Chhapra: राजेंद्र कॉलेज से निकलने वाले 11 केवी ब्रह्मपुर फीडर को दिन में 3 घंटे तक बाधित रखा जाएगा.
इस बात की जानकारी देते हुए विद्युत एसडीओ रजत कुमार ने बताया कि डबल डेकर निर्माण कार्य को लेकर शहर के राजेंद्र सरोवर पावर सब स्टेशन से निकलने वाले 11 केवी ब्रह्मपुर फीडर 5 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रखा जाएगा.
इसके कारण भरत मिलाप चौक, हरदलबसू लेन, भगवान बाजार, काशी बाजार, अड्डा नंबर 2 और 4, गुजरी बाजार, रामकृष्णपूरी, मासूमगंज, ब्रह्मपुर एवं अजायबगंज मोहल्ले की बिजली 5 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से लेकर 2 बजे तक बाधित रहेगी.