Chhapra: राजद जिला अध्यक्ष जिलानी मोबीन ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि भारत का मुसलमान नागरिकता संशोधन बिल एवं एन आर सी के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन के लिए कमर कस लिया है. देश भर में छोटे बड़े प्रतिरोध इस बात का संकेत दे रहा है कि आने वाला साल देशव्यापी आंदोलन का साल होगा. देशव्यापी यह आंदोलन ऐतिहासिक होगा, हम अपने ही देश मे घुसपैठिया बनाये जाने वाले काले कानून को स्वीकार्य नही करेंगे.

उन्होंने कहा कि हम अपने ही देश मे आने वाली नस्लों को गुलाम बनाया जाना पसंद नही करेंगे. हम अपने ही देश में अपनी नागरिकता को गंवाना पसन्द नही करेंगे. इसलिए हम ऐसे तमाम कानून का बहिष्कार करेंगे. अब लङाई सङको पर उतरने की जरूरत है.

वही जिलानी मोबीन ने नीतीश कुमार आड़े हाथों लिया और कहा कि नीतीश कुमार सेकुलरिज्म के नाम पर एक धब्बा है, हर वक्त पहले कहते हैं मैं विरोध करूंगा और बाद में इसका समर्थन करते हैं. उन्हें ने साबित कर दिया उनके पेट में दांत है. लालू प्रसाद यादव ने सही कहा था नीतीश कुमार पलटू राम है.

0Shares

Chhapra: फेम इंडिया-एशिया पोस्‍ट सर्वे ने संयुक्‍त रुप से एक सर्वे कर 17वीं लोकसभा के 25 श्रेष्‍ठ सांसदों का चयन किया. महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को जिम्मेदार सांसद की श्रेणी में पहला स्थान दिया है. श्रेष्‍ठ सांसदों के चयन के सर्वे में कई पारामीटर थे. फेम इंडिया के यू एस सांथालिया बताते हैं कि फेम इंडिया और एशिया पोस्ट ने श्रेष्ठ सांसदों का चयन करने के लिए 25 केटेगरी बनाई थी, जिससे पता चल सके कि उनमें जनता के द्वारा दिए गए दायित्व के प्रति कितनी निष्ठा है. इसके बाद एशिया पोस्ट के एनालिस्ट ने 10 प्रमुख बिन्दुओं पर कार्य किया, जिनमें लोकप्रियता, जनता से जुड़ाव, छवि, कार्यशैली सहित सदन में उपस्थिति और बहस में भागीदारी, जनता के हित में प्रश्न उठाने, लोकतंत्र की मजबूती के लिए निजी विधेयक लाने, क्षेत्र की जनता के लिए सुलभता व मददगार को प्रमुख माना गया.

प्रभावशाली सांसद की केटेगरी में टॉप पर गुजरात के सांसद डॉ किरिट भाई सोलंकी हैं, वहीं अनुभवी सांसद की केटेगरी में मध्यप्रदेश के भाजपा सांसद राकेश सिंह रहे. उत्कृष्ट श्रेणी में कांग्रेस के दिग्गज के सुरेश है तो बेजोड़ कैटगरी में तेलंगाना के सांसद नामा नागेश्वर राव रहे. वहीं गुजरात के नवसारी से सांसद सीआर पाटिल असरदार श्रेणी में प्रमुख स्थान पर हैं. शिवहर बिहार से चार बार की सांसद रमा देवी लोकप्रिय तो चर्चित कैटगरी में ओडिशा से सांसद डॉ अच्युत सामंत प्रमुख स्थान बनाने में कामयाब रहे. कर्मयोद्धा श्रेणी में राजस्थान से सांसद देवजी पटेल, लगनशील कैटगरी में हरियाणा से रमेश चंद्र कौशिक, महाराष्ट्र से शिवसेना सांसद विनायक राउत ने क्षमतावान और प्रतिभावान कैटगरी में उत्तराखंड के सांसद अजय भट्ट ने टॉप किया.

सक्रिय केटेगरी की बात करें तो पंजाब के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने पहला स्थान पाया. कर्मठ सांसदों की केटेगरी में दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी पहले स्थान पर रहे. आदर्श केटेगरी में कर्नाटक से भाजपा सांसद शिवकुमार उदासी ने टॉप किया. जिम्मेदार सांसद की केटेगरी में बिहार के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को पहला स्थान मिला. शक्ति केटेगरी में मीनाक्षी लेखी सबसे आगे रहीं, कामयाब केटेगरी में मध्यप्रदेश की सांसद रीति पाठक ने सबसे अधिक नंबर हासिल. जागरूक केटेगरी में गुजरात की सांसद पुनमबेन माडम पहले पायदान पर पहुंचीं.

दक्ष केटेगरी में मेघालय की सांसद अगाथ सांगमा ने टॉप किया. शानदार केटेगरी में झारखंड के सांसद सुनील कुमार सिंह को सबसे अधिक अंक मिले. युवा सांसदों की केटेगरी में टॉप पर महाराष्ट्र की सांसद डॉ प्रीतम मुंडे हैं. कर्त्तव्यनिष्ठ केटेगरी में बिहार के अजय निषाद को पहला स्थान प्राप्त हुआ. अनुभवी केटेगरी में हिमाचल प्रदेश के सांसद रामस्वरूप शर्मा टॉप पर रहे. शख्सियत केटेगरी में बलिया के सांसद विरेंद्र सिंह मस्त ने सबों को पीछे छोड़ा. इसी तरीके से योग्य सांसद की केटेगरी में उत्तर प्रदेश के विनोद सोनकर ने टॉप किया.

0Shares

Chhapra: रविवार को सुनार महासभा की कार्यकारिणी बैठक राजेश गोल्ड के निवास स्थान पर किया गया. इस बैठक में पूर्व आयोजित बैठकों पर लिए गए निर्णय पर विचार करते हुए आगामी 5 जनवरी 2020 को नव वर्ष मिलन सम्मान समारोह आयोजन कराने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता लक्ष्मी नारायण प्रसाद द्वारा किया गया.

बैठक में सोनार समाज के राजनीतिक, आर्थिक विकास पर जोर दिया गया एवं सोनारों के यहां हो रही चोरी, स्वर्णकारों से लूट एवं हत्या पर रोक को लेकर प्रशासन आवेदन दिया जाएगा.इस बैठक में मुख्य रूप से कार्यकारी सदस्य अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, सचिव राजेश नाथ प्रसा, संरक्षक अनंत प्रसाद, ईश्वर प्रसाद, एवं आनंदी सोनी के साथ अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी के अंतर्गत आनेवाले छपरा सिवान रेलखण्ड पर बड़ा हादसा टल गया. बताया जाता है कि एकमा व दाउदपुर रेलवे स्टेशन के बीच डाउन साइड का रेलवे ट्रैक टूटा हुआ था जिसपर गोरखपुर से चलकर हटिया जानेवाली मौर्या एक्सप्रेस आ गयी. गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नही हुआ.

एकमा व दाउदपुर के बीच धर्मकांटा के निकट ही टूटे ट्रैक पर मौर्या एक्सप्रेस के पहुँचते ही ट्रेन के चालक ने स्थिति को भांपते हुए ट्रेन रोक दिया. इस दौरान मौर्या एक्सप्रेस दाऊदपुर के निकट करीब 45 मिनट तक खड़ी रही जिससे कि डाउन साइड के रेलवे ट्रैक पर ट्रेन परिचालन बाधित रहा.

बाद में रेलकर्मियों ने ट्रैक को दुरुस्त किया जिसके बाद मौर्या एक्सप्रेस को रवाना किया गया.

0Shares

Chhapra: शनिवार को दाहियावां टोला स्थित दिल्ली पैरामेडिकल संस्थान के ब्रांच में छ्परा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने छात्रों के बीसीबी जाकर उनसे बातचीत की. इस मौके पर उन्होंने पैरामेडिकल के छात्रों को करियर सम्बंधित मार्गदर्शन किया. अपने कोर्स से संबंधित बच्चों ने भी अपनी जिज्ञासा को दिखाते हुए कई सारे प्रश्न विधायक से किये. जिसका जवाब हमारे डॉ गुप्ता ने बहुत शानदार तरिके से दिया.

इस दौरान विधायक ने मेडिकल साईंस के क्षेत्र में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने संस्था के संस्थापक को भी इस पहल के लिए धन्यवाद दिया. आपको बता दें कि शहर के डी पी एम आई ब्रांच में मेडिकल से संबंधित दर्जनों कोर्स करवाये जाते हैं. जिसमें मुख्य रुप से लैब टेक्नीशियन, एक्स रे, अल्ट्रासाउंड, आपरेशन थिएटर ईत्यादि है. उपरोक्त मौके पर डाक्टर गुंजन रानी, उमा शंकर साहु, राजीव रंजन भी मौजूद थे.

0Shares

साथ में काम करते युवक-युवती के दिल मिले। इसके बाद दोनों ने प्रेम विवाह किया। पति ने स्वयं की पढ़ाई को रोककर पत्नी को उच्च शिक्षा दिलाई। जब पत्नी की नौकरी लग गई तो उसने पति को छोड़कर दूसरे उच्च शिक्षित युवक से विवाह रचा लिया। अब पहला पति दर-दर की ठोकरें खाता फिर रहा है। उसकी समस्या का समाधान परिवार परामर्श केंद्र में भी नहीं हो सका। पत्नी ने अपने पहले पति को न केवल ठुकराया, बल्कि उस पर भरण भोषण का दावा भी ठोक दिया। कुछ ऐसा ही मामला परिवार परामर्श केंद्र में आया है।

केंद्र के केस रिपोर्टर शरीफ शाह के शहरी क्षेत्र के एक युवक ने आवेदन दिया है कि उसने कुछ साल पहले साथ काम करने वाली एक युवती से प्रेम-विवाह किया था। शादी के बाद उसने अपनी पढ़ाई रोककर पत्नी को उच्च शिक्षा दिलाई। जिससे पत्नी को नौकरी मिल गई। फिर पत्नी छोटी-मोटी बातों पर विवाद करने लगी। हाल ही में उसने मुझे तलाक दिए बिना दूसरे उच्च शिक्षित युवक से शादी कर ली। युवक ने काउंसलर से आग्रह किया कि उसे पत्नी से तलाक दिलाया जाए।
Input : New Duniya

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे धड़ पकड़ अभियान के तहत छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फोरलेन पर वास्तु विहार के सामने दो कुख्यात अंतर राज्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. फोरलेन पर वाहन चेकिंग के दौरान दोनों अपराधियों को अवैध आग्नेयअस्त्र व गोली के साथ गिरफ्तार किया गया.

गुरुवार को सारण एसपी हरकिशोर राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दोनों कुख्यात अपराधियों को पकड़ कर सारण पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल मिली है.

बंगाल और उड़ीसा में बड़े सोना लूट की घटना को दिया था अंजाम

गिफ्तार अपराधी जयप्रकाश उर्फ छुड़ीया व विशाल ने विभिन्न राज्यों में सोने व चांदी लूट की घटना को अंजाम दिया है. सारण एसपी ने बताया कि इनका कनेक्शन बंगाल के अंतरराज्यीय आपराधिक गिरोह से है. एसपी ने बताया कि उड़ीसा के भदरख में इसके गिरोह द्वारा लगभग 4 किलो सोना लूटा गया था और 5 किलो चांदी लूटी गई थी. 2015 में छुड़ीया के गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया था. वहीं 2017 में कोलकाता के दासपुर थाना क्षेत्र से स्वर्ण दुकान से इसके गिरोह द्वारा 1.5 किलो सोना लूटा गया था, जिसमें पुलिस के साथ इनकाउंटर में अपराधी को गोली भी लगी थी. इस घटना में दूसरा गिरफ्तार अपराधी विशाल कुमार उर्फ गोविंदा वांछित था. यह पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी है.


रेल कर्मी की हत्या की बना रहे थे योजना

पूछताछ के क्रम में पता चला कि गिरफ्तार अपराधी रेलवे कर्मी की हत्या करने का प्लान बना रहे थे एसपी ने बताया कि पैसे लेकर रेलवे कॉलोनी में यह दोनों अपराधी किसी रेलकर्मी की हत्या योजना बना रहे थे हालांकि पुलिस की तत्परता से इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है सारंग ने बताया कि उनका कनेक्शन बड़े अंतरराज्यीय गिरोह से है आगे और भी खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं गिरफ्तार दूसरा अपराधी विशाल कुमार रसूलपूर थाना क्षेत्र में हुए सवर्ण दुकान में लूट की घटना में शामिल था. इस मामले में अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी थी, लेकिन विशाल फरार था. वहीं एसपी ने बताया कि विशाल कुमार उर्फ गोविंद को पुलिस 2 साल से खोज रही थी. 


10 से अधिक मामले हैं दर्ज

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी जयप्रकाश उर्फ छुड़ीया सारण ज़िले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वाजितपुर का रहने वाला है. इसके खिलाफ जलालपुर, नगरा, समेत विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके तहत धारा 25(1-बी), धारा 399/402, धारा 394, धारा 26/35, शस्त्र अधिनियम आदि के तहत केस दर्ज हैं.वहीं दूसरे अपराधी विशाल उर्फ गोविंद जो सारण के ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र का साजित पूर का रहने वाला है इसके खिलाफ भी लूट व अन्य आपराधिक मामले दर्ज है. इसके खिलाफ रसूलपुर, गरखा थाना में मामले दर्ज है.

अपराधियों की गिरफ्तारी में मुफस्सिल थानाध्यक्ष पु नि कर्मवीर प्रसाद सिंह, एसआईटी पु नि रूपेश कुमार वर्मा, स अ नि रणजीत कुमार, यशवंत कुमार, एसआईटी के सिपाही लव कुमार, रामानंद, धर्मेंद्र शामिल थे.

two-criminals-arrested-from-chhapra

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: 4 से 6 दिसंबर तक बनियापुर के संत जलेश्वर एकेडमी, लौंवा में आयोजित होने वाले 46 वी. बिहार राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज हो चुका है. 
 अध्यक्ष रमाकांत सोलंकी ने बताया प्रतियोगिता में 38 जिलों की टीमें भाग ले रही है. टीमों के सुविधा के लिए आयोजन समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है और सभी टीमों को छपरा से बनियापुर ले जाने की व्यवस्था की गई है.
आयोजन सचिव डॉ देव कुमार सिंह ने बताया कि इस चैंपियनशिप की सफलता के लिए राष्ट्रीय स्तर के 20 निर्णायक एवं  राज्य स्तर के 20 निर्णायक आये है. जिनमें प्रो कबड्डी के बेस्ट रेफरी का अवार्ड  जीत चुके राणा रंजीत सिंह भी शामिल है. आयोजन उपाध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि सभी टीमों और निर्णायकों को छपरा जंक्शन पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की टीम और रोटरी क्लब छपरा की टीम के संयुक्त तत्वाधान में स्वागत किया तथा खिलाड़ियों के अल्पाहार एवं उनके प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था रखी गयी है. 
आज के हुए मुकाबले में सारण की टीम ने मुजफ्फरपुर को हराया, वहीं पटना की टीम ने समस्तीपुर को पराजित किया. सिवान की टीम और मूंगे की टीम में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला एक पॉइंट से सीवान की टीम ने बाजी मारा. वही गया ने खगड़िया को हराया, भागलपुर में मधुबनी को हराया, लखीसराय ने कटिहार को हराया, वैशाली ने नालंदा को हराया, बक्सर ने जहानाबाद को हराया और सीतामढ़ी में मधेपुरा को हराया.
JUNIOR KABADDI SARAN BIHAR BANIYAPUR
0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर बिना टिकट यात्रियों /अनियमित यात्रियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा द्वारा टिकट जाँच अभियान चलाया गया. इसके  अंतर्गत 02 दिसम्बर  को मंडल वाणिज्य प्रबंधक देवानंद दूबे  के नेतृत्व में छपरा स्टेशन को आधार बनाकर छपरा- औंड़ीहार  रेल खण्ड के मध्य सघन टिकट जाँच अभियान आयोजित किया गया.

इस टिकट जाँच अभियान के दौरान सात वर्दीधारी पुलिसकर्मी, 14 अवैध वेंडर समेत कुल 38 यात्री बिना टिकट पकड़ाए एवं 338 यात्री अनियमित टिकट के साथ पकड़े गए कुल 409 यात्रियों से  रेल राजस्व के रूप में ( दो लाख पांच हजार छः  सौ अस्सी रूपये ) 2,05,680 रु वसूल किया गया.

इस जाँच टीम में वाणिज्य निरीक्षक श्री वी.सी.मीणा समेत 11 टिकट जाँच कर्मचारी शामिल थे. इस अभियान में  छपरा  रेल खण्ड से गुजरने वाली गाड़ियों 14005 लिक्ष्वी एक्सप्रेस, 14006 लिक्ष्वी एक्सप्रेस, 15028 मौर्या एक्सप्रेस , 12565 बिहार संपर्क क्रांति , बाघ एक्सप्रेस , दरभंगा एक्सप्रेस , उत्सर्ग एक्सप्रेस , 19046 ताप्तीगंगा एक्सप्रेस को जाँच दल- टिकट जाँच कर्मियों की सहायता से नाकाबंदी कर जाँच किया गया ताकि अवैध वेंडर, बिना टिकट/अनियमित टिकट लेकर यात्रा करने वाले तथा बिना बुक कराए भारी सामान लिया हुआ कोई यात्री बच कर ना निकल पाए.

वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक संजीव शर्मा ने आम यात्रियों से अपील की है  कि यात्री अपनी यात्रा के दौरान स्टेशन अथवा ट्रेनों में साफ-सफाई का ध्यान देवें और प्लास्टिक का प्रयोग न करें , उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें एवं स्टेशनों तथा ट्रेनों में खानपान के सामग्री अधिकृत लाइसेंस होल्डरों से प्राप्त किया करें. यात्रियों  के सुखद यात्रा हेतु वाराणसी मंडल हर संभव प्रयास करने हेतु प्रतिबद्ध है.     

0Shares

Chhapra: छपरा में राजेंद्र कॉलेज मोड़ के पास नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी ने मार्केट कॉन्प्लेक्स बनाने के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है. इसको लेकर मेयर ने बताया कि राजेंद्र कॉलेज मोड़ के पास नगर निगम की जमीन है. ऐसे में यहां मार्केट कॉन्प्लेक्स बनाया जाएगा. इससे निगम के राजस्व में बढ़ोतरी होगी. वहीं आधुनिक रूप से यहां मार्केटिंग कांप्लेक्स का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इसके लिए नगर आयुक्त को प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दे दिया गया है . मार्केट कंपलेक्स बनने से पश्चिमी छपरा के लोगों को शॉपिंग करने में काफी आसानी होगी व कई लोगों का व्यवसाय भी बढ़ेगा.

निगम क्षेत्र के जर्जर शौचालयों की होगी रिमॉडलिंग

छपरा नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित जर्जर शौचालय को रिमॉडलिंग कराने का भी निर्णय लिया गया है. काफी समय से शहर में कई सामुदायिक शौचालय जर्जर हालत में पड़े हैं. ऐसे में छपरा नगर निगम शहर को जल्द से जल्द घोषित करने की फिराक में है. इसको लेकर तमाम कोशिशें भी की जा रही है. मेयर प्रिया सिंह ने बताया कि जहां-जहां सामुदायिक शौचालय हैं. उन्हें चिन्हित करके रीमॉडलिंग कराया जाएगा. ताकि शहर को जल्द से जल्द ओडीएफ घोषित किया जा सके. इसके अलावा शौचालय निर्माण हेतु लाभुकों का चयन कर उनकी सूची विभाग में अनुमोदन हेतु भेजा जाएगा.

0Shares

Chhapra: बॉम्बे जिम छपरा एवं INIFD, पटना के प्रयत्नों से पहली बार सोनपुर मेला में रविवार, १ दिसंबर को शाम ५ बजे एक फैशन शो का आयोजन किया जा रहा है. बॉम्बे जिम को सोनपुर मेला की पृष्ठ भूमि में Designers Day की उद्घोषणा करने में बहुत हर्ष महसूस हो रहा है. यह फैशन शो बिहार के कारीगरों एवं उनकी उल्लेखनीय कारीगरी जैसे भागलपुरी रेशम, खादी और मधुबनी कला का सम्मान करने का एक प्रयास है.

आधुनिक फैशन और परंपरा के अनूठे संगम की INIFD (international Institute of Fashion Design), पटना के दस प्रतिभाशाली डिजाइनर्स द्वारा यह प्रस्तुति इस क्षेत्र में पहली बार हो रही है. इसका आयोजन एक प्रोफेशनल टीम के द्वारा किया जा रहा है. नागपुर से प्रसिद्ध शो डायरेक्टर श्री खिज़र हुसैन एवं दिल्ली से फैशन स्टाइलिस्ट रेणु सिंह और राष्ट्रीय स्तर की मॉडल्स शनाया वर्मा (मिस नॉर्थ इंडिया २०१७) पियुषी बनसिया, प्रंजली पुरकायस्थ इत्यादि इस आयोजन का हिस्सा होंगे.

जिला प्रशासन के सहयोग से इस फैशन शो के लिए एक विशेष ४० फुट रैंप, प्रोफेशनल साउंड सिस्टम, लाइट सिस्टम का इंतजाम किया गया है. जिससे की ये शो देश विदेश के बड़े आयोजन के स्तर का हो. आयोजको की अपेक्षा है कि ज्यादा से ज्यादा दर्शक आ कर इस फैशन शो का आनंद उठाएं. इस उपलक्ष्य पर स्थानीय सांस्कृतिक समूह अपनी कला का प्रदर्शन भी करेंगे.

बॉम्बे जिम छपरा के निदेशक अतुल कुमार ने कहा कि यह फैशन शो बिहार के युवा द्वारा आयोजित बिहार की कला एवं संस्कृति का एक भव्य आयोजन है. हम बॉम्बे जिम के माध्यम से छपरा सारण के कार्य क्षेत्र की स्थानीय प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए सतत प्रयासरत हैं. पिछले साल हमने इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया था जहां ब्राज़ील नेपाल अफ़ग़ानिस्तान के भी फाइटर्स ने हिस्सा लिया था. इस साल फैशन जगत की नामचीन हस्तियां इस फैशन शो में आ कर बिहार को गौरवान्वित कर रही हैं. यह सारा आयोजन जिला प्रशासन और INIFD, पटना के प्रतिभाशाली छात्रों की मेहनत से संभव हो पाया है.

INIFD पटना की निदेशक प्रेरणा अग्रवाल ने कहा हम फैशन क्षेत्र की एक अग्रणी संस्था है. सोनपुर मेला जैसे बड़े मंच पर हम अपने डिजाइनर्स को प्रस्तुत करने में गर्व महसूस कर रहे हैं. कंवलजीत सिंह जी जैसे प्रसिद्ध डिजाइनर भी इस मंच पर मौजूद होंगे और इस शो का मान बढ़ाएंगे. इस आयोजन को सफल बनाने में जिला प्रशासन के मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए हम उनके आभारी हैं.

बॉम्बे जिम स्वस्थ और फिटनेस के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित कर रहा है. इसके निदेशक श्री अतुल कुमार खुद एक नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स मेडिसिन, USA, के सर्टिफाइड ट्रेनर है.

0Shares

Chhapra: वार्ड -29 के साहेबगंज में स्वo भोला साह के बर्तन दुकान से होकर राजेश श्रीवास्तव के घर तक विधायक कोष से नव निर्मित सड़क एवं ढक्कन सहित नाला का विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने उद्धघाटन किया.

इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा की मेरे क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी जर्जर सड़कों के निर्माण कराने का मैं चरणबद्ध तरीके से प्रयास कर रहा हूँ, खासकर जो वर्षों से उपेक्षित है. विकास को समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक में पहुँचाने का निरंतर प्रयास कर रहा हूँ. जिसका एक उदहारण आपके सामने है.

उन्होंने बताया कि यहाँ सड़क ख़राब होने से 2 या 3 फ़ीट पानी लग जाता था लोगो को काफी कठिनाई होती थी आने जाने वाले राहगीरों को जलजमाव से काफी दिक्कत होती थी, लेकिन सड़क के निर्माण से ये समस्या अब दूर हो गई. केंद्र और राज्य सरकार की जो भी योजनाए है वो निश्चित तौर पर समाज के प्रत्येक लोगों तक पहुँचाने का मेरा प्रयास जारी है.

उन्होंने बताया कि ये सड़क बनने से कई मुख्य सड़क का वैकल्पिक मार्ग भी हो गया. ज्ञात हो की इस सड़क के निर्माण से स्थानीय लोगों में काफी हर्ष का माहौल है.

इस दौरान प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ विनीता राय, भाजपा के नगर महामंत्री जीतू सिंह, राजेश फैशन, वार्ड पार्षद दयानन्द प्रसाद उर्फ़ पपू चौहान, राजू कुमार, कृष्णा, धीरज कुमार समेत दर्जनों स्थानीय लोग उपस्थित थे.

0Shares