श्रीराम मंदिर निर्माण निधि संग्रह कार्यक्रम को लेकर जिला अभियान समिति का हुआ गठन

श्रीराम मंदिर निर्माण निधि संग्रह कार्यक्रम को लेकर जिला अभियान समिति का हुआ गठन

Chhapra: विश्व हिंदू परिषद के द्वारा श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि संग्रह कार्यक्रम को लेकर बैठक की गई. बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, विद्यार्थी परिषद वीरांगना वाहिनी संघ, वनवासी कल्याण संघ, भारतीय जनता पार्टी तथा अन्य संगठनों की बैठक कर निधि संग्रह के लिए सर्वसम्मति से जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई.

इसे भी पढ़े: सभी के संकल्प, श्रद्धा और समर्पण से श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का होगा निर्माण: कामेश्वर चौपाल

जिला कार्यकारिणी के संयोजक जिला अभियान प्रमुख धनंजय कुमार बनाए गए हैं. वहीं शैलेश तिवारी, सोनू सिंह, संजय राय, आदित्य बजरंगी, कुवर सोनू, रामाशंकर शांडिल्य, डॉ चरणदास एवम रवि पांडे जिला सह अभियान प्रमुख बनाए गए हैं. वही कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी रजनीश सुधाकर और सह कोषाध्यक्ष विशाल कनोडिया बनाए गए हैं.

अभियान प्रमुख धनंजय कुमार ने बताया कि 10 जनवरी तक पूरे जिले में प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक समिति गठन किया जाएगा ताकि हर परिवार में संपर्क कर मंदिर निर्माण के लिए सहयोग लेकर अयोध्या भेजा जा सके.

बैठक में मुख्य रूप से विहिप के अध्यक्ष डॉ अश्विनी कुमार गुप्त, आर एस एस के जिला कार्यवाह सरोज सिंह, प्रचारक चंदन जी, राहुल मेहता समेत लोग उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें