छपरा के मेन पॉवर ग्रिड में भरा बाढ़ का पानी, कई प्रखंडो में अगली सूचना तक बिजली आपूर्ति बंद

छपरा के मेन पॉवर ग्रिड में भरा बाढ़ का पानी, कई प्रखंडो में अगली सूचना तक बिजली आपूर्ति बंद

Chhapra: सारण में बाढ़ के कारण अब बिजली संकट गहरा गया है. जिले के चार पावर सबस्टेशन में पानी भर जाने के कारण विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है. पानापुर, तरैया Amnour और Parsa के पावर सब स्टेशन बंद हैं.

विद्युत अधीक्षण अभियंता ने जानकारी दी है कि आज रात से छपरा के कुछ इलाकों सहित जिले के कई प्रखंडों में विद्युत आपूर्ति अगली सूचना तक बाधित हो सकती है. उन्होंने लोगों से बिजली विभाग के साथ सहयोग करने की बात कही है.

विद्युत अधीक्षण अभियंता ने जानकारी दी है कि परसा, पानापुर अमनौर, तरैया आदि क्षेत्रों में दूसरे सोर्स से विद्युत आपूर्ति की जा रही थी. लेकिन छपरा के मेन ग्रिड रसूलपुर में बाढ़ का पानी भर जाने से विद्युत आपूर्ति सम्भवतः पूरी तरह बाधित हो सकती है.

SE विवेकानंद ने सूचना दी है कि रसूलपुर 222/132/33 KV ग्रिड सब स्टेशन में पानी भर जाने के कारण बुधवार 2:19 बजे ग्रिड से मरहौरा, अमनौर, मकेर, नगरा, भेलदी, पोझी का पॉवर बंद कर दिया गया है. सभी प्रशाखाओं में अगली सूचना तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. सारणवासियों से आग्रह है कि इस परिस्थिति में कर्मियों का सहयोग करें.

इस समस्या को लेकर सांसद राजीव प्रताप रूडी ने भी बुधवार को समीक्षा बैठक की. सांसद ने भी सारण के लोगों से विद्युत कर्मियों के साथ सहयोग बरतने की बात कही है. विद्युत अधीक्षण अभियंता ने कहा है कि आज रात से संभवत बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो जाए, विद्युत कर्मियों के साथ लोगों को सहयोग करना होगा.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें