Chhapra: छपरा में सरयू नदी के किनारे, सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने भगवान राम और राम मंदिर की कलाकृति उकेरी है. अशोक ने बेहद खूबसरती से भगवान राम और राम मंदिर को रेत पर उकेरा है. यह सैंड आर्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सैंड आर्ट में भगवान राम के साथ वहां बनने वाले राम मंदिर के स्वरूप को दिखाया गया है. लोग इस खूब सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
सरयू नदी के किनारे बनाए गए सैंड आर्ट को लेकर अशोक कुमार ने बताया कि पूरे देश में हर्ष का माहौल है. अयोध्या भी सरयू के किनारे है और आज मैंने भी सरयू के किनारे ही इस सैंड आर्ट को बनाया है. गुरुवार को जब मन्दिर निर्माण के लिए भूमि पूजन हुआ तो पूरी दुनिया ने इसे देखा. यह अपने आप मे गौरवान्वित करने वाले क्षण था.