Chhapra: सारण प्रमंडल में पुलिस उप-महानिरीक्षक के पद पर सोमवार संध्या समय में मनु महाराज ने अपना पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के साथ ही डीआईजी एक्शन में दिखे.

अपने चिर परिचित अंदाज में सारण प्रमंडल की कमान संभालने के साथ ही मनु महाराज सड़क पर उतर गए. मनु महाराज ने शहर की सड़कों पर पैदल मार्च करते हुए जनता के बीच प्रशासन की मौजूदगी का अहसास दिलाया.

मनु महाराज के इस अंदाज से सारण ही नही पूरे बिहार की जनता पहले ही वाकिफ़ थी लेकिन पदभार ग्रहण करने के कुछ घंटों में ही सड़क पर डीआईजी का दिखना जनता को राहत देने जैसा प्रतीत हो रहा है.

विगत दिनों से सारण में अपराधियों के हौसले बुलंद है. एक के बाद एक शहर में पूर्व विधायक के पुत्र की हत्या. विगत दिनों बिनटोलिया के समीप युवक की गोली मार हत्या के बाद जनता सहमी है. लेकिन डीआईजी के इस फ्लैग मार्च ने जनता को थोड़ी राहत दी है. हालांकि इस फ्लैग मार्च के बाद प्रशासन की सक्रियता और अपराध पर लगाम लगाने में पुलिस कितना सफल हो पाती है यह आगे मालूम चलेगा.

बिहार में सिंघम के रूप में जाने जाने वाले मनु महाराज ने सारण प्रमंडल की कमान संभाल ली है वही पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार भी पदभार ग्रहण कर चुके है.

0Shares

Chhapra: रविवार की संध्या मुफस्सिल थाना के बिनटोलिया इलाके में अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को सर में मारी थी. पटना में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी. मौत के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगो ने डीएम आवास के सामने सड़क जाम कर दिया.

मौके पर पहुंची पुलिस लोगो को समझाने का प्रयास किया लेकिन मृत छात्र रिशुराज के डेडबॉडी के साथ सड़क पर बैठे लोग आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई नही किये जाने से नाराज थे और सड़क पर बैठ पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें: अज्ञात अपराधियों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में PMCH रेफर

लोगो का कहना था कि जिला में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने में नाकामयाब है. बताते चले कि रिशुराज दिल्ली में रहकर इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था और शनिवार को ही छपरा लौटा था.

मृतक के पिता शिक्षक कृष्ण कुमार चौधरी की माने तो रविवार की शाम उनके बड़े पुत्र रिशुराज को उसके दो मित्र घर से बुलाकर ले गए थे. जाने के कुछ देर बाद रिशुराज का फोन आया कि उससे दोनों दोस्त गाड़ी की चाभी छीन रहे हैं और उनकी मंशा गलत लग रही है. उसके बाद उनके पास पुलिस का फोन आया कि आपका बच्चा घायल है जल्दी सदर अस्पताल आइये लेकिन जबतक वह लोग अस्पताल पहुंचते तबतक उसे लेकर लोग पटना चले गए थे जहां एक निजी नर्सिंग होम में उसकी सुबह में मौत हो गई.

आक्रोशित लोगों के करीब दो घंटों तक सड़क को जाम रखा. बाद में पुलिस से मिले आश्वासन के बाद जाम हटाने को राजी हुए और आवागमन बहाल हो सका.  

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम बोर्ड की बैठक सोमवार को संपन्न हुई बैठक में सभी वार्ड पार्षद शामिल हुए बैठक में 10 बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की रैंकिंग में सुधार को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया. स्वच्छता रैंकिंग में सुधार को लेकर कई अहम फैसले भी लिए गए.

महापौर सुनीता देवी ने कहा कि नल जल योजना के तहत हो रहे कार्य को लेकर समीक्षा की गई. EESL के द्वारा लगाए गए स्ट्रीट लाइट पर समीक्षा कर सही से कार्य नहीं करने पर उसे ब्लैक लिस्ट करने की बात कही गई है. आवास योजना में प्रगति पर समीक्षा की गई. शहर में प्रवेश द्वार बनाने को लेकर विचार किया गया.

महापौर ने बताया कि 45 वार्ड में क्षतिग्रस्त पुल पुलिया के मरम्मत को लेकर जल्द ठीक कराया जाएगा. वही हर वार्ड में 4-4 सफाई कर्मी सामान रूप से कार्य करें इसको लेकर सफाई कर्मियों की सूची मांगी गई है. जल्द हर वार्ड में सफाई की समस्या दूर की जाएगी.

 

0Shares

Chhapra: सारण की निवर्तमान पुलिस अधीक्षक धूरत सायली सांवलाराम को सोमवार को विदाई दी गई. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के सभी डीएसपी, थाना थानाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. 

इस दौरान उन्होंने कहा कि सारण जिले में छोटे से कार्यकाल में अपराध पर काबू पाने में उनकी टीम ने सफलता पाई है. एक-दो घटनाओं को छोड़ दें तो सारण बिल्कुल शांत रहा. उन्होंने कहा कि नए साल में नए जोश के साथ सभी काम करें ताकि आम लोगों को भयमुक्त वातावरण मिल सके.

निवर्तमान पुलिस अधीक्षक का तबादला नवादा के पुलिस अधीक्षक के पद पर हुआ है.

0Shares

Chhapra: कोरोना संक्रमण के कारण विगत 10 महीनों से बंद शैक्षणिक संस्थान राज्य सरकार के आदेश के बाद आज से खुल गए हैं. राज्य सरकार के द्वारा कोविड के मद्देनजर सभी दिशानिर्देशों का शिक्षण संस्थान अनुपालन कर रहे हैं.

Video

सोमवार की सुबह स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क, हैंड सैनिटाइज कराकर बच्चों को प्रवेश दिलाया गया. छपरा शहर के सरकारी विद्यालयों और निजी विद्यालयों में पहले दिन कुछ कम बच्चे पहुंचे. बच्चों में भी अपने विद्यालय में काफी समय के बाद आने की खुशी देखी जा सकती है.

इसे भी पढ़े: 10 महीने बाद आज से खुलेंगे बिहार के सभी शिक्षण संस्थान

शिक्षकों का कहना है कि बच्चे लंबे समय से विद्यालय से दूर थे जिस कारण से उनकी पढ़ाई भी कहीं ना कहीं सही ढंग से नहीं हो पा रही थी जो अब सुचारू हो सकेगी.

सारण जिला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के महासचिव व सीपीएस के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देशों का अक्षरसः पालन किया जा रहा है. बच्चों और शिक्षकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहें है.

0Shares

Chhapra: शहर के विभिन्न इलाकों में पिछले कई हफ्तों से लगातार मोबाइल छिनतई की घटना हो रही है. इसे अभी पुलिस पार पाती और मोबाइल छिनतई गिरोह को गिरफ्तार करती पुलिस को नई चुनौती देते चोर दिख रहे है.

नगर थाना क्षेत्र के माधो बिहारी लेन सलेमपुर में शनिवार को एक बाइक को चोरों ने निशाना बनाया. पीड़ित प्रियरंजन सिंह ने नगर थाना में एफ आई आर दर्ज कराते हुए कहा कि मेरे घर के सामने से अज्ञात चोरों द्वारा बाइक चोरी घटना को अंजाम दिया गया है. हाल ही में मैंने बाइक खरीदी थी. हालांकि आसपास खोजबीन करने के बाद भी बाइक का कोई सुराग हमको नही मिला. घटना कर बाद पुलिस छानबीन में जुट गयी है.

0Shares

Mashrakh: स्थानीय थाना क्षेत्र के जंजौली पंचायत के बली बिशुनपुरा नोनिया टोली गांव में दहेज़ के लिए विवाहिता की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है.

रविवार की सुबह परिजनों की सूचना पर थाना पुलिस ने पहुंच मामले की छानबीन शुरू की. साथ ही पुलिस ने विवाहिता का शव अपने कब्जे में ले लिया. मृतक की पहचान बली बिशुनपुरा गांव निवासी सुनील महतो की 30 वर्षीय पत्नी सीमा देवी के रूप में हुई. वह मशरक थाना क्षेत्र के खजुरी पंचायत के सरदारगंज गांव निवासी विश्वनाथ महतों की पुत्री बताई जाती है. बताया जा रहा है कि मृतक महिला की शादी 5 साल पहले हुई थी और उसका एक बच्चा है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि सरदारगंज गांव निवासी विश्वनाथ महतो की पुत्री की शादी बली बिशुनपुरा गांव निवासी गुलाब महतो के पुत्र सुनील महतो के साथ पांच साल पहले हुई थी. पहले भी लड़के के परिजन द्वारा विवाहिता से दहेज में सोने की चैन के लिए मारपीट की जाती थी जिसमें कई बार पंचायत बुलाई गई और थाना तक मामला पहुंचा. लेकिन इसके बावजूद भी लड़के के परिजनों के व्यवहार मे कोई परिवर्तन नहीं आया.

रविवार की सुबह गांव के मुखिया द्वारा विवाहिता के मरने की सूचना दी गई. वही परिजनो द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है जिसमें ससुर और पति पर गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया गया है. मौके पर थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा, जमादार ओपी यादव ने दल बल के साथ पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया.

0Shares

Chhapra: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बिनटोलिया में अज्ञात अपराधियों ने युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने घायल युवक को सदर अस्पताल पहुँचाया. जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार गोली युवक के सर में लगी है. युवक बनियापुर रोड, श्यामचक निवासी कृष्णा चौधरी का पुत्र रिशुजीत कुमार (18) बताया जाता है.

घायल युवक की माँ शिला कुमारी ने बताया कि बर्गर खाने के लिए घर से निकला था. जिसके बाद फोन पर संपर्क करने पर नहीं हो सका. इसी बीच पिता के मोबाइल पर किसी ने उसके घायल होने की सूचना दी.

इस घटना के बाद पुलिस पुरे मामले की जांच में जुटी है. वही घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.

0Shares

Chhapra: विश्व हिंदू परिषद के द्वारा श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि संग्रह कार्यक्रम को लेकर बैठक की गई. बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, विद्यार्थी परिषद वीरांगना वाहिनी संघ, वनवासी कल्याण संघ, भारतीय जनता पार्टी तथा अन्य संगठनों की बैठक कर निधि संग्रह के लिए सर्वसम्मति से जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई.

इसे भी पढ़े: सभी के संकल्प, श्रद्धा और समर्पण से श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का होगा निर्माण: कामेश्वर चौपाल

जिला कार्यकारिणी के संयोजक जिला अभियान प्रमुख धनंजय कुमार बनाए गए हैं. वहीं शैलेश तिवारी, सोनू सिंह, संजय राय, आदित्य बजरंगी, कुवर सोनू, रामाशंकर शांडिल्य, डॉ चरणदास एवम रवि पांडे जिला सह अभियान प्रमुख बनाए गए हैं. वही कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी रजनीश सुधाकर और सह कोषाध्यक्ष विशाल कनोडिया बनाए गए हैं.

अभियान प्रमुख धनंजय कुमार ने बताया कि 10 जनवरी तक पूरे जिले में प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक समिति गठन किया जाएगा ताकि हर परिवार में संपर्क कर मंदिर निर्माण के लिए सहयोग लेकर अयोध्या भेजा जा सके.

बैठक में मुख्य रूप से विहिप के अध्यक्ष डॉ अश्विनी कुमार गुप्त, आर एस एस के जिला कार्यवाह सरोज सिंह, प्रचारक चंदन जी, राहुल मेहता समेत लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: छपरा मशरख मुख्य मार्ग पर गौरा ओपी थानाक्षेत्र के गोपालपुर नयका बाजार के समीप सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृत दोनों युवक बनियापुर थाना क्षेत्र के शहाबुद्दीन भिट्टी गांव निवासी बताए जा रहे हैं. मृतको में स्वर्गीय राम इकबाल राय के 50 वर्षीय पुत्र फुलेना राय एवं बबन राय के 20 वर्षीय पुत्र अमित कुमार शामिल हैं.

मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे. तभी गौरा ओपी अंतर्गत गोपालपुर गांव के समीप एक बोलेरो को ओवरटेक करने के दौरान दोनों युवक मोटरसाइकिल पर अपना नियंत्रण खो बैठे और एक एक ट्रक के साथ उनकी टक्कर हो गई.

इस हादसे में दोनों युवकों की मौत मौके पर ही हो गई. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए. वही सूचना के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और इस बात की सूचना उनके गांव को भेज दी गई.

इस मामले में पुलिस द्वारा दोनो शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है.

वही सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.

0Shares

Chhapra: सारण के निवर्तमान जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के तबादले के बाद रविवार को समाहरणालय के सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिले के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे.

विधि समारोह में निवर्तमान जिलाधिकारी ने कहा कि सारण जिले में प्रोवेजन पर थे फिर यही पहली पोस्टिंग हुई. जिससे सबकुछ जाना हुआ था और काम करने में आसानी हुई. 

इसे भी पढ़ें: मनु महाराज होंगे सारण प्रक्षेत्र के नए DIG
इसे भी पढ़ें: सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन का तबादला, नीलेश रामचंद्र देओरे होंगे नए डीएम

उन्होंने कहा कि उनके 32 महीने के कार्यकाल में जिले में विकास की कई योजनाओं को पूरा किया गया. वही जिले में खेल परिसर, इंडोर स्टेडियम, डबल डेकर ब्रिज जैसी कई बड़ी योजनाओं पर फिलहाल कार्य जारी है. कई योजनायें अभी पाइप लाइन में है जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने पदाधिकारियों को टीम स्प्रिट से काम करते हुए जिले को नए मुकाम पर ले जाने की अपील की.

उन्होंने कहा कि जिले में जिलाधिकारी के रूप में उनकी पहली पोस्टिंग हुई थी. जिले में बिताये पल हमेशा याद रहेंगे.  

आपको बता दें कि निवर्तमान जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन का तबादला भागलपुर के जिलाधिकारी के पद पर हुआ है.   

0Shares

प्यार में पड़े दो लोगों में जब प्रेमी अपनी प्रेमिका को प्रपोज करता है ये किसी हसीन सपने के सच होने जैसा लगता है और लोग उमंग से भर उठते हैं. लेकिन ऑस्ट्रिया में एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका को प्रपोज करना भारी पड़ गया. खुशी में प्रेमिका का पैर फिसल गया और वो पहाड़ी से 650 फुट नीचे गहरे चट्टान पर जा गिरी.

यह घटना ऑस्ट्रिया के कारिन्थिया इलाके की है जहां एक जोड़े के लिए यह प्यार का पल किसी भयावह सपने में बदल गया. प्रेमी ने जैसे ही प्रेमिका को प्रपोज किया लड़की ने खुशी में सिर हिलाया और इसी दौरान उसका पैर फिसल गया. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, 27 साल के एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका को कारिन्थिया में प्रपोज किया. इसी दौरान महिला प्रपोजल स्वीकार करने के बाद फल्कर्ट पहाड़ से फिसल कर गिर गई. यह घटना 27 दिसंबर को हुई थी. यह प्रेमी जोड़ा एक दिन पहले ही पहाड़ पर ट्रेकिंग करने आया था.

650 फुट नीचे गिरने के बाद भी युवती बच गई क्योंकि सौभाग्य से भारी बर्फबारी के कारण नीचे बर्फ जमी हुई थी जिससे उसे बहुत ज्यादा चोट नहीं आई. वहीं प्रेमिका को बचाने के लिए युवक भी कूद गया था लेकिन 50 फीट नीचे जाने के बाद वो एक चट्टान के बीच फंस गया और उसकी भी जान बच गई. हालांकि इस दौरान लड़के का पैर टूट गया.

0Shares