Chhapra:  विधानसभा चुनाव के नॉमिनेशन प्रक्रिया के पहले दिन छपरा शहर पूरी तरह से जाम हो गया. छपरा में नॉमिनेशन प्रक्रिया को देखते हुए विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने नगरपालिका चौक से लेकर थाना चौक तक के रोड को ब्लॉक कर के रखा है. जिसके कारण शहर की कई अन्य सड़कें पूरी तरह से जाम हो गई. इसके साथ ही मुहल्लों की गलियाँ भी जाम हो गयी.

 थाना चौक से नगरपालिका चौक तक वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह से 11:00 से 3:00 तक रोक लगा दी जा रही ह., जिसके कारण शहर की में जाम लग जा रहा है. यहीं नहीं वैकल्पिक मार्ग जाम होने से शहर की कई गलियों में भी वाहनों का जाम लग रहा है. जिससे लोगों को परेशानी हो रही है.

नगरपालिका चौक से थाना चौक ब्लॉक होने के कारण लोगों के पास कोई बेहतर वैकल्पिक मार्ग नहीं मिल रहा है. नगरपालिका चौक से पश्चिम डबल डेकर पुल निर्माण के कारण चार पहिया वाहन उधर से नहीं जा सकते  हैं. इस वजह से शहर के मुख्य बाज़ारों में भी जाम लग जाए रहा है.

जिला प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार जब तक नॉमिनेशन प्रक्रिया चलेगी तब सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नगर पालिका शहर में रास्ते को ब्लॉक कर दिया जाए. हालांकि लोगों के पास वैकल्पिक मार्ग काफी कम है जिस वजह से जाम लग जा रहा है. इस कारन लोग दिनभर हलकान रहें. नामांकन की प्रकिया 16 अक्तूबर तक चलेगी लोगों को एक हफ्ते तक परेशानी झेलनी पद सकती है.   

0Shares

Chhapra: रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देशानुसार एवं रेल यात्रियों की सुविधाओं की मांग पर ध्यान रखते हुए छपरा-दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस गाड़ी का संचालन 13 अक्टूबर से अगली सूचना तक के लिए चलाई जाएगी. इस गाड़ी के लिए एसी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. यह गाड़ी प्रतिदिन चलाई जाएगी.

यहां देखें टाइम टेबल

0Shares

Chhapra: जिला अधिकारी निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर गृह मंत्रालय ने निर्देश जारी किया है. जिसका अक्षर से पालन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय के आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि घरों में या फिर मंदिरों में ही दुर्गा पूजा होगा. किसी सार्वजनिक स्थान पर पंडाल नहीं बनेगा. सूबे में आदर्श आचार संहिता लागू होने से मूर्ति व कोई भी सजावट किसी थीम पर नहीं किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि पूजा समिति द्वारा बड़े-बड़े लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं होगा. किसी प्रकार के मेले का आयोजन नहीं होगा. विसर्जन और जुलूस की अनुमति नहीं दी जाएगी. मंदिर में जो प्रतिमाएं बनेगी जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थल पर और दिए गए निर्देश के अनुसार ही विसर्जन किया जाएगा.

जिलाधिकारी ने कहा कि किसी प्रकार का सामूहिक भोज का आयोजन नहीं होगा. प्रसाद का वितरण नहीं किया जाएगा. पूजा समिति द्वारा किसी भी प्रकार का आमंत्रण पत्र जारी नहीं होगा. मंदिरों में पूजा के लिए पर्याप्त सेनीटाइज जड़ का प्रयोग किया जाएगा. सार्वजनिक स्थान, होटल, क्लब द्वारा गरबा, रामलीला, डांडिया आदि का आयोजन नहीं होगा. इस बार सार्वजनिक स्थान पर विजयदशमी समारोह भी नहीं होगा.

0Shares

Chhapra: जिला अधिकारी निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर गृह मंत्रालय ने निर्देश जारी किया है. जिसका अक्षर से पालन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय के आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि घरों में या फिर मंदिरों में ही दुर्गा पूजा होगा. किसी सार्वजनिक स्थान पर पंडाल नहीं बनेगा. सूबे में आदर्श आचार संहिता लागू होने से मूर्ति व कोई भी सजावट किसी थीम पर नहीं किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि पूजा समिति द्वारा बड़े-बड़े लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं होगा. किसी प्रकार के मेले का आयोजन नहीं होगा. विसर्जन और जुलूस की अनुमति नहीं दी जाएगी. मंदिर में जो प्रतिमाएं बनेगी जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थल पर और दिए गए निर्देश के अनुसार ही विसर्जन किया जाएगा.

जिलाधिकारी ने कहा कि किसी प्रकार का सामूहिक भोज का आयोजन नहीं होगा. प्रसाद का वितरण नहीं किया जाएगा. पूजा समिति द्वारा किसी भी प्रकार का आमंत्रण पत्र जारी नहीं होगा. मंदिरों में पूजा के लिए पर्याप्त सेनीटाइज जड़ का प्रयोग किया जाएगा. सार्वजनिक स्थान, होटल, क्लब द्वारा गरबा, रामलीला, डांडिया आदि का आयोजन नहीं होगा. इस बार सार्वजनिक स्थान पर विजयदशमी समारोह भी नहीं होगा.

0Shares

Chhapra: 03-सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी-सह-आयुक्त सारण प्रमंडल राबर्ट एल चोंग्थू के द्वारा बताया गया है कि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद के लिए होने वाले निर्वाचन के लिए आज अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि को किसी भी प्रत्याशी के द्वारा अपनी अभ्यर्थिता वापस नहीं ली गयी है. नामांकन दाखिल करने वाले सभी 12 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र संविक्षा में सही पाया गया है.

आयुक्त के द्वारा बताया गया है कि जिन 12 प्रत्याशियों के बीच में मुकाबला होनी हैं उनमें कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया के केदार नाथ पाण्डेय, भारतीय जनता पार्टी के चन्द्रमा सिंह, जनता दल राष्ट्रवादी के अवधेष कुमार तथा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अनुजा सिंह, अशोक कुमार, ओम प्रकाश गुप्ता, गणेश प्रसाद सिंह, जय राम यादव, योगेन्द्र प्रसाद यादव, रणजीत कुमार, लालबाबू यादव एवं लालू प्रसाद यादव शामिल हैं.

आयुक्त के द्वारा बताया गया कि 03-सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत छपरा, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण एवं पष्चिमी चम्पारण जिला शामिल है.

 

जिलावार मतदाताओं की संख्या:
सारण में 2734
सीवान में 1899
गोपालगंज में 1182
पूर्वी चम्पारण में 1732 
पष्चिमी चम्पारण में 1035 मतदाता हैं.

आयुक्त के द्वारा बताया गया है कि इस चुनाव में कुल 10371 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें 8583 पुरूष मतदाता एवं 1788 महिला मतदाता शामिल है. इसके लिए कुल 103 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं.

जिलावार मतदान केन्द्र:
सारण-20
सीवान-20
गोपालगंज-18
पूर्वी चम्पारण-27
पष्चिमी चम्पारण-18
मतदान केन्द्र बनाये गये हैं.

आयुक्त ने कहा कि सारण, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण और पष्चिमी चम्पारण के जिलाधिकारी को इस चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. इसके अतिरिक्त आयुक्त के सचिव  विश्वनाथ चौधरी मो0- 8002433387 को भी सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. आयुक्त ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत् मतदान केन्द्रों पर एएमएफ की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी. मतदान की तिथि 22.10.2020 निर्धारित है. मतदान का समय सुबह के 8ः00 बजे से संध्या 5ः00 तक निर्धारित है.

आयुक्त ने कहा कि इस चुनाव के लिए अधिसूचना 28 सितम्बर को जारी की गयी थी उसी दिन से आदर्श आचार संहित प्रभावी है. इस सम्बंध में में सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर इस आशय की जानकारी दे दी गयी है. आयुक्त ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के उलंधन के मामले में आर पी एक्ट के तहत विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 3 नवम्बर को सारण जिले की 10 विधानसभा सीटों पर मतदान होने है. ऐसे में 9 अक्टूबर से नामांकन के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी. 

इसी बीच जिले में सियासी समीकरण तेजी से बदल रहे हैं. जिले के कई विधानसभा सीटों पर अभी तक NDA के घटक दल BJP और महागठबंधन के RJD के प्रत्याशियों के नाम तय नहीं हो पाए हैं. जबकि NDA के जदयू ने अपने कोटे की सभी 4 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

बात छपरा विधानसभा सीट की करें तो यहां अबतक सस्पेंस बरकरार है. ना तो राजद और ना ही भाजपा ने अभी तक इस सीट पर अपने उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा की है. इसी बीच संभावित प्रत्याशी टिकट के लिए कोशिश कर रहे हैं. प्रत्याशियों में हलचल तेज है.

भाजपा सारण में 6 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जिसमें छपरा, सोनपुर, तरैया, गरखा, अमनौर सीट है. वही पार्टी ने अपने कोटे की एक सीट बनियापुर  वीआईपी को दे दी है. इन सभी सीटों पर अभी तक प्रत्याशियों के नाम का आधिकारिक ऐलान नहीं हो सका है. ऐसा माना जा रहा है कि सारण में कई और बड़े उलटफेर देखने को मिल सकते हैं.

वही दूसरी ओर जदयू ने सारण जिले के अपने कोटे के चारों सीटों पर प्रत्याशियों के नाम आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया है. पार्टी ने एकमा से सीता देवी, मांझी से माधवी सिंह, परसा से चंद्रिका राय और मढौरा से अल्ताफ़ आलम राजू को टिकट दिया है.

अब देखने वाली बात होगी कि दोनों ही गठबंधन कबतक अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करते है.

0Shares

Chhapra: छपरा के शहरी क्षेत्र में जल जमाव ने लोगों के जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित  किया है, कई इलाकों में हालत बद से बदतर होती जा रही है, स्थिति है कि छपरा में जिन जिन-जिन इलाकों में जलजमाव नहीं होता था वह भी अब जलजमाव होने लगा है. सड़क पर कई इलाकों में 1 फीट से ऊपर बह  रहा है.

जिन इलाकों में जमा हुआ है वहां परेशान लोग अब घर बार छोड़कर दूसरे मुहल्लों में किराए के घर में रहने को मजबूर हो गए हैं, शहर के गांधी चौक से दक्षिण, प्रभुनाथ नगर समेत कई इलाकों के लोग अपना घर छोड़कर दूसरे मोहल्लों में किराए पर रहने लगे हैं. छपरा में भीषण जलजमाव ने हजारों परिवारों को बुरी तरह से प्रभावित किया है, इन इलाकों में जीवन गुजारना कठिन हो गया है.

लोगों ने जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से कई बार समस्या के समाधान के लिए गुहार लगाई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, छपरा के गांधी चौक से दक्षिण के इलाकों में बुरी स्थिति हो गई है, इलाके के कई परिवार घर बार छोड़कर दूसरे मोहल्लों में किराया पर रहने को मजबूर हैं,  जलजमाव के कारण आने जाने की समस्या हो रही है, साथ ही साथ लोग घरों से निकलने में भी कई बार सोचना पड़ रहा है.

अभी भी कई लोग दूसरे किराए के घर की तलाश कर रहे हैं, ताकि जलजमाव से बने नर्क से उन्हें निजात मिल सके. लोगों का कहना है कि अपना घर रहते हुए भी दूसरों के घर किराए पर रहना पड़ रहा है, लोग यहां के जनप्रतिनिधियों को खूब कोस रहे.

0Shares

Patna: सारण की 10 विधानसभा सीट में से 6 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ेगी. प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल ने सूची जारी की है.

जारी की गई सूची के अनुसार सारण जिले के 10 विधानसभा सीटों में से 6 पर भाजपा चुनाव लड़ेगी.

जिनमें बनियापुर, सोनपुर, तरैया, छपरा, गरखा(सु), अमनौर शामिल है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा इन सीटों पर पुराने प्रत्याशियों को ही प्राथमिकता दे सकती है. वही कुछ सीटों में बदलाव भी संभव है.

0Shares

• जिले में 396361 गतिविधियों का हुआ आयोजन

• आईसीडीएस, स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों के समन्वय के साथ चला पोषण अभियान

• सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया गया

Chhapra:  वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच समाज व जिले से कुपोषण को मिटाने के उद्देश्य से आईसीडीएस व स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के समन्वय के साथ सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया गया था। साथ ही इस दौरान आयोजित होने वाली समस्त गतिविधियों को पोषण अभियान के डैशबोर्ड पर डालने के निर्देश भी दिये गए थे। जिसके अनुसार पोषण माह में 58 लाख 89 हजार 287 लोगों की भागीदारी हुई है। इस उपलब्धि के साथ जिला राज्य में 11वां स्थान हासिल किया है। कोरोना संकट के बीच पोषण अभियान में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनश्चित की गयी है।

3 लाख 96 हजार 361 गतिविधियां आयोजित
आईसीडीएस के डीपीओ वंदना पांडेय ने बताया राष्ट्रीय पोषण में निर्धारित गतिविधियों के आयोजन को लेकर पहले दिन से ही प्रयास गयृ हैं। जिले में कुल 3 लाख 96 हजार 361 गतिविधियां आयोजित की गयी हैं। जिसमें 58 लाख से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराते हुए उन्हें जागरूक किया गया है।

इतने लोग हुए शामिल
• गतिविधियां: 396361
• पुरूष: 16,29,409
• महिला: 26,19,897
• बालक: 5,96,214
• बालिक: 5,88,093

बेहतर प्रदर्शन करने वाले होंगे पुरस्कृत
पोषण अभियान के जिला समन्वयक सिद्धार्थ सिंह ने कहा पोषण माह अभियान में बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। इसके लिए कर्मियों को इनसेंटिव भी देने का प्रावधान किया गया है। सरकार के निर्देशानुसार कार्य किया गया है। प्रतिदिन होने वाले गतिविधियों का डाटा पोर्टल पर अपलोड कराया गया है। जिसके आधार पर यह रैंकिंग जारी की गयी है।

सामुदायिक गतिविधियों से पोषण पर जागरूकता
जिला स्वास्थ्य समिति के डीएमइओ भानू शर्मा ने कहा पोषण माह के दौरान सामुदायिक स्तर पर आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों का विशेष आयोजन किया गया है। जिसमें अन्नप्राशन दिवस, गोदभराई एवं प्रारम्भिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा दिवस के आयोजन मुख्य रूप से शामिल है। आशा कार्यकर्ता व आँगनवाड़ी सेविका अपने-अपने पोषक क्षेत्र में पूर्व नियोजित घरों का भ्रमण किया। साथ ही कमजोर नवजात शिशु की पहचान, 6 माह से अधिक उम्र के बच्चों को ऊपरी आहार, महिलाओं में एनीमिया की पहचान एवं रोकथाम तथा शिशुओं में शारीरिक वृद्धि का आंकलन करने का कार्य की है।

पोषण के पाचं सूत्रों को बताया गया
पोषण अभियान के जिला परियोजना सहायक आरती कुमारी ने बताया इस पोषण माह में आम लोगों को पोषण पर जागरूक करने के लिए सामुदायिक स्तर पर आयोजित होने वाली गतिविधियों पर ज़ोर दिया गया है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पोषण त्योहार से व्यवहार परिवर्तन के लिए पोषण के पाँच सूत्र दिये गए हैं। जिसमें पहले सुनहरे 1000 दिन, पौष्टिक आहार, अनीमिया प्रबंधन, डायरिया रोकथाम एवं स्वच्छता को शामिल किया गया है।

कोविड 19 के दौर में रखें इसका भी ख्याल
व्यक्तिगत स्वच्छता और 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाए रखें.
बार-बार हाथ धोने की आदत डालें.
साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढंके.
उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंके.
घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.
बातचीत के दौरान फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें.
आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें.
मास्क को बार-बार छूने से बचें एवं मास्क को मुँह से हटाकर चेहरे के ऊपर-नीचे न करें
किसी बाहरी व्यक्ति से मिलने या बात-चीत करने के दौरान यह जरूर सुनिश्चित करें कि दोनों मास्क पहने हों
कहीं नयी जगह जाने पर सतहों या किसी चीज को छूने से परहेज करें
बाहर से घर लौटने पर हाथों के साथ शरीर के खुले अंगों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ करें

0Shares

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा बिहार विधान सभा निर्वाचन-2020 के अवसर पर कोविड प्रोटोकॉल के तहत् निर्वाचन कार्य संबंधी दिये गये निदेश में कहा गया है कि निर्वाचन प्रक्रियाओ के दौरान निर्वाचन गतिविधियों में संलग्न प्रत्येक व्यक्ति का थर्मल स्कैनिंग किया जायेगा एवं प्रत्येक व्यक्ति द्वारा अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग किया जायेगा.

जिन कर्मियों, मजदूरों द्वारा मशीन हैण्डलिंग एवं परिवहन का कार्य किया जायेगा, उन्हें मास्क एवं ग्लब्स पहनना अनिवार्य होगा. वाहन चालक का भी थर्मल स्कैनिंग एवं हैण्ड सेनिटाईजेशन किया जायेगा.

जिलाधिकारी ने कहा है कि अभ्यर्थी एवं उनके प्रस्तावक के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा. प्रत्येक निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष के बाहर थर्मल स्क्रैनिंग एवं हैण्ड सेनिटाईजर की व्यवस्था रहेगी तथा इस कार्य को सुनिश्चित कराने के कर्मीं की प्रतिनियुकत होंगे. मतदान से एक दिन पूर्व अनिवार्य रूप से सभी मतदान केन्दां को सेनिटाईज कराया जायेगा तथा सभी मतदान केन्द्र के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रैनिंग की व्यवस्था रहेगी. मतदान केन्द्र पर उपयोग में लाये गये ग्लब्स इत्यादी को अलग से डस्टविन में रखा जायेगा. मतदान के उपरांत इन सामग्रियां को संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के माध्यम से बायोमेडिकल वेस्ट डिस्पोजल रूल 2016 का अनुपालन करते हुए निष्पादित किया जायेगा.

जिलाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य संबंधी आकस्मिकता की स्थिति से निपटने हेतु राज्य, जिला एव विधानसभा के स्तर पर नोडल पदाधिकारी की नियुक्ति की गयी है जिनके द्वारा कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुपालन का अनुश्रवण किया जायेगा.

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम की विफलता छपरा विधानसभा के जनप्रतिनिधियों के लिए भारी पड़ सकती है. नगर निगम की नाकामी के कारण आम लोग जनप्रतिनिधियों को खूब कोस  रहे हैं. इसकी वजह है छपरा शहर में जल जमाव चारों तरफ फैली गंदगी.

3 नवम्बर को छपरा में विधानसभा चुनाव को लेकर वोट डाले जाएंगे. इस बार लोगों ने छपरा में जलजमाव और गंदगी को एक बड़ा मुद्दा बना लिया है नगर निगम क्षेत्र के कई इलाके अभी पूरी तरह से जलमग्न हैं. ऐसे में आम जनता ने यहां के जनप्रतिनिधियों की के प्रति रोष उत्पन्न हो गया है.

छपरा नगर निगम में लचर व्यवस्था और कर्मियों द्वारा लापरवाही द्वारा किए गए कार्यों के कारण छपरा शहर में कई जगहों पर भीषण जलजमाव और गंदगी व्याप्त है. ऐसे में लोग जनप्रतिनिधियों को ही इसका जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. नगर निगम की यह नाकामी यहां के नेताओं पर भारी पड़ रही है, लोग सोशल मीडिया पर जलजमाव वाले इलाकों की तस्वीर पोस्ट करके नेताओं पर अपनी भड़ास निकाल रहे. लोगों द्वारा बार-बार आवाज उठाने पर भी शहर के कई इलाकों को जलजमाव और गंदगी से निजात नहीं मिल सकी.

छपरा नगर निगम द्वारा ना तो समय पर नालों की सफाई हो पा रही है, ना ही शहर में बेहतर ढंग से साफ सफाई की हो रहा है. नालों की सफाई नहीं होने के कारण शहर के कई इलाकों में सालों भर पानी लगा रहा है इससे हज़ारों घर प्रभावित हैं.

शहर के गुदरी, भगवान बाजार, गांधी चौक से दक्षिण, मौना समेत कई ऐसे इलाके हैं जो जलमग्न और गंदगी से बुरी तरह प्रभावित हैं. ऐसे में चुनाव में यह एक बड़ा मुद्दा बन गया है. नगर निगम की या विफलता छपरा के जनप्रतिनिधियों पर भारी पड़ सकती है.

 

0Shares

Chhapra: छपरा जंक्शन के पश्चिम फुट ओवर ब्रिज के समीप अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया. इसकी जानकारी देते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि पश्चिम फुटओवर ब्रिज के 25 मीटर उत्तर की ओर पोखरा में एक अज्ञात महिला मिला है. प्रथम दृश्या से यह हत्या का मामला प्रतीत होता है.

महिला की उम्र लगभग 25 वर्ष बतायी जा रही है. शव का हाथ रस्सी से बंधा हुआ था. उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि कहीं हत्या कर छुपाने की नियत से पोखरा में फेंक दिया गया है. इस संबंध में रेल थाना छपरा कांड संख्या 77/ 2020 दिनांक 5:10. 2020 धारा 302/ 201 / 34 भा0द0वी0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है तथा शव के पहचान हेतु  सारण जिला के सभी स्थानीय थाना तथा पड़ोसी जिला के स्थानीय थाना में वितंतु के माध्यम से सूचना प्रसारित किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि शव  को देखने से ऐसा लगता है कि शव को दो-तीन दिन पहले से ही हत्या कर  पोखरा में फेंका गया है. पुलिस आगे की कार्यवाई में जुट गई है.

0Shares