Chhapra: बड़े शहरों के तर्ज पर अब छपरा में भी एक छत के नीचे सभी प्रकार के गाड़ियों की बिक्री, सर्विसिंग, बुकिंग की सुविधा सकार हो गई है. जिसका उद्घाटन मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय महाप्रबंधक कुमारी निवेदिता एवं पूर्व मेयर प्रिया सिंह ने किया.

न्यू बायपास रोड राम नगर में स्थित सुभाष ऑटोमोबाइल्स के एमडी धनंजय श्रीवास्तव ने बताया कि छपरा शहर के लोगों को अब अपनी किसी भी प्रकार गाड़ी की सर्विसिंग, वॉशकार सर्विसिंग के लिए हाजीपुर या पटना नहीं जाना पड़ेगा. उन्हें सस्ते दर पर उच्च क्वालिटी की सुविधा प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को देखते हुए छपरा शहर के नजदीक ऐसी सुविधा प्रदान की गई है.

वही उद्घाटन करते हुए भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय महाप्रबंधक कुमारी निवेदिता ने कहा कि यह एक बहुत ही सराहनीय प्रयास है. व्यवसायियों के लिए बैंक हमेशा खड़ा रहता है और आगे भी खड़ा रहेगा. वहीं पूर्व मेयर प्रिया सिंह ने कहा कि अब लोगों को एक छत के नीचे सारी सुविधा मिल गई है. यहां सस्ते दर पर सभी प्रकार गाड़ियों की सर्विसिंग का सपना साकार हो गया है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोगों ने भाग लिया.

https://www.facebook.com/watch/?v=659931491305525&extid=HnvUyGHxn0a4EHGn/

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: 15 अक्टूबर से आयोजित होने वाली B.ed फाइनल ईयर 2018-20  की परीक्षा के लिए जयप्रकाश विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में परीक्षा फॉर्म भरने का कार्य शुरू हो गया है. हाल ही में जेपीयू में परीक्षा मंडल की बैठक में कुलपति ने निर्णय लिया था कि 29 सितंबर से जेपीयू के B.ed फाइनल ईयर सत्र 2018-20 का परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन मोड में भरा जाएगा.

इसके तहत छपरा, सीवान, गोपालगंज के सभी बीएड कॉलेजों के फाइनल ईयर के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरा जा रहा है. इसकी जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा तिथि के लिए पहले ही गाइडलाइन जारी कर दिया गया था. यह फॉर्म ऑनलाइन भरा जा रहा है, छात्र JPU की साइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.

परीक्षा नियंत्रक ने जानकारी दी कि 8 अक्टूबर तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे, छात्रों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हेल्पडेस्क भी बनाया हुआ है. जहां आवेदन संबंधित जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं.

छात्रों को www.jpuresults.in पर ऑनलाइन फॉर्म भरकर उसका प्रिंट आउट लेना है, फिर डॉक्यूमेंट अटैच करके संबंधित महाविद्यालय में सत्यापित कराना है. छात्रों को फॉर्म भरने के लिए 180 दिन का उपस्थिति प्रमाण पत्र भी संलग्न होगा करना होगा. परीक्षा फॉर्म भरने का शुल्क 2445 रुपए निर्धारित किया गया है. वहीं बिना पंजीयन के फॉर्म स्वीकृत नहीं किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) सारण जिला परिषद् ने आजादी आंदोलन के महानायक, छात्र-युवाओं के आदर्श, शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 114वीं जयंती समारोह शहर के रामजयपाल कॉलेज में आयोजित की. कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के राज्य-पार्षद अमित नयन और मंच संचालन राज्य उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव ने किया. कार्यक्रम में सबसे पहले भगत सिंह के तैल-चित्र पर माल्यार्पण कर मौजूद सभी लोगों ने एक-एक कर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सिविल कोर्ट छपरा के वरीय अधिवक्ता सुरेंद्रनाथ त्रिपाठी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भगत सिंह क्रांतिकारी देशभक्त ही नहीं बल्कि एक अध्ययनशील विचारक, कलम के धनी, दार्शनिक, चिंतक, लेखक, पत्रकार और महान मनुष्य थे. भारत में समाजवाद के पहले व्याख्याता थे. भगत सिंह अच्छे वक्ता, पाठक और लेखक भी थे. जेल में भगत सिंह ने करीब दो साल रहे. इस दौरान वे लेख लिखकर अपने क्रांतिकारी विचार व्यक्त करते रहे. जेल में रहते हुए उनका अध्ययन बराबर जारी रहा. उस दौरान उनके लिखे गए लेख व परिवार को लिखे गए पत्र आज भी उनके विचारों के दर्पण हैं. छात्रों को उनके विचारों से सीख लेकर जीवन पथ पर आगे बढ़ना चाहिए.

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व परीक्षा नियंत्रक एस. एन अत्ता ने कहा कि भगत सिंह अपने लेखों में उन्होंने कई तरह से पूंजीपतियों को अपना शत्रु बताया है. उन्होंने लिखा कि मजदूरों का शोषण करने वाला चाहें एक भारतीय ही क्यों न हो, वह उनका शत्रु है.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रो. गुणसागर वाल्मीकि, प्रो.अमान, ऐश्वर्या भारती, शिबू वर्मा, दीपम पांडे, साक्षी कुमारी, सोनिया कुमारी, ऐश्वर्या कुमारी, दीपशिखा, चंदन कुमार यादव, विशाल यादव, रूपेश कुमार, नवजीवन कुशवाहा, सूर्य प्रताप सिंह सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: 29.09.2020 से 01.10.2020 तक विद्युत् शक्ति उपकेंद्र राजेंद्र सरोवर से निकलने वाले 11 kv हॉस्पिटल फीडर सुबह में 09:00 से दोपहर 03:00 बजे तक विद्युत् शक्ति उपकेंद्र, छपरा अंचल से तीन नए 11 kv फीडर निर्माण के कार्यो हेतु बंद रहेगा.

जिससे महमूद चौक, सिया मस्जिद, नयी बाजार, ब्रजकिशोर स्कूल, मजिस्ट्रेट कॉलोनी, मालखाना चौक आदि के इलाके प्रभावित होंगे. तीन नये फीडर बनने से रौजा और टाउन वन के लोड विभाजित किये जायेंगे.

0Shares

Chhapra: बिहार विधान परिषद के 4 शिक्षक और 4 स्नातक क्षेत्र सीटों पर चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है. इन सीटों के लिए आगामी 22 अक्टूबर को मतदान होगा और परिणाम 12 नवम्बर को आएंगे.

28 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नामांकन की अंतिम तारीख 5 अक्टूबर है. स्क्रूटनी 6 अक्टूबर को होगी और प्रत्याशी 8 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकेंगे.

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में बिहार कर पाँच जिले आते है, जिनमे सारण, सिवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण शामिल है. इस चुनाव में उच्च विद्यालयों के शिक्षकों से लेकर विश्वविद्यालय स्तर के सभी कार्यरत शिक्षक, वित्तरहित और नियोजित शिक्षक मतदाता होते है. इस सीट से फिलहाल केदार पांडेय विधान पार्षद है.

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव इस बार रोचक होने की संभावना है. एक ओर जहां इस सीट से लगातार जीतते आ रहे प्रत्याशी है. वही दूसरी ओर नए चेहरे भी अपनी किश्मत आजमा रहे है. देखने वाली बात होगी इस इस बार मतदाता पुराने पर ही विश्वास जताते है या फिर कोई नया चेहरा विधान परिषद तक पहुंचता है.

0Shares

Chhapra: प्रमंडलीय आयुक्त रोबर्ट एल चोंग्थू के द्वारा बिहार विधान परिषद् के 03-सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से द्विवार्षिक निर्वाचन-2020 को शांति पूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर प्रमंडलस्तरीय पदाधिकारियों की टीम बनाकर कुल 13 कोषांगों का गठन किया गया है. सभी कोषांगों के द्वारा किये जाने वाले कार्य एवं दायित्व का निर्धारण कर दिया गया है. गठित सभी कोषांगां के लिए अलग-अलग नोडल पदाधिकारी या प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है.

आयुक्त के द्वारा गठित कोषांगों में नाम निर्देशन पत्र कोषांग, निर्वाचन कोषांग, कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, मतपत्र/डाकमतपत्र कोषांग, सामग्री कोषांग, वाहन कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, मीडिया कोषांग, प्रेक्षक व्यवस्था कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, संचार योजना कोषांग एवं कार्मिक कल्याण कोषांग शामिल हैं.

आयुक्त के द्वार गठित कोषांगां के प्रभारी पदाधिकारियों के साथ आज उनके कार्यालय कक्ष में बैठक की गयी और निर्वाचन से संबंधित सभी कार्यों एवं दायित्वों को ससमय निष्पादित करने का निदेश. दिया गया.

03-सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र बिहार विधान परिषद् के निर्वाचन के लिए आयुक्त, सारण प्रमंडल, छपरा निवार्ची पदाधिकारी अधिसूचित हैं तथा आयुक्त के सचिव एवं जिला पदाधिकारी, पश्चिम चंपारण (बेतिया), पूर्वी चम्पारण (मोतीहारी), गोपालगंज, सिवान एवं सारण सहायक निवार्ची पदाधिकारी के रुप में अधिसूचित हैं.

0Shares

Chhapra: cVIGIL App के माध्यम से मतदाता गड़बड़ियों की शिकायत कर सकेंगे. आदर्श आचार संहिता को प्रभावी ढंग से अनुपालन के लिए भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने इसे जारी किया है. सभी मतदाता इस ऐप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता (model code of conduct)  की अतिक्रमण से संबंधित शिकायतें दर्ज करा सकते हैं.

इस ऐप में प्राप्त शिकायतों का निष्पादन 100 मिनट के भीतर किया जाएगा. साथ ही मतदाताओं की सहायता के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निदेश पर जिला प्रशासन ने टोल फ्री नंबर 1950 को जारी किया है. मतदाता मतदान सम्बंधित जानकारी इस टोल फ्री नंबर से ले सकते है.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद शनिवार की सुुुबह से ही शहर के चौक चौराहों से मतदाताओं को रिझाने वाले प्रत्याशियों के बड़े बड़े बैनर हटने लगे.

शहर के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों से भी जिला प्रशासन द्वारा बैनर पोस्टर हटाने का कार्य जारी हो चुका है. शहर के लगभग सभी मुख्य चौराहों के साथ सड़कों के किनारे दीवारों पर लगे सरकारी योजनाओं के पोस्टर भी हटने लगे है. चुनाव आयोग द्वारा बिहार में 3 चरणों मे चुनाव कराने की घोषणा की है.

3 चरणों के तिथियों की घोषणा के साथ ही मतगणना की तारीख भी घोषित हो चुकी है. साथ ही साथ पूरे राज्य में चुनाव आदर्श आचार संहिता को भी लागू कर दिया गया है.

अधिसूचना जारी होने के साथ ही सरकार और भावी प्रत्याशियों के जनलुभावन घोषणाओं, शिलान्यास और उद्घाटन पर विराम लग गया है. इसके साथ राजनेताओं के सभा, रैली सहित अन्य जनलुभावन कार्यो पर भी विराम लग गया है.

कोरोना काल मे हो रहे इस चुनाव को लेकर कई निर्देश जारी किए गए है जिसके अनुसार ही नामांकन, प्रचार प्रसार, सभा की अनुमति मिलेगी.

0Shares

Chhapra: राजद नेता डॉ प्रीतम यादव के नेतृत्व में छपरा के किसानों और नौजवानों ने भारत की सरकार द्वारा पारित किसान बिल के विरोध में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर विरोध मार्च निकाला और धरना दिया.

ट्रैक्टर पर सवार होकर डॉ प्रीतम यादव ने अपने साथियों के साथ भरत मिलाप चौक से मार्च निकाला और यह आक्रोश मार्च नगर पालिका चौक पर धरने के रूप में समाप्त हुआ.

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉ प्रीतम यादव ने केंद्र की सरकार के बिल को किसान विरोधी बताते हुए उसे वापस लेने के लिए चेताया. उन्होंने कहा भारत सरकार ने जिस उतावलापन में अपने पूंजीपति साथियों को फायदा पहुंचाने के लिए किसानों के पेट पर लात मारी है और यह बिल राज्य सभा से बिना बहस बगैर वोटिंग के असंवैधानिक रूप से पास किया यह लोकतंत्र की हत्या है. अन्नदाताओं के पेट पर लात मारना यह देश कभी मंजूर नहीं करेगा.

उन्होंने कहा कि पिछले 6 सालों में मोदी सरकार ने सभी सरकारी उपक्रमों का निजीकरण किया है या उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. जिसका विरोध जवान और किसान आगे आने वाले दिनों में करेंगे.

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पवन राय, समाजसेवी दिनेश राय पंकज, मुकुल तिवारी, नैतिक राय, बंटी राय, राकेश सिंह, मुन्ना गुप्ता, तूफान यादव, गुड्डू चंद्रवंशी, राजेंद्र राय, आजाद, प्रदीप राम, इम्तियाज अहमद, शमशेर सिंह, सुरेंद्र गोप, शशि माला, प्रशांत कुमार आदि थे.

0Shares

सारण जिले के 10 विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में 3 नवंबर को डाले जाएंगे वोट

Chhapra:  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. तीन चरण में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. सारण की 10 विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.


0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ सारण जिला प्रशासन एक्टिव मोड में आ गई है. चुनाव की तैयारियां शुरू है. कोरोना संक्रमण काल मे हो रहे इस चुनाव में पूरी तरह से कोविड को लेकर जारी दिशा निर्देशों का पालन करना प्रशासन के लिए एक कड़ी चुनौती है बावजूद इसके प्रशासन चुस्त दुरुस्त है.

जिले के 10 विधानसभा में इस बार 4239 मतदान केंद्र बनाए गए है. जहां सुबह 7 बजे से संध्या 6 बजे तक मतदान की प्रक्रिया होगी. जिले में इस बार मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी के रूप में महिला कर्मी भी दिखेगी. जिला प्रशासन द्वारा महिला कर्मियों का डेटाबेस तैयार कर लिया गया है. साथ ही उनकी जिम्मेवारी भी तय की जा रही है.

शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में आहूत बैठक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि जिले में कुल 4239 मतदान केंद्र बनाए गए है. जिसके अनुसार 22 हजार कर्मियों की आवश्यकता है. प्रशासन ने 23 हजार कर्मियों का डेटाबेस तैयार किया है. वही इस मतदान केंद्रों पर 7300 महिला कर्मी भी मतदान के कार्यो को संपादित करेगी.

उन्होंने बताया कि 4239 मतदान केंद्रों में से 230 मतदान केंद्रों का सिर्फ महिला कर्मी संचालन करेगी.इसके अलावे अन्य मतदान केंद्रों पर महिला कर्मी मतदान कर्मी के रूप में रहेंगी. जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है.

0Shares

Parsa: जदयू के जिला महासचिव परसा विधानसभा के भावी प्रत्याशी मैनेजर सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का भ्रमण कर लोगों के साथ जनसंपर्क किया.

इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. मैनेजर सिंह ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर आज परसा विधानसभा क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं. जनसंपर्क के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार का सीएम फिर से बनाने की अपील की गई.

मैनेजर सिंह ने कहा कि वह जदयू पार्टी से काफी सालों से जुड़े हुए हैं और पार्टी की सेवा लगातार कर रहे हैं, जिस तरह से उन्होंने अपने दायित्वों को निभाने का कार्य किया है. पार्टी को मुझ पर पूरा भरोसा है. उन्होंने परसा विधानसभा सीट से जदयू के सीट पर दावा करते हुए कहा कि जनता के कहने पर वह चुनाव लड़ रहे हैं, जनता चाहती है कि मैं इस बार परसा विधानसभा क्षेत्र की जनता का प्रतिनिधित्व करूं और विकास को एक नया आयाम दूं. मैनेजर सिंह ने कहा कि यदि जनता ने मुझे मौका दिया तो परसा विधानसभा क्षेत्र की जनता को विकास के नए मुहाने पर ले जाने का कार्य करूंगा.

0Shares