UPSC परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित, प्रदीप सिंह बने टॉपर

UPSC परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित, प्रदीप सिंह बने टॉपर

UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 के परिणामों की घोषणा कर दी है. प्रदीप सिंह ने इस बार सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया है. वही दूसरे स्थान पर जतिन किशोर, तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा, हिमांशु जैन ने चौथा स्थान प्राप्त किया है.

बता दें कि UPSC ने सितंबर 2019 में आयोजित सिविल सेवा की लिखित परीक्षा और फरवरी-अगस्त 2020 में आयोजित हुए पर्सनल इंटरव्यू के परिणाम के आधार पर चयनित उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी है. वहीं, 11 उम्मीदवारों के परिणाम को रोक दिया गया है.

यूपीएससी परीक्षा 2019 के परिणाम संघ लोक सेवा की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किए गए हैं. यहां जाकर परिणाम देखा जा सकता है.

टॉप 20 लिस्ट यहां देखें

6303184 – प्रदीप सिंह
0834194 – जितन किशोर
6417779 – प्रतिभा वमा
0848747 – हिमांशु जैन
0307126 – जयदेव सी एस
5917556 – विशाखा यादव
4001533 – गणेश कुमार भार
0418937 – अभिषेक सर्राफ
6303354 – रवि जैन
0712529 – संजित महापात्रा
5813443 – नुपुर गोयल
0214364 – अजय जैन
0631338 – रौनक अवाल
0405090 – अनमोल जैन
0515674 – भोसले नेहा प्रकाश
6419694 – गुंजन सिंह
0876541 – स्वाति शर्मा
0833281 – लविश ओर्डिया
0830832 – श्रेष्ठ अनुपम
5806038 – नेहा बनर्जी

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें