Chhapra: विशेश्वर सेमिनरी स्कूल के संस्कृत के शिक्षक एवं पंडित बृज नंदन मिश्रा का शुक्रवार को निधन हो गया. लंबे समय से बीमार चल रहे थे. रिविलगंज के सिमरिया घाट पर अंतिम संस्कार किया गया.

उनके पुत्र अखिलेश कुमार मिश्र ने मुखाग्नि दी. उनके निधन पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉक्टर महेश्वर राय, पूर्व शिक्षक रविंद्र नाथ मिश्र, हरे राम पांडे, माध्यमिक शिक्षक संघ के परीक्षा सचिव विद्यासागर विद्यार्थी, जटी विश्वनाथ, शंभू कमलाकर मिश्र, शिक्षक नेता सुनील कुमार, सुजीत कुमार ने शोक व्यक्त किया.

0Shares

Chhapra: राजेंद्र कॉलेज से निकलने वाले 11 केवी ब्रह्मपुर फीडर को दिन में 3 घंटे तक बाधित रखा जाएगा.

इस बात की जानकारी देते हुए विद्युत एसडीओ रजत कुमार ने बताया कि डबल डेकर निर्माण कार्य को लेकर शहर के राजेंद्र सरोवर पावर सब स्टेशन से निकलने वाले 11 केवी ब्रह्मपुर फीडर 5 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रखा जाएगा.

इसके कारण भरत मिलाप चौक, हरदलबसू लेन, भगवान बाजार, काशी बाजार, अड्डा नंबर 2 और 4, गुजरी बाजार, रामकृष्णपूरी, मासूमगंज, ब्रह्मपुर एवं अजायबगंज मोहल्ले की बिजली 5 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से लेकर 2 बजे तक बाधित रहेगी.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले के पदाधिकारी मोर्चा के अध्यक्ष, प्रकोष्ठ के संयोजक, मंडल अध्यक्षों की बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता रामदयाल शर्मा ने किया.

बैठक में पार्टी के द्वारा आगामी तय कार्यक्रम के बारे में चर्चा की गई. पार्टी के द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि 6 दिसंबर, 25 तारीख को सुशासन दिवस अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर तथा 27 तारीख को मन की बात पार्टी के द्वारा बूथ स्तर पर करवाने का निर्णय लिया.

भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सभी विधान सभा में मतदाता धन्यवाद यात्रा कार्यक्रम की भी चर्चा की गई. पार्टी की अपार बहुमत से जीतने पर कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद और बधाई दी गई.

बैठक का संचालन महामंत्री शान्तनु कुमार, स्वागत बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष बी सिद्धार्थ ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री रामा शंकर मिश्र शांडिल्य ने किया.
बैठक में सारण जिला के प्रभारी अनुप श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष लाल बाबु कुशवाहा, तारा देवी, राजेश ओझा, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार, मंत्री सीमा सिंह, गायत्री देवी, सुपन राय किसान मोर्चा के संयोजक बबलू मिश्रा, अतिपिछड़ा मोर्चा के संयोजक दयानन्द प्रसाद, आईटी सेल के सह संयोजक नितिन राज वर्मा तथा सभी मंच मोर्चा के अध्यक्ष एवं संयोजक उपस्थित हुए.

0Shares

Chhapra: शुक्रवार की सुबह कोहरे का प्रकोप सड़कों पर देखने को मिला. घना कोहरा होने से आने जाने वाले लोगों को परेशानी हुई. वाहनों के लाइट्स ऑन होने के बावजूद विजिबिलिटी कम होने से वाहन रेंगते दिखे.

सुबह सवेरे टहलने निकलनर वालों को भी परेशानी हुई. मौसम अब धीरे धीरे सर्द हो रहा है. कोहरे के औ बढ़ने के आसार है. हालांकि दिन में धूप के निकलने से फिलहाल ठंड से राहत है.

0Shares

 

Chhapra: अम्बिका भवानी मंदिर में मुख्यमंत्री के प्रधानसचिव चंचल कुमार ने माँ अंबिका भवानी की पूजा अर्चना की. इस दौरान उनकी पत्नी भी मौजूद थी.

सीएम के प्रधान सचिव चंचल कुमार मां अम्बिका के दरबार पहुंचे और गर्भगृह के अंदर उनको पुजारियों द्वारा विधिवत तरीके से पूजा अर्चना कराया गया. पंडित सत्येंद्र तिवारी,बिमलेश तिवारी,रंजीत तिवारी,भीखम बाबा, कक्कू तिवारी, मुनचुन तिवारी व मुन्ना तिवारी ने मंत्रों के बीच चंचल कुमार को पूजा अर्चना कराया.

मंदिर न्यास समिति से जुड़े पंडित रितेश तिवारी ने श्री कुमार व उनकी पत्नी को चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया. कई पुजारियों ने उनलोगों को मंदिर के पौराणिक व धार्मिक इतिहास से भी रूबरू कराया.

इस अवसर पर सोनपुर एसडीओ सुनील कुमार,दिघवारा सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा,थानाध्यक्ष दिनेश कुमार आदि मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: प्रथम राष्ट्रपति, देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर नगरपालिका चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. राजेन्द्र स्मारक ट्रस्ट, जिला प्रशासन और गण मान्य लोग इस अवसर पर मौजूद रहें.

 

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती 3 दिसंबर को मनाई जाती है. महापुरुषों की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है लेकिन राजेंद्र बाबू की जयंती पर साधारण कार्यक्रम तक सीमित कर दिया जाता है.

जिला स्कूल में स्थापित राजेंद्र बाबू की प्रतिमा गौरव तो जरूर महसूस कराती है लेकिन स्थापित प्रतिमा के समीप मेन गेट बंद होने से मानो ऐसा प्रतीत होता है कि उनको कैद कर दिया गया है.

बात राजेंद्र उद्यान की करें या फिर परिसर की तो दोनों की हालत बेहद खराब है साफ सफाई नहीं होने से जंगल जैसी स्थिति उत्पन्न है.

अक्सर जिला स्कूल के प्रांगण में स्थापित राजेंद्र बाबू की प्रतिमा उनके जयंती और पुण्य तिथि पर ही साफ सफाई की जाती है अन्यथा कोई सुद लेने वाला भी नहीं रहता है. हालांकि इस वर्ष कोविड-19 बहाना देखने को मिला है लेकिन पिछले कई वर्षों से इस तरह की स्थिति उत्पन्न है.

प्राचार्य मुनमुन प्रसाद श्रीवास्तव कहते है कि जिला स्कूल के गौरव को जीवित रखने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहें है. परिसर की साफ़-सफाई भी करायी जा रही है. कोविड संक्रमण के मद्देनजर कुछ परेशानी आई थी जिसे अब दूर कर लिया जायेगा. विद्यालय का पुराना गौरव बरकरार रहे इसके लिए सभी प्रयत्न किये जा रहें है.

0Shares

Varanasi: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु चलायी जा रही विशेष गाड़ियों के संचलन समय में 05 दिसम्बर, 2020 से संशोधन करने का निर्णय लिया गया है. फलस्वरूप 02530/02529 लखनऊ-पाटलिपुत्र-लखनऊ विशेष गाड़ी संशोधित समय-सारिणी के अनुसार 05 दिसम्बर, 2020 से निम्नवत् चलायी जायेगी.

इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

गाड़ी संख्या 02530 लखनऊ-पाटलिपुत्र विशेष गाड़ी संशोधित समय सारिणी के अनुसार लखनऊ जं से सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को प्रातः 05.20 बजे प्रस्थान कर बादशाहनगर से 05.27 बजे,गोंडा जं० से 07.33 बजे, बस्ती से 08.36 बजे, गोरखपुर जं से 10.10 बजे, देवरिया सदर से 11.06 बजे, सीवान से 12.08 बजे, छपरा जं से 13.14 बजे, दिघवारा से 13.48 बजे छूटकर पाटलिपुत्र 14.50 बजे पहुँचेगी.

वही वापसी में 02529 पाटलिपुत्र-लखनऊ विशेष गाड़ी संशोधित समय सारिणी के अनुसार पाटलिपुत्र से सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को 16.30 बजे प्रस्थान कर दिघवारा से 17.07 बजे, छपरा जं० से 18.11 बजे, सीवान से 19.03 बजे, देवरिया सदर से 20.02 बजे, गोरखपुर जं० से 21.35 बजे, बस्ती से 22.38 बजे, गोंडा से 23.53 बजे, दुसरे दिन बादशाहनगर से 02.10 बजे छूटकर लखनऊ जं० 02.45 बजे पहुँचेगी.

0Shares

Chhapra: ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) सारण जिला इकाई के छात्रोंं ने संगठन के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर केंद्र सरकार द्वारा लाई गई तीन नए कृषि कानूनों एवं किसानों पर दमन के खिलाफ सड़कों पर उतरे और शहर के नगरपालिका चौक पर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंक रोष प्रकट किया.

पुतला दहन के बाद सभा को संबोधित करते हुए संगठन के राज्य उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव ने कहा कि तीन कृषि कानूनों में एक आवश्यक वस्तु संशोधन विधेयक, 2020”. यह न सिर्फ किसानों के लिए बल्कि आम जन के लिए भी खतरनाक है. अब कृषि उपज जुटाने की कोई सीमा नहीं होगी. उपज जमा करने के लिए निजी निवेश को छूट होगी. सरकार को पता नहीं चलेगा कि किसके पास कितना स्टॉक है और कहां है? खुली छूट. यह तो जमाखोरी और कालाबाजारी को कानूनी मान्यता देने जैसा है. सवाल यह है कि देश के कितने किसानों के पास भंडारण की सुविधा है? हमारे यहां तो 80% तो छोटे और मझोले किसान हैं. इस प्रकार एक बार फिर केन्द्र की मोदी सरकार तीन नए कृषि कानूनों के जरिए किसानों, गरीब, मजदूरों का शोषण कर बड़े पूंजीपतियों अडानी-अंबानी, को फायदा पहुंचाना चाहती है.

राज्य-पार्षद अमित नयन ने कहा कि हर बदलाव को सुधार नहीं कहा जा सकता है. कुछ विनाशकारी भी बन सकते है. देश ने ऐति‍हासिक सुधार के नाम पर नोटबंदी को झेला और भयावह परिणाम देखने को मिले. इस एक कदम से लाखों नौकरियां और सैकड़ों जिंदगियां खत्म हो गईं. जीएसटी, कोरोनाकाल में सरकार के गलत निर्णयों से आम जनता को कितनी परेशानियां हुई यह किसी से छुपी हुई नहीं है. ऐसे में हम नए कृषि कानूनों का कड़ा विरोध करते हैं
और किसानों का शोषण, दमनकारी नीतियों को बंद करने की मांग करते हैं.

0Shares

Chhapra: कोई भी शैक्षणिक संस्थान देश और समाज के भविष्य निर्माता की भूमिका में होते हैं। जब उन्हीं में अराजकता और भ्रष्टाचार लबालब हो तो फिर समझिये राष्ट्र का बेरा ही गर्क है। इसी दशा में आज जे पी युनिवर्सिटी पहुँच गया है। उरोक्त बातें आज एस एफ आई के राज्याध्यक्ष शैलेन्द्र यादव ने जे पी विश्वविद्यालय का घेराव करते हुए धरना पर बैठे आन्दोलनकारी छात्रों के बीच कही।

उन्होंने समस्याओं को गिनाते हुए आगे बताया कि 2020-2023 की अंतिम सूची का अभी तक प्रकाशन नहीं होना, मेधावी शोधार्थियों को जे आर एब और आर जी एन एफ के लाभ से लम्बे समय से बंचित रखना, परीक्षा विभाग और पी एच डी विभागा में मार्कसीट में त्रुटि सुधार एंव शोध पत्र जमा करने में अवैध वसूली, प्रायोगिक कक्षाओं की अनियमितता, लम्बे समय से शोध में प्रवेश हेतु आवेदन का प्रकाशन नहीं करना आदि समस्याएं ऐसी हैं कि छात्रों के उज्जवल भविष्य को ही गर्त में धकेल रही है। इतना ही नहीं छात्रों को मूल भूत सुविधा देने में भी हमारा यह विश्वविद्यालय असफल है। जैसे कालेज कैम्पसों में शौचालय, पेय जल, प्रतिक्षालय की सुविधाओं से आज छात्र बंचित हैं जिसके चलते खास कर हमारी छात्रा बहनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार आश्वासन के बावजूद भी आज तक राजेन्द्र कालेज का हाँस्टल से छात्रों को बंचित रखा गया है एंव OBC हास्टल का निर्माण कार्य अधूरा है।

धरना की अध्यक्षता करते हुए विकास कुमार ने अपने सम्बोधन में इस आन्दोलन को केवलअगाज बताया। माँगे पूरी होते तक इसे अन्जाम तक पहुँचाने की घोषणा किया। घेराव कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपाध्यक्ष सद्दाब मजहरी ने शैक्षणिक अराजकता, व्यवसायी करण और शिक्षा के भगवाकरण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज इतिहास का भ्रामक व्याख्या कर छात्रों के बीच नफरती माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है।इसके विरुद्ध भी हमें अभियान चलाने की आवश्यकता है।

0Shares

Chhapra: केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने प्रदर्शन किया. स्थानीय नगरपालिका चौक पर राजद के नेताओं ने जिलाध्यक्ष सुनील राय के नेतृत्व में इस कानून को वापस लेने की मांग की.

इसे भी पढ़ें: छपरा: बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे शख्स से दिनदहाड़े लूट, एक लुटेरे को लोगों ने पकड़ा जमकर की धुनाई

राजद जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार को किसान विरोधी कानूनों को जल्द से जल्द वापस लेना चाहिए अन्यथा चरणबद्ध आन्दोलन चलाया जायेगा. अभी तो ट्रेलर है पूरी फिल्म बाकी है. 

 

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने किया प्रदर्शन, कानूनों को वापस लेने की मांग की. नगरपालिका चौक पर हुआ प्रदर्शन.

Posted by Chhapra Today on Wednesday, 2 December
2020

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के मौना पकड़ी के समीप एक व्यक्ति से लुटेरों ने 1 लाख 40 हज़ार लूट की घटना को अंजाम दिया. केनरा बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे व्यक्ति से लुटेरों ने पैसे लूट लिए.

पीड़ित व्यक्ति तरैया थाना क्षेत्र के फरीदपुर का निवासी अकबर अली है. पीड़ित ने बताया कि बैंक मे पीड़ित ने बताया कि घर बनाने के लिए बैंक से पैसे निकाल कर घर जा रहा था तभी मोना पकड़ी के समीप लुटेरों ने मुझसे पैसे छीन लिए. पैसे छीनने वाले में से एक व्यक्ति को लोगों ने पकड़ लिया. जमकर धुनाई की और फिर पुलिस को सौंप दिया.

अपराधी के प्राथमिक उपचार के बाद से नगर थाना लाया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि पिछले दिनों से सारण जिले में अपराधिक घटनाओं में वृद्धि आई है.

0Shares