• शारदा क्लासेज के नौ छात्रों को 90 से अधिक परसेंटाइल

Chhapra: शुक्रवार की देर रात नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE MAIN 2020 प्रथम का परिणाम घोषित कर दिया. IIT में नामांकन के लिए आयोजित हुए इस प्रथम टेस्ट में छपरा के शारदा क्लासेज के नौ छात्रों में 90 परसेंटाइल से अधिक लाकर ज़िले का नाम रौशन किया है. शहर के भरतमिलाप चौक के समीप स्थित शारदा क्लासेज के छात्र आयुष कुमार सिंह को 97.28 परसेंटाइल अंक मिले हैं. इसी तरह आदित्य बरनवाल ने 96.36 परसेंटाइल, अमय हर्षित ने 95.54 परसेंटाइल,  एकता ने 95.33 परसेंटाइल, सजल ने 94.86 परसेंटाइल, कशिश ने 94.43 परसेंटाइल, श्वेता ने 94.01 परसेंटाइल, उत्कर्ष ने 93.11 परसेंटाइल, तथा प्रीति ने 92 परसेंटाइल प्राप्त किया है. इन सभी छात्रों ने जेईई एडवांस परीक्षा के लिए क्वालीफाई भी कर लिया है. एडवांस में बेहतर रैंक लाने वाले छात्र आईआईटी में नामांकन के लिए योग्य हो सकेंगे.

संस्थान के कई छात्रों को मिली सफलता

शारदा क्लासेज के निदेशक वसुमित्र सिंह व सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि इस बार की जी ई ई मेंस प्रथम की परीक्षा में शारदा क्लासेस के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों से संस्था के छात्र छपरा में ही रह कर बोर्ड के साथ साथ कॉम्पटीटिव परीक्षाओं में कामयाबी प्राप्त कर रहे हैं. संस्था के बहुत सारे छात्र आईआईटी, एनआईटी तथा विभिन्न मेडिकल कॉलेजेस में पढ़ाई करते हैं तथा अक्सर वर्तमान छात्रों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन भी करते हैं.

पिछले साल देबोमय ने निकाला था IIT

संस्था के निदेशकों ने इस रिजल्ट पर खुशी जताते हुए यह भी बताया कि शहर के प्रतिभावान छात्रों को और पहले से ही अच्छा मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए संस्था इस वर्ष से वर्ग 9 की क्लासेज भी चालू करने वाली है. इसका इसका लक्ष्य प्रतिभावान छात्रों को एक मजबूत आधार प्रदान करना होगा. जिससे कि वह आगे चलकर विभिन्न प्रतियोगिताओं में और अच्छा रिजल्ट प्राप्त करें. आपको बता दें कि पिछले साल शारदा क्लासेज के छात्र देबोमय डे ने इसी संस्था से तैयारी करके आईआईटी निकाल लिया था, जिसके बाद यहां के छात्रों में छपरा में रहकर तैयारी के लिए प्रेरणा मिली है.A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: सरकार के जन कल्याणकारी अभियान जल जीवन हरियाली के तहत बनने वाली मानव श्रृंखला में सफल सहभागिता हेतु शहर के शिक्षण संस्थान भागवत विद्यापीठ के प्रतिभा प्रसुनों ने किया पूर्वाभ्यास किया. मानव श्रृंखला बनाकर खड़े बच्चे श्रृंखला निर्माण को लेकर काफी उत्साहित दिखे.

A valid URL was not provided.

विद्यालय के प्राचार्य डॉ अमरेंद्र सिंह ने बच्चों को इस अभियान की महत्ता से अवगत कराया. इस मौके पर विद्यालय के एक्टिविटी इंचार्ज प्रकाश सिंह वरीय शिक्षक धनंजय मिश्रा, मनोज कुमार तिवारी, शशि सिंह, अनीता श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे.

बात दें कि राज्य सरकार के द्वारा जन कल्याणकारी अभियान जल जीवन हरियाली के तहत 19 जनवरी को मानव श्रृंखला का निर्माण कराया जाएगा. जिसमें बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे. इसे लेकर बच्चों ने पूर्वाभ्यास किया.

0Shares

• हर बिंदुओं पर की जा रही है जांच
• एक ही वायल से अन्य बच्चों को भी लगा था टीका
• जाँच टीम का हुआ गठन

Chhapra: सारण जिले के मशरक में हुई डेढ़ माह के बच्चे की मौत टीका लगाने से नहीं बल्कि ठंड लगने से हुई है। सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया बच्चे की मौत टीका लगाने लगभग 18 घँटे बाद हुई है। टीकाकरण का कोई भी प्रतिकूल असर 1 घँटे के अंदर ही होता है। उन्होंने कहा इस मामले की जांच को लेकर टीम का गठन किया गया है एवं हर बिंदुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है।

उन्होंने यह भी बताया जिस वायल से बच्चे को टीका लगाया गया था उसी से अन्य चार पांच बच्चों को भी टीका लगाया गया था। वे सभी बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ है। ऐसी आशंका है कि बच्चे की मौत ठंड लगने से हुई है या फिर किसी कारण से बच्चे को सांस लेने की भी गंभीर समस्या हो सकती है.

सिविल सर्जन ने बताया कि पोस्टमार्टम की भी रिपोर्ट टीका लगने से मृत्यु की बात पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि बच्चे की मौत टीका लगाने से नहीं हुई है।

क्या है मामला
मशरक थाना क्षेत्र के घोघिया निवासी रविन्द्र सिंह की पुत्री पुनम की डेढ़ माह के पुत्र को बुधवार को टीका लगाया गया था। गुरुवार को सुबह करीब 4 बजे बच्चे की मौत हो गयी। परिजन उसे सुबह सात बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाये जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने आरोप लगाया था कि बच्चे की मौत टीका लगाने से हुई है।

अफवाहों से रहें सावधान

सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने आम लोगों को टीकाकरण से होने वाली खबर से फैलने वाली अफवाहों से बचने की सलाह दी हैं। उन्होंने बताया सरकारी अस्पतालों में टीके का बेहतर रख-रखाव किया जाता है। प्रत्येक टीके को डीप फ्रीजिंग में मानक तापमान के अंदर ही रखा जाता है। साथ ही सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में इस्तेमाल में हो रही टीकों की गुणवत्ता राष्ट्रीय स्तर से लेकर राज्य स्तर तक विभिन्न चरणों के तहत सुनिश्चित भी की जाती है। इसलिए टीके की गुणवत्ता बेहतर होती है। बच्चों के लिए टीकाकरण काफ़ी जरुरी है। यह बच्चों को कई जानलेवा बीमारियों से बचाता है।

जांच टीम का हुआ गठन
सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने इस मामले में जांच टीम का गठन कर दिया है। जांच टीम प्रत्येक बिंदुओं पर जांच करेगी।

0Shares

Chhapra: छ्परा के भगवान बाज़ार थाना क्षेत्र के राजेंद्र कॉलेज के समीप स्थित शाह बनवारी लाल पोखरा परिसर में अपराध की योजना बनाते अपराधी को पुलिस ने दबोच लिया. गिरफ्तार अपराधकर्मी के पास से 1 पिस्तौल व पांच कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया. सारण एसपी हरकिशोर राय ने शुक्रवार की शाम प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की गई तो पता चला कि इसने जिलेभर में कई लूट की घटनाओं अंजाम दिया है. गिरफ्तार अपराधी का नाम राहुल कुमार है, जो छ्परा के ही नगर थाना क्षेत्र के मौना चौक का रहने वाला है.

सारण एसपी ने बताया कि इसके पास से अपाची बाइक बरामद हुई है. वहीं इस अपराधी ने एकमा भरोहर स्टेट बैंक लूट, 2 जनवरी को मांझी थानां के डोमाइगढ़ सीएसपी लूट तथा 26 दिसम्बर को भगवान बाज़ार थानां क्षेत्र के अंतर्गत रात्रि में हुए लूट कांडों में इसकी संलिप्तता है.

एसपी ने बताया कि इन सभी कांडों का खुलासा हो गया है. वहीं इन अपराध की घटनाओं में संलिप्त अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है. यही नहीं अपराधी राहुल ने सिवान जिला के चैनपुर थानांतर्गत रामगढ़ में हुई लूट में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. एसपी ने बताया कि इस अपराधी से पूछताछ की जा रही है अन्य कांडों का भी खुलासा हो सकता है.

छ्परा के मैना चौक के रहने वाले राहुल का आपराधिक इतिहास बहुत है, इसके खिलाफ कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसमे भगवान बाजार थानां कांड 618 / 19, एकमा थानां में कांड संख्या 306/19, मांझी थाना में कांड संख्या 1/20, व चैनपुर सिवान थाना कांड संख्या 195/19 दर्ज हैं.इसकी गिरफ्तारी में पु नि रमेश कुमार यादव, थानाध्यक्ष भगवान बाजार थाना, पु अ नि विकास कुमार भगवान बाजार थाना पु अ नि संतोष कुमार भगवान बाजार थान के साथ थाना शस्त्र गार्ड उपस्थित थे.

 

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: मढौरा प्रखंड के नरहरपुर चमारी में गोपाल शर्मा के पुराने घर में सांप निकलने को खबर पर दामोदर पुर निवासी भगवान कुमार पहुँचे और सांप को पकड़ कर उन्हें जंगल मे छोड़ दिया.

इधर आस पास के क्षेत्रों में सांप पकड़ने को लेकर ये युवक काफी मशहूर है. ये कोई भी सांप को जिंदा पकड़ लेता है, साथ ही जख्मी अवस्था मे सांप का इलाज भी करता है. उसके बाद ठीक होने पर उन्हें जंगल मे छोड़ देता है.

 

 

0Shares

Chhapra: एकता भवन में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने छपरा सदर और गड़खा प्रखंड में मानव श्रृँखला की तैयारी की माइक्रोलेबल पर समीक्षा की और इस संबंध में वरीय पदाधिकारियांे को निदेश दिया.

जिलाधिकारी ने कहा कि निर्धारित मेन रूट और सब रूट सभी महत्वपूर्ण है. लोगों को जागरूक करंे और जल के महत्व को बतायें. जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को देखते हुए बड़ी संख्या में वृक्षारोपण कर पर्यावरण में संतुलन कायम करनी होगी इसके लिए जनभागीदारी जरूरी है. मानव श्रृँखला इसी पर आधारित है.

इस अवसर अनुमण्डल पदाधिकारी सदर अभिलाष शर्मा, वैभव श्रीवास्तव सहित सभी जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: 19 जनवरी को जल जीवन और हरियाली को लेकर बनाए जाने वाले मानव श्रृंखला को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अजूबा मोटरसाइकिल रैली जागरूकता अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल सवार जल जीवन और हरियाली को लेकर जागरूकता संदेश के साथ शहर का भ्रमण किया. आयोजन में पुलिस अधीक्षक हरिकिशोर राय, एसडीएम सदर अभिलाषा शर्मा, ज़िला शिक्षा पदाधिकारी, सहित अन्य कई पदाधिकारी शामिल रहे.

डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि सारण जिला में जल जीवन हरियाली मानव सृंखला में 20 लाख लोग लेंगे हिस्सा होंगे. सारण में 726 किमी लम्बी मानव श्रृंखला बनेगी. 101 किमी मुख़्य मार्ग पर खड़े रहेंगे, 300 पुलिस अधिकारी सहित 1300 पुलिसकर्मी होंगे तैनात रहेंगे.

0Shares

Chhapra: भीषण ठंड के बीच बुधवार को मकरसंक्रांति के दिन धूप खिली तो लोगों ने राहत की सांस ली है. बीते कई दिनों से ठंड का सितम जारी है. स्कूल भी 15 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं. हालांकि मकरसंक्रांति के दिन खिली धूप ने लोगों को ठंड से राहत दी है, वहीं आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने की उम्मीद जाती जा रही है. सूर्य के उत्तरायण के बाद धीरे-धीरे सर्दी कम होने लगती है.

इससे पहले मंगलवार की शाम ठंड से लोगों का हाल बेहाल रहा. भीषण ठंड का सितम पिछले 20 दोनों से लगातार जारी है. बुधवार को धूप खिली तो लोगों ने छत पर बैठकर धूप सेंका व दही चूड़े का आनन्द लिया. वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिन लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलेगी. वहीं लोगों से सतर्कता बरतने की भी बात कही गई है.

साल का सबसे ठंडा दिन, बिहार में 5 मरे

वहीं कड़ाके की ठंड से मंगलवार को भी उत्तर बिहार बेदम रहा. तापमान सामान्य से लगभग सात डिग्री नीचे रिकार्ड किया गया जिससे 14 जनवरी इस जाड़े का सबसे ठंडा दिन बन गया. इस बीच समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड में दो महिला समेत चार व मुजफ्फरपुर के पारू में एक मजदूर की मौत हो गई. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 16-17 जनवरी को उत्तर में बारिश व बूंदाबांदी की संभावना है. चंपारण, सीतामढ़ी, सारण एवं गोपालगंज में बारिश होने की आसार अधिक हैं.

0Shares

Chhapra: सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान १५ जनवरी २०२० को ७ बिहार बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में कैप्टन डॉ विश्वामित्र पांडेय के नेतृत्व में दरोगा राय चौंक व सरकारी बस स्टैंड के पास यातायात व्यवस्था का संचालन किया गया.

इस अवसर पर जगदम महाविद्यालय छपरा में एनसीसी कैडेट्स को सड़क सुरक्षा अभियान से संबंधित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विजेता टीम को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम को डी टी ओ एवं ट्रैफिक डी एस पी के द्वारा पुरस्कृत किया गया है. वही जगदम महाविद्यालय में आयोजित समारोह को DTO ने कहा कि आप को सड़क सुरक्षा अभियान को सफल बनाएं रखने हेतु कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए.

इस अवसर पर जगदम महाविद्यालय के कुल १०० कैडेट उपस्थित थे. समस्त कार्यक्रम कैप्टन विश्वामित्र पान्डेय के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ.

0Shares

डोरीगंज: छपरा सोनपुर रेलखंड के रौजा व विष्णुपुरा ढाला के बीच बुधवार की अहले सुबह ट्रेन की चपेट मे आकर एक युवक की मौत हो गई.

घटना की सूचना पर पहुची रेलवे जीआरपी के द्वारा शव को रेलवे ट्रैक से उठाकर पोस्टमार्टम हेतु छपरा भेज दिया गया है. मौके पर पहुची जीआरपी के द्वारा शव उठाने से पूर्व पुलिस के द्वारा मृत युवक के जेब की तलाशी ली गई.

जिसकी जेब से मिले आईडी के आधार पर पुलिस के द्वारा शव की शिनाख्त भी कर लिया गया है. युवक घेघटा गाँव के तिनकोनिया निवासी कृष्णा राय का 23 वर्षीय पुत्र शैलेश कुमार राय बताया जाता है. जो रौजा व बिष्णुपुरा ढाला के पोल न0 320/3A व 320/2A के बीच हादसे का शिकार हुआ.

0Shares

Chhapra: एसपी हर किशोर राय ने मंगलवार की रात शहर में सड़कों, रेलवे स्टेशनों व अन्य स्थानों पर भूखे सो रहे ज़रूरतमंदो को भोजन प्रदान किया. मंगलवार की रात ऑल इंडिया रोटी बैंक के सदस्यों के साथ एसपी हर किशोर राय भूखे पेट सो रहे लोगों के बीच भोजन बांटने निकले थे. इस दौरान उन्होंने कचहरी स्टेशन पर गरीबों मानसिक विक्षिप्त लोगों को भोजन कराया साथ ही थाना चौक, नगरपालिका चौक साढा ढाला, थाना चौक, डाकबंगला रोड अन्य इलाकों में सड़कों पर सो रहे लोगों को भोजन प्रदान किया. इस दौरान एसपी छपरा के सदर अस्पताल स्थित नगर निगम के एनआरसी में भी गए जहां उन्होंने आश्रय स्थल रह रहे लोगों के बीच रात का खाना बांटा.

इस दौरान एसपी ने ऑल इंडिया रोटी बैंक के सदस्यों के कार्यों की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यो से समाज के लिए एक बढ़िया संदेश जाता है. इस दौरान उन्होंने सदस्यों को प्रोत्साहित किया. वही रोटी बैंक के कार्यालय मोहन नगर में एसपी को बुके देकर सम्मानित किया गया.

आपको बता दें कि ऑल इंडिया रोटी बैंक एक ऐसी संस्था है जो हर शाम भूखे पेट सो रहे लोगों को खाना खिलाती है. संस्था के सदस्य रेलवे स्टेशन, चौक चौराहों व फुटपाथ के साथ आश्रय स्थल में सो रहे लोगों को हर रात निशुल्क भोजन उपलब्ध कराती है. यह काम ऑल इंडिया रोटी बैंक द्वारा पिछले डेढ़ साल से किया जा रहा है. जिसका परिणाम यह हुआ है कि पिछले डेढ़ साल से सड़कों पर, जंक्शन पर कोई गरीब भूखा नहीं सोया है

वहीं भोजन वितरण के मौके पर भुनेश्वर उपाध्याय ऑल इंडिया रोटी बैंक के रवि शंकर उपाध्याय, अभय कुमार पांडे, सत्येंद्र कुमार, संजीव कुमार, अशोक कुमार, कृष्ण कुमार आदि सेवादार उपस्थित थे.

 

0Shares

Chhapra: एकमा थाना अंतर्गत चक्की के आगे सड़क पर लूट की नीयत से खड़े तीन अपराध कर्मियों को अवैध हथियार, गोली एवं बिना नंबर प्लेट मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है. अपराधी अनुभव कुमार सिंह दाउदपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है, वही रोहित कुमार महतो और शैलेश माझी एकमा थाना क्षेत्र का निवासी है.

मंगलवार को प्रेस वार्ता कर पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के क्रम में 12 जनवरी को हुए हैं एक व्यवसाई से लूटपाट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और लूटे गए पैसे, बैग, ड्राइविंग लाइसेंस और मोबाइल बरामद किया है.

बताते चलें कि एकमा थाना अंतर्गत नौतन से माने जाने वाली सड़क पर एक व्यवसाई से अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद पुलिस द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी के दौरान इन तीनों अपराधियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया है.

एसपी ने बताया कि अपराधी अनुभव कुमार सिंह के पास से 25 हज़ार सात सौ रुपया नगद, एक देसी कट्टा, दो गोली और एक बिना नंबर वाला मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. वहीं अपराधी रोहित कुमार के पास से 20 हज़ार सात सौ रुपया नगद, एक मोबाइल, खोखा, लूट का बैग एवं ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया गया है. अपराधी शैलेश मांझी के पास से 16 हज़ार रुपया नगद बरामद किया गया है.

0Shares