Chhapra: लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न राज्यों में फंसे बिहार के मजदूरों और छात्रों का आना जारी है. इसी क्रम में गुरुवार को गुजरात के सूरत से पहली Train छपरा जंक्शन पर पहुंची. इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन में 1200 के आस-पास श्रमिक तथा यात्री पहुंचे है.

श्रमिक स्पेशल ट्रेन छपरा के प्लेटफार्म संख्या एक पर सुबह करीब 9:30 बजे पहुंची. पूर्व सूचना के मद्देनजर जंक्शन परिसर और प्लेटफार्म पर सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी. यहां उतरने वाले सभी यात्रियों की जांच की गयी. यात्रियों के समान को सेनेटाइज किया गया.

जिला प्रशासन द्वारा आने वाले यात्रियों के लिए पानी एवं नाश्ते की व्यवस्था भी जंक्शन पर की गई थी. वहीं मेडिकल टीम ने सभी की स्क्रीनिंग की. सभी यात्रियों को भोजन पैकेट और पानी की बोतल देने के बाद उन्हें बसों में उनके गृह जिला के लिए भेजा गया.

जिला परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण ने बताया कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन में 31 जिलों के प्रवासी है लोग आ रहे हैं. जिनके लिए 54 बसों लगाई गई है. छपरा जंक्शन पर जांच के उपरांत उनके संबंधित जिलों में क्वॉरेंटाइन सेंटर तक पहुंचाया जाएगा. वही सारण जिले के विभिन्न प्रखण्डों के प्रवासियों को उनके प्रखण्ड में बने क्वारन्टीन सेंट्ररों तक पहुंचाया जाएगा. जहां इन्हें 21 दिनों तक रखा जाएगा, जिसके उपरांत स्वास्थ्य जांच के बाद घर जाने की इजाजत दी जाएगी.

लंबे समय के बाद घर वापस आये प्रवासियों के चेहरे पर घर पहुंचने की खुशी साफ देखी जा सकती थी.

 

 

0Shares

Chhapra: सदर अस्पताल के ऑन ड्यूटी चिकित्सक से भाजपा विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा के द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने का मामला सामने आया है. घटना बुधवार देर शाम की बताई जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार अमनौर से भाजपा विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा देर शाम अपने किसी करीबी मरीज से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे थे. इस दौरान ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ राकेश कुमार से कुछ बातचीत की और इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात चिकित्सक से कथित रूप से बकझक होने लगी.

चिकित्सक डॉ राकेश कुमार ने बताया कि उनसे बातचीत के क्रम में ही वे बिफर गए और दुर्व्यवहार किया.

इस घटना में बाद सदर अस्पताल के चिकित्सकों में रोष है. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ भी अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों को समझाया. चिकित्सकों ने बैठक की और आगे की रणनीति पर विचार किया. इस मामले की जानकारी जिलाधिकारी सारण को भी दी गयी और कार्रवाई की मांग की गई है.

इस घटना पर अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने बताया कि वे किसी अन्य गंभीर मरीज को देखने गए थे. इसी क्रम में परसा से रेफर एक अन्य मरीज को जो पहले से अस्पताल में था के बारे में चिकित्सक से पूछा, जिसपर उसकी एंट्री रजिस्टर में ना होने की बात सामने आयी. इसको लेकर चिकित्सक से पूछताछ की. जिसपर ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने सही जानकारी नही दी. विधायक ने आरोपो से इनकार किया है.

इस मामले में चिकित्सकों ने भगवान बाजार थाना में विधायक के खिलाफ आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

वही दूसरी ओर भासा ने आरोपी विधायक पर कार्रवाई की मांग की है और फिलहाल ओपीडी (OPD) बहिष्कार का निर्णय लिया है. डॉक्टरों के समर्थन में एंबुलेंस के कर्मचारी भी उतर आए हैं और काम ठप कर दिया गया है.

0Shares

Chhapra: देश के विभिन्न प्रान्तों में फंसे प्रवासियों को विशेष ट्रेनों के माध्यम से वापस लाने का कार्य शुरू किया गया है. इसी क्रम में छपरा जंक्शन पर संभावित ट्रेन के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां की है. बुधवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के द्वारा छपरा जं0 पर की जा रही तैयारियां का जायजा लिया गया.

जंक्शन पर स्क्रीनिंग करेगी 10 मेडिकल टीम
जिलाधिकारी ने कहा कि छपरा जं. पर आने वाले सभी लोगों का समुचित ध्यान रखना होगा. यहाँ पर स्क्रीनिंग के लिए मेडिकल की दस टीम और पंजीकरण के लिए भी दस टीम लगायी है. इसके लिए दस-दस काउन्टर बनाये गये हैं.

जिलाधिकारी के द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी को 60 बसे तैयार रखने का निदेश दिया गया. प्रत्येक बस में 20 लोगों को बैठने की व्यवस्था रहेगी ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन हो सके.

जिलाधिकारी ने कहा कि वैसे लोगों को जिनको सारण से बाहर दूसरे जिले में भेजनी है उनके लिए बसे अलग खड़ी रहेंगी और उनके अग्र भाग पर संबंधित जिले का नाम बोल्ड अक्षरों में अंकित रहेगा. वैसे लोग जिन्हे सारण के विभिन्न प्रखण्डों के क्वेरेटीन कैम्प में भेजा जाएगा उनके लिए बसे अलग खड़ी रहेंगी. सिविल सर्जन ने बताया कि यात्रा करने वाले सभी लोगों के सामनों को सैनिटाइज करने के लिए भी टीम बना दी गयी है.

साथ ही स्टेशन के प्लेटफार्म से लेकर परिसर तक में सुरक्षा की फुल प्रुफ व्यवस्था की गयी है ताकि न तो किसी बाहरी व्यक्ति का अंदर प्रवेश हो सके और न हीं आने वाला व्यक्ति इधर-उधर जा सके. ट्रेन के आगमन के समय से लेकर सभी लोगों के गंतव्य तक भेजे जाने तक राजनीतिक लोगों का स्टेशन परिसर में जाने से वर्जित किया गया है. जंक्शन के सामने मीडिया सेन्टर बनायी गयी है जहाँ से मीडियाकर्मी समाचार संकलन का कार्य करेंगें.

सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के निर्देश
जिलाधिकारी ने पूरे परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने, साफ-सफायी की व्यवस्था और सैनिटाइजर का उपयोग करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी के द्वारा सभी यात्रियों को मास्क एवं ग्लोब्स देने का निदेश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया.

इस अवसर पर उपविकास आयुक्त, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, वैभव श्रीवास्तव ट्रेनी आईएस निदेशक डीआरडीए, जिला परिवहन पदाधिकारी डीसीएलआर सदर, सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: कोविड-19 वायरस की वजह से लॉक डाउन के कारण शादी विवाह के आयोजन टाले जा रहे हैं. छपरा में MAY 2020 महीने में होने वाली लगभग शादियां टल गई हैं. विभिन्न विवाह भवनों की बुकिंग भी लोगों ने कैंसिल करा दी है.

सरकार के निर्देश के अनुसार लॉक डाउन के दौरान किसी भी तरह का शादी विवाह का भव्य आयोजन भी नहीं होना है. इस वजह से लोगों की शादियां टल रही है. इससे पहले March और April 2020 में भी होने वाली शादियों को टाल दिया गया है. इसी बीच ज़िले में इक्का-दुक्का जगह शादियों की खबरें आई लेकिन वो सभी बिना बैंड बाजा और बारात के.

MAY महीने था खूब लगन, लगभग शादियां टली
मई महीने के 1, 2, 3, 4, 6, 7, 9, 10, 11, 12, 17, 18, 23, 24 तारीख के विवाह मुहूर्त में जिले में हजारों शादियां होने वाली थी. लेकिन लगभग शादियों को टाल दिया गया है. लोग लॉक डाउन खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि लोगों का इंतजार लंबा होते जा रहा है.

इसी बीच जून में भी होने वाली शादियों पर भी संशय बना हुआ है. लोगों को यह अंदाजा नहीं है कि जून में भी लॉक डाउन खुल सकेगा या नहीं.  ऐसे में शादी विवाह के आयोजनों के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा. इस साल अब नवंबर में शुभ मुहूर्त शादियों के लिए बन रहा है.

जून तक विवाह भवनों की बुकिंग कैंसल
शादी विवाह की तिथियों को आगे बढ़ने के कारण ज़िले में सैकड़ों विवाह भवन की बुकिंग कैंसिल होने से मालिकों को काफी घाटा हुआ है. छपरा के नेहरू चौक स्थित राज भवन विवाह भवन के मालिक उत्कर्ष राज ने बताया कि अप्रैल में जो भी बुकिंग थी लोगों ने कैंसिल करा ली थी. मई की भी सारी बुकिंग कैंसिल हो चुकी है. जून में भी कुछ बुकिंग थी वह भी लोग कैंसिल करा रहे हैं. ऐसे में इस साल घाटा हो गया.

हालांकि उन्होंने कहा कि लोगों के लिए पहले स्वास्थ्य सुरक्षा जरूरी है. लोग अभी अपने स्वास्थ्य की रक्षा पर ध्यान दें. सरकार के निर्देश आने के बाद ही भव्य रूप से शादी विवाह के आयोजन हो सकेंगे. 

वहीं दूसरी तरफ विभिन्न विभिन्न आयोजनों में खाना बनाने वाले हलवाईयों की भी हालत खस्ता हो गई है. हलवाईयों की भी बुकिंग कैंसिल होने से आर्थिक बोझ बढ़ गया है. जो किसी तरह अपना गुजारा कर रहे हैं. ऐसे में देश में लॉक डाउन 3.0 अब 17 May 2020 को समाप्त हो रहा है. लेकिन देश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ो से लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं. ऐसे में शादी विवाह के आयोजन के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.

कम खर्चे में हो रही लॉक डाउन वाली शादियां
हालांकि जहां भी अभी शादियां हो रही हैं. उसमें बस परिवार वाले लोग ही सम्मिलित हो रहे हैं. हाल ही में हुई दो तीन जगह शादियों में देखा गया कि मुश्किल से 10 लोग की उपस्थिति में वर-वधू शादी के जोड़ों में बंधे हैं. ऐसी शादियों में खर्चा भी काफी कम हुआ है.

ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग फोटो शेयर करके संदेश दे रहे हैं कि लॉक डाउन में जिस तरह से शादियां हो रही हैं अगर आगे भी वैसे ही तरीके से शादियां हो तो लोग काफी पैसे बचा सकते हैं. हालांकि देश मे शादियां भव्य रूप से होती हैं. हर जगह शादियां बेहद धूमधाम से आयोजित होते हैं. जिसमें लाखों रुपये खर्च होते हैं. लॉक डाउन से लोग पैसे बचाने की भी सीख ले सकते हैं. 

0Shares

Patna: राज्य में चल रही नियोजित माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षकों की हड़ताल समाप्त करने की पहल हुई है. सोमवार को शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन ने पत्र जारी करते हुए राज्य में चल रहे नियोजित शिक्षकों की हड़ताल को कोरोना वायरस को लेकर समाप्त करने का पत्र माध्यमिक शिक्षक संघ एवं संघर्ष समन्वय समिति के अध्यक्ष को जारी किया गया.

जारी पत्र में प्रधान सचिव ने कहा है कि कोरोना वायरस को लेकर शिक्षको की मांगों पर वार्ता स्थिति सामान्य होने पर की जाएगी. पत्र में यह भी कहा गया है कि शिक्षकों पर की गई निलंबन एवं बर्खास्तगी को वापस लिया जाएगा. साथ ही साथ हड़ताल अवधि के वेतन भुगतान का सामंजन के बाद किया जाएगा.

इसके बाद दोनों संघो के अध्यक्ष ने आपसी सहमति के बाद हड़ताल समाप्त करने की घोषणा कर दी.

0Shares

• तीसरी रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल से मिलेगी छुट्टी 

•सोनपुर के संक्रमित व्यक्ति के पत्नी व पुत्र का सैंपल रिपोर्ट निगेटिव

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा है कि इंजीनियरिंग काॅलेज छपरा मे कोरोना संक्रमित पाये गये दो व्यक्ति एवं रिविलगंज (ईनई) में गुजरात से आयी लड़की की अगली रिपोर्ट निगेटिव आयी है। यह लड़की वर्तमान में आइसोलेशन केन्द्र में आवासित है। जबकी इंजीनियरिग काॅलेज के दोनो पोजीटिव व्यक्ति को एनएमसीएच पटना में भर्ती कराया गया है। इन लोगों का तीसरा रिपोर्ट निगेटिव पाये जाने पर इन्हें अस्पताल से छुट्टी कर दी जाएगी।

सोनपुर के संक्रमित व्यक्ति के पत्नी व पुत्र का सैंपल रिपोर्ट निगेटिव

जिलाधिकारी ने बताया कि सोनपुर, सबलपुर दियारा में पाये गये पोजीटिव व्यक्ति के सबसे क्लोज कंटेक्ट उनकी पत्नी का रिपार्ट भी निगेटिव आयी है जबकी उनके 33 वर्षिय पुुत्र का रिपोर्ट पोजिटिव पाया गया है। उनके पुत्र को छपरा आइसोलेशन केन्द्र में रखा गया है।

99 अन्य लोगो की रिपोर्ट निगेटिव

जिलाधिकारी ने बताया है कि इसके अतिरिक्त 99 अन्य लोगों की जाँच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुयी है। अभी तक 645 सेम्पल जाँच के लिए भेजा गया है जिसमें 579 का रिपोर्ट प्राप्त है। अभी तक जिले में कोरोना पोजिटिव कुल 10 व्यक्ति पाये गये हैं जिसमें एक व्यक्ति कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर घर वापस चला गया, 5 लोगों को छपरा में आई्रसोलेशन में रखा गया है शेष 4 लोग छपरा से बाहर है।

लॉक डाउन के नियमों का करें पालन

जिलाधिकारी ने जन साधारण से अपील की है की सभी लोग लाॅकडाउन के नियमों का अच्छे प्रकार से अनुपालन करें। घरों से बाहर न निकलें। बाहर से जो भी व्यक्ति आ रहे हैं उनके लिए प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन केन्द्र में रखने की व्यवस्था की गयी है। यदि कोई व्यक्ति चोरी छिपे गाँव में आता है तो इसकी सूचना तुरंत आपदा नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या- 06152 245023 पर या संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी या थानाध्यक्ष को निश्चित रुप से दें।

0Shares

Chhapra: मार्च में शिक्षकों की फीकी होली के बाद मई के महीनें में शिक्षकों का रमज़ान भी बदरंग होने जा रहा है. नियोजित शिक्षकों के प्रति सरकार की बेरुख़ी और शिक्षकों का अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर डटे रहना दोनों ही इसके कारण है. नियोजित शिक्षक 17 फरवरी से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर है.कोरोना वायरस के Lockdown के बाद ही शिक्षक हड़ताल पर है. विद्यालय भी विगत 13 मार्च से बंद है. फिलहाल lockdown की अवधि 17 मई तक निर्धारित है.

17 फरवरी से हड़ताल पर रहने वाले शिक्षकों को वेतन नही मिल रहा है. शिक्षा विभाग द्वारा वैसे शिक्षकों को वेतन देने की अनुमति है जो हड़ताल से वापस आये हो, वह भी उस दिन से जब वह हड़ताल से वापस आये हो. शिक्षक संघ द्वारा जारी सूची के अनुसार जिले में प्रारंभिक विद्यालयों में करीब 95 प्रतिशत से अधिक शिक्षक एवं माध्यमिक विद्यालयों में 85 प्रतिशत शिक्षक हड़ताल पर है.

मुस्लिम शिक्षकों के लिए रमज़ान का महीना पाक पवित्र और ईबादत का महीना है. इस माह में मुस्लिम समुदाय के सभी 30 दिनों का रोजा रखते है साथ ही साथ ईद के अवसर पर नए नए कपड़ों की खरीददारी होती है. लेकिन इस बार मुस्लिम शिक्षकों का रोज़ा और रमज़ान बदरंग हो रहा है. फरवरी से वेतन नही मिलने के कारण शिक्षक आर्थिक रूप से कमजोर हो चुके है, ऐसे में घर परिवार के लोगों का रोजा रखना भी मुश्किल हो रहा है.

25 मई को ईद है ऐसे में मुस्लिम शिक्षकों को यह चिंता सता रही है कि उनके बच्चों एवं परिवार की उम्मीदों पर क्या होगा. बहरहाल केंद्र सरकार ने Lockdown की अवधि में सभी को कार्यरत मानते हुए वेतन देने का आदेश दिया है. लेकिन शिक्षकों के हड़ताल पर रहने से राज्य सरकार ने कोई निर्देश नही दिया है. शिक्षक संघ सरकार से बार बार वार्ता करने की बात कह रहे है लेकिन सरकार वार्ता को तैयार नही हो रही है और ना ही शिक्षकों पर किसी तरह की नरमी का ही आदेश जारी कर रही है.

0Shares

Chhapra: समाजिक सुरक्षा के तहत सरकार द्वारा लाभुकों के खाते में भेजी गई वृद्धा पेंशन की राशि घर घर पहुंच रही है. डाक विभाग द्वारा डाकिया के माध्यम से घर घर जाकर लाभुकों को लाभान्वित किया जा रहा है.

शहरी क्षेत्र के मुहल्लों में डाकिया द्वारा लाभुक के आधार कार्ड के जरिये राशि का भुगतान कर रहे है. इस कार्य से जहां वृद्ध को बैंकों की लाइन से छुटकारा मिल गया वही बैंक परिषर में भीड़ भी कम हुई है. इसके साथ साथ lockdown में लोगों को घर बैठें राशि की निकासी हो जा रही है.

बताते चले कि सरकार द्वारा वृद्ध पेंशन की राशि खाते में भेजी गई है. पेंशन की राशि की निकासी को लेकर वृद्ध लाभुक की भीड़ बैंक परिसर में लग रही थी. Lockdown की अवधि में कोरोना वायरस को देखते हुए वृद्ध यानि 60 वर्ष के अधिक के लोगों को घर से निकलने पर मनाही है. ऐसे में डाक विभाग के इस कार्य से लाभुकों को घर बैठें पेंशन की राशि का उठाव हो जा रहा है.

0Shares

Chhapra: जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री तथा मास्क का वितरण रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी के तत्वावधान में साहेबगंज धर्म काँटा गली में किया गया.

इस अवसर पर रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी के चेयरमैन पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को हराने के लिए लाॅक डाउन आदेश का समर्थन करने. सजग, सतर्क रहते हुए खुद को और दूसरों को सुरक्षित रखने की अपील की.

उन्होंने बताया कि खाद्य सामग्री में एक पैकेट में आटा, दाल, आलू, सरसों का तेल, नमक, साबुन तथा मास्क आदि का पैकेट 55 परिवारों के बीच रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी के सहयोग से वितरित किया गया.

इस अवसर पर अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव समेत क्लब के सदस्यों ने सहयोग किया.

0Shares

Chhapra: Covid19 का संक्रमण सारण जिले में बढ़ गया है. जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य सचिव ने ट्वीट कर जानकारी दी है. संक्रमित मरीजों में सोनपुर के 33 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिले में अबतक 8 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें से एक स्वस्थ भी हो चुका है.

इससे पहले सारण जिले के इसुआपुर, अमनौर, मांझी, रिविलगंज, बनियापुर और सोनपुर प्रखण्ड से संक्रमित मरीज मिले थे. जिसके साथ ही जिले के 20 में से 7 प्रखण्ड तक अब यह संक्रमण पहुंच चुका है.

बता दें कि छपरा के इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाये क्वारेंटिन सेंटर में भी 2 संक्रमित मरीज मिले थे जिनमे से एक बांका और दूसरा अररिया के निवासी होने के कारण स्वास्थ्य विभाग ने इन दोनों मामलों को सम्बंधित जिलों के डाटा में जोड़ दिया है.

0Shares

Chhapra: कोरोना के संक्रमण के इस दौर लॉक डाउन के कारण घरों में लोग बंद है. ऐसे में बच्चों की मांगों को भी पूरे नही कर सकते. उसमे भी जब किसी बच्चे का जन्मदिन आ जाये तो अभिभावक उसके लिए केक कैसे लाये ये बड़ी समस्या है.

इन सब के बीच सारण पुलिस ने एक 5 साल की बच्ची के जन्मदिन पर उसे केक और बैलून पहुंचा कर उसे बर्थडे गिफ्ट दिया है.

सारण के पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने बताया कि छपरा शहर के उमा नगर निवासी मनोज कुमार ने पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय के मैसेंजर पर अपनी 5 वर्ष की पोती पीहू रानी का आज जन्मदिन होने की सूचना दी. साथ ही lockdown के कारण जन्म दिन नहीं मना पाने का मलाल व्यक्त किया. जिस पर पुलिस महानिदेशक के आदेश पर अपना सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए पीहू के जन्मदिन को स्पेशल बनाने का प्रयास किया.

 

पुलिस ने इस दौरान पीहू के लिए केक और बलून पहुंचाया. जिसको पाकर पीहू समेत पूरा परिवार खुश दिखा. केक लेकर पहुंचे छपरा के ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने बच्ची से DGP को फोन से बात भी कराया. जिसके बाद बच्ची ने DGP को Thanks कहा.

महामारी और लॉक डाउन के इस दौर में पुलिस के इस प्रयास की सराहना हो रही है.

0Shares

Chhapra: वाराणसी रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार पंजीयार के साथ ट्रेन द्वारा बाहर से आने वाले लोगों के व्यवस्था को लेकर परिसदन में उच्चस्तरीय पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि छपरा जंक्शन पर उतरने वाले सभी लोगों के लिए सरकार से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुरूप समुचित व्यवस्था कराई जा रही है.

सिविल सर्जन, सारण को आने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग करा लेने के लिए पर्याप्त संख्या में मेडिकल टीम गठित करने का निर्देश दिया गया है. लोगों को उनके गंतव्य तक भेजने के लिए वाहन कोषांग गठित कर दी गयी है और जरूरी संख्या में छोटे-बड़े सभी प्रकार के बसों एवं वाहनों को रखने का निर्देश दिया गया है. छपरा जंक्शन पर उतरने वाले सभी लोगों के सुविधा के लिए स्टेशन परिसर में पंडाल लगाया जायेगा और लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां भी रखी जायेगी. स्टेशन पर उतरने से लेकर स्क्रीनिंग एवं बसों में बैठाने के समय तक सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराया जाएगा. जिला प्रशासन की तरफ से वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की जा रही है.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि व्यवस्था फूलप्रुफ रहेगी, ताकि कोई स्टेशन परिसर से निकल नहीं सके. डीआरएम विजय कुमार पंजीयार ने कहा कि रेलवे एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय रहे इसके लिए अधिकारियों की एक व्हाट्सऐप ग्रुप बना ली जाय, ताकि सूचनाओं का भी शीध्र आदान-प्रदान किया जा सके.

डीआरएम ने कहा कि स्टेशन परिसर में पब्लिक ऐड्रेस की व्यवस्था रहेगी तथा सुरक्षा की भी व्यवस्था रहेगी, ताकि ट्रेन की दुसरी साईड से कोई व्यक्ति बाहर नहीं निकल सके. प्रत्येक बोगी से उतरने वाले गेट के पास भी सुरक्षा बल के जवान रहेंगे. यात्रियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए ट्रेन से उतारा जाएगा और कतार बनाकर प्लेटफार्म से बाहर निकाला जाएगा. डीआरएम ने कहा कि किसी भी राजनेता को स्टेशन परिसर में नहीं जाने दिया जाय तथा मिडिया के लिए ब्रिफिंग की व्यवस्था बना ली जाए. जिलाधिकारी ने कहा कि स्टेशन परिसर में राजनितिक व्यक्ति को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. मिडिया के संबंध में जिलाधिकारी के द्वारा डीपीआरओ को जरूरी निदेश दिया गया.

बैठक में डीआरएम और जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, सीनियर कमांडेन्ट, आरपीएफ ऋषि पाण्डेय, सहायक सुरक्षा आयुक्त, सुरेन्द्र प्रताप मिश्र, अपर समाहर्त्ता, सारण, डॉ गगन, सिविल सर्जन माधवेश्वर झा, निदेशक, डीआरडीए सुनील कुमार पाण्डेय, डीसीएलआर, सदर संजय कुमार, स्टेशन डायरेक्टर, छपरा जंक्शन संजय शर्मा सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

0Shares