Chhapra: शुक्रवार की सुबह कोहरे का प्रकोप सड़कों पर देखने को मिला. घना कोहरा होने से आने जाने वाले लोगों को परेशानी हुई. वाहनों के लाइट्स ऑन होने के बावजूद विजिबिलिटी कम होने से वाहन रेंगते दिखे.
सुबह सवेरे टहलने निकलनर वालों को भी परेशानी हुई. मौसम अब धीरे धीरे सर्द हो रहा है. कोहरे के औ बढ़ने के आसार है. हालांकि दिन में धूप के निकलने से फिलहाल ठंड से राहत है.