Chhapra: अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के स्थापना सप्ताह के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच के छपरा शाखा ने स्थानीय डी. ए. भी. मध्य विद्यालय छपरा के छात्र-छात्राओं के बीच स्वच्छता अभियान चलाया.

मंच के अध्यक्ष विकाश चांदगोठिया जी ने बताया कि प्रांत “मिशन 57” के तहत स्कूलों में स्वच्छ भारत जागरूकता अभियान का कार्यक्रम चला रहीं है. इस मिशन में छपरा शाखा भी अपना योगदान दें रही हैं. कार्यक्रम की शुरुआत संयोजक चंदन सिंघानिया ने क्लासरूम की सफाई के साथ की.

इनका साथ कोषाध्यक्ष गोपाल जी अग्रवाल, सहायक मंत्री संदीप मिश्रा जी एवं पंकज चांदगोठिया, मोहित अग्रवाल, कन्हैया कुमार, अभिषेक अग्रवाल, विशाल चांदगोठिया, नितिन माहेश्वरी इत्यादि ने दिया. उपस्थित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भी अपना बहुमूल्य योगदान दिया.

0Shares

Chhapra:  यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) के आह्वान पर जिले में बैंक अधिकारी और कर्मी दो दिवसीय हड़ताल पर रहे. पांच दिवसीय बैंकिंग सेवा, नई पेंशन व्यवस्था को खत्म करना, पेंशन में सुधार, पारिवारिक पेंशन में सुधार, बैंक अधिकारियों के लिए कार्य अवधि स्पष्ट रूप से तय करना, निविदा पर रखे गए कर्मचारी समान काम के लिए समान वेतन सहित 20 सूत्री मांगों के समर्थन में अधिकारी और कर्मी शुक्रवार को धरना पर बैठे रहे.

बैंक यूनियन के नेताओं ने पूरे दिन धरना-प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की. उधर हड़ताल की वजह से एटीएम ने भी लोगों को साथ नहीं दिया. दो दिवसीय हड़ताल में करोड़ के आसपास लेनदेन, चेक क्लियरेंस प्रभावित होगा. ऐसे में शहरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हड़ताल को लेकर बैंक शाखाएं बंद रही.

बैंक यूनियन के नेताओं का कहना है कि देशव्यापी बैंक हड़ताल शुक्रवार को पूरी तरह सफल रहा. इसे सफल बनाने में युवा साथियों का उत्साह दिखाया. महिला बैंक कर्मियों ने भी बड़ी संख्या में धरने और प्रदर्शन में हिस्सा लिया. उनका कहना है कि केंद्र सरकार की नीति को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. लंबे समय से हमारी मांग को ठंडे बस्ते डाल कर रखा गया है. हड़ताल के बाद भी अगर बैंक प्रबंधन सम्मानजनक समझौता नहीं करता है तो बैंककर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए बाध्य होंगे.

0Shares

Chhapra: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 03 फरवरी से 13 फरवरी तक इंटर मीडिएट की परीक्षा आयोजित की जा रही है. इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार नकल पर रोक लगाने के लिए कई सख्त कदम उठाए गए है. परीक्षा में केंद्राधीक्षक से लेकर वीक्षक तक की जिम्मेवारी तय की गयी है. जिसके अनुसार इस बार परीक्षा केंद्र पर प्रत्येक पाली में वीक्षक को इस बात का घोषणा पत्र देना होगा कि उनके द्वारा सभी परीक्षार्थियों की जांच कर ली गई है. उनके पास कोई भी नकल की सामग्री नहीं है.घोषणा पत्र पर वीक्षक को हस्ताक्षर करके केंद्राधीक्षकों को देना है.

परीक्षा के दौरान नोडल पदाधिकारी, दंडाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारियों के केंद्र पर जांच में आने के दौरान उनके द्वारा मांगने पर केंद्राधीक्षक दिखाएंगे. इंटर परीक्षा में 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की तैनाती करनी है. इसके साथ ही एक कक्ष में दो वीक्षकों को रखने को कहा गया है.

विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी इंटर की परीक्षा में वीक्षकों की ड्यूटी रैंडमाईजेशन के तहत दी जाएगी. जिसमें यह वीक्षकों को पहले नहीं पता नहीं चलेगा कि उनकी ड्यूटी की केंद्र पर होगी. महिला केंद्रों पर महिला वीक्षकों की तैनाती होगी. केंद्राधीक्षक को प्रत्येक पाली में शिक्षकों की ड्यूटी एक कक्ष से दूसरे कक्ष में करने को कहा गया है. इसके साथ ही वीक्षकों को केंद्र पर मोबाइल लेकर जाने पर रोक लगा दी गई है.

0Shares

Chhapra: शहर के दो युवा कवि कुमार चंदन एवं निखिल कुमार ने मौना चौक स्थित शिक्षण संस्थान एम. के. कैंपस में सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर हिन्दी की कार्यशाला का आयोजन किया.

जिसमें छात्रों को हिन्दी भाषा के प्रति सजग बनाने हेतु विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई. कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत कवि राकेश कुमार विद्यार्थी ने सरस्वती वंदना के साथ किया. मंच संचालन कवि निखिल कुमार ने किया और हिन्दी बोलने, पढ़ने एवं लिखने की शुद्धता पर कवि कुमार चंदन ने चर्चा की.

साथ ही इन तीनों कवियों ने अपनी कविताओं से छात्रों को खूब झुमाया. अंत में एम. के. कैंपस के निदेशक मन्नू कुमार सिंह ने कवियों को सम्मानित किया और धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम की समाप्ति की.

0Shares

Chhapra: इंडियन ऑयल कंपनी द्वारा बुधवार को शहर के राजेंद्र स्टेडियम में इंधन संरक्षण हेतु “सक्षम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में इंधन को बचाने तथा उसके जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल न करने को लेकर जागरूकता फैलाई गई. कार्यक्रम में महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलन किया. सांसद ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा इंधन बचेगा तो आने वाली पीढ़ी के लिए समस्या नहीं होगी.

इस मौके पर राजेंद्र स्टेडियम से बच्चों द्वारा साइकिल रैली निकाली गई. इस मौके पर उदय इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के 500 छात्र-छात्राओं द्वारा ईंधन बचाने को लेकर साइकिल रैली निकाली गई. महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई और बच्चों से ईंधन बचाने के लिए जागरूकता फैलाने की अपील की.

श्री सिग्रीवाल ने कहा कि जितना पेट्रोल जलता है उससे उतना ही कार्बन डाइऑक्साइड गैस पैदा होती है. जो कि हानिकारक है.उन्होंने लोगों से अपील किया कि स्वस्थ रहने के लिए साइकिल चलाना बेहद लाभप्रद है. हम जिस तरह से पेट्रोलियम पदार्थों का इस्तेमाल कर रहे हैं आने वाले दिनों में समस्या बढ़ने वाली है. ऐसे में अभी से इनका संरक्षण जरूरी है. जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल आने वाली पीढ़ी के लिए बेहद खतरनाक है.

इस कार्यक्रम में डीडीसी सारण, डीएसपी ट्रैफिक

छपरा डीएसपी हेडक्वार्टर, सारण इंडियन ऑयल ऑफिसर प्रवीण सागर, इंडियन ऑयल एजेंसी शिवा इंटरप्राइजेज, डेमोक्रेटिक इंडियन इत्यादि के मालिक मौजूद रहे.

0Shares

Chhapra: सारण समेत पूरे बिहार की कानून व्यवस्था में इन दिनों गिरावट देखने को मिल रही है. अपराधी आराम से आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है. अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नही दिख रहा.

बात करें छपरा शहर की तो यहाँ भी लगातार लूट और छिनतई समेत चोरी की घटनाएं हो रही है. ताजा मामले में शहर के नगर थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा के पास के निवासी एक वरिष्ठ पत्रकार के परिवार वालों से छिनतई की वारदात हुई है. बाइक सवार अपराधियों ने स्कूटी सवार महिलाओं से लगभग 4 लाख 75 हज़ार कीमत के आभूषण और एक लाख रुपये नकद से भरा बैग छीन लिया और आराम से फरार हो गए. पूरी घटना पास के एक स्कूल में लगी सीसीटीवी में कैद भी हो गयी है. बावजूद इसके घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाँथ खाली है और वह उल्टे पीड़ित से ही सुराग मांग रही है.

इसे भी पढ़ें : छपरा शहर में तीन जगहों पर 1 करोड़ 34 लाख की लागत से बनेगी वेंडिंग जोन

इस संबंध में कई मीडिया हाउस में बतौर क्राइम पत्रकार कार्य कर चुके मुकुंद हरि ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में उन्होंने बताया है कि सोमवार (27 जनवरी) को मेरी माँ अपराजिता शुक्ला और भाभी सरिता शुक्ला शहर के हथुआ मार्केट के पास स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के लॉकर से विवाह में उपयोग हेतु आभूषण और एक लाख रुपये नकदी निकालकर हवाई अड्डा के पास स्थित अपने आवास नेहरु चौक के मार्ग से स्कूटी से वापस आ रही थी. इसी बीच हवाई अड्डा के पास स्थित जे. के. पब्लिक स्कूल के पास पहुंचते ही बाइक सवार दो अज्ञात लूटेरों ने आभूषण और नकदी से भरा बैग उनसे छीन लिया और आराम से फरार हो गए. पीड़ित दोनों महिलाओं ने शोर मचाया पर बाइक सवार अपराधी भाग चुके थे. घरवालों को सूचना देने के बाद पुलिस को सूचित किया गया. उन्होंने बताया कि बैग में नगद और आभूषण के अलावा पैन कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, लॉकर की चाबी समेत कई अन्य महत्वपूर्ण कागजात भी थे.

इस घटना को लेकर पत्रकार मुकुंद हरि ने बताया कि घटना के बारे में सारण के एसपी से लेकर डीजीपी तक को सूचित किया गया.

बावजूद इसके अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस सुस्त है. 24 घंटे बाद भी खाक छान रही है और उल्टे पीड़ित से ही सुराग की मांग कर रही है. अब देखने वाली बात यह होगी की आखिर कब तक पुलिस इस मामले की जाँच कर अपराधियों को गिरफ्तार करती है.

0Shares

Chhapra: शहर के तीन स्थानों पर वेंडिंग जोन निर्माण की स्वीकृति मिली है. इसके लिए 1 करोड़ 34 लाख की राशि स्वीकृत की गयी है.

शहर में फुटपाथ और ठेला विक्रेताओं के यत्र तत्र दूकान लगाने से जहां एक ओर यातायात संचालन में असुविध होती थी वहीं दूसरी ओर इससे शहर की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता था.

इसे भी पढ़ें : जहानाबाद से गिरफ्तार हुआ भड़काऊ बयान का आरोपी शरजील इमाम

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अपने पदस्थापन के बाद से ही इसे एक चुनौती के रूप में लिया तथा छपरा शहर के विभिन्न स्थानों पर वेंडिंग जोन बनाने के लिये कार्रवाई प्रारंभ किया. सर्वप्रथम इसका डीपीआर तैयार करा कर संबंधित विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया एवं विभाग में भेजे गए प्रस्ताव को जिलाधिकारी के स्तर से लगातार एक वर्ष तक बात-चीत के बाद नगर विकास एवं आवास विभाग ने छपरा शहर के तीन स्थानों पर भिखारी ठाकुर चौक के दोनों ओर कुल लागत 39,74,400 रूपया, राजेन्द्र सरोवर के दक्षिण में सड़क के किनारे कुल लागत 54,47,300 रूपया और राजेन्द्र सरोवर के दक्षिण दीवाल से सटे कुल लागत 39,79,400 रूपया की लागत से वेंडिंग जोन निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है.

विभाग ने इस योजना के क्रियान्वयन हेतु प्राक्कलित राशि का 50 प्रतिशत छपरा नगर निगम को उपलब्ध करा दिया है. कार्यपालक अभियन्ता, वुडको को अविलंब निविदा का निष्पादन कर कार्य प्रारंभ करने हेतु आवश्यक निदेश दिया गया है. इस कार्य के 15 फरवरी के बाद कार्य प्रारंभ होने की सम्भावना है. अगले 2 से 3 माह में तीन सुसज्जित वेंडिंग जोन शहर को मिल जायेगा.

जिलाधिकारी ने बताया कि वेंडिंग जोन बन जाने से जहां एक ओर फुटपाथ, ठेला विक्रताओं को सुविधा होगी. वहीं दूसरी ओर शहर के यातायात और साफ-साई सुचारू रूप से कराई जा सकेगी.

0Shares

Chhapra: सरस्वती पूजा को मनाने को लेकर उत्साह देखा जाता है. खासकर युवाओं में पूजा को लेकर उत्साह होता है. पूजा की तैयारियों में इन दिनों सभी जुटे है.

शिक्षण संस्थानों, पूजा पंडालों और घरों में सरस्वती पूजा को लेकर तैयारी की जा रही है. मूर्तिकार मूर्तियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए है.

छपरा शहर के श्यामचक में मूर्तिकारों के यहाँ मूर्ति ख़रीदने और अपनी मूर्ति को ली जाने के लिए युवा अब जुटने लगे है. छपरा में निर्मित इन मूर्तियों को पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश के बलिया, गोरखपुर आदि ज़िलों से लोग ख़रीदने पहुँचते है.

30 को मनायी जाएगी सरस्वती पूजा
इस साल सरस्वती पूजा 30 जनवरी को मनायी जाएगी. पूजा को लेकरशहर के बाज़ारों में भी रौनक़ देखने को मिल रही है. पूजा से जुड़े सामानों की दुकानों के साथ फल मंडी में लोग ख़रीदारी के लिए पहुँच रहे है.

स्कूलों और कोचिंग संस्थानों में ख़ास तैयारी
सरस्वती पूजा मनाने को लेकर स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों, कोचिंग में ख़ास तैयारी की जा रही है. कई स्कूलों के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाती है. जिसे लेकर बच्चे तैयारी में जुटे है.

0Shares

Chhapra: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को ज़िले के पहले वेब न्यूज़ पोर्टल छ्परा टुडे डॉट कॉम द्वारा संगीतमय ‘जय हिंद’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्थानीय शिशु पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में ज़िले भर के सैकड़ो कलाकारों ने देशभक्ति गीत, कविता, शायरी से समां बांधा.

कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, मेयर प्रिया सिंह, एसडीएस कॉलेज के प्राचार्य अरुण सिंह, रोटी बैंक की महासचिव राखी गुप्ता, सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक विकास सिंह, समाजसेवी श्याम बिहारी अग्रवाल, रिबेल के निदेशक विक्की आनंद द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वल्लित कर किया गया.

पुलिस अधीक्षक ने कहा, छ्परा टुडे का कार्यक्रम देख हुई सुखद अनुभूति

एसपी हरकिशोर राय ने ‘जय हिंद’ कार्यक्रम के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि यह देखकर काफी सुखद अनुभूति हो रही है. कलाकारों का उत्साह और दर्शकों की भीड़ यह बता रही है की लोग देश भक्ति को जाहिर करना चाहते है.

एसपी ने कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन देश को चलाने के लिए संविधान दिया गया है. विश्व की जो भी अच्छी चीजें हैं वो सब हमारे देश के संविधान में डाली गई हैं.

श्री राय ने कहा कि शिक्षा वह माध्यम है जिसकी वजह से हम आगे बढ़ सकते हैं. उन्होंने किताबी पढ़ाई के अलावें नैतिक शिक्षा के बारे में भी बात की. इसके अलावें उन्होंने इस तरह के आयोजन के लिए छ्परा टुडे डॉट कॉम को धन्यवाद दिया.

कलाकारों को किया गया सम्मानित

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने ‘जय हिंद’ कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को सम्मानित किया.

सारण के सैकड़ों युवाओं को मिला मंच, अपनी प्रस्तुति देकर बटोरी ताली

अपने आप में नए कॉन्सेप्ट पर हुए इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इसमें जिले के सुदूर क्षेत्रों से आये युवाओं को अपनी प्रतिभा को सभी के सामने प्रस्तुत करने का मौका मिला. युवा गायकों, कवियों ने अपनी एक से बढकर एक प्रस्तुति दी और लोगो की तालियां बटोरी.

सभी ने देशभक्ति गीत, शायरी, कविताओं की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मनोरंजन किया. सभी प्रतिभागी कलाकारों को छपरा टुडे द्वारा अतिथियों के हाथों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

वीर रस की कविताओं पर झूमे दर्शक

कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के कवियों ने हिस्सा लिया. कवियों में मुख्य रूप से कश्मीरा सिंह, सुशांत सिंह मोहित, उमा शंकर साहू, फौजी भाई, शंकर शरण शिशिर, प्रखर समेत कई कवियों ने देश भक्ति से ओत प्रोत कर देने वाले वीर रस की कविताओं से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.


इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में युवा क्रान्ति रोटी बैंक के विजय राज समेत उनके सदस्य, लायंस क्लब ऑफ़ छपरा टाउन के सदस्य ब्रजकिशोर मिश्रा और गुलशन कुमार की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इस सभी के प्रयास से छपरा टुडे की टीम को भी कुछ नया करने में सहायता मिली. जिससे अपने आप में बिलकुल नए कांसेप्ट पर आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सका.

कार्यक्रम में एनयूजेआई सारण के महासचिव राकेश कुमार सिंह, बिपिन बिहारी, वेब जर्नालिस्ट एसोसिएशन के महासचिव अमित रंजन, मनंजय कुंअर, नवीन कुमार मुन्नू, धनन्जय सिंह तोमर, पंकज श्रीवास्तव, कुंवर जयसवाल, अली अहमद समेत गणमान्य लोग और सारण की सम्मानित जनता मौजूद थी. मंच संचालन मनोज वर्मा संकल्प ने किया.

0Shares

Chhapra: यातायात के प्रति नियम कानून एवं सावधानी सम्बंधित जानकारी के लिए रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने यातायात जागरूकता बोर्ड का अनावरण किया. रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3250 के सहायक जिलापाल पीडीआरआर रोटेरियन श्याम बिहारी अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि हम सभी को यातायात नियम का पालन करना चाहिए इसमें अपना हीं फायदा हैं हेलमेट का सदैव उपयोग करें, हेलमेट हर मौसम में हमारे सर को बचाता हैं तथा दुर्घटना होंने पर भी हमें जीवन दान देता हैं. यातायात नियम का पालन करना हमारा कर्त्तव्य भी हैं और फायदेमंद भी हैं, यदि हम यातायात नियम का पालन करतें हैं तो हमारा सबकुछ बचता हैं.

इस अवसर पर पर रोटरी क्लब सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, राजेश जायसवाल, दिनेश कुमार गुप्ता, रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, सचिव सैनिक कुमार, कार्यक्रम के संयोजक निकुन्ज कुमार, सुधान्शु कुमार कश्यप, उज्जवल रमण, राज कुमार, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित हुए.

0Shares

Chhapra: चीन में रहकर पढ़ाई करने वाली शहर की एक छात्रा में खतरनाक कोरोना वाइरस के संदिग्ध लक्षण पाए जाने के बाद से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है.

शहर के शांतिनगर निवासी एक लड़की जो चीन में रहकर पढ़ाई करती है और हाल ही में अपने घर लौटी है. जिसके बाद उसकी तबियत खराब हो गयी. देर रात उसे छ्परा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद चिकित्सकों ने ऐतियाहतन बेहतर जांच और ईलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है.

सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर झा ने बताया कि लड़की चीन में रहकर पढ़ाई करती है. हाल में छ्परा आई है. सदर अस्पताल में इस वायरस की जांच के लिए व्यवस्था नहीं है. इसलिए बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर किया गया है.

चीन से फैल रहा है वायरस

आपको बता दें कि चीन के बूहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने अबतक 17 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में भी स्वास्थ्य विभाग ने इस वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया है. चीन से आ रहे सभी यात्रियों की एयरपोर्ट पर थर्मल स्कैनिंग की जा रही है.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विवि के नए कुलपति प्रो राजेंद्र प्रसाद ने अपना पदभार रविवार को ग्रहण कर लिया. प्रो राजेन्द्र मगध विश्वविद्यालय के भी कुलपति हैं.

जेपीयू के कुलपति का अतिरिक्त  पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि अगले तीन माह में जेपीयू की व्यवस्थाएं सुधरने लगेंगी. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में जो भी पेंडिंग कार्य है उसे जल्द पूरा करने पर जोड़ दिया जाएगा.

नए कुलपति ने कहा कि वो ज्यादा से ज्यादा छात्रों को कॉलेज आने व महाविद्यालयों शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार पर जोड़ देंगे. उन्होंने कहा कि छात्र कॉलेजों में रेगुलर क्लास करने आएं यह उनकी प्राथमिकता रहेगी. इसके अलावें विश्वविद्यालय के प्रशासनिक व्यवस्था में भी काफी सुधार किया जाएगा.

आपको बता दें कि प्रो हरिकेश सिंह ( जेपीयू के पूर्व कुलपति) का कार्यकाल समाप्त होने के बाद मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजेन्द्र प्रसाद ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त पदभार संभाला है. नए वीसी के सामने जेपीयू में तमाम शैक्षणिक व प्रशासनिक व्यवस्थाओं को सुधारने का चैलेंज होगा.

0Shares