सारण के बेटी दिव्या शक्ति ने UPSC परीक्षा में 79 वां रैंक लाकर किया गौरवान्वित
Chhapra: सिविल सेवा परीक्षा में सारण की बेटी दिव्या शक्ति ने 79 रैंक लाकर मिसाल पेश की है. मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए जिसमें सारण जिले के जलालपुर के कोठियां की दिव्या को 79 रैंक हासिल हुआ है. दिव्या की सफलता के बाद उनके गांव में खुशी का माहौल है.
बिट्स पिलानी से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद IAS की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाली दिव्या मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह व मंजुल प्रभा की पुत्री हैं.
उन्होंने प्राथमिक शिक्षा मुजफ्फरपुर से और टेन प्लस टू बोकारो डीपीएस से पूरी की है. उनके पिता बेतिया में पोस्टेड है, इस वजह से दिव्या बेतिया भी रह कर तैयारी करती थी
वहीं जलालपुर हाई स्कूल में शिक्षक दिव्या के चचेरे भाई अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने पूरे सारण को गौरवान्वित करने का कार्य किया है. उनकी मेहनत आज सफल हुई है और पूरा सारण भी आज अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है. दिव्या की सफलता ने बेटियों का हौसला बढ़ाने का कार्य किया है.