Chhapra: समाजिक सुरक्षा के तहत सरकार द्वारा लाभुकों के खाते में भेजी गई वृद्धा पेंशन की राशि घर घर पहुंच रही है. डाक विभाग द्वारा डाकिया के माध्यम से घर घर जाकर लाभुकों को लाभान्वित किया जा रहा है.
शहरी क्षेत्र के मुहल्लों में डाकिया द्वारा लाभुक के आधार कार्ड के जरिये राशि का भुगतान कर रहे है. इस कार्य से जहां वृद्ध को बैंकों की लाइन से छुटकारा मिल गया वही बैंक परिषर में भीड़ भी कम हुई है. इसके साथ साथ lockdown में लोगों को घर बैठें राशि की निकासी हो जा रही है.
बताते चले कि सरकार द्वारा वृद्ध पेंशन की राशि खाते में भेजी गई है. पेंशन की राशि की निकासी को लेकर वृद्ध लाभुक की भीड़ बैंक परिसर में लग रही थी. Lockdown की अवधि में कोरोना वायरस को देखते हुए वृद्ध यानि 60 वर्ष के अधिक के लोगों को घर से निकलने पर मनाही है. ऐसे में डाक विभाग के इस कार्य से लाभुकों को घर बैठें पेंशन की राशि का उठाव हो जा रहा है.