्रों के हित में सोचना चाहिए. वैसे छात्र जो आर्थिक रूप से मजबूत नहीं है उनकी मदद करनी चाहिए. छात्रों की पढ़ाई में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आनी चाहिए. छात्रों की मदद के लिए जो संभव हो सकेगा किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Chandrayaan2 के लैंडर विक्रम का लोकेशन मिला, ऑर्बिटर से मिली तस्वीरों से पता चला, लैंडर से अभी कोई संपर्क नही हुआ है.

बिहार बोर्ड के छात्रों की मदद करने के लिए निःशुल्क शिक्षा: साहिल मिश्रा

आधार एक प्रयास कार्यक्रम के बारे में बताते हुए डीएमआई के निदेशक साहिल मिश्रा ने कहा कि अभी तक वो सिर्फ सीबीएसई के बच्चों को पढ़ाते थे लेकिन बिहार बोर्ड के छात्रों की मदद करने के लिए उन्होंने निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए यह प्रयास किया है. इसके तहत सैकड़ों बच्चों को 12 वीं, बिहार बोर्ड की तैयारी कराई जाएगी. इसमें शहरी व ग्रामीण बच्चे दोनों हिस्सा ले सकते हैं. जो भी बच्चे अभी से तैयारी करना चाहते हैं वो सारण एकेडमी के समीप स्थित डीएमआई में अपना रजिस्ट्रेशन निःशुल्क करा सकते हैं. उन्हें निःशुल्क तैयारी कराई जाएगी.


0Shares

Chhapra: सारण के पुलिस अधीक्षक ने औचक निरीक्षण के दौरान अवैध वसूली और कर्तव्यहीनता के आरोप में 2 ASI समेत 7 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने  दिघवारा थानाक्षेत्र के मटिहान चौक पर ट्रक चालकों से अवैध उगाही करते एक ASI, एक होमगार्ड चालक और 3 SAP जवानों को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल भेज दिया है. इनमे ASI बैजू शर्मा, होमगार्ड ड्राईवर रंजित सिंह. SAP जवान मुहम्मद अलाउद्दीन अंसारी, प्रेम कुमार यादव, गयाकेश्वर शामिल है. इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

वही ASI अर्जुन प्रसाद, ड्राइवर कॉन्स्टेबल और 2 SAP जवानों को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महाराजगंज क्षेत्र में सड़क जाम के बावजूद संदिग्ध और सोते हुए पाए जाने के बाद कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है.

0Shares

Chhapra: चंद्रयान 2 के लैंडर विक्रम के चांद की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग देखने के लिए लोग रात 12 बजे से ही टेलीविजन के सामने बैठ गए थे. कोई मोबाइल से ही इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने को बेताब था. सभी की उत्साह और उत्सुकता के साथ इस लैंडिंग को देखने के लिए बैठे थे.

ISRO सेंटर से सीधी तस्वीरों में जैसे ही वैज्ञानिकों ने तालियां बजायी सभी इस अभियान की सफलता के लिए और भी उत्साहित हो गए. परंतु चांद से 2.1 किलोमीटर पहले विक्रम लैंडर का संपर्क मिशन सेंटर से टूट गया. टेलीविजन के जरिये करोड़ो लोग इस क्षण में दुआओं की शुरुआत की. ISRO प्रमुख ने आधिकारिक जानकारी देते हुए कहा कि विक्रम लैंडर से संपर्क टूट गया है, डेटा को एनालाइज किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: ISRO चेयरमैन सिवन के आंखों से निकल पड़े आंसू, पीएम मोदी ने गले लगा बंधाया ढांढ़स

इसे भी पढ़ें: Chandrayaan2: 95 प्रतिशत मिशन सफल, एक साल तक ऑर्बिटर भेजेगा जानकारियाँ

सोशल मीडिया पर लोगों ने ISRO और वैज्ञानिकों का बढ़ाया उत्साह
इसके साथ करोड़ो देशवासियों को निराशा जरूर हुई पर सभी ने वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाते हुए संदेश दिया. सोशल मीडिया पर लोगों ने ISRO और वैज्ञानिकों का उत्साह बढ़ाया.इसरो का मिशन चंद्रयान-2 भले ही इतिहास नहीं बना सका लेकिन वैज्ञानिकों को देश सलाम कर रहा है.भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के वैज्ञानिक पिछले काफी लंबे समय से दिन-रात एक करके इस मिशन को सफल बनाने में जुटे थे. जो आंखे बड़ी उत्सुकता से स्क्रीन पर मिशन चंद्रयान-2 के हर कदम को परख रही थी, वो अचानक उस वक्त ठिठक गईं जब लैंडर विक्रम से इसरो का संपर्क टूट गया.

भावुक हुए इसरो चेयरमैन 
लैंडिंग के समय विक्रम लैंडर का संपर्क टूटने के बाद वैज्ञानिकों समेत ISRO के चेयरमैन निराश दिखे. चेयरमैन के० सिवन भावुक हुए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें गले लगाकर उनका ढाढस बढ़ाया.    

#ISRO #ProudIndian #ProudScientist #Chandrayaan2


0Shares

Chhapra: Chandrayaan2 अब से कुछ घंटों में चन्द्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला है. इसके साथ ही भारत इतिहास रच देगा. चन्द्रमा पर पहुँचने वाला चौथा देश बन जायेगा.

भारत समेत विदेशों में रह रहें भारतीयों के साथ अन्य देशों की नजर भी इस ऐतिहासिक क्षण पर है. सभी इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बनना चाहते है. #ISRO के इस मिशन की सफलता के लिए सभी दुआएं कर रहे है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस क्षण को देखने के लिए ISRO के मिशन सेंटर में पहुँच गए है.

हमने सारण के बच्चों से बात की. सभी ने #Chandrayaan2 को All the Best कहा है.

देखिये खास रिपोर्ट.

0Shares

Chhapra: एकमा हाई स्कूल के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक अपराधी को एकमा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तारी के संबंध में जिला पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने बताया कि एकमा थाना क्षेत्र के एकमा मांझी मुख्य मार्ग पर वाहन जाँच के दौरान बिना नम्बर के बाइक पर सवार एक युवक को लोडेड कट्टा और मोबाइल के साथ पकड़ा गया.

पकड़े गए युवक की पहचान सिवान जिला के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के निवासी विद्या पांडेय के पुत्र अरुण पांडेय के रूप में कई गई.

उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा किये गए पूछताछ में पिछले माह एक सीएसपी से 1 लाख 10 हज़ार रुपये की लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए घटना में शामिल अपने सहयोगी अजय नट का नाम भी बताया.

0Shares

Chhapra: सारण जिला वैश्य महासभा के एक शिष्टमंडल  ने जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को स्मार पत्र सौंपा. स्मार पत्र में विगत दिनों तेलपा में हुए बलात्कार जिसकी प्राथमिकी संख्या 446/19 हैं में अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है. पत्र में कहा गया है कि अपराधियों द्वारा पीड़िता को केस उठाने तथा जान से मारने की धमकी दी जा रहीं है.


शिष्टमंडल ने सारण जिला में बढ़े अपराध पर अंकुश लगाने की मांग की है. बलात्कार पीड़िता को सुरक्षा प्रदान करनें तथा अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करनें की मांग की हैं.

शिष्टमंडल में सारण जिला वैश्य महासभा के अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त, महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, गजेन्द्र कुमार ब्याहुत तथा पारस नाथ मुन्ना सम्मिलित हुए.

A valid URL was not provided.

0Shares