Chhapra: युवा देश के उन्नति में सहायक बन सकते है वो भी गाँधी जी के विचारों और आदर्शो को अपनाकर. उक्त बाते जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने शहर के अग्रणी समाजसेवी संस्था रोट्रैक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी द्वारा चिल्ड्रेन पार्क के पास महात्मा गाँधी के सन्देश बोर्ड के अनावरण के दौरान कही.

इस दौरान आरक्षी अधीक्षक हरकिशोर राय ने कहा की रोट्रैक्ट सारण सिटी का कार्य काफी प्रशंसनीय है. ये लगातार अच्छे कार्य करके समाज को लाभ पहुंचा रहे है.

रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने कहा की रोट्रेक्ट सारण सिटी हर जगह गाँधी जी के आदर्शो को ध्यान मे रख कर कार्य आगे भी करता रहेगा. प्रोजेक्ट चेयरमैन महताब तथा उज्जवल रमन ने बताया की जयप्रकाश यूनिवर्सिटी के कैंटीन मे भी गाँधी जी के सन्देश युक्त मेनू कार्ड दिया गया.

इस दौरान डीडीसी आदित्य प्रकाश, पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल, जेडआरएस निकुंज कुमार, रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, सचिव सैनिक कुमार, सुधांशु कुमार कश्यप, नीरव कुमार, अभिषेक कुमार, अवध बिहारी प्रसाद, उज्जवल रमन, महताब आलम, निशांत कुमार पाण्डेय, रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष पंकज कुमार उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती सारण जिले में समारोहपूर्वक हर्सोल्लास से मनाई गई.

इस अवसर पर शहर के गांधी चौक स्थित राष्ट्रपिता की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर सारण प्रमंडल के आयुक्त, पुलिस उपमहानिरीक्षक, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, डीडीसी, प्रशिक्षु IAS वैभव श्रीवास्तव, बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, नगर आयुक्त समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे.

इसके बाद स्टेडियम में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इसके बाद सभी को दिलाई गई.

इस अवसर पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि राष्ट्रपिता के कारण आज देश में सभी स्वतंत्र रूप से कार्य कर रहे है, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है. सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में महात्मा गांधी के योगदान को राष्ट्र भुला नही सकता. आज उत्सव के रूप में उनकी जयंती मनाई जा रही है.

इस अवसर पर डीपीआरओ ज्ञानेश्वर प्रकाश समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती बेशक यही सबकी जुबान पर रहता है कि आज राष्ट्रपिता की जयंती है. शहर से लेकर गांव तक शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षा विभाग के प्रशासनिक निर्देशो को पालन करते हुए छूट्टी में भी विद्यालय खोलकर महात्मा गांधी की जयन्ती मनाई गई. लेकिन यह अफसोस है राष्ट्रपिता के जन्मदिन के दिन यानी 2 अक्टूबर को ही जन्मे पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को लोग भूल गए.

किताबो में भले ही लाल बहादुर शास्त्री की जीवन कथा उनकी बहादुरी की पढ़ाई विद्यालयों में की जाती हो, बच्चो को उनके जीवन आदर्श पर चलने की बात भी बताई जाती हो लेकिन जयंती पर उन्हें एक फूल भी उसी विद्यालयों में नसीब नही हुआ.

हालांकि यह गलती विद्यालय की नही है बल्कि वहाँ रहने वाले शिक्षको की हो सकती है पर दोष हम उनको भी नही दे सकते है. उन्होंने तो प्रशासनिक पत्र के निर्देश का पालन किया. वह भी सिर्फ राष्ट्रपिता को याद कर अपनी ड्यूटी बजाते हुए चले गए.

शिक्षा विभाग ने विगत दिनों एक पत्र जारी करते हुए सूबे के सभी विद्यालयों में राष्ट्रपिता की जयन्ती मनाने का निर्देश दिया था. बच्चो में महात्मा गांधी के विचार, जीवन दर्शन और किये कार्यो को लेकर विद्यालयों में बताने का निर्देश था, लेकिन उसी पत्र में लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन मनाने का जिक्र करना भूल गए.

आलम यह हुआ कि गांधी जयंती ओर महात्मा गांधी पर चर्चा परिचर्चा का आयोजन किया गया. बतौर कार्यक्रम का आयोजन कर सभी विद्यालयों में शत-प्रतिशत शिक्षको और बच्चो की उपस्थिति भी छुट्टी में हुई, तस्वीर पर फूल-माला भी चढ़ा. लेकिन उसी दिन जन्मे लाल बहादुर शास्त्री को ना याद किया गया ना एक पुष्प अर्पित किया गया.

0Shares

Chhapra: बिहार में तबादलों का दौर लगातार जारी है. आईपीएस से लेकर BPS अफसरों का ट्रान्सफर किया गया है. IAS अभिलाषा शर्मा को सदर अनुमंडल पदाधिकारी नियुक्त किया है. वहीं राकेश कुमार सारण के नए DSP होंगे.

 

0Shares

Chhapra: रसूलपुर थाना क्षेत्र में 20 अगस्त को सीएसपी संचालक से हुए लूट के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने इस लूटकांड में लूटे गए लगभग 77 हज़ार रुपये में से 54 हज़ार रुपये बरामद कर लिए है. वही 4 अपराधियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 2 कट्टा, 4 गोली, लूटी गई टैब और मोबाइल भी बरामद किए है.

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि रसूलपुर थाना अंतर्गत चपरासी बांध से अपराध की योजना बनाते चार अपराध कर्मियों को 30 सितंबर के तड़के अग्नियास्त्र एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया गया. जिनसे पूछताछ के बाद रसूलपुर थाना कांड संख्या 146/19 का उद्भेदन हुआ. उन्होंने बताया कि इस मामले में लूटे गए लगभग 77 हज़ार रुपये में से 54 हज़ार रुपये बरामद कर लिए गए हैं. साथ ही कांड में लूटा गया टैब तथा मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि इस मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें एकमा थाना क्षेत्र के हुसेपुर निवासी रोशन कुमार ओझा, रसूलपुर थानाक्षेत्र निवासी मिंटू कुमार राम, सलेमपुर मांझी थाना क्षेत्र के त्रिभुवन चौधरी और इसुआपुर थानाक्षेत्र के गम्हरिया निवासी अनुज कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि सीएसपी संचालक के पूर्व कर्मी अनुज कुमार ने ही अपराध की योजना बनाई थी और अपराधियों को इसकी जानकारी दी थी.

एसपी ने बताया कि इस कांड में संलिप्त सभी अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. कांड के उद्भेदन में रसूलपुर थानाध्यक्ष रामसेवक रावत और पुअनि दयानंद ओझा ने अहम भूमिका निभाई.A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दाउदपुर थानाक्षेत्र में बनवार ढाला के पास से एक अपराधी को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ में 20 सितंबर को थानाक्षेत्र में हुए लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की.

गिरफ्तार अपराधी एकमा थानाक्षेत्र के परसागढ़ ध्रुव राज उर्फ सोनू सिंह है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उक्त लूट के 2840 रुपये भी बरामद किए है.

0Shares

Chhapra: भारी बारिश के कारण पटना में उत्पन्न समस्या को लेकर सामाजिक संगठनों सहायता पहुंचाई जा रही है.

मंगलवार को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा छपरा द्वारा 900 पैकेट को तैयार कर पटना भेजा गया. पैकेट में चुड़ा, गुड़ और बिस्किट रखे गए थे.

इस कार्य में रेड क्रॉस युथ के सदस्यों ने युद्ध स्तर पर कार्य किया. छपरा शहर में भी पानी लगे होने के बावजूद खरीददारी करके पैकेट तैयार किया गया.

जिसमें युवा सदस्य आलोक राज, अमन सिंह, विकास कुमार, मोनू कुमार, पंकज और यूथ इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के युवा जिला सचिव अमन राज ने पूरी लगन से कार्य किया.

फ़ूड पैकेट्स को भेजने के लिए प्रशासन की ओर से वाहन का प्रबंध कराया गया. जिससे समय से रेड क्रॉस के युवा सदस्यों के द्वारा राहत सामग्री पटना लेकर गए.

सहायता वाहन को रेड क्रॉस के जिला सचिव जिन्नत मसीह एवं कोषाध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखा कर पटना के लिये रवाना किया.

इस अवसर पर कई रेड क्रॉस छपरा और युथ रेड क्रॉस के सदस्य उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: निजी विद्यालयों में ड्राइवर की नौकरी करना आसान नही होगा. वाहन चालकों को अब नौकरी पाने के लिए पहले अपना पुलिस वेरिफिकेशन कराना होगा उसके बाद ही उन्हें विद्यालयों में ड्राइवर की नौकरी मिल पाएगी. हालांकि यह निर्देश उनके लिए भी है जो फिलहाल विद्यालयों में वाहन चलाने का काम कर रहे है.

वाहन चालकों के पुलिस वेरिफिकेशन को लेकर राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेजकर अनिवार्य रूप से अपने जिले के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों में लागू करने का निर्देश दिया है.

श्री सिंह द्वारा भेजे गए पत्र के आलोक में डीपीओ समग्र शिक्षा द्वारा पत्र निर्गत कर सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को इसके पालन का निर्देश दिया है.

निदेशक के जारी पत्र में कहा गया है कि आये दिन विद्यालय आने जाने के क्रम में बच्चो के साथ दुर्व्यवहार की घटनाये सामने आ रही है. इसलिए वह सभी कार्य किये जायें जिससे कि बच्चो के साथ दुर्व्यवहार की घटना ना हो. इसके लिए सबसे जरूरी कार्य वाहन चालक का चरित्र एवं उनके पूर्वजों के पुलिस सत्यापन का कार्य महत्वपूर्ण कदम हो सकता है. इस प्रकार चालक और सहायक के चरित्र को पुलिस सत्यापन के बाद ही कार्य पर रखा जाए.

0Shares

Chhapra: सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि बारिश और जलजमाव के मद्देनजर 1 अक्टूबर तक सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय (हाई स्कूल तक) को बंद रखने का आदेश दिया है. इससे पहले डीएम ने 30 सितंबर तक का बंद रखने का आदेश दिया था.

मौसम विभाग द्वारा जारी भारी वर्षा के Alert को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी सारण ने जिला के सभी सरकारी/निजी स्कूलों और आंगनवाड़ी केन्द्रों को दिनांक 1/10/19 को बन्द करने का आदेश जारी किया है.

जिलाधिकारी ने पिछले दिनों पत्र निर्गत करते हुए सभी अंचलाधिकारी और अधिकारियों को अलर्ट पर रहने का निर्देश जारी किया था.

बताते चलें कि छपरा में बुधवार की रात्रि से ही लगातार तीन दिनो तक हुई बारिश और जगह-जगह हुए जलजमाव को लेकर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन बारिश अब मुसीबत बनी हुई है. कई इलाकों में जलजमाव से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.

0Shares

Chhapra: नवरात्र शुरू हो गए है. ऐसे में जगत जननी माँ दुर्गा की भक्त आराधना कर रहे है. ऐसे में एक भक्त ऐसा भी है जो पिछले दो सालों से अपने सीने पर कलश स्थापित कर के माँ की आराधना करता आ रहा है.

इसे भी पढ़ें: शारदीय नवरात्र आज से शुरू, हाथी की सवारी पर हो रहा जगत जननी माँ दुर्गा का आगमन

छपरा शहर के गुदरी राय चौक स्थित सवालिया जी मंदिर में नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के द्वारा मूर्ति की स्थापना प्रत्येक वर्ष की जाती है. यहां भक्त ने अपने सीने पर कलश रख कर कठिन साधना करने की ठानी है.

रतनपुरा मुहल्ला निवासी राजेश कुमार उर्फ गुड्डू ने अपने सीने पर कलश स्थापित कराया है. राजेश ने बताया कि वे पिछले 14 साल से नवरात्रि के दौरान निर्जला उपवास रखते आ रहे है. माता की आराधना के लिए सीने पर कलश रखने की ठानी है. उन्होंने पिछले साल भी सीने पर कलश स्थापित कर माता की आराधना की थी.

इसे भी पढ़ें: शारदीय नवरात्र: कलश स्थापना 29 सितंबर को, जानिए शुभ मुहूर्त

इस पूजा पंडाल में लोग सीने पर रखे कलश के दर्शन के लिए दूर दूर से पहुंच रहे है.

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: छपरा समेत बिहार के कई जिलों में तीन दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन पर असर पड़ा है. छपरा शहर की बात करें तो अधिकांश सड़कों और गलियों में जलजमाव है.

लोग जैसे तैसे अपने घरों से निकलकर कही आ जा रहे है.. वैसे तो शहर के कुछ इलाकों जैसे गुदरी बाज़ार, थाना रोड में सालों भर जलजमाव देखने को मिलता है पर तीन दिन के बारिश से आलम यह है की अधिकांश सड़कें और गलियों में जलजमाव है.

बरसात के पहले नाले के साफ़ सफाई की नगर निगम के दावे की पोल भी खुली है. तीन दिनों की बारिश में आपदा जैसे हालात है. जबकि करोडो रुपये नाले और साफ सफाई के नाम पर शहर में खर्च करने के दावे किये जाते रहे है.

शहर में तीन दिनों की बारिश में जैसे हालात बने है. यदि कोई आपदा आ जाए तो प्रशासन और नगर निगम उससे कैसे निपट पायेगा इसका अनुमान आप खुद लगा सकते.

इसे भी पढ़ें: नवरात्र के पहले शहर को चका चक करने के नगर निगम के दावे की बारिश ने खोली पोल

लगातार बारिश के कारण सरकारी और निजी विद्यालयों को 30 सितम्बर तक बंद रखने के आदेश दिए गए है. प्रशासन ने आपदा सूचना केंद्र भी स्थापित की है. वही बारिश की जारी आकड़ों की बात करें तो सितम्बर महीने में अभी भी औसतन कम वर्षा रिकॉर्ड की गयी है.

कुल मिलकर बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है.

VIDEO 

0Shares

गोरखपुर: 29 सितम्बर, 2019: पूर्वोत्तर रेलवे पर वाराणसी मंडल के बलिया-बांसडीह स्टेशनों के मध्य रेल पथ धंसने के कारण छ्परा जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जलजमाव के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेषन/शार्ट ओरिजिनेषन एवं मार्ग परिवर्तन निम्नवत् किया गया है.

निरस्तीकरण-

– 29 एवं 30 सितम्बर, 2019 को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली 15112 वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– 30 सितम्बर, 2019 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 15111 छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– 30 सितम्बर, 2019 को फर्रूखाबाद से प्रस्थान करने वाली 18192 फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– 29 सितम्बर, 2019 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 18191 छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस निरस्त रही।

– 30 सितम्बर, 2019 को मऊ से प्रस्थान करने वाली 55018 मऊ-छपरा सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।

– 29 एवं 30 सितम्बर, 2019 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 55131 छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।

– 29 सितम्बर, 2019 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 55017 छपरा-मऊ सवारी गाड़ी निरस्त रही।

– 29 सितम्बर, 2019 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 55009 छपरा-भटनी सवारी गाड़ी निरस्त रही।

– 29 सितम्बर, 2019 को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली 55132 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी निरस्त रही।

शार्ट टर्मिनेषन/शार्ट ओरिजिनेषन-

– 30 सितम्बर, 2019 को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली 55014 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी बलिया में शार्ट टर्मिनेट होगी।
– 29 सितम्बर, 2019 को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली 55014 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी शाहबाजकुली में शार्ट टर्मिनेट किया गया।
– 28 सितम्बर, 2019 को लखनऊ से प्रस्थान करने वाली 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस को बलिया में शार्ट टर्मिनेट किया गया।
– 29 सितम्बर, 2019 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस बलिया से चलाई गयी।

29 सितम्बर, 2019 को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली 15111 वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस बांसडीह में शार्ट टर्मिनेट की गयी।

– 28 सितम्बर, 2019 को सियालदह से प्रस्थान करने वाली 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस सहतवार में शार्ट टर्मिनेट की गयी।

– 29 सितम्बर, 2019 को बलिया से प्रस्थान करने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस सहतवार से चलायी गयी।

– 28 सितम्बर, 2019 को फर्रूखाबाद से प्रस्थान करने वाली 18192 फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस बलिया में शार्ट टर्मिनेट की गयी।

– 29 सितम्बर, 2019 को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली 55014 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी शाहबाजकुली में शार्ट टर्मिनेट की गयी।

– 29 सितम्बर, 2019 को मऊ से प्रस्थान करने वाली 55018 मऊ-छपरा सवारी गाड़ी बलिया में शार्ट टर्मिनेट की गयी।

– 29 सितम्बर, 2019 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 55013 छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी बलिया से चलायी गयी।

मार्ग परिवर्तन-

– 28 सितम्बर, 2019 को लोकमान्य तिलक टर्मिनेस से प्रस्थान करने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनेस-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-भटनी-छपरा से रास्ते चलाई गयी।
– 28 सितम्बर, 2019 को अम्बाला से प्रस्थान करने वाली 14524 अम्बाला-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-भटनी-छपरा से रास्ते चलाई गयी।
– 28 सितम्बर, 2019 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग इंदारा-भटनी-छपरा से रास्ते चलाई गयी।
– 29 सितम्बर, 2019 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलाई गयी।
– 29 सितम्बर, 2019 को बरौनी से प्रस्थान करने वाली 15231 बरौनी-गोंड़िया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-औंड़िहार के रास्ते चलाई गयी।
– 29 सितम्बर, 2019 को किषनगंज से प्रस्थान करने वाली 15715 किषनगंज-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलाई गयी।
– 27 सितम्बर, 2019 को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-भटनी-सीवान-छपरा के रास्ते चलाई गयी।
– 28 सितम्बर, 2019 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-भटनी-सीवान-छपरा के रास्ते चलाई गयी।
– 29 सितम्बर, 2019 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-सीवान-भटनी-मऊ-शाहगंज के रास्ते चलाई गयी।
– 29 सितम्बर, 2019 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-सीवान-भटनी-मऊ-वाराणसी के रास्ते चलाई गयी।
– 28 सितम्बर, 2019 को दुर्ग से प्रस्थान करने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़हार-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई गयी।
– 29 सितम्बर, 2019 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 11062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-औंड़िहार के रास्ते चलाई गयी।
– 27 सितम्बर, 2019 को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग इंदारा-भटनी-सीवान-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी.

0Shares