स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस बार शामिल नही हो सकेंगे आम लोग, कोरोना संक्रमण के मद्देनजर हुआ फैसला

स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस बार शामिल नही हो सकेंगे आम लोग, कोरोना संक्रमण के मद्देनजर हुआ फैसला

Chhapra: कोविड-19 संक्रमण के देखते हुए इस बार स्वतंत्रता दिवस का आयोजन मंत्रिमंडल सचिवालय विभा से प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में किया जाएगा. झंडोत्तोलन का मुख्या कार्यक्रम स्थानीय राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित होगा.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस-2020 के आयोजन को लेकर उनके कार्यालय कक्ष में पदाधिकारियां की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि झंडोतोलन के लिए जिले के प्रभारी मंत्री सह-स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय से अनुरोध किया जाएगा. समारोह में मात्र अतिविशिष्ट एवं वरीय पदाधिकारियों को ही आमंत्रित किया जाएगा.

स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह स्थल पर आम जनता को कोरोना संक्रमण के प्रभाव के कारण आमंत्रित नहीं किया जाएगा. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से स्वतंत्रता सेनानियों एवं विशिष्ट नागरिकों को भी आमंत्रित नहीं किया जाएगा. समारोह में भाग लेने हेतु प्रमुख लोगों को आमंत्रण पत्र भेजा जाएगा. यह आमंत्रण पत्र ई-आमंत्रण पत्र के साथ में होगा जिसे संबंधित महानुभाव के मोवाईल पर वाट्सऐप के माध्यम से भेजा जाएगा.

जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह-2020 के मुख्य कार्यक्रम का लाईव प्रसारण राजेन्द्र स्टेडियम से सोशल मीडिया के माध्यम से कराया जायेगा.

जिलाधिकारी ने कहा कि समारोह स्थल पर आगन्तुकों, वाहन, स्टेज, फोर्डियम आदि के लिए सेनिटाईजेशन की समुचित व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया जाऐगा.

शहरी क्षेत्र एवं मुख्य कार्यक्रम स्थल के साफ-सफाई की व्यवस्था नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम के द्वारा कराई जायेगी. जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य समारोह स्थल के अतिरिक्त सभी प्रमुख कार्यालयों में झंडोतोलन का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. महादलित टोलों में पहले की तरह ही पदाधिकारीगण जा कर झंडातोलन करायेंगे. जिलाधिकारी के द्वारा झंडोतोलन के कार्यक्रम स्थल पर मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का आनुपालन करने का निर्देश है.

इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी, दिन में सद्भावना मैच तथा संध्या में संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जायेंगे.

बैठक में जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहर्त्ता विभागीय जाँच भरत भूषण प्रसाद, नगर आयुक्त संजय कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा, डीसीएलआर सदर, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला परिवहण पदाधिकारी, प्रभारी सिविल र्सजन, पुलिस उपाधीक्षक हेडक्वार्टर, जिला कृषि पदाधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

file photo

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें