छपरा: टिकट चेकिंग में 7 पुलिसकर्मी समेत सैकड़ो यात्री धराये

छपरा: टिकट चेकिंग में 7 पुलिसकर्मी समेत सैकड़ो यात्री धराये

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर बिना टिकट यात्रियों /अनियमित यात्रियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा द्वारा टिकट जाँच अभियान चलाया गया. इसके  अंतर्गत 02 दिसम्बर  को मंडल वाणिज्य प्रबंधक देवानंद दूबे  के नेतृत्व में छपरा स्टेशन को आधार बनाकर छपरा- औंड़ीहार  रेल खण्ड के मध्य सघन टिकट जाँच अभियान आयोजित किया गया.

इस टिकट जाँच अभियान के दौरान सात वर्दीधारी पुलिसकर्मी, 14 अवैध वेंडर समेत कुल 38 यात्री बिना टिकट पकड़ाए एवं 338 यात्री अनियमित टिकट के साथ पकड़े गए कुल 409 यात्रियों से  रेल राजस्व के रूप में ( दो लाख पांच हजार छः  सौ अस्सी रूपये ) 2,05,680 रु वसूल किया गया.

इस जाँच टीम में वाणिज्य निरीक्षक श्री वी.सी.मीणा समेत 11 टिकट जाँच कर्मचारी शामिल थे. इस अभियान में  छपरा  रेल खण्ड से गुजरने वाली गाड़ियों 14005 लिक्ष्वी एक्सप्रेस, 14006 लिक्ष्वी एक्सप्रेस, 15028 मौर्या एक्सप्रेस , 12565 बिहार संपर्क क्रांति , बाघ एक्सप्रेस , दरभंगा एक्सप्रेस , उत्सर्ग एक्सप्रेस , 19046 ताप्तीगंगा एक्सप्रेस को जाँच दल- टिकट जाँच कर्मियों की सहायता से नाकाबंदी कर जाँच किया गया ताकि अवैध वेंडर, बिना टिकट/अनियमित टिकट लेकर यात्रा करने वाले तथा बिना बुक कराए भारी सामान लिया हुआ कोई यात्री बच कर ना निकल पाए.

वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक संजीव शर्मा ने आम यात्रियों से अपील की है  कि यात्री अपनी यात्रा के दौरान स्टेशन अथवा ट्रेनों में साफ-सफाई का ध्यान देवें और प्लास्टिक का प्रयोग न करें , उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें एवं स्टेशनों तथा ट्रेनों में खानपान के सामग्री अधिकृत लाइसेंस होल्डरों से प्राप्त किया करें. यात्रियों  के सुखद यात्रा हेतु वाराणसी मंडल हर संभव प्रयास करने हेतु प्रतिबद्ध है.     

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें