Chhapra/Garkha: UPSC (सिविल सेवा परीक्षा) का परिणाम घोषित हो चुका है, इस बार सारण प्रमंडल के प्रतिभाओं ने सिविल सेवा की परीक्षा में जलवा बिखेरा है. सारण के गरखा के
केवानी गांव की अन्नपूर्णा सिंह सिविल सेवा की परीक्षा में 194वां रैंक हासिल किया है. अन्नपूर्णा की इस सफलता पर उनके गांव केवानी में खुशी का माहौल है.
अन्नपूर्णा ने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से स्नातक और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पीजी की डिग्री हासिल की है. उनके पिता आर एन सिंह दिल्ली में सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल प्रिंसिपल बेंच के सदस्य हैं.
अन्नपूर्णा शुरू से ही सिविल सेवा में जाना चाहती थीं. मेहनत और लगन से उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की है और पूरे देश में उन्होंने 194 वां रैंक लाकर सारण का नाम गौरवान्वित करने का कार्य किया है.