चुनाव के नामांकन के लिए बंद हुई सड़क तो दिनभर जाम से हलकान हुए छपरावासी

चुनाव के नामांकन के लिए बंद हुई सड़क तो दिनभर जाम से हलकान हुए छपरावासी

Chhapra:  विधानसभा चुनाव के नॉमिनेशन प्रक्रिया के पहले दिन छपरा शहर पूरी तरह से जाम हो गया. छपरा में नॉमिनेशन प्रक्रिया को देखते हुए विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने नगरपालिका चौक से लेकर थाना चौक तक के रोड को ब्लॉक कर के रखा है. जिसके कारण शहर की कई अन्य सड़कें पूरी तरह से जाम हो गई. इसके साथ ही मुहल्लों की गलियाँ भी जाम हो गयी.

 थाना चौक से नगरपालिका चौक तक वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह से 11:00 से 3:00 तक रोक लगा दी जा रही ह., जिसके कारण शहर की में जाम लग जा रहा है. यहीं नहीं वैकल्पिक मार्ग जाम होने से शहर की कई गलियों में भी वाहनों का जाम लग रहा है. जिससे लोगों को परेशानी हो रही है.

नगरपालिका चौक से थाना चौक ब्लॉक होने के कारण लोगों के पास कोई बेहतर वैकल्पिक मार्ग नहीं मिल रहा है. नगरपालिका चौक से पश्चिम डबल डेकर पुल निर्माण के कारण चार पहिया वाहन उधर से नहीं जा सकते  हैं. इस वजह से शहर के मुख्य बाज़ारों में भी जाम लग जाए रहा है.

जिला प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार जब तक नॉमिनेशन प्रक्रिया चलेगी तब सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नगर पालिका शहर में रास्ते को ब्लॉक कर दिया जाए. हालांकि लोगों के पास वैकल्पिक मार्ग काफी कम है जिस वजह से जाम लग जा रहा है. इस कारन लोग दिनभर हलकान रहें. नामांकन की प्रकिया 16 अक्तूबर तक चलेगी लोगों को एक हफ्ते तक परेशानी झेलनी पद सकती है.   

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें