Chhapra: छपरा में सरयू नदी के किनारे, सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने भगवान राम और राम मंदिर की कलाकृति उकेरी है. अशोक ने बेहद खूबसरती से भगवान राम और राम मंदिर को रेत पर उकेरा है. यह सैंड आर्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सैंड आर्ट में भगवान राम के साथ वहां बनने वाले राम मंदिर के स्वरूप को दिखाया गया है. लोग इस खूब सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.

सरयू नदी के किनारे बनाए गए सैंड आर्ट को लेकर अशोक कुमार ने बताया कि पूरे देश में हर्ष का माहौल है. अयोध्या भी सरयू के किनारे है और आज मैंने भी सरयू के किनारे ही इस सैंड आर्ट को बनाया है. गुरुवार को जब मन्दिर निर्माण के लिए भूमि पूजन हुआ तो पूरी दुनिया ने इसे देखा. यह अपने आप मे गौरवान्वित करने वाले क्षण था.

0Shares

Chhapra: कोविड-19 संक्रमण के देखते हुए इस बार स्वतंत्रता दिवस का आयोजन मंत्रिमंडल सचिवालय विभा से प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में किया जाएगा. झंडोत्तोलन का मुख्या कार्यक्रम स्थानीय राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित होगा.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस-2020 के आयोजन को लेकर उनके कार्यालय कक्ष में पदाधिकारियां की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि झंडोतोलन के लिए जिले के प्रभारी मंत्री सह-स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय से अनुरोध किया जाएगा. समारोह में मात्र अतिविशिष्ट एवं वरीय पदाधिकारियों को ही आमंत्रित किया जाएगा.

स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह स्थल पर आम जनता को कोरोना संक्रमण के प्रभाव के कारण आमंत्रित नहीं किया जाएगा. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से स्वतंत्रता सेनानियों एवं विशिष्ट नागरिकों को भी आमंत्रित नहीं किया जाएगा. समारोह में भाग लेने हेतु प्रमुख लोगों को आमंत्रण पत्र भेजा जाएगा. यह आमंत्रण पत्र ई-आमंत्रण पत्र के साथ में होगा जिसे संबंधित महानुभाव के मोवाईल पर वाट्सऐप के माध्यम से भेजा जाएगा.

जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह-2020 के मुख्य कार्यक्रम का लाईव प्रसारण राजेन्द्र स्टेडियम से सोशल मीडिया के माध्यम से कराया जायेगा.

जिलाधिकारी ने कहा कि समारोह स्थल पर आगन्तुकों, वाहन, स्टेज, फोर्डियम आदि के लिए सेनिटाईजेशन की समुचित व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया जाऐगा.

शहरी क्षेत्र एवं मुख्य कार्यक्रम स्थल के साफ-सफाई की व्यवस्था नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम के द्वारा कराई जायेगी. जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य समारोह स्थल के अतिरिक्त सभी प्रमुख कार्यालयों में झंडोतोलन का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. महादलित टोलों में पहले की तरह ही पदाधिकारीगण जा कर झंडातोलन करायेंगे. जिलाधिकारी के द्वारा झंडोतोलन के कार्यक्रम स्थल पर मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का आनुपालन करने का निर्देश है.

इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी, दिन में सद्भावना मैच तथा संध्या में संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जायेंगे.

बैठक में जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहर्त्ता विभागीय जाँच भरत भूषण प्रसाद, नगर आयुक्त संजय कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा, डीसीएलआर सदर, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला परिवहण पदाधिकारी, प्रभारी सिविल र्सजन, पुलिस उपाधीक्षक हेडक्वार्टर, जिला कृषि पदाधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

file photo

0Shares

नई दिल्ली: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में सीबीआई ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती समेत छह अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. एफआईआर में रिया के अलावा इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, शमूएल मिरांडा, श्रुति मोदी और अन्य का नाम है. मुंबई के उप नगर बांद्रा के अपने अपार्टमेंट में सुशांत राजपूत 14 जून को छत से फांसी से लटकते पाए गए थे. उसके बाद मुंबई पुलिस ने जांच शुरू की. हालांकि जांच से असंतुष्ट पटना निवासी अभिनेता के पिता ने पटना में एफआईआर दर्ज कराई.

पटना पुलिस ने आईपीसी की जिन धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी, वो कथित आपराधिक षड्यंत्र, ठगी और आत्महत्या के लिए उकसाने से जुड़ी हुई थी. पटना पुलिस की एफआईआर के बाद बिहार और महाराष्ट्र पुलिस में ठन गई. जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की.

0Shares

Chhapra: छपरा में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद की है. नगर थाना अध्यक्ष विमल कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस में छपरा शहर के रौजा में छापेमारी की.  जहां शराब से भरा कंटेनर पुलिस ने जब्त किया. इस मामले में एक व्यक्ति जो इस शराब का रिसीवर था उसे गिरफ्तार किया गया है.

जानकारी के अनुसार कंटेनर में 620 कार्टून शराब लदा हुआ था, इसकी कीमत करीब 30 लाख बताई जा रही है. नगर थाना अध्यक्ष विमल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ माफियाओं द्वारा भारी मात्रा में शराब तस्करी की जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी करके शराब को बरामद किया. पुलिस अन्य धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

0Shares

Chhapra: कोविड-19 कोरोना वायरस को लेकर बिहार में 31 जुलाई के बाद 16 अगस्त तक बिहार सरकार ने ब्लॉक बंद की घोषणा की है. हालांकि जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन में कुछ रियायतें दी गई है. जिसमें दुकान खोलने की अनुमति भी मिली है वो भी सशर्त. आपातकालीन सेवाओं के बाद अब सभी प्रकार की दुकानें खोलने की अनुमति सशर्त दी दी गई है.

छपरा शहर में सशर्त दुकान खोलने की अनुमति के बाद भी बाजारों में रौनक नहीं लौटी है. छोटे हो बड़े दुकानदार अभी भी बाजार को पटरी पर लौटने का इंतजार कर रहे हैं. लॉकडाउन के बीच ही कई त्यौहार गुजरे लेकिन लॉक डाउन की वजह से दुकानें नहीं खुली जिसका काफी गहरा असर दुकानदारों पर पड़ा है. दुकानदारों का कहना है कि दुकानें तो खुल रही है लेकिन ग्राहक नहीं है.

अब देखने वाली बात यह होगी कि कोरोना वायरस से लड़कर देश कब बाहर निकलेगा या फिर इसकी वैक्सीन तैयार कर ली जाएगी. हालांकि लोगों को उम्मीद है कि फिर से कोरोना की जंग को जीतकर बाजार व माहौल पहले जैसा खुशनुमा होगा.

0Shares

Chhapra: गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में मन्दिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की. छपरा में इस दैरान बेहद खुशी का महौल देखने को मिला. तमाम मंदिरों में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा पुजारियों के साथ पूजन समारोह को लाइव देखा गया. इस दौरान छपरा के तमाम मंदिरों में हर्ष और उत्साह का माहौल देखा गया. मंदिर के पुजारी स्मार्टफोन, टैब और स्मार्ट टीवी पर भूमि पूजन समारोह देख रहे थे.

धर्मनाथ मंदिर सहित कई अन्य मंदिरों में लोगों ने भूमि पूजन समारोह को लाइव देखा और प्रसाद बांट कर लोगों को बधाइयां दी.

छपरा में बजरंग दल के धनंजय ने बताया कि आज हम सभी का जीवन धन्य हो गया. इस ऐतिहासिक पल का गवाह हम सभी बने हैं. यदि कोरोनावायरस नहीं होता तो आज हम सभी अयोध्या में रहते. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को किया अपना वादा पूरा किया है.

इसके अलावा मंदिर के महंत बिंदेश्वरी पर्वत ने कहा कि मोदी सरकार रामलला के लिए उनकी जन्मभूमि पर मंदिर बनवा रही है. पूरे देश में खुशी का माहौल है मिठाईयां बांट रही हैं.

वही पूजन समारोह को लाइव देख रहे चरण दास ने कहा कि आज हम सभी हर जगह पूजा-अर्चना हो रही है. पूरे देश में खुशहाली का माहौल है हम सभी राम मंदिर के लिए तन मन से समर्पित हैं आज करोड़ों देशवासियों का सपना पूरा हुआ है.

0Shares

Chhapra: विद्युत् शक्ति उपकेंद्र तेलपा से निकलने वाले 11 kv रौजा फीडर, टाउन वन फीडर, बाजार समिति फीडर, भेल्दी फीडर, डोरीगंज फीडर एवं Hospital फीडर सुबह में 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत् शक्ति उपकेंद्र छपरा अंचल के लिए बन रहे नए 33 kv में कंडक्टर स्ट्रिंगिंग के कार्यो हेतु बंद रहेगा.

जिससे महमूद चौक, सिया मस्जिद, नयी बाजार, ब्रजकिशोर स्कूल, मजिस्ट्रेट कॉलोनी, मालखाना चौक, बड़ा तेलपा, कटहरी बाग़, खनुआ नाला, पंकज सिनेमा, साहेब गंज, रूपगंज केवर, करीम चक, इमली मोहल्ला, दहियावा, राहत रोड, करीम चक, रूपगंज, साधु लाल स्कूल, छोटा तेलपा, बैंक कॉलोनी, नेहरू चौक, गाँधी चौक, मोना चौक, म्युनिसिपल चौक, राजेंद्र सरोवर, साधनपुरी, श्रीनंदन रोड, साईं मंदिर, ज्योति सिनेमा, हरी मोहन गली आदि के इलाके प्रभावित रहेंगे.

0Shares

Chhapra: छपरा इंजिनीरिंग कॉलेज को एमएचआरडी, भारत सरकार के द्वारा टेक्विप के तहत विश्वबैंक सम्पोषित संस्थानो में से बेस्ट परफार्मिंग इंस्टीटूट के रूप में चुना गया है. संस्थान के टेक्विप कोऑर्डिनेटर प्रो.ज़फर अयूब अंसारी ने ये जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान को बेस्ट परफार्मिंग इंस्टिट्यूट्स में शामिल किए जाने के कारण पूर्व से आवंटित ग्यारह करोड़ राशि के अलावे संस्थान को एक करोड़ दस लाख की अतिरिक्त राशि आवंटित की गई है.

उन्होंने कहा कि संस्थान को पूर्व में भी बेस्ट परफॉर्मिंग इंस्टिट्यूट में शामिल किया गया था, जिसके तहत पूर्व में भी एक करोड़ की अतिरिक्त राशि आवंटित की गई थी. संस्थान का अकैडमिक ऑडिट आईआईटी इंदौर के प्रोफेसर विनोद कुमार के द्वारा कराई गई थी और उसी ऑडिट के ग्रेडिंग के आधार पर संस्थान को चिन्हित किया गया है.
प्रो.अंसारी ने बताया कि टेक्विप के तहत, छपरा इंजिनीरिंग कॉलेज विगत तीन वर्षों से विश्व बैंक सम्पोषित है, जिसके फलस्वरूप संस्थान के अकैडमिक और ढाँचागत स्थिति में अभूतपूर्व बदलाव आए हैं.
इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत संस्थान को प्रतिभाशाली शिक्षकों के साथ साथ लैब-सृजन के लिए भारत सरकार द्वारा समुचित मात्रा में वित्तीय राशि प्रदान की गई है. विगत वर्षों में संस्थान ने सतत रूप से सभी मापदंडों पे बेहतरीन प्रदर्शन की है जिसके फलस्वरूप संस्थान को इस पुरस्कार से नवाजा गया है.

संस्थान के छात्रों ने संस्थान के इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए कहा कि वे लोग संस्थान में रेगुलर सेमेस्टर क्लासेज के साथ साथ लगातार चल रहे शार्ट टर्म कोर्सेज, एक्सपर्ट लेक्चर, वर्कशॉप, इंडस्ट्रियल विजिट एवं इंटर्नशिप कोर्सेस का लाभ उठा रहे हैं, जिसमें वे संस्थान के शिक्षकों के साथ साथ, औद्योगिक क्षेत्र एवम देश विदेश व आईआईटी जैसे प्रतिष्टित संस्थानों के विशेषज्ञों और विद्वानों से ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं.
संस्थान के प्राचार्य डॉ.श्रीनारायण शर्मा ने अपार हर्ष जताते हुए कहा कि ये उपलब्धि संस्थान के शिक्षकों एवं छात्रों के लगन से ही संभव हो पाया है. उन्होंने संस्थान के मेंटर इंस्टीटूट आईआईटी पटना के टेक्विप कोऑर्डिनेटर प्रो.सुमंता को उनके योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने विश्वास जाहिर करते हुए कहा कि वे संस्थान के भविष्य में सफलता के और नए आयाम छूने के प्रति आशान्वित हैं.

उन्होंने परचेज कमिटी एवं टेक्विप शेल के फाइनैंस ऑफिसर प्रो.सौरभ प्रियदर्शी, प्रोग्राम मैनेजर सोमा श्रीवास्तव, मो०निशार, ब्रजेश कुमार सिंह के साथ साथ पूर्व में कार्यरत दीपक कुमार और प्रभांशु रंजन के कठिन परिश्रम की सराहना की.

0Shares

Chhapra: सारण में बाढ़ के कारण अब बिजली संकट गहरा गया है. जिले के चार पावर सबस्टेशन में पानी भर जाने के कारण विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है. पानापुर, तरैया Amnour और Parsa के पावर सब स्टेशन बंद हैं.

विद्युत अधीक्षण अभियंता ने जानकारी दी है कि आज रात से छपरा के कुछ इलाकों सहित जिले के कई प्रखंडों में विद्युत आपूर्ति अगली सूचना तक बाधित हो सकती है. उन्होंने लोगों से बिजली विभाग के साथ सहयोग करने की बात कही है.

विद्युत अधीक्षण अभियंता ने जानकारी दी है कि परसा, पानापुर अमनौर, तरैया आदि क्षेत्रों में दूसरे सोर्स से विद्युत आपूर्ति की जा रही थी. लेकिन छपरा के मेन ग्रिड रसूलपुर में बाढ़ का पानी भर जाने से विद्युत आपूर्ति सम्भवतः पूरी तरह बाधित हो सकती है.

SE विवेकानंद ने सूचना दी है कि रसूलपुर 222/132/33 KV ग्रिड सब स्टेशन में पानी भर जाने के कारण बुधवार 2:19 बजे ग्रिड से मरहौरा, अमनौर, मकेर, नगरा, भेलदी, पोझी का पॉवर बंद कर दिया गया है. सभी प्रशाखाओं में अगली सूचना तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. सारणवासियों से आग्रह है कि इस परिस्थिति में कर्मियों का सहयोग करें.

इस समस्या को लेकर सांसद राजीव प्रताप रूडी ने भी बुधवार को समीक्षा बैठक की. सांसद ने भी सारण के लोगों से विद्युत कर्मियों के साथ सहयोग बरतने की बात कही है. विद्युत अधीक्षण अभियंता ने कहा है कि आज रात से संभवत बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो जाए, विद्युत कर्मियों के साथ लोगों को सहयोग करना होगा.

0Shares

Chhapra/Garkha: UPSC (सिविल सेवा परीक्षा) का परिणाम घोषित हो चुका है, इस बार सारण प्रमंडल के प्रतिभाओं ने सिविल सेवा की परीक्षा में जलवा बिखेरा है. सारण के गरखा के
केवानी गांव की अन्नपूर्णा सिंह सिविल सेवा की परीक्षा में 194वां रैंक हासिल किया है. अन्नपूर्णा की इस सफलता पर उनके गांव केवानी में खुशी का माहौल है.

अन्नपूर्णा ने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से स्नातक और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पीजी की डिग्री हासिल की है. उनके पिता आर एन सिंह दिल्ली में सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल प्रिंसिपल बेंच के सदस्य हैं.

अन्नपूर्णा शुरू से ही सिविल सेवा में जाना चाहती थीं. मेहनत और लगन से उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की है और पूरे देश में उन्होंने 194 वां रैंक लाकर सारण का नाम गौरवान्वित करने का कार्य किया है.

0Shares

Chhapra: गृहमंत्री अमित शाह ने जैसे ही अपने कोरोना पॉज़िटिव होने की जानकारी और हॉस्पिटल में भर्ती होने की ख़बर ट्वीट किया है तब ही से उनके शुभचिंतकों व समर्थकों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करने लगे. प्रसिद्ध इस्लामी जलसा एनाउंसर सह भाजपा नेता हाफ़िज़ साहेब रज़ा ख़ान छपरवी के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दुआ का आयोजन किया.

श्री छपरवी ने बताया की देश के यशश्वी गृह मंत्री अमित शाह के लिए हमलोगों ने अल्लाह से दुआ किया है की माननीय गृहमंत्री जल्द से जल्द स्वस्थ होकर देश की सेवा में वापस अपनी ऊर्जा के साथ लौटें जनता को उनसे बहुत सारी उम्मीदें है. इस अवसर पर एपीजे अब्दुल कलाम अमन सेना के संस्थापक तशफ़्फ़ी हुसैन, मौलाना साजिद रज़ा मिस्बाही, ज़मीर ख़ान, ख़ुर्शीद खान, शाहिद रज़ा, संजर ख़ान आदि उपस्थित रहें.

0Shares

सारण के बेटी दिव्या शक्ति ने UPSC परीक्षा में 79 वां रैंक लाकर किया गौरवान्वित

Chhapra: सिविल सेवा परीक्षा में सारण की बेटी दिव्या शक्ति ने 79 रैंक लाकर मिसाल पेश की है. मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए जिसमें सारण जिले के जलालपुर के कोठियां की दिव्या को 79 रैंक हासिल हुआ है. दिव्या की सफलता के बाद उनके गांव में खुशी का माहौल है.

बिट्स पिलानी से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद IAS की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाली दिव्या मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह व मंजुल प्रभा की पुत्री हैं.

उन्होंने प्राथमिक शिक्षा मुजफ्फरपुर से और टेन प्लस टू बोकारो डीपीएस से पूरी की है. उनके पिता बेतिया में पोस्टेड है, इस वजह से दिव्या बेतिया भी रह कर तैयारी करती थी

वहीं जलालपुर हाई स्कूल में शिक्षक दिव्या के चचेरे भाई अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने पूरे सारण को गौरवान्वित करने का कार्य किया है. उनकी मेहनत आज सफल हुई है और पूरा सारण भी आज अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है. दिव्या की सफलता ने बेटियों का हौसला बढ़ाने का कार्य किया है.

0Shares