Chhapra: एड्स दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब छपरा के सौजन्य से दारोगा राय चौक पर एड्स जागरूकता के लिए एक पोस्टर प्रदर्शित किया किया गया.

जिसका उद्घाटन रोटरी के पूर्व अध्यक्ष डॉ एच. के.वर्मा और राजेन्द्र महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य रोटेरियन डॉ मृदुल शरण के ने सयुंक्त रूप से किया. इस अवसर पर रोटरी के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन डॉ शहज़ाद आलम और रोटरी के उपाध्यक्ष रोटेरियन अमरेन्द्र सिंह, चेयरमैन रोटेरियन डॉ पार्थ सारथी गौतम और रोट्रक्टर आज़ाद उपस्थित थे.

इस अवसर पर साथ ही साथ 500 कॉन्डोम भी ऑटो और रिक्शा तथा बस चालको को वितरित किया गया. सचिव अर्चना रस्तोगी ने सभी सदस्यों मीडियाकर्मियों का स्वागत किया. धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष रोटेरियन पुनितेश्वर ने किया.

0Shares

Chhapra: सारण जिले में इन दिनों आपराधिक घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है. अपराधी एक के बाद एक कांड को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहें है.

ताजा मामला में छपरा मंडल कारा के गेट पर तैनात एक गृह रक्षक को सोमवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. गोली उसके पैर में लगी है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका ईलाज जारी है.

घायल गृह रक्षक रामशंकर यादव है. जो मंडल कारा के मुख्य गेट पर तैनात था. घायल गृह रक्षक ने बताया कि रात में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों में उसके ऊपर फायरिंग कर दी. जिससे वह घायल हो गया. हालांकि उसने घटना की वजह को पूर्व का निजी विवाद भी बताया है.

 

0Shares

Siwan: सिवान जिला के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बलहा गांव में मंगलवार की अहले सुबह एक सनकी शख्स ने अपने ही परिवार पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. इस हमले में शख्स ने अपने 4 बच्चों की हत्या कर दी. जबकि घटना में गंभीर रूप से घायल शख्स की पत्नी और एक बच्ची को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए पटना भेजा गया है. गांव में एक साथ चार लोगों की मौत के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

मिली जानकारी अनुसार आरोपी अवधेश चौधरी ने अपनी बेटी ज्योति कुमारी, बेटा अभिषेक कुमार, मुकेश कुमार और भोला कुमार की हत्या कर दी, जबकि उसकी एक बेटी अंजलि कुमारी और पत्नी रीता देवी को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है.

घटना के संबंध में आरोपी ने बताया कि वो कहीं बाहर से घूम कर आया था और इसी दौरान उसके मन में कुछ ऐसा हुआ कि उसने कुल्हाड़ी उठा ली. कुल्हाड़ी उठाने के बाद उसने अपने घर परिवार के लोगों को निशाना बनाया और उनपर हमला करने लगा. इस हमले में उसने अपने चार बच्चों की हत्या कर दी. फिलहाल आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. किन कारणों से उसने घटना को अंजाम दिया है उसका खुलासा नहीं हो पाया है.

इस हृदय विदारक घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के एकमा थाना के केसरी गांव में सोमवार की देर रात अज्ञात लोगों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. हालांकि फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.

स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक के घर के बगल में शादी समारोह चल रहा था. तभी किसी ने सूचना दी कि दोनों लोग जख्मी हालत में पड़े हुए हैं. आनन फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक रोहित कुमार तिवारी और मनोरंजन राय बताए जाते है.

पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने और अपराधियों को गिरफ्तार करने में जुटी है. इस मामले में शादी समारोह के दौरान विवाद की बात सामने आई है, हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

0Shares

Chhapra: किसान आंदोलन के समर्थन में पूरे देश में एक साथ छात्र-नौजवान सड़कों पर उतरेंगे। पिछले दिनों किसान आंदोलन पर बर्बर दमन के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए ऑल इण्डिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) एवं एआईवाईएफ ने राष्ट्रव्यापी आंदोलन छेड़ने का आह्वान किया है।

इस बाबत आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एआईएसएफ के राज्य उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव ने कहा कि किसान आंदोलन के समर्थन में संगठन के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर 02 दिसंबर को सारण जिले में भी आक्रोश मार्च निकाल पीएम मोदी का पुतला दहन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली जा रहे अन्नदाता किसानों को रोकने के लिए इस ठंड में वाटर कैनन, आँसू गैस एवं लाठीचार्ज करा मोदी सरकार किसानों के हौसलों को पस्त करना चाहती है। किसान का बेटा सीमा पर शहीद होने को विवश है तो किसान खेतों के बाद अब सड़कों पर दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं।कभी लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान-जय किसान का नारा दिया था। आज मोदी जी ने अपने चंद कारपोरेट मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए किसानों से बातचीत कर समस्याओं का समाधान निकालने के बजाय किसानों और जवानों को आमने सामने कर दिया है जो काफी दु:खद और शर्मनाक है।

राज्य-पार्षद अमित नयन ने कहा कि जीने के बुनियादी संसाधनों में से एक भोजन की व्यवस्था किसान करते हैं। उनको हीं सरकार किसान विरोधी नए तीन कृषि कानूनों के द्वारा अंबानी-अडानी के हाथों को मजबूत कर रही है किसानों के हाथों को कमजोर कर रही है। सरकार ने अभी तक किसानों से वार्ता के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है ऐसे में किसानों का समर्थन करना छात्र-नौजवानों की ऐतिहासिक जिम्मेदारी बन जाती है।

0Shares

  • अनियंत्रित वाहन ने तीन को रौंदा, घटनास्थल पर दो की मौत, एक गम्भीर रूप से घायल

Chhapra: राष्ट्रीय राजमार्ग 531 छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर कोपा थाना क्षेत्र के बलड़िहा गांव के समीप एक अनियंत्रित स्कोर्पियो ने तीन लोगों को रौंद दिया. जिनमे से दो की मौत मौके पर ही हो गई. अन्य एक का छपरा सदर अस्पताल में गंभीर अवस्था में ईलाज जारी है.

मिली जानकारी के अनुसार बलडिहां में सिपाही राय घर में शादी समारोह की तैयारी चल रही थी. सोमवार को सुबह करीब नौ बजे छपरा के तरफ से आ रही एक अनियंत्रित स्कोर्पियो ने राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर बने नाला को पार कर दरवाजे पर बैठे लोगों को रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई. मृतक दोनों लोगों की पहचान माँझी थाना क्षेत्र के नटवर गोपी गांव के लग्नदेव यादव के 12 वर्षीय पुत्र नितेश कुमार व रामप्यार राय के 65 वर्षीय पुत्र दरोगा राय के रूप में की गई है. वही घायल युवक की अभिषेक यादव बताया जाता है.

इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज जारी है.

0Shares

Chhapra: शहर के कई एटीएम शोभा की वस्तु मात्र बने हुए हैं. कई एटीएम में पैसा नहीं है. जहां भी पैसा है वहां लंबी कतारें देखी जा रही है. पैसे के लिए लाइन में लगने के बाद भी पैसा खत्म होने से कतार में खड़े होना भी व्यर्थ जा रहा है.

लोगों का कहना है कि लगातार सुबह से एक एटीएम से दूसरे एटीएम घूम रहे हैं लेकिन पैसा नहीं निकाल पा रहे हैं. जिस एटीएम में पैसा मिल भी रहा है वहां लंबी का कार्य है.

हालांकि लॉकडाउन में बाधित हुए विवाह लॉकडाउन के बाद हो रहे है. जिसके कारण पैसा निकालने के लिए एटीएम के बाहर लंबी कतार दिखाई दे रही है.

0Shares

Chhapra: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया. सारण जिले के प्रमुख नदी घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी था.

कार्तिक पूर्णिमा को लेकर हर वर्ष मेला का आयोजन होता है, जो इस बार कोविड महामारी के मद्देनजर नही हुआ. हालांकि लोगों ने नदी घाटों पर पहुंच स्नान किया. जिले के सोनपुर और रिविलगंज में गंडक और घाघरा नदी, डोरीगंज में गंगा नदी में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई.

0Shares

Chhapra: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले जिले के दो बड़े मेला के लगने पर प्रतिबंध है. कोरोना को देखते हुए सोनपुर का विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला और रिविलगंज का गोदना सेमरिया मेला इस बाद नही लगेगा. हालांकि कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान की तैयारी जारी गाइडलाइन के अनुसार चल रही है.

हरिहर क्षेत्र मेले से एक माह में करोड़ों की आमदनी टूटी

विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला एक माह तक चलता है. सुई से तलवार और घोड़ा से गाय, कम्बल से ऊनी कपड़ें तक के इस बड़े मेले से एक माह के अंदर दुकानदारों द्वारा करोडों रुपये का व्यवसाय किया जाता है. लेकिन मेला नही लगने से इस वर्ष इन दुकानदारों के चेहरों पर रौनक नही है. मेले को देखने, स्नान ध्यान पूजा पाठ करने के साथ खरीददारी करने के लिए जिले के साथ पूरे बिहार और पूरे देश के अलावे विदेशी पर्यटक की अधिक संख्या है. जिससे राजस्व में वृद्धि होती है लेकिन कोविड के मद्देनजर इस बार मेला नही लगेगा.

गोदना सेमरिया मेला

मुख्य रूप से कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए जाना जाने वाला यह मेला पारंपरिक पूजा पाठ के लिए प्रसिद्ध है. नदी में पूर्णिमा स्नान, लकड़ी के सामानों की खरीददारी से गुलजार इस मेले में भी इस बार रौनक नही रहेगी. जिला प्रशासन द्वारा मेला आयोजन पर रोक है.हालांकि पूर्णिमा स्नान की तैयारी चल रही है.

0Shares

Chhapra: कोविड-19 कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर एसपी ने खुद हथुआ मार्केट पहुंचकर मास्क की चेकिंग की. बिना मास्क के दुकान चला रहे दुकानदारों एवं ग्राहकों का चालान काटा. एसपी के हथुआ मार्केट पहुंचने पर हड़कंप मच गया. एक एक दुकान में जाकर मास्क की चेकिंग की गई और फिर चालान काटा गया. अमूमन हथुआ मार्केट में प्रतिदिन भीड़ देखी जा रही थी. कोविड-19 के नियमों का लगातार उल्लंघन हो रहा था. जिसकी सूचना पाकर एसपी ने दल बल के साथ खुद पहुंचकर मास्क की चेकिंग की.

बिहार सरकार की मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों में बताया गया कि पिछले 1 सप्ताह में 10 पीस दी पॉजिटिविटी रेट बढ़ गई है जिसमें सारण जिला भी शामिल है मस्त चेकिंग लगातार सारण जिले के हार इलाकों में चलाया जा रहा है चालान काटने के बाद मार दिया जा रहा है. एसपी ने बताया कि सारण जिले में आज 1644 व्यक्तियों का चालान काटा गया और 83 हज़ार 200 रुपये जुर्माना वसूला गया.

0Shares

•कार्तिक पुर्णिमा स्नान कार्यक्रम के लिए दिशानिर्देश जारी, करें सख्ती से अनुपालन
•मजबूत प्रतिरोधक क्षमता से होगा कोरोनावायरस से बचाव

Chhapra: कोरोना से बचाव को लेकर वैसे तो हर किसी को विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है किन्तु बुजुर्गों, छोटे बच्चों और गर्भवतियों का कुछ खास ख्याल रखना जरूरी है। इन लोगों में अमूमन रोग प्रतिरोधक शक्ति कम होती है। इसलिए उनका बाहर निकलना, किसी सामुदायिक कार्यक्रम में शामिल होना या अधिक लोगों के बीच रहना संक्रमण को खुला आमंत्रण है। इन बातों को ध्यान में रखकर राज्य सरकार ने 30 नवम्बर को होने वाले कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान घाटों पर श्रद्धालुओं के जमा होने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है।

यह है दिशा- निर्देश 

पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी को देखते हुये राज्य सरकार के पत्रांक 6344 द्वारा सभी जिला प्रशासन को यह स्पष्ट किया है कि पुर्णिमा स्नान को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाई जाय। उन्हें घाटों पर जमा होने के बजाय अपने घर में ही रहकर स्नान करने के लिए प्रेरित किया जाय। पत्र में 60 साल से ऊपर के लोगों, बुखार या किसी भी गंभीर बीमारी से ग्रसित, 10 साल से कम उम्र के बच्चों और गर्भवतियों को घाट पर नहीं जाने की सलाह दी गयी है। साथ ही यह निर्देश भी दिया गया है की इस अवसर के लिए परिचालित विशेष यातायात के साधनों (यात्री वाहनो, बसों )में उपलव्ध कुल सीट के 50 प्रतिशत यात्री हीं एक समय में बैठ (यात्रा कर )सकते हैं। यातायात से संबन्धित यह निर्देश विशेष रूप से बेगूसराय, वैशाली, पश्चिमी चंपारण, सारण, जमुई और पटना से आने जाने वाले यात्री वाहनों के लिए जारी किया गया है क्योंकि विगत कुछ दिनों से इन जिलों में कोरोना संक्रमण दर में वृद्धि देखी गयी है। ऐसे में कार्तिक स्नान करने के लिए गंगा घाटों पर लोगों के विशेष तौर पर बुजुर्गों और महिलाओं के एकत्रित होने से उनके संक्रमित होने की संभावनाएं और बढ़ जाती हैं।इसलिए बुजुर्गों को घर के भीतर हीं रहने को कहें ताकि वो सुरक्षित रहें और उनके खानपान का ध्यान रखें ।

रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाकर और सही दिनचर्या से दे सकेंगे कोरोना को मात

मजबूत प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों में कोरोना के संक्रमण की संभावना काफी कम होती है। यही नहीं ऐसे व्यक्ति कोरोना संक्रमित भी हो जाए तो भी जल्दी स्वस्थ हो जाते हैं। इसलिए घर के बुजुर्गों, शिशुओं और गर्भवतियों के आहार में ज्यादा से ज्यादा प्रोटीन एवं फाइबर शामिल करें। अंकुरित अनाज जैसे अंकुरित गेहूं, अंकुरित मूंग, सोयाबीन आदि से उन्हें पर्याप्त प्रोटीन मिलता रहेगा। इसके अलावा गेहूं का आटा व उससे बनी दलिया, हरी पत्तेदार सब्जियाँ, दूध, विटामिन-सी से रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है। विटामिन-सी खट्टे फलों प्राप्त होती है। इसलिए नींबू,आंवला संतरा जैसे फल और पर्याप्त पानी पिलाएँ। ज्यादा तले भुने या मैदा से बने चीजों के सेवन से बचाएं। धूम्रपान, तंबाकू या मद्यपान से बुजुर्गों को दूर रहने को कहें क्योंकि इससे किडनी और हृदय रोगों की संभावना बढ़ जाती है। भरपूर नींद, नियमित दिनचर्या और नियमित हल्का-फुल्का योग करने को उत्साहित करें। मास्क का नियमित उपयोग, हाथों की स्वच्छता का ध्यान और शारीरिक दूरी का पालन कर संक्रमण से बचा जा सकता है।

0Shares

तरैया: थाना क्षेत्र के नेवारी गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में पति-पत्नी सहित पांच लोग घायल हो गए है. घायल मंटू साह व मंटू साह की पत्नी प्रभा देवी, हरेन्द्र साह, मुकेश साह व सत्येन्द्र साह का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया. वही मुकुन्दपुर में धीरज कुमार व नीरज कुमार भी मारपीट में घायल हो गए है.

0Shares