सांसद ने लोगों से की साइकल पर चलने की अपील, राजेंद्र स्टेडियम से निकली साइकल रैली

सांसद ने लोगों से की साइकल पर चलने की अपील, राजेंद्र स्टेडियम से निकली साइकल रैली

Chhapra: इंडियन ऑयल कंपनी द्वारा बुधवार को शहर के राजेंद्र स्टेडियम में इंधन संरक्षण हेतु “सक्षम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में इंधन को बचाने तथा उसके जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल न करने को लेकर जागरूकता फैलाई गई. कार्यक्रम में महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलन किया. सांसद ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा इंधन बचेगा तो आने वाली पीढ़ी के लिए समस्या नहीं होगी.

इस मौके पर राजेंद्र स्टेडियम से बच्चों द्वारा साइकिल रैली निकाली गई. इस मौके पर उदय इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के 500 छात्र-छात्राओं द्वारा ईंधन बचाने को लेकर साइकिल रैली निकाली गई. महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई और बच्चों से ईंधन बचाने के लिए जागरूकता फैलाने की अपील की.

श्री सिग्रीवाल ने कहा कि जितना पेट्रोल जलता है उससे उतना ही कार्बन डाइऑक्साइड गैस पैदा होती है. जो कि हानिकारक है.उन्होंने लोगों से अपील किया कि स्वस्थ रहने के लिए साइकिल चलाना बेहद लाभप्रद है. हम जिस तरह से पेट्रोलियम पदार्थों का इस्तेमाल कर रहे हैं आने वाले दिनों में समस्या बढ़ने वाली है. ऐसे में अभी से इनका संरक्षण जरूरी है. जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल आने वाली पीढ़ी के लिए बेहद खतरनाक है.

इस कार्यक्रम में डीडीसी सारण, डीएसपी ट्रैफिक

छपरा डीएसपी हेडक्वार्टर, सारण इंडियन ऑयल ऑफिसर प्रवीण सागर, इंडियन ऑयल एजेंसी शिवा इंटरप्राइजेज, डेमोक्रेटिक इंडियन इत्यादि के मालिक मौजूद रहे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें